मुंह के छाले की टेबलेट नाम | Which is the best tablet for mouth ulcers? | Best Mouth Ulcers Tablet

मुंह के छाले की टेबलेट नाम (Best Mouth Ulcers Tablet ) :- दोस्तों जब आपके मुहं में छालें होते है तो इनकी पीड़ा असहनीय होती है इनका दर्द काफी तेज होता है जिसके कारण इन्सान का खाना-पीना एकदम बंद हो जाता है ऐसे में इन्सान mouth Ulcers को ठीक करने के लिय अनेकों प्रयास कर्ता है लेकिन मुहं के छालों पर कोई असर नही पड़ता है लेकिन दोस्तों आज जो हम आपको मुहं के छालों की बेस्ट टेबलेट का नाम बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करने के बाद आपको अगले ३ घंटों में ही काफी आराम मिलेगा और इस टेबलेट की खास बात यह टेबलेट आपको देश-दुनिया के सभी मेडिकल पर आसानी से उपलब्ध होगी जोकि बिना side effect के तुंरत काम करती है |

मुंह के छाले की टेबलेट नाम
मुंह के छाले की टेबलेट नाम

Best Mouth Ulcers Tablet

मुंह के छाले की टेबलेट नाम | Which is the best tablet for mouth ulcers? | Best Mouth Ulcers Tablet | मुहं के छालों की बेस्ट टेबलेट कौनसी है | top 5 mouth ulcers tablet in hindi | मुहं के छालों की बढ़िया टेबलेट का नाम | मुहं के छाले किसकी कमी से होते है |

मुंह के छाले की टेबलेट नाम

इससे पहले आपको मुहं के छाले क्यों होते है , छालों से बचने के उपाय और मुहं के छाले होने पर क्या खाना चाहिए इन तथ्यों पर विचार करते है ताकि भविष्य में अगर आपको मुहं के चाले हो तो काफी परेशानी ना हो चलिय शुरू करते है आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

Which is the best tablet for mouth ulcers

आप सभी को बता दें की जब हमारे पेट में रोग विकार उत्पन्न हो जाते है जैसे तीखे मसालेदार भोजन खाने से गैस , बदहजमी, पेट दर्द , एवं अन्य किसी प्रकार की पेट से समन्धित शिकायत होती है उसकी वजह से मुहं के छाले होते है और यह छाले 2 प्रकार के होते है और ये दोनों ही काफी दर्द करते है जिसके कारण मनुष्य का खाना-पीना करना हराम कर देते है लेकिन इनका इलाज समय पर बहुत ही आसानी से किया जा सकता है आज आपको देशी इलाज और बेस्ट टेबलेट के बारे में बताएँगे आपको जो अच्चा लगे उसे उपयोग में ले सकते है |

अगर आपको आयुर्वेदिक तरीके से मुहं के छालों को ठीक करना है तो फिर आपको अलग से उपाय बताया जाएगा वही अगर आप अंग्रेजी टेबलेट के जरीय ठीक करना है तो फिर अलग उपाय होगा दोस्तों आपको बता दें की वैसे तो mouth ulcers को ठीक करने के बाजार में बहुत सी मेडिसिन मौजूद है लेकिन आपको सभी दवाइयों पर भरोसा नही करना चाहिए क्योकि कई बार ये अंजन दवाइयां आपको काफी बड़ा नुकसान कर सकती है चलिय जानते है |

मुहं के छालों का आयुर्वेदिक इलाज

अब आपको तिन ऐसे आयुर्वेदिक इलाज बताएँगे जिनमे से आपको इस्तेमाल करना है जो की निम्न प्रकार से दर्शाया गया है |

1 . ग्लिसरीन :-

आज दुनिया से आप सभी को पता है की आयुर्वेदिक पंतजली की दवाइयां बाजार के सभी प्रोडक्ट से काफी बेहतर है क्योकि इन दवाइयों का कीसी प्रकार का side effect नही होता है और बिमारियों को जड़ से ठीक करने में काफी असरदार है ग्लिसरीन को मुहं के छालों को ठीक करने में काफी गुणकारी है आप बाजार की कोई भी पंतजली की दुकान से ग्लिसरीन को ले और दिन में 4 बार मुहं के अंदर छालों पर हल्के हाथों से लेपन करें यह आपके मुहं के छालों पर ठंड उत्पन्न करती है और दर्द काफी कम हो जाता है क्योकि ग्लिसरीन में विटामिन B 12 और जिंक जैसे पोषक तत्वों की भरपूरता होती है आपको अगले दिन मुहं के छालों के घाव काफी कम हो जाएँगे |

2 . आयुर्वेदिक हनी (शहद ) :-

आज आपको पता है की देशी शहद कितना शक्तिशाली होता है इसमें जो भी पोषक तत्व पाए जाते है यह हमारी बोडी की सभी समस्याओं को दूर करने में काफी योगदान होता है शहद के माध्यम से आप मोटापे जैसी समस्याओं को दूर करना भी काफी सरल है तो फिर मुहं के छालों को ठीक करना तो काफी आसन है आप दिन में 5 बार मुहं के छालों पर शहद का लेपन करने और मुहं को खुला रखकर लार को लगातार बहाने दें उसके बाद मुहं से ठंडे पानी से कुर्ला करते रहें यह आपके छालों में काफी आराम देगा साथ में आप पेट की गैस को बाहर निकालने के लिय ठंडे पानी के साथ 2 चमच शहद मिलाकर पिने में इस्तेमाल कर सकते है |

३ . पान कत्था :-

पान वाला कत्था भी मुहं के छालों के लिय बेस्ट उपाय है इसमें भी जिंक की मात्र उपलब्ध होती है और यह आपके मुहं की गर्मी को कम करने में काफी मददगार है इसलिय आप मुहं के अंदर छालों पर कत्थे का लेपन करें और दिन में 2 से ३ बार इस्तेमाल करें |

मुंह के छाले की पतंजलि की दवा
रोज खाली पेट मेथी खाने के फायदे 
टॉप 5 खाली पेट चिया बीज खाने के जबरदस्त फायदे
पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा
डिहाईड्रेशन क्या है ,लक्षण और बचने के उपाय 
तुलसी के फायदे और नुकसान क्या है

मुंह के छाले की टेबलेट नाम

हाइड्रो कार्टिसोन बुकेल टेबलेट :-

दोस्तों आपको बता दें की जो आज हम आपको मुहं के छालों को ठीक करने की बेस्ट टेबलेट का नाम बताने जा रहें है उसका इस्तेमाल करने पर आपको छालों को काफी तेजी से ठीक करती है यह आपके पेट में खाने-पिने से जितने भी विकार उत्पन्न हुए है उनको काफी जल्दी ठीक करता है क्योकि इसमें विटामिन बी 12 और फोलिक एसिड पाया जाता है और इसकी सबसे खास बात है की यह दुनिया के सभी मेडिकल पर बहुत ही आसानी से मिल जाति है और आप इसका सेवन चलते फिरते सफ़र में ठंडे पानी के साथ बहुत ही आसानी से कर सकते है |

जिसका नाम है हाइड्रो कार्टिसोन बुकेल टेबलेट हमारे स्वास्थ्य पर इन छालों का कितना भी खतरनाक अटेक हो उन सभी को बहुत ही आसानी से ठीक करने में मदद करता है आप इसका सेवन सुबह खाली पेट भी कर सकते है |

मुहं के छालों की बेस्ट टेबलेट
मुहं के छालों की बेस्ट टेबलेट

विटामिन बी 12 टेबलेट :-

यह विटामिन वाली टेबलेट भी काफी असरदार है इसे लगातार ३ दिन इस्तेमाल करने से आपके भोजन की चयापचय की क्रिया को काफी तेजी से करती ही और पेट में भोजन को पचाकर पेट की गर्मी को शांत करती है आप सुबह श्याम दोनों टाइम इस विटामिन 12 टेबलेट का इस्तेमाल करें और साथ में खाने -पिने पर विशेष ध्यान रखें |

मुहं के छालों की बेस्ट टेबलेट
मुहं के छालों की बेस्ट टेबलेट

Nukem LB :-

यह टेबलेट भी मुहं के छालों पर आराम दिलाने में काफी असरदार है आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते है लेकिन आयुर्वेदिक दवाइयां काफी गुणकारी होती है यह आपकी बीमारी को हमेशा-हमेशा के लिय जड़ से ठीक करती है |

मुहं के छालों की बेस्ट टेबलेट का नाम
मुहं के छालों की बेस्ट टेबलेट का नाम

मुहं के छाले किसकी कमी के कारण होते है

फ्रेंड्स मुहं के छाले हमारे श्री में विटामिन बी 12 , जिंक और फोलिक एसिड तत्वों की कमी के कारण होते है जिसमे सबसे ज्यादा योगदान हमारे खाने पिने में तेज मसालेदार भोज्य पदार्थों के सेवन करने से होता है इसका बचाव है की आप गर्मियों में 8 से 10 गिलास पानी पिएँ और लसी-छाछ दिन में खूब पिएँ जिससे छालो की समस्या नही होगी |

मुंह के छाले की टेबलेट नाम, Which is the best tablet for mouth ulcers?, Best Mouth Ulcers Tablet, मुहं के छालों की बेस्ट टेबलेट कौनसी है, top 5 mouth ulcers tablet in hindi, मुहं के छालों की बढ़िया टेबलेट का नाम , मुहं के छाले किसकी कमी से होते है,

1 thought on “मुंह के छाले की टेबलेट नाम | Which is the best tablet for mouth ulcers? | Best Mouth Ulcers Tablet”

Leave a Comment