Home remedies for cracked hot heels in hindi – ( Home remedies for cracked hot ankles in hindi ) -फटे हॉट और एड़ियाँ जैसे ही सर्दी का मौसम शुरू होता है तो फटे होठ और एड़ियों के 5 घरेलू इलाज यह प्रॉब्लम अक्सर देखने को मिलती है और इस फटे हॉट और एड़ियो से सबसे ज्यादा महिलाएँ परेशांन रहती है क्योकि इस खतरनाक ठंड के मौसम में इनको सुबह जल्दी उठकर घर का काम करना पड़ता है जिसके कारण सबसे ज्यादा एड़ियाँ फट जाती है और यह महिलाओं के साथ साथ बच्चों में भी देखने को मिलती है लेकिन इसका बच्चो के प्रति मुख्य कारण है की बच्चे जब इस ठंडी मिट्टी में नंगे पाँव घुमने एवं ठंडे पानी में गिला रहने से हॉठ और एड़ियाँ फ़ात्नी शुरू हो जाती है |

फटे होठ और एड़ियों के 5 घरेलू इलाज | Home remedies for cracked hot heels in hindi | fate hoth or ediyo ke gharelu ilaj | फटे होठ और एडियों को कैसे ठीक करें | फटे होंठ और एड़ियों के मुख्य लक्षण | Crack heels and home remedies in hindi | एडी फटे तो क्या लगाना चाहिए? |
फटे होठ और एड़ियों के 5 घरेलू इलाज
लेकिन आज हम आपको जो 5 ऐसे घरेलू इलाज बताने जा रहें है जिनका इस्तेमाल करने के बाद आपकी Home remedies for cracked hot heels in hindi जो समस्या फटे हॉट और एडियों की है इनसे हमेशा के लिय छुटकारा मिल जाएगा इन घरेलु इलाज की सबसे बड़ी खास बात यह है की दोस्तों इनको खरीदने के लिय आपको कंही जाने की जरूरत नही है यह आपके किचन में ही बड़ी आसानी से मिल जाएँगे यह फटे हॉट और एडियों की इस गंभीर बीमारी या समस्या को समय पर ही आजादी ले लेनी चाहिए क्या पता आगे चलाकर किस बीमारी में परिवर्तन हो जाए इसलिय आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक और अपनी इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाए |
फटे होठ और एड़ियों के 5 घरेलू इलाज
पहले जानते है हॉट और एड़ियाँ क्यों फटती है और मुख्य कारण
दोस्तों वैसे तो ( Home remedies for cracked hot heels in hindi ) होठ एवं एड़ियों के फटने की कोई विशेष कारण नहीं होते हैं या कोई बीमारी नहीं होती है जिसके कारण यह लक्षण आपको कारण जानने को मिलते हैं लेकिन कुछ सामान्य कारण होती है जो अपने जीवन में आते रहते हैं और यह कारण आपके हर मौसम परिवर्तन के अनुसार बदलते भी रहते हैं इसलिए आप कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें जो मुख्य कारण होते को अपने जीवन में उतारे ताकि अपने आने वाले भविष्य के जो भी मौसम परिवर्तन बदलाव है उनमें अपने शारीरिक शरीर की फिजिकली रूप से रक्षा करें |
यह भी पढ़ें – घर पर बनाए इन 5 फ्रूट्स से फेसियल क्रीम चेहरा पार्लर जैसा चमकेगा
- एक जगह लगातार घंटों तक खड़े रहने यानी कोई भी कार्य करते हैं तो उस समय अगर आप एक जगह स्थिर रहकर घंटों या कुछ लगातार खड़े रहने से भी अपने पैरों की एड़ियां हैं उनके चारों तरफ का चमड़ा होता है वह काफी मोटा होता है उसे कारण फटने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है |
- जब हॉट एवं इंडिया बच्चों के पढ़ने शुरू होती है तो इसका मुख्य कारण यह है कि बच्चे ठंडी रेतीली मिट्टी में नंगे पांव घूमने से भी यह समस्या देखने को मिलती है
- जब आप काफी गर्म पानी से स्नान करते हैं और बाहर के वातावरण की ठंडी भाइयों जब आपके होंठ एवं एडीओ पर टच होती है तो उस समय जितनी भी मुलायम चमड़ी है उसमें दरार यानी फटना शुरू हो जाती है
- इस परेशानी से सबसे अधिक के भारत की महिलाएं परेशान हैं क्योंकि महिलाएं सुबह जल्दी उठकर घर का कार्य करती है तो उस समय ठंडे वातावरण के कारण हवाएं काफी ठंडी होती है जिसके कारण त्वचा फटना शुरू हो जाती है इसलिए आप अपने पैरों पर खास ख्याल रखें और गुनगुने पानी से पैरों को दोहे चिड़ियों को उसके पश्चात आप कुछ प्रकार के तेल का इस्तेमाल कीजिए जितनी त्वचा चिकनी रहेगी तो फटने के कारण कम होंगे
- जो भी बाजार के प्रोडक्ट्स होते हैं जो काफी भारी मात्रा में केमिकल वाले होते हैं जिसके यूज करने से भी हॉट एवं अन्य शरीर की त्वचा है उसके फटने के कारण काफी बढ़ जाते हैं
यह भी पढ़ें – सर्दियों में चेहरे की चमक बनाने में अपनाए ये 5 घरेलू उपाय
फटे होंठ और एड़ियों के मुख्य लक्षण ( फटे होठ और एड़ियों के 5 घरेलू इलाज )
- होंठ फटने के कारण आपके होठों से काफी गर्म एवं चटपटी मसालेदार वस्तु को खाने में बड़ी दिक्कत होती है
- एड़िया फटने से आपको काफी तेज दर्द होता है और कई बार ज्यादा फटने से खून निकलना भी शुरू हो जाता है
- चलने में काफी परेशानी होती है जब एड़ियां फट जाती है तो उस समय आप को चले घूमने फिरने में बहुत ही परेशानी होती है
- फटे हुए स्थान पर अत्यधिक खुजली होना
- तेज दर्द महसूस होना जिसके कारण आप बिल्कुल नर्वस हो जाते हैं
फटे होंठ एवं एड़ियों के 5 घरेलू इलाज ( Crack heels and home remedies in hindi )
फटी एड़ियों के बचाव में जैतून का तेल लाभदायक है
दोस्तों अगर आप ( Home remedies for cracked hot heels in hindi ) फटी एड़ियों एवं होठों की समस्या से परेशान है तो आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि जैसे सर्दियों का मौसम शुरू होता है तो यह समस्या अक्सर हर महिला एवं बच्चे बुजुर्गों को देखने को मिलती है तो आप ऐसा कीजिए कि रात को सोने से पहले सर्दियों के मौसम में अपने पैरों एवं मुहे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह साफ करें फिर कपड़े से साफ करने के पश्चात अपने इस जैतून के तेल से पैरों की एड़ियों एवं होठों पर मसाज करें इससे संभावित रूप से आपके एड़ियों के फटने के जो ज्यादा संभावनाएं हैं उनसे आप को काफी राहत मिलेगी इसके अलावा आप नारियल का तेल भी उपयोग में ले सकते हैं यह काफी असरदार है यह आपकी त्वचा को कोमल एवं रिपेयर करने में बहुत ही लाभदायक है |

इसे भी पढ़ें – चेहरे के पिम्पल्स हटाने का घरेलू उपाय
नमक का पानी फटी एड़ियों में काफी असरदार है
सर्दियों के मौसम में अक्सर महिलाएं फटी एड़ियों ( Home remedies for cracked hot heels in hindi ) से काफी परेशान रहती है इसके लिए आप एक पात्र में गर्म पानी लीजिए और इस गर्म पानी में आप तीन से चार नमक मिलाएं और इस पानी को अच्छी तरह गोल करें और यह गोल गरम गरम होना चाहिए और इस गरम पानी के अंदर आप अपने पैरों को 15 से 20 मिनट तक लगातार रखें यह आपकी कोमल त्वचा को वापिस बरकरार रखेगा और फटी हुई एड़ियों में जो धूल मिट्टी के कण होते हैं उनको बाहर निकालने में बहुत ही सहायक है तथा कई बार कुछ महिलाएं एड़ियों के दर्द से काफी परेशान होती है तो उन से राहत पाने में भी बहुत ही असरदार है |
नमक का पानी आपकी त्वचा को कोमल एवं मुलायम बनाए रखने में बहुत ही लाभदायक है इसलिए आप रात को सोने से पहले और सुबह उठकर इन दोनों प्रयोगों को सुबह शाम जरूर करें उसके पश्चात आप कोई भी तेल जैसे सरसों का तेल, जैतून का तेल, अलसी का तेल आदि का बढ़िया तरीके से मुस्कुराए करें यह आपकी त्वचा को कोमल बनाए रखने में बहुत ही लाभदायक है |
यह भी पढ़ें – सफेद दाग हटाने की क्रीम का नाम बताइए

फटे होंठ और एड़ियों के इलाज में ग्लिसरीन और गुलाब जल काफी फायदेमंद है
दोस्तों अगर आप काफी ज्यादा परेशान है अपने होंठ एवं एड़ियों के फटने से तो आप ग्लिसरीन और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं आप एक पात्र में गुलाब जल और ग्लिसरीन को समान मात्रा में एक मिश्रण बना लेना है उसके पश्चात आप अपने पैरों को अच्छी तरह से गुनगुने पानी से साफ करें उसके पश्चात जब आपको रात में सोने का समय होता है तो उस समय अपने पैरों की एड़ियों एवं होठों को अच्छी तरह से इस ग्लिसरीन एवं गुलाब जल के मिश्रण से लेपन करें यह लेबन आप जब सुबह तक रखेंगे तो इससे आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी और धीरे-धीरे जो फटने के जो क्रेक होते हैं उन से काफी राहत मिलेगी |

फटे होंठ और एड़ियों के रामबाण इलाज में मोमबत्ती और सरसों तेल लाभदायक है
आप एक पात्र में मोमबत्ती को पिघला लेना है और उसमें सरसों के तेल की मात्रा भी कुछ मात्रा में मिला लेना है इसके बाद इस मिश्रण को आप कुछ देर तक गर्म करें और गरम करने के बाद एक लिक्विड फॉर्म में बदल जाएगा जब यह मिश्रण लिक्विड में होगा तब आप अपनी एड़ियों में अच्छी तरह से इनको क्रेट में फंसा देना है और यह आपकी त्वचा की जो दर्द है उनसे काफी राहत मिलेगी और धीरे-धीरे जो क्रेक होते हैं उनसे छुटकारा भी काफी जल्दी मिलेगा फटने के दो कारण हैं उनसे आपको सावधानियां रखनी है साथ में आप इस मिश्रण को सुबह और शाम दोनो टाइम लगा के रखना है अगले 4 से 5 दिन तक अगर आप इस्तेमाल करेंगे तो आप के फटे हुए होठ और एडियों से काफी आराम मिलेगा |
फटी एड़ियों और हॉट का आयुर्वेदिक इलाज में एलोवेरा जेल असरदार है
आयुर्वेदिक औषधियों में एलोवेरा जेल को काफी असरदार औषधि के रूप में बताया जाता है कहा जाता है कि अगर आप सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं वह साथ में हल्दी की जो भी गुणवत्ता वाले लिक्विड पाए जाते हैं जो आयुर्वेद में बड़ी आसानी से मिल जाते हैं इन दोनों का पेस्ट बनाकर अगर आप क्रेक वाले यानी फटे हुए जो भी आपकी त्वचा के अंग हैं वहां पर इसका लेपन करते हैं तो इनसे आपको बहुत ही जल्दी आराम मिलता है और यह किसी प्रकार के साइड इफेक्ट से भी दूरी करता है इसलिए आप इस पेस्ट का जरूर इस्तेमाल करें यह आपकी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में बहुत ही फायदेमंद है |

एडियों के फटने से समन्धित प्रश्न और उतर
एडी फटे तो क्या लगाना चाहिए?
उतर – आपको एडी एवं होंठ फटने की समस्या उत्पन्न हो तो उस समय अपने पैरों की एड़ियों पर जैतून का तेल का पेस्ट करना चाहिए यह पेस्ट आपको रात को सोते समय करना चाहिए इससे आपकी क्रेको से बिल्कुल आराम मिलेगा
पैरों के फटने का मुख्य कारण क्या है?
उतर – दोस्तों सर्दियों के मौसम में त्वचा काफी कोमल होती है और बाहर के वातावरण की यह ठंडी हवाएं जब आपकी त्वचा से टकराव करती है तो उस समय त्वचा में दरार यूनिक्रिएट उत्पन्न होती है और साथ में जब आप सर्दी के मौसम में ज्यादा ठंडे रेतीली मिट्टी में घूमने से या फिर ज्यादा तेज गर्म पानी से स्नान करते हैं या अपने हाथ पैरों को धोने धोते हैं तो धोने के बाद अगर आप किसी प्रकार की तेल का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो बाहर के टेंपरेचर की हवाएं काफी ठंडी होती है और यह ठंडी हवाएं जब किसी गरम हवा पर टकराव करती है तो उस समय उत्पन्न हो जाती है इसी कारण पैर और हाथ फटने की स्थिति उत्पन्न होती है|
गर्मियों में फटी एड़ियों को कैसे सही करें?
उतर – गर्मियों के मौसम में वीडियो एवं होंठ फटने की स्थिति उत्पन्न हो तो उस समय एड़ियों के लिए आप गर्म पानी में चार से पांच नमक चम्मच नमक मिलाकर इस घोल में आप अपने पैरों को 15 से 20 मिनट तक रोज अगले 5 से 7 दिन तक इस्तेमाल करें यह अक्सर त्वचा में धूल मिट्टी के कण पचने के कारण उत्पन्न होती हैं या फिर घंटों लगातार एक जगह स्थिर रहकर खड़े रहते हैं तो ऐसी स्थिति में एड़ियों की जो बाहर की त्वचा है वह काफी मोटी होती है जिसके कारण फटना शुरू हो जाती है और जैसे ही वोट पड़ते हैं तो ऐसी स्थिति में होंठ फटने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन आप इस प्रयोग को इस्तेमाल करें और अपने होंठ फटने की स्थिति में आप होठों पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें |
फटी एड़ियों के लिए कौन सी क्रीम का यूज़ करें?
उतर – दोस्तों जब आप की एड़ियां फट जाए तो उस समय बाजार में अनेकों प्रोटेक्शन करीम उपलब्ध है लेकिन आप इन क्रीम का इस्तेमाल न करके आप एलोवेरा जेल और हल्दी को पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करें यह आप की फटी हुई त्वचा को रिपेयर करने में बहुत ही लाभदायक है क्रीम का अगर इस्तेमाल करना है तो क्रेक क्रीम के नाम से ही बाजार में एक प्रोडक्ट आया है यह काफी असरदार बताया जाता है |
एड़ी का दर्द कैसे ठीक होता है?
उतर – एड़ियों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप गर्म पानी में 8 से 10 चम्मच नमक मिलाकर इस गोल में अपने पैरों को अगले 15 से 20 मिनट तक लगातार चेक करें यह आपकी वीडियो में जो दर्द है उन से राहत मिलेगी और इसके पश्चात आप अपने पैरों पर मोमबत्ती और सरसों के तेल के मिश्रण को अच्छी तरह से गर्म करके आप अपने पैरों पर लेपन करें तो इनसे एड़ियों का दर्द अगले तीन से 4 दिनों में राहत मिल जाएगी |
Crack heels and home remedies in hindi, एडी फटे तो क्या लगाना चाहिए?, पैरों के फटने का मुख्य कारण क्या है?, गर्मियों में फटी एड़ियों को कैसे सही करें?, फटी एड़ियों के लिए कौन सी क्रीम का यूज़ करें?,एड़ी का दर्द कैसे ठीक होता है? ,