बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये ( Bihar Jati Praman Patra Kaise Banaye ) :- बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रदेश के जिन परिवारों के पास अभी तक जाती प्रमाण पत्र नही बनवाया है उनके लिय बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन पंजीयन 2022 की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है जिसके तहत आप अभी फ्री में बिहार जाति प्रमाण पत्र बना सकते है आज के इस आर्टिकल में आपको बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये इसकी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले है आप जुड़े रहें हमारे साथ और Bihar Caste Certificate 2022 की प्राप्ति करें |

बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये | Bihar Jati Praman Patra Kaise Banaye | बिहार जाति प्रमाण पत्र बनाने का तरीका | how to apply for bihar caste certificate in hindi | बिहार कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें | बिहार कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनाए | caste certificate online registration | download bihar caste certificate 2022 | ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं Bihar? |
बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये
राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया portal प्रदेश के सभी परिवारों के बच्चों का bihar jati praman patra बनाने के उधेश्य से शुरू किया है आज bihar jati praman patra इतना जरुरी है की इसके बिना कोई भी बच्चे का सरकारी स्कूल में एडमिशन नही होता है और ना ही इसके बिना कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं का आवेदन किया जा सकता है इसी कारन bihar jati praman patra होना जरुरी है अभी आप बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक के जरीय बहुत ही आसानी से बिहार caste certificate का ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है राज्य के झो इच्छुक लाभार्थी bihar caste certificate online registration 2022 के अंतर्गत करना चाहते है उनको पहले निचे बताए गए सभी दस्तावेजों को तैयार करना होगा फिर आपको ऑनलाइन पोर्टल से पंजीयन करवाना होगा |
Bihar Jati Praman Patra Kaise Banaye
बिहार सरकार प्रदेश के नागरिकों को महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स बनाने के लिय ऑनलाइन पोर्टल सेवा को शुरू किया है जिसके अंतर्गत आप ऑनलाइन आवेदन कर bihar caste certificate की प्राप्ति कर सकते है अब सभी लोगों के सवाल है की बिहार जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाये तो दोस्तों आपको बता दें की bihar jati praman patra बनाने के लिय समग्र portal पर जाना होगा या फिर निचे बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर csc portal की दुकान जाना होगा वहां से आप इसका ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है क्योकि बिहार सरकार द्वारा कोई भी सरकारी योजना या फिर सरकारी नौकरी को जारी किया जाता है उसमे जाति के आधार पर ही युवाओं का ऑनलाइन आवेदन होता है फिर उसी के आधार पर बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं का एग्जाम पूर्ण कर नौकरी की प्राप्ति करते है इसलि आप जल्दी से bihar caste certificate की उपलब्धता करें |
बिहार जाति प्रमाण पत्र बनाने का तरीका ( how to apply for bihar caste certificate in hindi )
फ्रेंड्स आपको बता दें की बिहार सरकार ने अभी प्रदेश के सभी युवाओं का bihar caste certificate बनाने के लिय अधिकारिक वेबसाइट को लोंच किया है जिसमे प्रदेश के एससी/एसटी, ओबीसी , जनरल , अनुसूचित जाति एवं जनजाति कोई भी समुदाय के युवा साथी ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है उसके बाद राज्य में कोई भी युवा साथी उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिय कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है या फिर कोई भी सरकारी विभाग में नौकरी के लिय आवेदन करना चाहते है उनको bihar jati praman patra की आवश्यकता होगी इसलिय पहले से ही सरकार ने निश्चय किया है की प्रदेश के जिन युवाओं के पास bihar caste certificate नही है वे जल्दी से आवेदन करे |
bihar caste certificate kaise banaye 2022 highlights
आर्टिकल किसके बारे में है | बिहार जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाये |
शुरू कब हुआ | वर्ष 2022 |
उधेश्य | प्रदेश के नागरिकों का जाति प्रमाण पत्र बनवाना |
लाभार्थी | राज्य के सभी परिवार जिनके पास जाति प्रमाण पत्र नही है |
आवेदन | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट लिंक | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
बिहार कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें
जबभी प्रदेश में युवाओं को केटेगरी के अनुसार आरक्षण दिया जाता है उसमे जाति प्रमाण पत्र के आधार पर ही केटेगरी को सेलेक्ट किया जाता है या फिर कोई भी सरकारी विभाग या स्कूल स्कालरशिप वितरण की जाती है उसमे जाति प्रमाण पत्र का होना बहुत ही आवश्यक है आज सरकार देश के सभी राज्यों में sc/st/ अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के युवाओं को आरक्षण के आधार पर सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देती है साथ में कॉलेज में एडमिशन लेने के लिय भी उन्हें आरक्षण देती है |
इसके हिसाब से आप सोचिए दोस्तों की bihar caste certificate कितना जरुरी दस्तावेज है इसके कितने फायदे है आज सरकारी स्कूल में इन आरक्षण समुदाय के युवाओं को bihar caste certificate के आधार पर ही अन्य समुदाय के युवाओं से काफी ज्यादा स्कालरशिप ( छात्रवृति दी जाती है तथा नौकरी के लिय उनको कॉम्पिटिशन के एग्जाम में 10 % तक की छुट देने का प्रावधान भी भारतीय संविधान में दिया है इसी कारण सरकार ने इस बार बिहार कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन पंजीयन को शुरू किया है ताकि प्रदेश के ज्यादा संख्या में युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सके और सभी आरक्षित योजनाओं का लाभ उठा सकें |
बिहार आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये |
कन्या उत्थान योजना बिहार लाभार्थी सूची (लिस्ट) 2022 |
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2022 |
बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 |
Bihar Jati Praman Patra 2022 के फायदे ( Bihar Caste Certificate Online Apply )
- जिन लाभार्थियों के पास बिहार जाति प्रमाण पत्र मोजूद है उनको राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का आवेदन करने का अधिकार है |
- जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से स्कालरशिप की प्राप्ति कर सकते है |
- राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा आरक्षित योजनाओं का लाभ बिहार caste certificate के माध्यम से संभव है |
- कोई भी सरकारी नौकरी का आवेदन करने एवं निर्धारित शीट्स की उपलब्धता के लिय Bihar Jati Praman Patra की आवश्यकता होती है |
- राज्य के सभी परिवारों की पहचान के रूप में बिहार जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
bihar caste certificate बनवाने के दस्तावेज ( Bihar Caste Certificate Online Apply )
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
बिहार कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनाए ( caste certificate online registration )
फ्रेंड्स अगर आपने अभी तक बिहार जाति प्रमाण पत्र का ऑनलाइन पंजीयन नही करवाया है और आप एक स्टूडेंट्स है तो आपके लिय बिहार जाति प्रमाण पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है और यह दस्तावेज शिक्षित युवा के पास होना बहुत ही जरुरी है क्योकि राज्य सरकार इन bihar caste certificate शिक्षित युवाओं को स्कालरशिप तथा अन्य राज्य सरकरी योजनाओं का लाभ पदन करती है अब अगर आप इसका ऑनलाइन पंजीयन करवाना चाहते है तो आपको ऊपर बताए गए सभी द्स्तेजो को लेकर csc portal की दुकान या फिर साइबर केफे की दुकान पर जाकर इसका ऑनलाइन पंजीयन अधिकारिक वेबसाइट से करवाए आवेदन के 10 दिन पश्चात् आपका बिहार कास्ट सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाएगा |
कन्या उत्थान योजना का पैसा कब मिलेगा 2022 |
12वीं पास युवाओं को मिलेंगे 24 हजार रुपए | |
अब किसान फ्री में फसल बिमा करवा सकते है |
download bihar caste certificate 2022
अगर आप अपना बिहार कास्ट सर्टिफिकेट को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर जाना होगा वहां पर आपको caste certificate download का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना और आपके मोबाइल फोन में bihar caste certificate pdf के रूप में डाउनलोड हो जाएगा |
ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं Bihar?
बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गाय bihar caste certificate को आप ऑनलाइन पंजीयन करवाना चाहते है तो आपको csc portal की दुकान या फिर आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से भी ऑफिसियल वेबसाइट लिंक से बना सकते है |
बिहार जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें?
राज्य सरकार द्वारा बनाया जा रहा जाति प्रमाण पत्र को आप ऑनलाइन चेक स्टेट्स को भी देख सकते है लेकिन आपको मोबाइल फोन में सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर जाना होगा उसके पश्चात् आपको लॉग इन करना होगा जिसके लिय आपके पास user id और password की आवश्यकता होगी उसके पश्चात् check states पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको bihar caste certificate के रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर application नंबर की आवश्यकता होगी और आपकी स्क्रीन पर बिहार जाति प्रमाण पत्र चेक स्टेट्स मिल जाएगा |
बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये , Bihar Jati Praman Patra Kaise Banaye, बिहार जाति प्रमाण पत्र बनाने का तरीका , how to apply for bihar caste certificate in hindi , बिहार कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें , बिहार कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनाए, caste certificate online registration, download bihar caste certificate 2022, ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं Bihar? , बिहार जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें?, जाति प्रमाण – पत्र कैसे डाउनलोड करें , जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड Bihar ,
जाति प्रमाण – पत्र कैसे डाउनलोड करें
आज अगर कोई भी बिहार राज्य का लाभार्थी bihar caste certificate को डाउनलोड करना चाहता है तो उनको सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद user id और password की आवश्यकता होगी और उसके पश्चात् आपको application नंबर इंटर करना होता है और बिहार कास्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा |
3 thoughts on “बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये | Bihar Jati Praman Patra Kaise Banaye”