आँखों में खुजली का घरेलू इलाज ( itchy eyes home remedy in hindi ) :- आँखों में खुजली होना कोई विशेष बीमारी नही होती है यह अक्सर एलर्जी / इन्फेक्शन होता है जो अलग-अलग मौसम परिवर्तन के कारण हर तीसरे व्यक्ति को झेलना पड़ता है वैसे आँखों का ख्याल विशेष कर हर इन्सान को रखना चाहिए यह हमारे शारीर का सबसे बहुत ही उपयोगी अंग है इसका इस्तेमाल एवं ख्याल रखना बहुत ही जरुरी है आँखे हमारे शारीर के सभी अंगों में से सवेंदनशील अंग है आज के इस बढ़ते पोल्यूशन के कारण हर इन्सान को आँखों की समस्या जैसे आँखों में खुजली होना आँखों के बाहर काले- लाल चखते होना , आँखों से पानी गिरना यह समस्या अक्सर देखने को मिलती है |

itchy eyes home remedy | itchy eyes treatment at home | healthy eyes tips | eyes exercise | आँखों में खुजली का घरेलू इलाज | itchy eyes home remedy in hindi | Aankhon me khujali ka gharelu ilaj | आँखों की खुजली कैसे ठीक करें | आंखों में एलर्जी की दवा | आंखों की एलर्जी का घरेलू उपाय | आंखों में खुजली और पानी आना |
लेकिन इनसे आपको घबराना नही चाहिए यह समस्या ज्यादातर गर्मियों के मौसम स्टार्ट होने के बाद देखने को मिलती है लेकिन फ्रेंड्स इन सभी समस्याओं से बचने में बहुत से घरेलू उपाय ऐसे है जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी आँखों की सुरक्षा कर सकते है आज के इस आर्टिकल में आपको आँखों में खुजली के ऐसे घरेलु इलाज बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करने के बाद हर मौसम में आपकी आँखों की मदद करेगा बस आप हमारे साथ बने रहें लास्ट तक |
itchy eyes home remedy in hindi
जैसा की फ्रेंड्स आप सभी जानते है की जैसे ही गर्मी की सीजन शुरू होती है तो हर तीसरा व्यक्ति आँखों की एलर्जी जैसे खुजली , आँखों के काले घेरे आँखों से पानी गिरना इस प्रकार की समस्या लेकर डॉक्टर्स के पास जाते है लेकिन फ्रेंड्स इसे आप किसी बीमारी किश्रेनी में शामिल नही कर सकते बस आपको ध्यान रखना है की जब भी आपकी आँखों में खुजली आए तो आपको तेज मसलना नही है तेज रगड़न के कारण आपको संवेदनशील आँखों की पुतली कमजोर हो जाती है जिसके कारण पुतली से समन्धित समस्या बन सकती है और आँखों में खुजली होना एक एलर्जी का ही रूप है |
यह आपकी आँखों को खासकर गर्मियों के मौसम में प्रभावित होती है इनको ठीक करना काफी आसान है कुछ ऐसे घरेलू इलाज मौजूद है जिनको आप कुछ दिनों तक इस्तेमाल करेंगे तो आपको aankhon ki khujali ka ilaj अगले 10-15 दिनों में दूर हो जाएगी |
आँखों में खुजली का घरेलू इलाज
( itchy eyes ) आँखों में खुजली होना गर्मियों के मौसम में जो धुल भरी आंधियां चलती है या फिर तेज धूम में बाहर कोई भी कार्य करते है जिसके कारण शारीर के आँखों पर धुल जैम जाती है जिसके कारण आंखों में इन्फेक्शन हो जाता है जिससे आँखों में खुजली होना शुरू हो जाती है अगर आपको इस प्रकार के कार्य करने से आँखों का इन्फेक्शन होता है तो आप कुछ घरेलु सावधानियों का इस्तेमाल करें यह आपकी सवेदनशील आँखों की सुरक्षा करेंगे और एलर्जी से बचाव करेंगे और इन घरेलू इलाज की खास बात है की आप बहुत ही आसानी से इन उपायों को अपना सकते है |
1 . साफ कोटन कपडा :-
आप दिन में 3 बार साफ कपडे को ठंडे पानी में भिगोकर गीलें कपडे को अपनी आँखों पर रखें और कपडे को बार-बार आपको पर पलट-पलट कर रखें इससे आँखों की जो जलन , खुजली होती है उसको दूर करने में मदद करता है इसके साथ-साथ आँखों पर सुजन है उसको भी दूर करने में आपकी मदद करेगा क्योकि आँखों की खुजली आँखों में गर्मी होने के कारण होती है और यह ठंडा गिला कपडा आपकी आँखों की गर्मी को दूर करने में मदद करता है |

2 . आईज ड्रॉप्स ( eye drops ) :-
फ्रेंड्स वैसे तो बाजार के प्रत्येक मेडिकल में बहुत सी आँखों की एलर्जी की drops मिल जाती है लेकिन सभी आँखों की ख्जली दूर करने में आपकी मदद नही करती है लेकिन जो arogat – p के नाम से जो मेडिसिन eye drops है उसका रिजल्ट्स इतना शानदार है की आपकी आँखों की एलर्जी , खुजली , आँखों से पानी गिरना इस प्रकार की सभी समस्या को दूर करने में रामबाण उपाय है इसका इस्तेमाल हमने कम से कम 20 युवा साथियों की समस्या को दूर करने में किया है आप भी एकबार इस्तेमाल करें इतना असरदार रिजल्ट्स देखने को मिलेगा की आप दूसरों की इस प्रकार की समस्या दूर करने में मदद करेंगे |

3 . खीरा और आलू :-
आलू और खीरा आँखों की सुरक्षा के लिय एन्टी ओक्सिडेंट का कार्य करता है इसकी ठंडक इतनी फायदेमंद होती है की आँखों की खुजली , त्वचा इन्फेक्शन , जलन आदि को दूर करने में काफी मदद करता है इअसे खीरा आंखों की समस्या के साथ-साथ बोडी के अंदरूनी अंगों की सुरक्षा में भी लाभदायक है आप खीरे का सलाद खाने में इस्तेमाल करें यह आपके भोजन को पचाने एवं पेट की कब्ज , गैस , एसिडिटी को दूर करने में मदद करता है आँखों की जलन में आलू और खीरे को स्लाइस के आकर में गोल काटे और आँखों को साफ ठंडे पानी से धोकर बंद आँखों पर इन गोल टुकड़ों को रखें 10 मिनट तक लगातार दिन में 3 -4 बार आँखों पर रखें आखों की खुजली में राहत दिलाने में सहायक है |

4 . गुलाब जल :-
आयुर्वेदिक औषधियों से भरपूर गुलाब जल आँखों की जलन , खुजली आदि को दूर करने एवं आँखों के निचे त्वचा पर काले घेरे को दूर करने में गुलाब जल एन्टी ओक्सिडेंट का कार्य करता है आपकी तेज खुजली को गुलाब जल की 2 बुँदे बिलकुल आराम दिलाने में मदद करता है या फिर आप कोटन ( रुई ) को गुलाब जल में भिगोये और उस कोटन को आँखों पर रखें यह सबसे असरदार उपाय है लगातार 10 दिनों तक आँखों पर रखें खुजली बिलकूल गायब हो जाएगी |

खाने का क्या परहेज रखें | itchy eyes treatment at home
- आँखों को दिन में 3-4 बार साफ ठंडे पानी से धोना है |
- ज्यादा ऑयली फूड्स का इस्तेमाल खाने में ना करें |
- आँखों को तेज धुप से बचाना है |
- तेज धूलभरी आँधियों में मौसम में घर से बाहर ना निकलें |
- दिन में 8-10 गिलास ठंडे पानी का पिने में इस्तेमाल करें
- खाने में कचे फल और सब्जियों को सलाद में इस्तेमाल करें
- ज्यादा नींद नही निकालनी है यानि टाइम पर सोए |
- 8-10 घंटे की चयन भरी नींद लें |
- कंप्यूटर , लैपटॉप और मोबाइल जैसे डिवाइस पर कम समय बिताएं |
itchy eyes home remedy , itchy eyes treatment at home , healthy eyes tips , eyes exercise , आँखों में खुजली का घरेलू इलाज , itchy eyes home remedy in hindi , Aankhon me khujali ka gharelu ilaj, आँखों की खुजली कैसे ठीक करें, आंखों में एलर्जी की दवा, आंखों की एलर्जी का घरेलू उपाय, आंखों में खुजली और पानी आना,