क्रिप्टो करेंसी क्या है , क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए | Cryptocurrency Benefits | What is Cryptocurrency & Bitcoins in hindi | Types Of Cryptocurrency In Hindi | Cryptocurrency ups and downs | क्रिप्टो करेंसी के फायदे – विकिपीडिया | बिटकॉइन्स के बेनिफिट्स | Advantages of Crypto Currency |
क्रिप्टो करेंसी क्या है – दोस्तों 2016 से पहले क्रिप्टोकरंसी या बिटकॉइन्स के बारे में लोगों को बिल्कुल अनुभव नहीं था क्योंकि बिटकॉइन्स और Cryptocurrency इंडिया के हिंदी भाषी लोगों को इनके बारे में अनुभव नहीं था लेकिन आज क्रिप्टोकरंसी और बिटकॉइन इतनी तेजी से ग्रोथ की जा रही है लोग इसके अंतर्गत इन्वेस्ट करके अपनी अच्छी खासी रेवेन्यू जनरेट कर रहे हैं आज की इस आर्टिकल में हम आपको इस डिजिटल करेंसी के बारे में जानकारी बताएंगे की क्रिप्टोकरंसी क्या है और क्रिप्टोकरंसी से कैसे पैसे कमाए जाते हैं तथा Cryptocurrency को कैसे खरीदा जाता है यह कुछ अहम आपके सवाल होते हैं इन सवालों पर विशेष चर्चा करेंगे ताकि आपको क्रिप्टोकरंसी के अंतर्गत इन्वेस्ट करते समय किसी प्रकार की गलतियां ना हो तो चलिए फ्रेंड्स जानते हैं कि क्रिप्टोकरंसी क्या है |

क्रिप्टो करेंसी क्या है
शुरुआती दिनों में जब कोई नया डिजिटल नाम सुनाई जाता है तो उसके बारे में लोगों का इंटरेस्ट नहीं होता है लेकिन यही डिजिटल नाम जब एकदम को मन हो जाता है तो सभी के दिमाग में चलना शुरू हो जाता है तो उससे संबंधित लोगों के सवाल होते हैं उस समय इसका इंटरेस्ट काफी बढ़ जाता है उसी प्रकार Cryptocurrency शुरुआती दिनों में आई थी तो इसके अंतर्गत इन्वेस्ट करने से लोग डरते थे लोगों को पता नहीं था कि कैसे इन्वेस्ट किया जाता है और कैसे इसके अंतर्गत हम पैसे कमा सकते हैं इन चीजों से अनजान थे लेकिन आज इस आर्टिकल पर आप ध्यान से देखेंगे तो आप डेफिनटली क्रिप्टोकरंसी और बिटकॉइन जैसी जो भी विदेशी करेंसी से हैं इनके बारे में आप को बड़ी आसानी से जानकारी मिलेगी और समझने में भी काफी सरलता होगी |
What is Cryptocurrency & Bitcoins in hindi
आज की इस आर्टिकल में जिस प्रकार हम समझाने की कोशिश करेंगे तो इतना सरल समझाएंगे की एक छोटा बच्चा होता है ना जो 5 साल का उसी के भी दिमाग में सभी सवाल क्लियर हो जाएंगे क्योंकि क्रिप्टोकरंसी यानी डिजिटल करेंसी काफी पॉपुलर होती जा रही है लोग इसमें इन्वेस्ट करके काफी सारे रिवेन्यू जनरेट कर रहे हैं और आप भी चाहते होंगे कि क्रिप्टोकरंसी से हम भी पैसे कमाए इसकी खास बात यह है दोस्तों इसमें आप ₹10 का भी इन्वेस्ट कर सकते हैं और आने वाले फ्यूचर में ₹10 की लागत से आप लाखों की कमाई कर सकते हैं सुनने में कुछ थोड़ा अटपटा अजीब लग रहा है |
यह भी पढ़ें – घर बेठे पैसे कमाने के टॉप 5 आसान तरीके 2021
लेकिन यही हकीकत है इस Cryptocurrency की आज यही सवाल होते तो आपके कन्फ्यूजन के जो आपको अटपटे लगते हैं सुनने में इन्हीं सवालों को आज के इस आर्टिकल में क्लियर करेंगे तो आप आर्टिकल को बड़े ध्यान से देखना है उसके पश्चात ही आप क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन से या अन्य कोई भी जो ब्लॉकचेन है जिसके अंतर्गत अपना इन्वेस्ट कर सकते हैं |
क्रिप्टोकरंसी के प्रकार | Types Of Cryptocurrency In Hindi
फ्रेंड्स क्रिप्टोकरंसी अनेकों प्रकार की है जिनमें कुछ सामान्य है जो जिनके बारे में आप जानते होंगे जैसे बिटकॉइन, रिप्पल, एथेरियम, डोज को इन, ऐसे कई प्रकार की क्रिप्टोकरंसी या बाजार में उपलब्ध है और यह सभी कार्य ऑनलाइन डिजिटलीकरण तरीकों से होता है और यह सभी ब्लॉक चयन के अंतर्गत कार्य करती है ब्लॉक चयन को दो भागों में विभाजित किया गया है |
जिसमें ब्लॉक अलग है और चैन को अलग कहा है जिसमें एक रेल इंजन की तरह कार्य करती है ब्लॉक हो और चैन को इकट्ठा करके ही ब्लॉकचेन बनाया जाता है और एक इंजन के द्वारा अलग-अलग देशों में सामान को लोडिंग करने के पश्चात जब एक इंजन इसे सभी दलों को एक साथ आगे की ओर अग्रसर करने में सहायक है उसी प्रकार यह ब्लॉकचेन भी उसी प्रकार कार्य करती है यह ऑनलाइन डिजिटल करेंसी कितनी कार्यकर्ता है इसमें लोग अलग-अलग कंप्यूटर के माध्यम से अलग-अलग सॉफ्टवेयर से तैयार की जाती है जिसमें एक डेटाबेस तैयार रहता है बिटकॉइन्स के सभी ट्रांजिशन आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं |
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है
यह आपस में इस प्रकार जुड़े हुए होते हैं जैसे मानो एक चेन है जैसे चेन के अलग-अलग कड़ियां आपस में जुड़ कर घड़ी का निर्माण करती है उसी प्रकार ब्लॉकचेन भी बिटकॉइन चैन का निर्माण करती है क्रिप्टो करेंसी की यह ब्लॉकचेन एक कंप्यूटर में मैं होकर बहुत सारे कंप्यूटर के साथ अटैच रहती है जिसमें ऑनलाइन डाटा का उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है और यह फूल सिक्योरिटी के अंतर्गत होती है दोस्तों अगर Cryptocurrency की चेन में कोई भी प्रकार की चीटिंग या कोई भेड़ बदलाव करना चाहता है तो एक कंप्यूटर में न होकर सभी जितने भी कंप्यूटर नेटवर्क में जुड़े हुए हैं उन सभी में एयर यानी मिस्टेक का एक फ्रोड मैसेज क्यों होने शुरू हो जाता है |

क्रिप्टोकरंसी इन के बदलाव/ उतार चढ़ाव | Cryptocurrency ups and downs
दोस्तों आपने सुना होगा कि कई बार क्रिप्टोकरंसी में उतार-चढ़ाव यानी घटते और बढ़ते क्रम को देखते होंगे कई बार इसकी रेट हाई हो जाती है और कई बार कम हो जाती है तो इसका मुख्य क्या कारण है क्योंकि आप किस समय इसका सही उपयोग कर सकते हैं इनके बारे में अगर जानना है तो देखे तो तो ऐसा है कि क्रिप्टोकरंसी में कुछ फिक्स अमाउंट सेटिंग भरी जाती है फिक्स की जाती है और जब दोस्तों कोई भी वस्तु या कोई भी प्रोडक्ट फिक्स हो जाता है तो उसकी रेट निर्भर करती है कि बाजार में इस वस्तु को खरीदने वाले की संख्या कम है या ज्यादा अगर फिक्स वस्तुओं के खरीदने के कस्टमर ज्यादा होंगे तो उसकी रेट में बढ़ोतरी होगी और जैसे यूजर कम हो जाएंगे तो उसकी रेट में गिरावट होगी |
क्योंकि सुना होगा आपने कि बिटकॉइन्स और क्रिप्टोकरंसी की फिक्स 21 मिलियन संख्या है इसमें अगर यूजर की संख्या यानी खरीदने वालों की संख्या कस्टमर ओं की संख्या बढ़ जाती है तो उसकी रेट में भी इजाफा होता है लेकिन यूजर जैसे ही कम होंगे तो इसकी संख्या की कीमत में गिरावट होगी 2010 में एक क्रिप्टोकरंसी की प्राइस मार्केट में 20 से ₹25 होते थे वही रेट जब शुरुआती दो हजार सत्रह अट्ठारह का दिन आए थे तो उस समय उसकी रेट 40 से 50 लाख हो गई थी |
क्रिप्टो करेंसी के फायदे – विकिपीडिया
दोस्तों मान लीजिए अगर आपने 2010 में ₹100 का इन्वेस्टमेंट कोइंस या क्रिप्टोकरंसी के अंतर्गत किया था तो आज के इस वर्तमान समय में आप एक करोड़ क्रिप्टोकरंसी के मालिक थे लेकिन उस समय किसी को अनुभव नहीं था कि क्रिप्टोकरंसी क्या है कैसे इसमें इन्वेस्ट किया जाता है लेकिन जैसे ही 2021 का समय आया तो इस क्रिप्टोकरंसी के यूजर में गिरावट हो गई तो वर्तमान में इसकी प्राइस को देखे तो 3000000 के लगभग है 15 से 20% कटौती हुई है आने वाले समय में काफी वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की जा सकती है तो आप इस उतार-चढ़ाव को बड़े ध्यान से ध्यान से देखना है |
( PMSBY ) प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन 2021
क्योंकि इस क्रिप्टोकरंसी के अंतर्गत आप किसी प्रकार का इन्वेस्ट करते हैं तो अपनी जेब की पूंजी के अनुसार ही करें बाहर की कोई भी प्रकार का आपको लोन नहीं लेना है किसी से उधार मत लेना है जो आपकी पेमेंट है अपने पास उसी में से कुछ ही सा आप इस बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी के अंतर्गत कर सकते हैं |
बिटकॉइन्स के बेनिफिट्स | Advantages of Crypto Currency
दोस्तों अगर आप क्रिप्टोकरंसी के अंतर्गत कोई भी बिटकॉइन रिपल या कोई अन्य भी करेंसी को खरीदते हैं तो इसका बेनिफिट है आपको वर्तमान में ने मिलकर आने वाले भविष्य यानी फ्यूचर में आज से 5 से 7 साल के बाद आप इस क्रिप्टोकरंसी के अंतर्गत काफी सारी भयंकर कमाई रिवेन्यू जनरेट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पेशेंस रखना बहुत ही आवश्यक है धैर्य से ही बिटकॉइन एवं अन्य क्रिप्टोकरंसी डिजिटल करेंसी के अंतर्गत आप अपनी रिवेन्यू को बढ़ा सकते हैं लेकिन आप इस बात का खास ध्यान रखें कि बिटकॉइन्स या अन्य क्रिप्टोकरंसी को खरीदते समय लालच मत करना क्योंकि लालच करने से आपको काफी नुकसान भी हो सकता है |
Benefits of bitcoins in Hindi | क्रिप्टो करेंसी क्या है
इसके अंतर्गत इन्वेस्ट करने से पहले आप क्रिप्टोकरंसी में धीरे-धीरे इन्वेस्ट करें क्योंकि जैसे जैसे आप इन्वेस्ट करते जाएंगे तो आपको क्रिप्टोकरंसी से संबंधित नॉलेज होगा और नॉलेज होने के बाद अगर आप इसमें इन्वेस्ट करेंगे तो आपको अन्य प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होगा आपको इसके अंतर्गत इन्वेस्ट करने के लिए किसी प्रकार का लोन नहीं लेना है ना ही आपको किसी से उधार रकम लेनी है बस आपकी जेब में जितना भी बचा हुआ था अमाउंट है उसी में से कुछ हिस्सा आप इन्वेस्ट में जरूर लगाएं एक साथ जो भी आपके पास अमाउंट है उसकी सारी रकम आप एक साथ इन्वेस्ट ना करें तो ही बेहतर होगा |
यह आपके भविष्य में काम आने वाली कमाई है इससे तुरंत आप इन वेस्ट ना करें इसके उतार-चढ़ाव पर ध्यान ना दें क्योंकि जैसे जैसे लंबा टाइम बीतेगा वैसे वैसे क्रिप्टोकरंसी की मांग काफी बढ़ती जाएगी और मांग बढ़ेगी यानी कस्टमर बढ़ेंगे तो आपके क्रिप्टोकरंसी की रेट में भी काफी इजाफा देखने को मिलेगा |
क्रिप्टो करेंसी क्या है , क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए , Cryptocurrency Benefits, What is Cryptocurrency & Bitcoins in hindi , Types Of Cryptocurrency In Hindi , Cryptocurrency ups and downs , क्रिप्टो करेंसी के फायदे – विकिपीडिया, बिटकॉइन्स के बेनिफिट्स , Advantages of Crypto Currency, Benefits of bitcoins in Hindi | Cryptocurrency ke fayde, Cryptocurrency ke Benefits,
1 thought on “(Cryptocurrency) क्रिप्टो करेंसी क्या है , क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए | Cryptocurrency Benefits |”