Niraj Chopda Biography in Hindi
Niraj Chopda Biography in Hindi – नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय भारत के महान एथलीट चेम्पियन खिलाडी नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा राज्य के एक छोटे से कस्बे खन्द्रा में 24 दिसम्बर 1997 को हुआ था इस खिलाडी नए भारत को एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर अपने देश का नाम आसमान की उंचाइयो तक पहुँचाया है यह एथलीट टोकियो ओलम्पिक 2020 के विजेता है जिन्होंने भारत के गौरव बढाया है इन्होने भारत के 121 सालो के पुराने सपने को हकीकत में बदल कर दिखाया है यह भारत के ऐसे दुसरे खिलाडी है जिन्होंने इस भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान को प्राप्त किया है जिसका भारत देश को सबसे ज्यादा विस्वास की उम्मीद जगाई है इस टोकियो चेम्पियन सिप में 87.58 मीटर की दुरी को तय करने वाल भारत का दूसरा player है

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Niraj chpda ka jivan parichay
भारतीय एथलीट Niraj Chopda का जन्म 24 दिसम्बर 1997 को हरियाणा राज्य के खन्द्रा गावं में हुआ था इनके पिता एक साधारण कृषक किसान है और माता सरोज देवी गृहणी का कार्य करती है उनके पिता नए नीरज चोपड़ा की शिक्षा को बहुत ही मेहनत करके इसकी तैयारी करवाते थे जब नीरज कक्षा 8 th में था उसी समय उसकी रूचि जेवलिन थ्रो ( भाला फेंक ) में काफी रूचि थी वे इस गेम को बड़ी चाव के साथ खेलते थे इस गेम के अंदर कठिन परिश्रम करते थे अभी जो भारत देश को जो गोल्ड मैडल दिया है उसके पीछे उसकी मेहनत और लगन है जिसका रिजल्ट उन्होंने विष के सामने चुनोती बन गया है |
नीरज चोपड़ा की माता का क्या नाम है
Niraj की माता का नाम सरोज देवी है जोकि एक गृहणी है वो अपना पुरे दिन का समय अपने परिवार के सदस्यों की देखभाल में ही बिताती है और माँ की ममता अपने परिवार पर ही न्योछावर होती है उसी प्रकार सरोज देवी भी उन माताओं की श्रेणी में आती है |

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है | How to Earn Money From Facebook in Hindi
नीरज के पिता का क्या नाम है
Niraj चोपड़ा के पिता का नाम सतीश चोपड़ा है जो की अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिय एनी सभी कार्यो को छोड़कर एक साधारण किसान है |
क्या नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में है
जी हाँ फ्रेंड्स हम आपको जानकारी के लिय बता दे की नीरज चोपड़ा इस टोकियो ओलम्पिक 2020 के एथलीट के साथ साथ भारतीय थल सेना के सूबेदार पोस्ट पर भी तैनात होकर हमारे देश की रक्षा की जिम्मेदारी भी इनके कंधो पर है यह देश की कीर्ति को चारो और से यश फेलाने वाले दिगज यौधा है यह आर्मी की विशेष सेवा मंडल में अतिथि भी इनका नाम विख्यात है इन्होने देश की सेवा के लिय सबकुछ न्योछावर कर दिया है
नीरज चोपड़ा की शिक्षा कहा से हुई है और किस प्रकार से हुई है
niraj चोपड़ा किसान परिवार से होने के कारण शुरुआत की high school की शिक्षा हरियाणा से ही की थी उसके बाद जब वे ग्रेजुएशन की शिक्षा की और पहुंचे तो ba की डिग्री भी हरियाणा की कॉलेज से ही प्राप्त की थी ग्रेजुएशन करने के उपरान्त उन्होंने अपनी मेहनत और लग्न से आर्मी की तैयारी की और उसके बाद उनका सिलेक्शन आर्मी में हो गया था वे आर्मी में select होने के बाद उन्होंने आर्मी के अंदर gamming को चुना और वहां पर अच्छी तैयारी कर भाला फेंक की एथलीट की बढ़िया तैयारी कर वहां से उनका चयन इस भाला फेंक में हो गया था |
नीरज चोपड़ा के कोच कौन है | Javelin Throw Athlete expert coch

महान भाला फेंक खिलाडी के कोच जर्मनी के उवे होन है उन्होंने अपने expert अनुभव को नीरज चोपड़ा को बहुत ही मेहनत से उनको प्रदान की थी और फिर उसका रिजल्ट जब टोकियो ओलम्पिक 2020 का हुआ तो उसमे उसकी शिक्षा का असर niraj chopda ने दिखाया था जर्मी एथलीट उवे होन जन्म से ही जेवलिन के महँ एक्सपर्ट थे उनका शोक भी भाला फेकना था जिसके कारण उनका शिष्य इस मुकाम पर पहुंचकर अपने कोच या गुरु का नाम इतिहास के पन्नो पर दर्ज कर दिया था |
नीरज चोपड़ा नए कितने मैडल जीते है | Tokyo Olympic Match 2020
niraj chopda के जीवन करियर में अब तक 7 मेडल्स की उपलब्धी हासिल की है जिनका बखान निम्न प्रकार से दर्शाया गया है
ethlitics niraj चोपड़ा का रिकार्ड Neeraj Chopra Records
- एशियन गेम 2018 में – गोल्ड मैडल
- टोकियो ओलम्पिक एथलीट 2020 – गोल्ड मैडल
- कोमनवेल्थ गेम्स 2018 – गोल्ड मैडल
- एशियन एथेलिट चेम्पियन शिप 2017 – गोल्ड मैडल
- वर्ल्ड यू-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016 – गोल्ड मेडल
- south एशियन गेम्स 2016 – गोल्ड मेडल
- एशियन जूनियर चेम्पियन शिप 2016 – सिल्वर मेडल
नीरज चोपड़ा आर्मी में कब सेलेक्ट हुए
niraj chopda भारत के महँ भाला फेंक एथलीट से पहले राजपुताना राइफल्स में अपने 19 साल की उम्र में सूबेदार की पोस्ट पर उनका सिलेक्शन हुआ था वे अपनी आर्मी के लिय बड़ी मेहनत के साथ देश की सेवा में झूटे थे उन्होंने अपने जीवन की सभी क्रियाकलापों को भारत देश के लिय न्योछावर किया था एक छोटे से बालक के इस जूनून को देखकर आज पूरा भारत देश गर्व महसूस करता है |
people also ask | अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1 . नीरज चोपड़ा कहाँ के रहने वाले है
उतर – नीरज चोपड़ा हरियाणा राज्य के पानीपत शहर के छोटे से गावं खन्द्रा के थे उनके माता – पिता एक खेती का कार्य करते है है
प्रश्न 2 . नीरज चोपड़ा नाब तक कितने मेडल प्राप्त किए है
उतर – 7 मेडल की उपलब्धी प्राप्त की है
प्रश्न 3 . नीरज चोपड़ा की उम्र क्या है ?
उतर – ( Niraj Chopda ) नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसम्बर 1997 को हुआ था अभी वर्तमान में इनकी उम्र लगभग 23 साल के है
प्रश्न 4 . नीरज चोपड़ा का सबसे बेस्ट थ्रो कितना है
उतर – 87.58 मीटर है
प्रश्न 5 . विश्व रिकार्ड्स में भाला फेंक की दुरी कितनी है
उतर – विश्व में जेवलिन थ्रो का रिकॉर्ड 90.58 मीटर है
नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय , Niraj Chopda Biography in Hindi ,
1 thought on “नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Niraj Chopda Biography in Hindi”