हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन 2021 | Mukhyamantri Bagvani Bima Scheme Apply Form

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन 2021 | Mukhyamantri Bagvani Bima Scheme Apply Form | Hariyana Mukhyamantri Bagvani Bima Yojana 2021 | हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Hriyana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana Online Application Form |

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन 2021 – हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के किसानो की आय में वृद्धि करने एवं किसानो को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिय राज्य में हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के किसानो की जो बागवानी फसल जैसे फल व् मसाला एवं सब्जियों के किसानो को जो प्राकृतिक आपदाओं एवं मौसम के बेमिजाज से जो फसलो पर अत्यधिक बरसात , ओलावृष्टी , बाद एवं आंधी तूफान की वजह से नुकसान हुआ है उन किसानो को राहत पहुँचाने के लिय 10 करोड़ रुपया का बजट निर्धारित किया है इस मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना हरियाणा की शुरुआत राज्य सरकार ने 22 सितम्बर 2021 की मंत्रिमडल के सदस्यों के बिच घोषणा की थी लेकिन इस योजना की online आवेदन प्रक्रिया को सुचारू रूप से 29 सितम्बर 2021 को किया है

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन 2021
हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन 2021

Table of Contents

Hriyana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana Application

इसका लाभ प्रदेश के प्रत्येक किसान परिवार को देने की घोषणा की है इस योजना के शुरू होने से किसानो को जो प्राकृतिक आपदाओं एवं ज्यादा बारिश की वजह से नुकसान हुआ है उन किसानो को 30,000 से 40,000 रुपया की आर्थिक मदद राशी वितरण की जाएगी अगर आप भी हरियाणा राज्य के किसान है और आपकी फसलों का नुकसान हुआ है तो आप इस योजना के अंतर्गत जरुर आवेदन करवाएं इसके बाद आपको भी आर्थिक मुआवजा मिलेगा चलिय आज के इस आर्टिकल में जानते है की hariyana mukhyamantri bagvani bima yojana 2021 क्या है इसका उधेश्य , लाभ , पात्रता और online registration प्रक्रिया इन सभी सवालों पर विस्तार स चर्चा करते है इसलिय जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

Hariyana Mukhyamantri Bagvani Bima Yojana 2021

राज्य सरकार ने प्रदेश के गरीब किसानो को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिय 22 सितम्बर 2021 को राज्य में एक मीटिंग बुलवाई जिसमे खट्टर सरकार ने प्रदेश के जिन किसानो की फसले ज्यादा बारिश , ओलावृष्टी , तूफान या आधी की वजह से इन किसानो की जो नगदी फसलें है उन पर काफी ज्यादा मात्रा में नुकसान हुआ है उन किसानो को राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना के तहत लाभ प्रदान करने की घोषणा की है इसके माध्यम से प्रदेश का जो किसान सब्जियों एवं मसालों की खेती करते है और उनकी फसल किसी प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में आने से पैदावार काफी ज्यादा मात्रा में कम हो गई है उन किसानो को 30,000 रुपया की मदद राशी देने का ऐलान किया है

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | E- Shram Card Online Portal

लेकिन इन किसानो को अपनी भूमि फसल की पहले प्रीमियम बिमा पालिसी करवाना होगा जिसका भुगतान केवल 750 रुपया देना होता है और जो किसान अपनी भूमि में फलों की खेटी करते है और उनकी फसले मौसम के प्रतिकूल प्रभाव से नष्ट हो गई है उनका सरकार द्वारा लाभ लेने के लिय 1000 रुपया का बिमा प्रीमियम करवाना होगा उसके बाद राज्य सरकार प्रत्येक किसान परिवार को 40,000 रुपया की आर्थिक मदद सीधे किसान के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करने वाली है इसलिय किसान भाइयों पहले आप भूमि किसान बागवानी portal पर online registration करवाना होगा जिसके बारे में आगे आर्टिकल में simple तरीके से बताया है जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार देखने को मिलेगा |

मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना हरियाणा का मुख्य उधेश्य क्या है

प्रदेश सरकार चाहती है की राज्य के किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए क्योकि आज भारत के बहुत से राज्यों में बाद , अत्यधिक वर्षा / अतिवृष्टि , तूफान , आंधी एवं अन्या प्राकृतिक आपदाओं की वजह से किसानो की फसले बर्बाद हो चुकी है उन किसानो की दशा बहुत ही दयनीय है उन किसानो को आर्थिक राहत पहुँचाना हर राज्य की सरकार का कर्तव्य बनाता है उनकी जिम्मेदारी होती है उसी कर्तव्य को पूर्ण करने के लिय हरियाणा की खट्टर सरकार ने हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना को शुरू किया है इस योजना के लिय राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपया का बजट पारित किया है

आधार कार्ड में चेंजिंग कैसे करें | Aadhaar Card New Correction Updates 2021

जिसका लाभ देने के लिय राज्य सरकार ने 29 सितम्बर 2021 से mukhyamantri bagvani bima yojana 2021 की online आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है आप जल्दी से इसका online आवेदन करे क्योकि राज्य सरकार इसकी पंजीकरण की प्रक्रिया को सिमित समय के लिय शुरू किया है वैसे भी राज्य के केवल 7 % से कम किसान परिवार राज्य के बागवानी फसल को तैयार करते है इस योजना के माध्यम से जो किसान सब्जियों एवं मसालों एवं फलों की पैदावार करते है

उन्हों किसानो को लाभप्रद करने के उधेश्य से इस योजना को शुरू किया है इसी योजना के जरीय प्रत्येक किसान परिवार के बैंक अकाउंट में 30,000 से 40,000 रुपया की आर्थिक सहयोग राशी देने का ऐलान किया है |

कोनसे किसानो को बागवानी बिमा का लाभ दिया जाएगा

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी किसानो को लाभप्र करने के लिय इस मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना को शुरू किया है इस योजना में राज्य के उन्ही किसानो का चयन किया गया है जो किसान भाई अपने खेतो में मसलों एवं सब्जियों को तैयार करते है या फिर फल एवं फ्रूट्स की पैदावार करते है आज इन किसानो की पैदावार पर काफी पेरातिकुल प्रभाव पड़ा है मौसम एवं प्राकृतिक आपदाओं की वजह से आज देश के बहुत से राज्य है जहाँ पर इतनी मुसलाधार बारिश हुई है की किसानो की फसल पानी में लगातार डूबे रहने से फिर से फसल सदी गली सी हो गई है

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जिसके कारण आज किसान परिवार हथोत्साहित होकर हाथ पर हाथ धरे बेठे है उनकी आस्था केवल अब देश की सरकार पर है और एक देश तथा राज्य की सरकार की जिम्मेदारी होती है की वो अपने प्रदेश की प्रजा की आर्थिक एवं सामाजिक रूप से रक्षा करे तो हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानो की स्थति का जायजा कर निर्णय किया है की प्रदेश के जो किसान सब्जियों एवं मसालों की खेती करते है उन किसानो के बैंक अकाउंट में 30,000 रुपया की सहायता राशी दी जाएगी और जो किसान लाभार्थी फल एवं फ्रूट्स की खेती की पैदावार करते है

उन सभी किसानो को 40,000 रुपया की मदद राशी वितरण की जाएगी लेकिन इसके लिय पहले किसान लाभार्थियों को online portal के माध्यम से बागवानी बिमा portal से सब्जियों एवं मसालों की 750 रुपया का प्रीमियम भुगतान करना होगा तथा जो किसान फल एवं फ्रूट्स की खेती करते है उनको 1000 रुपया का प्रीमियम करवाना होगा |

Hariyana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana 2021 Highlights

आर्टिकल किसके बारे में है हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना 2021
योजना का शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा
उधेश्य प्रदेश के किसानो को होने वाले प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान की भरपाई करना है
लाभार्थी प्रदेश के सभी किसान परिवार
वितीय बजट राशी 10 करोड़ रुपया
आर्थिक सहायता राशी 30,000 से 40,000 रुपया
प्रीमियम भुगतान 750 से लेकर 1000 रुपया
आवेदन की प्रक्रिया online
योजना की शुरुआत 22 सितम्बर 2021
ऑफिसियल वेबसाइट link https://hortharyana.gov.in/

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना 2021 के लाभ व् विशेषताएँ

  • प्रदेश सरकार की इस मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना का लाभ प्रदेश के सभी जिलो में लागु है |
  • इस योजना का लाभ प्रदेश के उन किसानो को दिया जाएगा जिन्होंने फसल के रूप में सब्जी , मसाला ,एवं फल एवं फ्रूट्स की पैदावार को शुरू किया है |
  • जिन किसानो की नगदी फसलें किसी प्राकृतिक आपदाओं एवं मौसम के प्रतिकूल प्रभाव से नष्ट हुई है उन्ही किसानो को लाभप्रद किया जाएगा |
  • मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना के अंतर्गत जो किसान सब्जियों एवं मसालेदार फसलों की पैदावार करते है उनको 750 रुपया का प्रीमियम भुगतान देना होगा और जो किसान फल एवं फ्रूट्स की पैदावार करते है उनको 1000 रुपया का प्रीमियम भुगता देना होगा |
  • हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस बागवानी फसल बिमा योजना के अंतर्गत जिन किसान परिवाओ ने नगदी फसल के रूप में सब्जी एवं मसाले की फसलो का उपज किया है उन किसानो को फसल नुकसान पर 30,000 रुपया की वितीय सहायता राशी वितरण की जाएगी |

Hriyana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana Online Application Form

  • और जिन किसानो ने अपनी भूमि पर नगदी फसल के रूप में फल एवं फ्रूट्स की खेती की है उन किसानो को आर्थिक सहयोग के रूप में 40,000 रुपया की मदद राशी सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जाएगी |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिय किसान परिवार को अपनी फसल एवं भूमि का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जो की online भूमि portal के जरीय ही संभव है |
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई hariyana bagwani bima yojana का लाभ प्रदेश के सभी जिलो के किसानो को लाभार्थ किया जाएगा बिना किसी जाति विशेष के |
  • हरियाणा खट्टर सरकार ने किसानो की आय में वृद्धि करने के लिय बजट 2021 में 10 करोड़ रुपया का बजट आंवटित किया है जिसका सम्पूर्ण लाभ प्रदेश के किसानो को मिलने वाला है |

Hariyana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana 2021 की आवश्यक पात्रता

  • किसान परिवार हरियाणा राज्य का नुल्निवासी होना अनिवार्य है
  • लाभार्थी किसान के पास अपनी स्वयं की भूमि होने की जमाबंदी एवं खसरा number होना आवश्यक है |
  • जो किसान इस योजना के अंतर्गत online आवेदन करना चाहते है उनके खेत में सब्जी , मसालेदार , फलो की खेती होना वर्तमान स्थति में मोजूद होना आवश्यक है
  • किसान की वार्षिक आय 3 लाख रुपया से कम होनी चाहिए
  • अभियार्थी किसान की आय 18 साल से अधिक होनी चाहिए
  • जो किसान इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है उनके पास बैंक अकाउंट होना आवश्यक है तथा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से link होना अनिवार्य है |

Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana Hariyana 2021 दस्तावेज ( documents )

  • अभियार्थी किसान का आधार कार्ड
  • मूलनिवासी होने का प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड ( apl और bpl दोनों )
  • आय प्रमाण पत्र ( ३लख रुपया से कम )
  • बैंक अकाउंट number ( आधार कार्ड से link )
  • भूमि की जमाबंदी ,खसरा number
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number
  • फसल नष्ट होने का प्रमाण पत्र

Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana Avedan Form 2021,Hariyana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana Registration Form 2021 , Hariyana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana in Hindi,

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

हरियाणा राज्य का जो किसान अबकी बार के मौसम के प्रतिकूल प्रभाव एवं प्राकृतिक आपदाओं के चपेट में आने से नुकसान हुआ है और अब वे इस नुकसान की भरपाई चाहते है तो आपको निचे बताए गए फॉर्म प्रक्रिया को पूर्ण करे उसके बाद जैसे ही राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग राशी इन किसानो को दी जाएगी उनका लाभ आपको सर्वप्रथम मिले |

Hariyana Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana Registration Form 2021

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता किसान mukhymantri bagwani fasal bima yojana की ऑफिसियल वेबसाइट के link पर जाएँ |
  • आप जैसे ही उस link पर click करेंगे तो आपके सामने किसान सेवा का portal open हो जाएगा |
  • इस online portal page पर योजना से जुडी कुछ सामान्य जानकारी बताई गई है तो कुछ दिशा निर्देश एवं आवश्यक शर्ते है उनका पालन करना है |
  • इस home page पर लाभार्थी किसान को लॉग इन करना होगा जिसके लिय user id और password की आवश्यकता होगी |
  • यह प्रक्रिया जब पूर्ण हो जाएगी तो आपके सामने एक और नया page खुल जाएगा जिसमे आपको applicant for the new register का विकल्प मिलेगा उस पर click करना है |
  • उस पर click करने के पश्चात् आपके सामने एक फॉर्म page open हो जाएगा जिसमे आपको लाभार्थी किसान की डिटेल्स जैसे नाम , address , आधार number , बैंक details और कुछ सामान्य जानकारी को भरना होता है |
  • जब सभी जानकारी को अच्छी तरह से पर्ण कर लेते हो तो आपको documents verify करने का option मिलेगा उस पर click करना होता है |
  • सभी documents upload हो जाए उसके बाद submit button पर click कर देना है और आपका आवेदन सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाता है |

2 thoughts on “हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन 2021 | Mukhyamantri Bagvani Bima Scheme Apply Form”

Leave a Comment