सिर दर्द और तेज बुखार का घरेलू उपचार | Home remedies for headache and high fever in hindi | सिर दर्द की आयुर्वेदिक दवा patanjali | headache and fever tablet | fever and headache treatment in hindi | sir dard ka gharelu ilaj | fever and headache treatment at home | Headache Home Remedies | Instant Home Remedies for Headache |
Home remedies for headache and high fever in hindi
सिर सिर दर्द और तेज बुखार का घरेलू उपचार – सिर दर्द की समस्या अभी सर्दियों के मौसम में ज्यादा तेज गति से कार्य करने या जुखाम यह शरीर में थकान होने की वजह से भी सिर दर्द होना शुरू हो जाता है लेकिन सर्दियों के मौसम के अलावा अगर आपके पेट में गैस या एसिडिटी की प्रॉब्लम है तो भी आपको सिर दर्द की समस्या हो सकती है सिर दर्द की समस्या होने पर आपको काम करने की इच्छा बिल्कुल नहीं रहती है किसी कार्य में मन नहीं लगता है केवल आपको सिर दर्द की समस्या काफी परेशान करती है
इस परेशानी को जड़ से ठीक करने के लिए आप कुछ घरेलू उपचारों के जरिए 20 को आसानी से ठीक कर सकते हैं साथ में जो आपको सिर दर्द के साथ-साथ तेज बुखार भी होती है तो यह समस्या इस मौसम में जायज है क्योंकि जब सर्दियों का मौसम आता है तो सिर दर्द पेट दर्द तेज बुखार ऐसी समस्या होती रहती है और यह सभी सामान्य समस्याएं हैं |

इसे भी पढना – हेल्दी स्वास्थ्य के लिय डाइट में शामिल करे टॉप 5 फूड्स
आप इन से घबराए नहीं कुछ घरेलू उपचार हम आपको इसी आर्टिकल में आज बताने वाले हैं इनका इस्तेमाल करके आप सिर दर्द एवं तेज बुखार की समस्या को घरेलू उपचारों के जरिए या घरेलू इलाज ओं के जरिए भी ठीक कर सकते हैं जिसके बारे में आज हम विस्तार से इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे कि आप कौन कौन से उपाय अपनाकर सिर दर्द एवं तेज बुखार को बड़ी आसानी से ठीक कर सकते हैं |
सिर दर्द एवं तेज बुखार क्या है
देखिए फ्रेंड्स अभी इस सीजन में सिर दर्द एवं तेज बुखार होना एक सामान्य समस्या के रूप में माना गया है और एक्सपर्ट का मानना है कि सर्दी जुखाम की स्थिति आम आदमी को परेशान करती है लेकिन यह समस्या कुछ दिन लंबे समय तक चलती रहे तो आपको अनेकों गंभीर बीमारियों से गिर सकती है इसलिए आप इन सर्दी एवं सिरदर्द जैसी तेज बुखार जैसी समस्या को कुछ ही घरेलू उपचारों के जरिए ठीक करें ताकि आगे के 10 से 12 दिनों का टाइम ना लगे इसमें आपको काफी ज्यादा गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है सिरदर्द की समस्या एवं तेज बुखार की समस्या अक्सर हमारे खान-पान की गलत आदतों एवं हमारी जीवन शैली की गलत विचार धाराएं हैं उनके उपयोग से सिरदर्द की समस्या हो सकती है |
यह भी पढ़ें – डेंगू बुखार के 10 घरेलू इलाज क्या
सिर दर्द की आयुर्वेदिक दवा patanjali
यह अक्सर हमारे खाने पीने की जो जंक फूड है यह तेल यह पदार्थों का ज्यादा इस्तेमाल करने से पेट में जो गैस की समस्या हो जाती है जिससे लोगों को एसिडिटी काफी मात्रा में होती है इन सभी समस्याओं से बचने के लिए कुछ हम आपको घरेलू उपचार बताने वाले नीचे उनको इस्तेमाल कीजिए आपकी यह समस्या अगले 1 से 2 दिनों के भीतर सिर दर्द एवं तेज बुखार की समस्या बड़ी आसानी से दूर की जा सकती है और यह है इस सीजन में होना एक सामान्य बात है और यह बीमारी कोई ज्यादा काफी नुकसानदायक नहीं होती है
लेकिन जितने दिन यह सिरदर्द एवं तेज बुखार की समस्या रहती है उतने दिन व्यक्ति चिड़चिड़ा एवं किसी कार्य में मन्ना एवं कोई भी कोई भी कार्य करते समय आपकी शरीर की बॉडी में जो इम्यूनिटी सिस्टम है जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता है उसको धीरे-धीरे कमजोर करती है तो इसका समय पर इलाज होना बड़ा अनिवार्य |

सिर दर्द एवं तेज बुखार होने के मुख्य कारण | headache and fever tablet
वैसे तो एक्सपर्ट की मानें तो सिर दर्द एवं तेज बुखार होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन कुछ सामान्य कारण हैं जिनका आप अपने जीवन में बड़ी आसानी से उपयोग करते हैं इन उपायों से अब आप बचे रहना है आपको और बताए गए कुछ कारणों से आप को दूर रहना है इसके अलावा जो सामान्य लक्षण भी है उनके बारे में हम आ गए नीचे वीडियो में बात है आर्टिकल में बात करेंगे तो लेकिन जो कारण हैं उनके बारे में पूरी जानकारी देते हैं कि कौन से कारण जो आपकी सिर दर्द एवं तेज बुखार की समस्या के मुख्य कारण माने जाते हैं |
- सिरदर्द की समस्या अक्सर हमारे खाने पीने में जंक फूड का इस्तेमाल करने या दो तैलीय पदार्थ है जैसे कचोरी समोसा या अभी जो इनका आप सेवन करते हैं तो इससे आपके पेट में गैस की समस्या हो जाती है जिसके कारण सिरदर्द होना एक सामान्य कारण है |
- जब आप ठंडा तेज नाइट वाला भोजन या पानी का उपयोग करते हैं तो इससे भी आपके पेट में गैस की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे बुखार भी हो सकता है |
- कठिन कार्य करते समय आया हार्ड वर्क कार्य करने के बाद अगर आप ठंडे पानी का उपयोग करते हैं या फिर कोई भी बासी भोजन का उपयोग करते हैं तो इससे भी आपको सिर दर्द एवं पेट दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है |
सिर के पीछे दर्द के कारण
- ज्यादा तैलीय भोजन करने के पश्चात् या जो भी आपका जो चिकना गिया मेटेरियल से बनी हुई कोई भी वस्तु का उपयोग करने के पश्चात अगर आप ठंडे पानी का सेवन कर लेते हैं तो आपको सिर दर्द एवं तेज बुखार की समस्या उत्पन्न हो सकती है |
- सर्दियों के मौसम में जब आप कोई भी कार्य करने जाते हैं या लंबी यात्रा करने के लिए जाते हैं तो आपके पास ऊनी वस्त्र होना अनिवार्य है जब आपके पास ऊनी वस्त्र नहीं होंगे तो आपके शरीर को ज्यादा ठंड महसूस होगी इससे आपको तेज बुखार की समस्या हो सकती है |
- सर्दियों के मौसम में आप को अगर सिर दर्द की समस्या है तो आप अपने पास जो भी रुमाल या कोई भी उन्हीं वस्त्र है उसका उपयोग जरूर करें और इसका उपयोग आप अपने सिर पर जरूर करें टोपी का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि जब बाहर निकलने जाते हैं या मोटरसाइकिल या अन्य कोई वाहन से तो आपको सिर पर ठंडी हवा महसूस होती है इससे आपको सिर दर्द होने लग जाता है तो आप इनसे बचे |
- ज्यादा हार्ड वर्क कार्य करने से भी आप को तेज बुखार एवं सिर दर्द होने लग सकता है |
- रात के समय सोते समय अगर आप दही या छाछ का सेवन करते हैं तो यह आपकी बॉडी के अंदर ठंडक महसूस करती है जिससे आपको तेज बुखार एवं सिरदर्द की समस्या हो सकती है |
इसे जरुर पढ़ें – कमर दर्द के 10 घरेलू इलाज
सिर दर्द एवं तेज बुखार होने के मुख्य लक्षण |
- जब आपको सिर दर्द एवं तेज बुखार की समस्या हो जाती है तो उस समय आपके गले में खराश होना शुरू हो जाती है एवं सांस लेने में भी तकलीफ हो सकती है |
- शरीर के जितने भी अंग है जुड़े हैं जहां पर जैसे घुटनों का दर्द कोहनी का दर्द कमरदर्द जैसी समस्या अक्सर आपके खाने पीने के कारण हो सकती है |
- आंखों में जलन होना शुरू हो जाती है तेज बुखार होने पर |
- सिर दर्द के समय चिड़चिड़ापन एवं कोई भी कार्य में मन न लगना यह समस्या दिखाई देती है |
- कोई भी खाने की वस्तु का उपयोग करते हैं उस समय आप को गले में तेज दर्द होना मुख्य लक्षण हैं तेज बुखार के |
- भोजन करते समय भोजन की जो भी सुगंध है उनकी पहचान बिल्कुल नहीं होती है तेज बुखार एवं सिर दर्द के |
- हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता है उसमें काफी गिरावट हो जाती है जिससे कार्य करने की स्पूर्ति भी बिल्कुल कम हो जाती है |
- सिर दर्द के समय भूख बिल्कुल बंद हो जाती है |
- उल्टी दस्त होना सिर दर्द एवं तेज बुखार के सामान्य लक्षण हैं |
- fever and headache के समय माथे में तेज गर्माहट होती है और धीरे-धीरे माथे में चक्कर आने शुरू हो जाते हैं |
- सिर दर्द एवं तेज बुखार के समय व्यक्ति को चलने एवं घूमने उठने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है |
सिर दर्द एवं तेज बुखार के 10 घरेलू उपचार | fever and headache treatment in hindi
तेज बुखार एवं सिर दर्द के घरेलू इलाज में तुलसी फायदेमंद है
आयुर्वेदिक औषधियों में तुलसी को सबसे महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी के रूप में माना गया है कहा जाता है कि तुलसी एंटीऑक्सीडेंट एवं एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है अगर आप नियमित रूप से एक से तीन पत्तियों का इस्तेमाल तुलसी के करते हैं तो इससे आपकी बॉडी की जरूरत क्षमता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बोलते हैं इसको 2 मिनट ही सिस्टम है उसको काफी मजबूत बनाती है तथा जो भी भोजन की जो चयापचय की क्रिया है उसमें काफी तेजी से विकसित करती है यह आपकी बॉडी में जो तेज बुखार एवं सिर दर्द के समय गैस या गर्माहट की आवश्यकता होती है

उसको बनाने में काफी सहायक है इसलिए आप तुलसी की पत्तियों को एक गिलास गर्म पानी के अंदर अच्छी तरह से उबालें उबालने के पश्चात इसमें आधा चम्मच सोंठ पाउडर को मिलाकर इस पानी का अगर आप सेवन करते हैं तो आपको तेज बुखार दो सिर दर्द की समस्या है उसको काफी जल्दी से ठीक कर देगी और अगले 1 से 2 दिनों के भीतर आपको सिर दर्द बुखार की समस्या बिल्कुल ठीक हो जाएगी |
आयरन टेबलेट खाने के फायदे क्या है
सिर दर्द एवं तेज बुखार ठीक करने में धनिया चाय काफी लाभदायक है
धनिया हर ग्रुप में बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाता है क्योंकि यह आपके जो भोजन हैं उसको स्वादिष्ट एवं लाजवाब बनाने में उपयोग किया जाता है और यह आपकी हर किचन में उपलब्ध हो जाता है इसलिए दुनिया को भी सिर दर्द एवं बुखार की समस्या को दूर करने का सबसे असरदार उपाय बताया गया है आप एक चम्मच चाय के अंदर धनिया पाउडर को मिलाकर इसे अच्छी तरह से उबालें उबालने के बाद जो इस दुनिया का जो जो गुण है इसके हाथ की चाय में समा जाएंगे और इस चाय में जो आपकी बॉडी में जो गर्माहट है आवश्यकता है उसकी आपूर्ति करेगा |
इससे आपकी तेज सिर दर्द की समस्या दूर हो जाएगी और तेज बुखार की समस्या में आपकी बॉडी में गर्माहट हो जाती है गर्मी हो जाती है उसको दूर करने में काफी असरदार है इसलिए घरेलू उपचार में धनिया पाउडर का भी इस्तेमाल काफी लाभदायक है जो अभी इस समय वायरल बुखार की समस्या चल रही है इसकी सर्दी के मौसम में इसके लिए धनिया को काफी असरदार बताया गया |
इमली खाने के 10 बड़े फायदे 2021
मेथी का पानी सिर दर्द एवं तेज बुखार की आयुर्वेदिक दवा है | sir dard ka gharelu ilaj
दोस्तों जब आपको सिर दर्द एवं तेज बुखार की समस्या हो तो उसमें आप मेथी के पानी का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि मेथी में जो एंटीबैक्टीरियल तथा एंटीऑक्सीडेंट के गुणों की प्रचुरता होती है यह आपकी बॉडी में रोग प्रतिरोधक क्षमता है उसकी इजाफा करने में काफी लाभदायक है तथा साथ में जो बॉडी में इंफेक्शन हो जाते हैं जिसके कारण आपको सिर दर्द एवं तेज बुखार की समस्या होती है उसको दूर करने में काफी सहायक हैं |
आप एक गिलास पानी के अंदर एक चम्मच मेथी के दाने को डालने हैं उसके बाद उसे अच्छी तरह से उबाले साथ में आप तीन से चार पत्तियां तुलसी के डाल कर अच्छी तरह से पहले यह सवाद में कुछ कड़वी होती है लेकिन इसमें आप एक चम्मच शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपकी बॉडी में जो भी सिर दर्द बुखार की समस्या है उसको धीरे-धीरे समय में ठीक करने में बड़ी आसानी प्राप्त करेगी |
सिर दर्द और बुखार का घरेलू उपचार में नींबू और शहद लाभदायक | sir dard ka deshi ilaj

दोस्तों जब आपको सिर दर्द एवं पेट दर्द या फिर बुखार की समस्या हो तो उस समय आपकी बॉडी में काफी मात्रा में कमजोरी हो जाती है क्योंकि बॉडी में जो बैक्टीरिया है वह काफी संख्या में बढ़ जाते हैं और बॉडी की इम्युनिटी सिस्टम है जो पाचन क्रिया है उसमें कमजोरी हो जाती है तो इसके लिए आप नींबू और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि नींबू में विटामिन सी की प्रचुरता होती है और साथ में लैक्टिक एसिड की प्रचुरता होती है जो जो आपकी भोजन की चयापचय की प्रक्रिया है उसमें तेजी से विकास करती है जिससे आपका भोजन तेज गति से पाचन क्रिया में बदलेगा |
पुराना से पुराना बुखार का इलाज | sir dard or bukhar ka aayurvedik ilaj
इससे आपको गैस एसिडिटी की प्रॉब्लम है वह काफी जल्दी ठीक हो जाएगी साथ में जो शहद है वह आपकी बॉडी में जो किसी प्रकार के गर्मियों के वजह से छाले हो जाते हैं बॉडी में तो उसको ठीक करने में सहायता करते हैं आप इन नींबू और शहद को मिलाकर दिन में दो तीन बार उपयोग करें यह आपकी गैस एसिडिटी तेज बुखार सिरदर्द आदि समस्याओं को कुछ ही समय में करने में सहायता करेगी और घरेलू उपचारों के अंतर्गत सबसे बेस्ट उपचारों में नींबू और शहद को माना गया है यह आपकी फीवर बुखार है उसको बड़ी आसानी से ठीक करता है |
सिर दर्द ठीक करने में अदरक और लॉन्ग फायदेमंद | sir dard kaise thik kare
घरेलू उपचार में अदरक और लॉन्ग काफी फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधियों में भी किया जाता है इसमें एंटी ऑक्सीडेंट तथा एंटीबैक्टीरियल गुणों से प्रचुरता होती हैं यह आपकी बॉडी में किसी प्रकार के जो बैक्टीरिया है जो खाने पीने की वस्तुओं में जो भी डाइट्स में एसिड या कोई लैक्टिक एसिड ऐसे हैं जो आपकी बॉडी को नुकसान पहुंचाते हैं तो उनको दूर करने में काफी सहायता करते हैं आप एक गिलास गर्म पानी पी लीजिए उसमें 3 से 4 अदरक के टुकड़े और साथ में 8 से 10 लोगों की गलियां को डालकर अच्छी तरह से इस पानी को इतना वाले की पानी में जो इसकी अदरक है |
सिर दर्द, बुखार की टेबलेट नाम लिस्ट
उन लोगों की जो गुण होते हैं वह आपके पानी में समा जाए उसके पश्चात इस पानी को थोड़ा सा ठंडा करना है गुनगुना रखना है और आप इसका सेवन कीजिए यह आपकी सिरदर्द की समस्या है उसको बड़ी आसानी से दूर कर देगा इसलिए आप इस रसायन उपयोग में अब आयुर्वेदिक औषधियों में सबसे बेस्ट कीमती वोट दिया गया है यह आपकी सिरदर्द की समस्या को दूर करने में सहायता करेगा साथ में बॉडी की इम्युनिटी सिस्टम है उसको भी काफी तेज करेगा क्योंकि यह आपकी भोजन की प्रक्रिया होती है उसको काफी तेजी से विकसित करता है |
सिर दर्द ठीक करने में लैवेंडर का तेल लाभदायक है
फ्रेंड से जब आपको सिर दर्द की समस्या होती है तो उस समय आप लैवेंडर का तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं लेवेंडर के तेल में एंटी ऑक्सीडेंट तथा एंटीबैक्टीरियल के गुण पर चूर होते हैं यह आपकी त्वचा के अंदर समा कर आपके सिर दर्द की समस्या को दूर कर सकता है आप अपनी अंगुलियों से सिर के माथे पर लैवंडर के तेल की मालिश कीजिए धीरे-धीरे मालिश करना है ज्यादा रगड़ नहीं देना है इससे आपकी बॉडी में जो भी सिरदर्द की समस्या होती है जिसमें आपको आराम दिलाएगा लेवेंडर के तेल को आप मालिश के अलावा सूंघने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं
आप तीन से चार बूंदे एक कपड़े पर डालकर अपने नाक पर रखें और नाक से जितनी भी आपको सांस द्वारा ली जाएगी इससे भी आपको सिरदर्द की समस्या है वह बड़ी आसानी से दूर हो जाएगी लेवेंडर के तेल में भी आयुर्वेदिक औषधियों की गुणवत्ता पाई जाती है जो आपकी सिर दर्द एवं अन्य कोई प्रॉब्लम है उसको दूर करने में सहायता करती |
हल्दी और सोंठ है सिर दर्द एवं तेज बुखार का रामबाण उपाय
हल्दी भी को भी आयुर्वेदिक दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है और एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप हल्दी और सोंठ पाउडर दोनों को मिक्स करके एक गर्म पानी में उबालकर अच्छी तरह से इसकी जो रसायन में जो मौजूद पोषक तत्व है वह आपकी पानी में मिल जाएंगे और इस पानी का अगर आप सेवन करते हैं तो आपको सिर दर्द एवं तेज बुखार की समस्या से बड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि हल्दी एवं शार्ट दोनों ही गर्म प्रकृति के माने जाते हैं और कहा जाता है कि जब आपको कोई हार्ड भोजन किया जाता है उसमें जो भोजन की जो पत्नी की क्रिया है जो चयापचय की क्रिया है |
उसमें काफी कमी आ जाती है उसको बढ़ाने में काफी सहायता करती है और यह आपकी भोजन को भी तुरंत पचाने में क्रिया करता है इससे आपको पेट दर्द की समस्या को भी दूर किया जा सकता है एसिडिटी गैस जो प्रॉब्लम होती है आपको बधाई कि उसको बड़ी आसानी से दूर किया जा सकता है |
सिर दर्द और तेज बुखार की कुछ सामान्य सावधानियां
- दोस्तों जब आपको सिर दर्द की समस्या हो तो उस समय आपको खास विशेष ध्यान रखना है कि आपको इधर उधर घूमना नहीं है और एक जगह शांत वातावरण में बिल्कुल लेट जाना है |
- खाने पीने की बात करें तो आप दूषित एवं जो बासी भोजन होता है उससे आपको फ्रेश करना है साथ में जितने भी जंक फूड है जैसे कचोरी समोसा बड़े पकोड़े इन चीजों से आपको दूर रहना है क्योंकि जो तले हुए भोजन पदार्थ है यह आपकी बॉडी में एसिडिटी उत्पन्न करते हैं इससे आपको सिर दर्द काफी तेज हो सकता है |
- सर्दी के मौसम में आपको जो भी कोल्ड ड्रिंक्स है या ठंडा पानी है उसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है सावधानियां रखें यह आपको एक सामान्य व्यक्ति को भी नुकसान पहुंचाते हैं |
- कभी भी रात को जब आप भोजन करते हैं तो उसमें दही एवं छात्र का सेवन बिल्कुल ना करें क्योंकि यह आपकी बॉडी में जो रात को जो फोलिक एसिड है या जो फार्मिक एसिड है उस की प्रचुरता करते हैं और यह आपके भोजन में रात को काम में नहीं करते हैं यह आपको नुकसान पहुंचाते हैं |
तेज बुखार में क्या करना चाहिए
- बाहर जो रेडी पर है जो कोई भी मिलते हैं उनका सेवन बिल्कुल नहीं करना है यह आपके सामान्य उपचारों में एक खतरनाक जहर बनाता है इसलिए आप इन भोजन से बच के रहना है |
- खाने के पश्चात तुरंत पानी का उपयोग ना करें क्योंकि यह आपकी भोजन की जो एसिडिटी है उसको तेज करता है साथ में गैस और जो बदहजमी की समस्या होती है वह काफी उत्पन्न करता है |
- ज्यादा नींद निकालने से भी सिर दर्द एवं तेज बुखार की समस्या हो सकती है इसलिए आप समय पर खाना खाने के पश्चात आराम करें रात को अच्छी तरह नींद ले चार से 6 घंटे के बीच आपकी नींद होना अनिवार्य है |
- अगर आप किसी प्रकार के नशे से पीड़ित है तो आप इन नसे पदार्थों से दूर रहना है आपको क्योंकि जो नशीले पदार्थों से होते हैं उसमें निकोटिन की मात्रा होती है निकोटीन आपके सीधे दिमाग पर असर करते हैं इसलिए आप इन चीजों से परहेज करें
fever and headache treatment in hindi
- शराब की आदत भी आपको सिर दर्द एवं पेट दर्द या फिर तेज बुखार की समस्या उत्पन्न कर सकती है क्योंकि इसमें आपकी लीवर पर काफी डैमेज होता है और लीवर का कार्य है आपके भोजन की चयापचय की क्रिया को तेज करना तो शराब आपके भोजन की तरफ से की क्रिया को कम कर देती है इसलिए आप शराब से परहेज करें |
- सुबह शाम हल्के व्यायाम भी करना आपके शरीर के लिए लाभदायक होगा क्योंकि बॉडी में जो भी प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं जो अंदर जो रुक उनकी क्षमता उत्पन्न होती है उसको दूर करने में काफी सहायता करते हैं और बॉडी में किसी प्रकार की जॉइंट्स होते हैं उसमें रुकावट होती है तो यह आपके रक्त परिवहन की क्रिया में तेजी विकास करते हैं इससे आपको ब्लड प्रेशर भी सही रहेगा आपकी कार्य करने की क्षमता है उसमें काफी तेज वृद्धि होगी |
fever and headache treatment in hindi, sir dard ka gharelu ilaj , sir dard ka deshi ilaj , sir dard or bukhar ka aayurvedik ilaj ,sir dard kaise thik kare, fever and headache treatment at home , Headache Home Remedies, Instant Home Remedies for Headache,