चर्म रोग के 10 घरेलू इलाज | Home Remedies For Skin Infection Diseases in Hindi

Skin Infection Diseases | चर्म रोग के 10 घरेलू इलाज | Home Remedies For Skin Infection Diseases in Hindi | charm rog thik karne ke gharelu upchar | चर्म रोग कितने प्रकार के होते है | चर्म रोग किस कारण से होता है | Charm Rog ke Gharelu Upchar | Skin Infection Prevention in hindi | चर्म रोग का आयुर्वेदिक इलाज क्या है |

चर्म रोग के 10 घरेलू इलाज
चर्म रोग के 10 घरेलू इलाज

Table of Contents

चर्म रोग के 10 घरेलू इलाज

Home Remedies For Skin Diseases – चर्म रोग ऐसा रोग जो मनुष्य की त्वचा को संक्रमित करते है उसे चर्म रोग कहते है हालाकिं चर्म रोग कई प्रकार के होते है जिसके कारण हमारी त्वचा पर दाद , खाज , खुजली , लाल चखते होना , बार बार खुजली होना , छाले , किल मुहांसे , फुन्सिया आदि प्रकार की समस्या देखने को मिलती है और यह चर्म रोग अक्सर गर्मी तथा बरसात के मौसम में हर तीसरा इन्सान इस चर्म रोग से पीड़ित होता है कई बार बहुत से लोग मौसम के परिवर्तन होने पर अपने आप ठीक हो जाते है लेकिन 30 % लोग इस चर्म रोग से पीड़ित हो जाते है यह बीमारी हवा में वायरस तथा संक्रमण के कारण देखने को मिलती है |

Home Remedies For Skin Infection Diseases in Hindi

लेकिन फ्रेंड्स आप बिलकुल घबराए नही क्योकि आज हम आपको 10 ऐसे जादुई टिप्स बताएँगे जिनका इस्तेमाल करने के बाद आपकी चर्म रोग की समस्या बड़ी आसानी से दूर हो जाएगी और वो भी आपके घरेलू सामग्रियों के इलाज से तो फ्रेंड्स आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरुर देखना आगे इस आर्टिकल में हम आपको चर्म रोग के घरेलू उपाय तथा खाने पिने के बारे में तथा चर्म रोग के रख – रखाव के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |

चर्म रोग क्या है | What is Skin Infection Deseases in Hindi

मनुष्य की स्किन पर इन्फेक्शन होने को ही चर्म रोग कहते है हमारी त्वचा पर इन्फेक्शन इतना हो जाता है की दाद , खाज खुजली और फुन्सिया हो जाती है जिसके कारण त्वचा का रंग सफ़ेद हो जाता है और यह चर्म रोग अक्सर हमारे खान पान एवं त्वचा की साफ – सफाई समय पर नही होने के कारण ऐसा संभव होता है यह रोग इतना खतरनाक है की धीरे धीरे हमारी बोडी के सभी अंगो की त्वचा को परभावित कर देता है इसलिय इनका समय पर इलाज होना बहुत जरुरी है आज हर हॉस्पिटल में हजारो की संख्या में लोग इस स्किन इन्फेक्शन को लेकर डॉक्टर के पास जाते है |

यह बीमारी कुछ समय के लिय लगातार रह जाए तो फिर स्किन पर काले – लाल दाग धब्बे रह जाते है जकी आपकी सुन्दरता को क्षीण कर देते है इसलिय कभी भी त्वचा को लेकर लापरवाही नही करनी चाहिय आज जो हम आपको घरेलू उपचार बताने वाले है उनको इस्तेमाल जरुर करे ताकि इस लाइलाज बीमारी से छुटकारा मिल सके |

इसे भी पढ़ें – ऑयली स्किन के 10 बेहतरीन घरेलू उपाय

चर्म रोग के प्रकार | Types of Skin Infection in Hindi

चर्म रोग कितने प्रकार के होते है ?

फ्रेंड्स वैसे तो चर्म रोग बहुत प्रकार के होते है जिनके बारे में निचे हमने विस्तार से बताया है जो इस प्रकार है

  • ऑयली त्वचा
  • स्किन पर माता निकलना ( चिकन पोक्स )
  • एग्जिमा ( एलर्जी )
  • दाद
  • खाज – खुजली
  • चेहरे का लाल होना
  • स्किन पर काले घेरे होना
  • लाला चखते होना
  • छल रोग
  • सफ़ेद दाग होना
  • त्वचा उभरी होना
  • चेहरे की त्वचा पर किल मुहासे होना
  • फुन्सिया आदि प्रकार के रोग इस चर्म रोग में देखने को मिलते है

चर्म रोग के लक्षण क्या होते है | Skin Disorders Sympotms in Hindi

skin infection के लक्षण निम्नलिखित है जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है

  • त्वचा रुखी बेजान दिखाई देना
  • स्किन पर जब आपको लाल काले व् सफ़ेद दाग दिखाई देना
  • स्किन पर तेज खुजली होना
  • शरीर पर किल मुहांसे , फुन्सिया होना
  • त्वचा पर हलके घाव होना
  • एक्जीमा होना
  • चेहरे या एनी अंगो पर टिल के सामान काले निशान होना
  • त्वचा पर मसे होना
  • त्वचा पर अत्यधिक जलन होना इत्यादि लक्षण चर्म रोग के दिखाई देते है

इसे भी जरुर पढ़ें – गर्दन के कालेपन को कैसे दूर करे |

त्वचा रोग किस कारण से होते है | What Causes Skin Disorders in hindi

हमारी त्वचा या स्किन पर रोग बेक्टीरिया और वायरस की वजह से होता है जोकि अक्सर गर्मियों के मौसम में होती है इनसे बचने के बहुत से उपाय है जिनके बारे में आज इस आर्टिकल में देखने को मिलेंगे लेकिन फ्रेंड्स अभी आप सोच रहे है की यह घरेलु इलाज के बारे में क्योक नही बता रहा है फ्रेंड्स चर्म रोग से पहले इनकी डेफिनेशन जानना बहुत जरुरी है क्योकि आजकल बहुत सी बिमारिय होती है उनके लक्षण व् कारण को पहचानना अति आवश्यक है |

चर्म रोग के 10 घरेलू इलाज

चर्म रोग के घरेलू इलाज | Charm Rog ke Gharelu Upchar

1 . एलोवेरा जेल | चर्म रोग का आयुर्वेदिक इलाज क्या है

एलोवेरा हमारी त्वचा के रोगों को दूर करने में एंटी ओक्सिडेंट का कार्य करता है इसमें इसमें एंटी बेक्टिरियल के गुण प्रचुर मात्रा में पे जाते है जोकि रुखी बेजान तथा काले सफ़ेद दाग धब्बो को दूर करने में बहुत लाभदायक है एलोवेरा को आयुर्वेदिक ओषधियों में सबसे किफायती ओषधि मन है इसमें जो गुण होते है वो हमारी त्वचा को रिपेयर करने में बहुत फायदेमंद होते है आप रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल को एक कटोरी में गुनगुने पानी से पहले त्वचा को धोना है और उसके बाद चर्म रोग से प्रभावित अंग पर इसका लेपन करने से आपकी त्वचा की सभी परेशानियों को बड़ी आसानी से दूर करने में मदद करता है

यह भी पढ़ें – एलोवेरा जूस के फायदे और नुकसान

2 . साबुन का पानी | Skin Infection Prevention in hindi

त्वचा पर डेड स्किन तथा रुखी त्वचा की साफ सफाई होना बहुत जरुरी है इससे त्वचा पर जो धुल मिटटी के कण या बेक्टीरिया है उनको बड़ी आसानी से दूर करेगा इसके इस्तेमाल करने से आपको खुजली और जलन से बिलकुल राहत मिलेगा साबुन को आप साफ पानी में डालकर उस प्रभावित अंग को हलके मुलायम हाथो से धोना है जिससे आपकी त्वचा पर बेक्टीरिया या वायरस होते है उनको आसानी से हटाने में सहायता करता है साबुन चर्म रोग में एंटी ओक्सिडेंट तथा एंटी बेक्टिरियल का कार्य करता है जिससे त्वचा को ख़राब होने से बचाव करता है

3 . सौंफ और मिश्री | चरम रोग दूर करने के घरेलू उपाय

सौंफ में एंटी इम्फ्लेमेट्री तथा एंटी बेक्टिरियल के गुण होते है जोकि आपकी त्वचा में फंगस या बेक्टीरिया है उनके लिय एंटी ओक्सिडेंट का कम करती है अक्सर चमड़ी का रोग हमारे खून में संक्रमण के कारण होता है और सौंफ और मिश्री आपके रक्त में जो बेक्टीरिया या वायरस है उनको मारने में सहायता करता है आप रात को 20 से 25 ग्राम सौंफ को ठंडे पानी में भिगो देना है और सुबह उनको ग्राइंडर करके इसमें मिश्री का पावडर मिलकर एक गिलास दूध के साथ अगले 15 से 20 दिनों तक इस्तेमाल करते हो तो आपको चर्म रोग या आँखों की प्रोबलम को दूर करने में एंटी ओक्सिडेंट का कम करेगा

चेहरे को बेदाग मुलायम और चमकदार बनाने में यह घरेलु नुस्खे असरदार है
चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम
ऑयली स्किन के 10 बेहतरीन घरेलू उपाय
गर्दन के कालेपन को कैसे दूर करे
दाद , खुजली को जड़ से मिटाने के घरेलू उपाय

4 . ड्राई स्नेक्स ( ओट्स एवं नट्स ) | Charm rog kaise thik kare

स्किन इन्फेक्शन की समस्याओ को दूर करने में ड्राई स्नेक्स जैसे बादाम , पिस्ता , कांजू , केसर आदि भी काफी फायदेमंद होते है इनमे एंटी ओक्सिडेंट तथा एंटी बेक्टिरियल के गुण होते है यह आपकी बोडी में जाकर रक्त की शुद्धिकरण करने तथा बेक्टीरिया को मारने में मद्दद करता है आप इनको सुबह उठते ही उपयोग में लेना है जिससे आपको बड़ी राहत मिलेगी आपकी खून की सभी परेशानियों को दूर करने में मदद करते है आप ड्राई स्नेक्स तथा ओट्स को खाने में सुबह श्याम दोनों टाइम उपयोग में लेना है जिससे नए रक्त का निर्माण होगा |

5 . सरसों का तेल | Charm Rog ke Gharelu Upay

सरसों के तेल में भी एंटी इम्फ्लेमेट्री तथा एंटी बेक्टिरियल के गुण काफी मात्रा में पे जाते है इसमें प्रोटीन , विटामिन्स , मिनरल्स के गुण होते है ध्यान रहे फ्रेंड्स आपको कच्ची घानी का शुद्ध सरसों तेल लेना है क्योकि इसमें जो विटामिन्स तथा मिनरल्स होते है वे नष्ट नही होते है इसलिय आप अपनी स्किन को अच्छी तरह से गुनगुने पानी से साफ करना है और उसके बाद सरसों के तेल की बोडी मसाज करनी है जिससे त्वचा पर जो बेक्टीरिया है उनको बड़ी आसानी से दूर करेगा और त्वचा की रिपेयर करने में आपकी मदद करेगा और स्किन रुखी बेजान है उनकी भरपाई करने में एंटी ओक्सिडेंट की तरह कार्य करता है |

चर्म रोग से बचने के सुझाव | Tips to avoid skin diseases in hindi

  • यदि फ्रेंड्स आप स्किन इन्फेक्शन से पीड़ित है तो उसके लिय सबसे पहले आप अपने शरीर की समय पर साफ सफाई रखना बहुत जरुरी है
  • क्योकि अगर आप साफ सफाई नही रखेंगे तो आपकी स्किन पर बेक्टीरिया और वायरस धीरे धीरे त्वचा पर फेलने लगते है जिसके कारण आपको दाद , खाज , खुजली , घमौरिय आदि परेशानी हो सकती है
  • चर्म रोग के मरीज अत्यधिक ठंडे वातावरण में रहना ही उनके लिय बेहतर होगा क्योकि कड़ी धुप में त्वचा पर डेड स्किन तथा रुखी बेजान हो जाती है जिसके कारण बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है
  • आप खाने में ज्यादा तेल से बनी तथा तीखे चटपटे मसालेदार सब्जियों तथा जंक फ़ूड से बचना चाहिय
  • मानसिक तनाव से बिलकुल मुक्त रहना है आप एकदम बिंदास रहना बहुत जरुरी है
  • आप खाने में ज्यादा विटामिन c के स्रोतों का जूस तथा सलाद के रूप में उपयोग करे क्योकि विटामिन c त्वचा की बीमारियों का रामबाण ओषधि है
  • अपने शरीर पर नारियल के तेल तथा सरसों के तेल की अच्छी तरह से मालिश करे
  • दिन में 8 से 10 घंटो की नींद लेना स्वास्थ्य के लिय बहुत जरुरी है
  • दिन में 8 से 10 गिलास पानी पीना बहुत जरुरी है
  • क्योकि यह स्किन इन्फेक्शन की समस्या अक्सर हमारे खाने पिने की गलत आदतों की वजह से होता है जिसके कारण पेट में गैस , एसिडिटी , बदहजमी , कब्ज आदि प्रोबलम हो जाती है जिसके कारण भोजन का चयापचय अच्छी तरह से नही होता है उसके कारण ही चर्म रोग होता है

people also ask question ( अक्सर लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल )

प्रश्न 1 चर्म रोग के घरेलू उपचार क्या है

उतर – आप अगर त्वचा रोग से परेशां है तो आप एलोवेरा जेल का लेपन करके इस रोग से छुटकारा प् सकते है |

प्रश्न 2 . चर्म रोग की आयुर्वेदिक दवा क्या है ?

उतर – आयुर्वेद में त्वचा रोग की दवा के रूप में एलोवेरा जेल सबसे बढ़िया रामबन ओषधि है तथा साथ में सौंफ और मिश्री का जूस |

प्रश्न 3 . चर्म रोग होने पर कौनसा साबुन लगाना चाहिय ?

उतर – यदि आप skin diseases से पीड़ित है तो आप वनस्पति तेल तथा ठंडी कूल प्रोडक्ट वाली साबुन का उपयोग करे आप बेकिंग सोडे की कोई भी साबुन उपयोग में ना ले या फिर आप निम् की साबुन का इस्तेमाल कर सकते है |

प्रश्न 4 . चर्म रोग के परहेज क्या है

उतर – चर्म रोग से पीड़ित व्यक्ति को ज्यादा तेल तथा तीखे चटपटे मसालेदार भोज्य पदार्थो का सेवन बिलकुल नही करना है साथ में कोल्ड्रिंक से भी दूर रहना है |

प्रश्न 5 . चर्म रोग होने पर कौनसे तेल की मालिश करनी चाहिय ?

उतर – त्वचा रोग से पीड़ित व्यक्ति को नारियल का तेल या फिर सरसों का कच्ची घानी का तेल की मालिस के रूप में इस्तेमाल करे |

प्रश्न 6 . चर्म रोग कैसे ठीक होगा ?

उतर – स्किन इन्फेक्शन को ठीक करने में एलोवेरा , निम् का पानी बहुत असरदार आयुर्वेदिक ओषधि है इसके पानी से धोने से त्वचा रोग दूर होते है |

प्रश्न 7 . खुजली होने पर कौनसी साबुन यूज करे ?

उतर – जब आप खाज खुजली से परेशां हो तो आप निम् की साबुन या फिर वन्सप्ती तेल या कूल साबुन जोकि पंतजली में बड़ी आसानी से उपलब्ध होती है |

प्रश्न 8 . चर्म रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?

उतर – चर्म रोग अक्सर विटामिन d तथा विटामिन c तत्वों की कमी से होता है |

2 thoughts on “चर्म रोग के 10 घरेलू इलाज | Home Remedies For Skin Infection Diseases in Hindi”

Leave a Comment