ब्लड प्रेशर कम होने पर क्या करें , Home Remedies For Low Blood Pressure in Hindi , blood preshar kam hone par kya kare , blood preshar kam kyo hota hai , blood preshar kam hone ke lakshan kya hai , ब्लड प्रेशर को कैसे ठीक करे , बीपी लो होने पर क्या करे , बीपी लो होने पर घरेलू उपचार क्या है , अचानक बीपी लो हो जाए तो क्या करे , अचानक ब्लड प्रेशर कम हो जाने पर क्या करे , ब्लड प्रेशर को तुरंत कैसे ठीक करे , bp लो का घरेलू उपचार ,
बल्ड प्रेशर हमारी दिनचर्या मे रोज के कठिन परिश्रम करने से या मानसिक संतुलन से जो हमारे दिमाग में तनाव पैदा हो जाता है जिससे बोडी में बल्ड प्रेशर कम हो जाता है एक सामान्य व्यक्ति में बल्ड का प्रेशर 120 / 80 माना गया ये प्रेशर बिलकुल सामान्य होता है और जब यही प्रेशर 90 / 60 के बिच या इससे कम चला जाता है तब आपको दिल का दौरा पड़ने जिससे हम doctor भाषा हार्ट अटैक कहते है एक बात और है दोस्तों लो ब्लड प्रेशर के लक्षण ही कुछ सामान्य होते है जो एक कुशल श्रमिक के शरीर में थकान , हाथ पैरो में एनर्जी बिलकुल नही रहना , चेहरे पर उदासी , हाथ – पैर ठंडे रहना , जी गबराना , मन में बेचेनी , उल्टी होने जैसी सिकायत आती है तो आपका ब्लड प्रेशर कम हो सकता है

Low Blood Pressure
मगर यही जरुरी नही है की यह सभी लक्षण ब्लड प्रेशर कम होने के है और भी कई बीमारिया हो सकती है लेकिन फ्रेंड्स अगर आपका ब्लड प्रेशर कम होता जा रहा है तो आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले घरेलू उपचारों के जरीय भी ब्लड प्रेशर को एकदम नार्मल बना सकते है और एक हेल्दी बोडी बनाने में घरेलू उपचार काफी फायदेमंद है इसलिय आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढना इसके बाद बताए गए घरेलू नुस्खो को अपनाकर आप कुछ ही दिनों में blood pressure बिलकुल वापिस सामान्य हो जाएगा
चेहरे के पिम्पल्स हटाने का घरेलू उपाय |
ब्लड प्रेशर कम क्यों हो जाता है | Why Does Blood Pressure Drop in Hindi | blood preshar kam kyo ho jata hai
ज्यादा कठोर परिश्रम करने पर शरीर में इम्युनिटी पावर या काम करने की एनर्जी बिलकुल कम हो जाती है और काम करते वक्त काम हम पानी का उपयोग कम करते है जिससे बोडी में मिनरल्स व् पानी की कमी हो जाती है या फिर खाने का सही समय न होना , ज्यादा नींद निकालने से , मानसिक तनाव , शरीर के जरुरी पोषक तत्वों में कमी हो जाने से , खून की कमी होने से ऐसे कई कारणों से बोडी का ब्लड सर्कुलेशन सही नही रहता है जिससे ब्लड प्रेशर या रक्त चाप कम हो जाता है एक सामान्य व्यस्क व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 120 / 80 माना गया है इस संख्या के बिच आपका ब्लड प्रेशर है तो बिलकुल आप स्वस्थ है लेकिन अगर आपका ब्लड pressure 90 / 60 के बिच है तो फिर बोडी में अनेको रोग विकार उत्पन्न होने की सम्भावना रहती है
उस समय आप जरुर हार्ट doctor से परामर्श करे ताकि आपके जीवन की बागडोर को लम्बा किया जा सके इसलिय आप ज्यादा कठिन परिश्रम वाला कार्य ना करे और समय समय पर दिन से 8 से 10 गिलास प्रतिदिन लिक्विड पानी , छाछ या जूस का इस्तेमाल करे जिससे आपकी एनर्जी बिलकुल डाउन नही होगी और बोडी हेल्दी बनी रहेगी
ब्लड प्रेशर कम होने के कारण क्या है | What is The Cause of Low Blood Pressure in Hindi | blood preshar kam hone ka karan kya hai
आपकी बोडी के अंदर रक्त चाप कम होने के कई कारन हो सकते है जो मुख्य है उनके बारे में हम थोड़ी डिटेल्स से चर्चा करते है और जानते है की इन तत्वों का हमारे जीवन के लिय कितना इम्पोर्टेंट है |
बीपी लो क्यों होता है ? | bp lo kyo hota hai ?
चेहरे के पिम्पल्स हटाने का घरेलू उपाय |
खून की कमी के कारण –
हमारी बोडी को स्वस्थ बनाए रखने में ब्लड और ऑक्सीजन का सर्कुलेशन बहुत ही जरुरी है आपके शरीर में रक्त वजन का 11 भाग होता है जैसे आपके शरीर का वजन 60 kg है तो आपके शरीर में कम से कम 5 से 6 लीटर व्यस्क व्यक्ति के अंदर खून होना बहुत ही जरुरी है कई बार कठिन परिश्रम करते समय आपको गहरी चोट लग जाती है जिससे खून का बहाव ज्यादा होने से भी बोडी में ब्लड प्रेशर कम हो जाता है और ज्यादा मेहनत करने पर आप खाना पीना सही समय पर नही करने से ही बोडी में रक्त की कमियाँ होती है
पोषक तत्वों की कमी के कारण –
खून के निर्माण में पोषक तत्व तथा मिनरल्स का होना बहुत ही जरुरी है हमारी का निर्माण इन पोषक तत्वों से ही होता है इनसे रक्त का परिसंचरण भी होता है इसलिय बोडी में समय समय पर पोषक तत्वों का सेवन करना जरुरी है आप नियमित तौर पर फाइबर युक्त एवं कार्बोहाईड्रेट वाले तत्वों का सेवन करते रहना चाहिय जिससे आपके बोडी में लाल रक्त कणिकाओ का निर्माण होना बहुत ही फायदेमंद है
पानी की कमी के कारण –
पुरे दिन काम में व्यस्त होने के कारन समय पर पानी का उपयोग नही होने से बोडी में पानी की कमी हो जाती है जिससे आपका blood pressure कम या low हो जाता है जिससे आपके शरीर में थकान सी महसूस होती है और आमतौर पर कुशल श्रमिक ब्लड प्रेशर कम होने पर यही सोचते है की आज हमने या आपने ज्यादा कठिन परिश्रम कर लिया है जिससे आपको थकान हो रही है बोडी में पानी की कमी से उल्टी , जी मचलना , आँखों से धुंधला दिखाई देना , हाथ पेरो में एनर्जी बिलकुल नही होना जैसे लक्षण नजर आते है
गर्भावस्था में होने के कारण –
महिलाए जब गर्भावस्था में होती है तो उनके शरीर के लिय बहुत ही जरुरी पोषक तत्वों एवं मिनरल्स की बहुत आवश्यकता होती है लेकिन उस समय वे कम में बीजी होने के कारन समय पर पानी या जो भी लिक्विड पदार्थ है उसका सेवन टाइम पर नही करने की वजह से भी blood pressure low हो जाता है ब्लड प्रेशर गर्भवती महिलाओ को ज्यादा होने का दार होता है इसलिय उनको बार बार पानी तथा कार्बोहाईड्रेट वाले तत्वों का सेवन करवाना बहुत ही जरुरी है
डी हाइड्रेशन के कारण –
अक्सर डी हाइड्रेशन के शिकार गरीब कुशल कामगार होते है क्योकि यह ज्यादा मेहनत करते है और इनके पास पानी पिने और समय पर भोजन करने का समय नही होता है जिससे ब्लड प्रेशर कम होने के पके चान्स होते है जब कुसहर कारीगर समय पर पानी या भोजन की जरुरतो को पूरा नही करते है और वे आगे चलाकर इनकी आदत बन जाती है और धिरे धिरे इस आदत के कारण बोडी के लिय जो जरुरी मिनरल्स या प्रोटीनो या एमिनो अम्लो की आवश्यकता होती है उनकी पूर्ति होना बड़ा मुश्किल हो जाता है तब आपको blood प्रेशुरे कम आने की आशंका होती है
पेट की कब्ज या एसिडिटी के कारण भी ब्लड प्रेशर कम होता है
पेट में रोग विकार जैसे कब्ज की समस्या या फिर पेट की पाचन क्रिया कमजोर होने से जिससे आपको गैस की या एसिडिटी की प्रोबलम हो जाती है जिससे भी आपका डायजेशन सिस्टम कमजोर हो जाता है भोजन भी समय पर पचता नही है जिससे आपको भूख नही लगती है और फिर धीरे धीरे ब्लड का प्रेशर कम होता जाता है
( ब्लड प्रेशर कम ) low blood pressure होने के लक्षण क्या क्या है | What Are The Symptoms of Low Blood Pressure in Hindi | blood preshar kam hone ke lakshan kya hai
लो बीपी के लक्षण क्या है ? | lo bipi hone ke lakshan kya hai ?
- आपकी बोडी में अचानक थकान महसूस होने की स्थति में
- भूख कम लगना
- जी मचलना
- हाथ – पैरो में बिलकुल थकान रहना
- चक्कर आना सिर दर्द होना
- शरीर में बिलकुल स्पूर्ति ना होना
- उल्टी होना
- पानी की कमी होने से एनर्जी कम हो जाना
- आँखों में धुंधला दिखाई देना है
- हाथ पैर बिलकुल ठंडा पड़ना
- साँस लेने में दिकत होना
- छाती में दर्द होना
- खाने में परेशानी होना
अगर आपको शरीर में किसी प्रकार की स्फूर्ति ना होना तथा काम में बिलकुल मन नही होने पर आपको डी हाइड्रेशन की स्थति में आप केवल धर्य से doctor की सलाह लेना बेहद ही जरुरी है
रोज की दिनचर्या में बदलाव
दोस्तों अगर आपको ब्लड प्रेशर कम होने की समस्या पर आओ उठने बेठने में आप अचानक झटके से ना उठे और खाने को लगातार एक साथ ना ठूस कर खाए भोजन को दिन में 4 से 5 बार थोडा थोडा करके खाना चाहिय
दिन में बार बार 8 से 10 गिलास पानी को पीना चाहिय और खाने में ज्यादा तेल से बनी वस्तु का सेवन कम करे और सुबह श्याम योगा एवं व्यायाम करे और नियमित रूप से ज्यादा कठिन परिश्रम नही करना है भोजन में ज्यादा फाइबर युक्त और कार्बोहाईड्रेट वाले फूड्स का सेवन करे जिससे आपका पाचन तंत्र बिलकुल मजबूत होगा और भूख बढ़ाने में काफी सहायता करेगा
ब्लड प्रेशर
खाने ज्यादा नमक और मीठा का इस्तेमाल करे जिससे आपका ब्लड प्रेशर control होगा आपको पानी के साथ विटामिन c के जितने भी स्रोत जैसे निम्बू , संतरा , आंवला , किन्नू ,आदि के जूस का भी दिन में दो से 3 बार सेवन करना बहुत ही जरुरी है जिससे आपका पाचन तंत्र बिलकुल स्ट्रोंग होगा और भूख भी बढ़ने में सहायता करेगा इसलिय आप ओइली फ़ूड का इस्तेमाल कम करे तथा दाल चावल और दही छाछ का सेवन खूब करे जिससे आपकी इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होगा और पाचन में भी काफी सहायता करता है हर घंटे आपको फाइबर युक्त पदार्थो का सेवन करना है दिन और रात को कम से कम 8 से 10 घंटो तक नींद लेना बहुत ही आवश्यक है
ब्लड प्रेशर कम होने पर इन घरेलू उपचारों का प्रयोग करे | Use These Home Remedies For Low Blood Pressure in Hindi | blood preshar kam hone par ghrelu upchar
1 . खाने में ज्यादा नमक का प्रयोग | Using Too Much Salt in Food in HIndi
low blood pressure की स्थति में आपको खाने में ज्यादा नमक का सेवन करना चाहिय क्योकि नमक खाने से आपके ब्लड का सर्कुलेशन बड़ी अच्छी तरह से होगा और खाने को पाचन करने तथा बोडी के जो रेड ब्लड सेल है उसके साथ क्रिया करके अच्छी तरह से मिल जाता है आयुर्वेद के अनुसार आपको दिन में एक चमच नमक का इस्तेमाल आप भोजन या फल फ्रूट के साथ जरुर करना चाहिय जिससे नमक आपके भोजन को पचाने में बहुत ही फायदेमंद है आप खाना खाने के एक घंटे बाद एक निम्बू और एक चमच नमक को मिलकर पिने से आपके ब्लड प्रेशर के लेवल को वापिस control कर देता है और आपको मल त्याग करने में भी बहुत आसानी होगी
दांत दर्द के लिय आसान घरेलू उपचार |
2 . तुलसी के पत्ते भी ब्लड प्रेशर के लिय जरुरी है | Basil Leaves Are Also Important For Blood Pressure in Hindi
ब्लड के लेवल को मेंटेन करने में तुलसी का भी अहम योगदान है तुलसी के पत्तो को आप निम्बू पानी में डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाकर पिने से भी आपके रक्त का परिसंचरण बिलकुल सरल बनता है क्योकि तुलसी के अंदर बहुत से ओषधिय गुण मोजूद होते है जो की आपके रक्त को पतला बनता है और ऑक्सीजन लेवल को बनाए रखने में तुलसी बहुत ही फायदेमंद है डॉक्टर्स कहते है की तुलसी के पत्तो में मैग्नीशियम , पोटेशियम एवं कई मिनरल्स पाए जाते है जो आपकी बोडी के कोलेस्ट्रोल को बढ़ने से रोकती है और रक्त का शुद्धिकरण करने में भी तुलसी बहुत ही लाभदायक है इसलिय आप सुबह जब उठे तो आप 5 से 6 तुलसी के पत्तो को रोजाना सुबह चबाना है और ऊपर ताजे पानी का सेवन करना बहुत ही जरुरी है
3 . ब्लड प्रेशर को control करने में आप नारियल का पानी इस्तेमाल करे | Use Coconut Water to Control Blood Pressure in Hindi
नारियल के पानी में भी कई गुण उपस्थित होते है नारियल के पानी में बहुत जरुरी मिनरल्स होते है जोकि आपकी बोडी के पाचन तन्त्र और कब्ज गैस की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में काफी सहायक है आयुर्वेद का मानना है की अगर आप रोजाना सुबह नारियल का पानी पिने से आपका ब्ल्दस्र्कुलेषण बिलकुल मेंटेन होगा क्योकि नारियल के पानी में कार्बोहाईड्रेट , पोटेशियम , मैग्नीशियम तथा अनेको मिनरल्स के गुण मोजूद होते है जो आपके रक्त संचार में जो भी विपदा होती है उनको दूर करने का कार्य करता है तथा बोडी को डी हाइड्रेशन होने से भी बचाव करता है और हमारे शरीर की एनर्जी को बनाए रखने में भी मद्दद करता है एक बोडी को बूस्ट मिलता है जिससे कम करने की शक्ति को बढ़ावा देता है
दांत दर्द के लिय आसान घरेलू उपचार |
4 . चाय और कोफ़ी भी ब्लड प्रेशर को control करती है | Tea And Coffee Also Control Blood Pressure in Hindi
बोडी में रक्त के परिसंचरण में चाय व् कोफ़ी का भी बहुत बड़ा योगदान है आप दिन में 3 से 4 बार चाय व् कोफ़ी का सेवन करे जिससे आपके ब्लड प्रेशर कम है तो उनको बढ़ाने का कम करता है डॉक्टर्स कहते है की चाय और कोफ़ी में केफीन मोजूद होता है जिससे रक्त को पतला और ज़माने नही देता है इससे शरीर में एनर्जी मिलती है इससे हमारे ब्लड का सर्कुलेशन बड़ी आसानी से हो जाता है
5 . हेल्दी सेनेक्स खाने से ब्लड का प्रेशर नार्मल होता है | Blood Pressure is Normal By Eating Healthy Sex in Hindi
हेल्दी शरीर के लिय हमारी बोडी के लिय जिंक पोटेशियम , मैग्नीशियम , प्रोटीन , विटामिन्स , और मिनरल्स की खास जरूरत होती है और इन सब की पूर्ति के लिय आपको सेनेक्स खाना बहुत ही जरूरी है आप दिन में 3 से 4 बार भोजन करना चाहिय आप पूरा भर पेट भोजन एक साथ नही करना है आप दिन में एक एक घंटे के बाद भोजन को करना चाहिय साथ में फल फ्रूट विटामिन्स वाले सेनेक्स का सेवन करना चाहिय सेनेक्स को फाइबर और कार्बोहाईड्रेट से भरपूर होते है जिससे बोडी में रेड ब्लड सेल की आपूर्ति अच्छी तरह से हो जाती है और हमारी बोडी में रक्स का परिसंचरण भी अच्छी तरह से होने से बहुत ही सहायक है
खाने के बिच बिच में आप ज्यादा सेनेक्स भोजन के रूप में इस्तेमाल करे सेनेक्स से ना केवल आपके ब्लड प्रेशर कम होने की पूर्ति करता है बल्कि आप अगर डायबिटीज या मधुमेह के रोगी हो तो उसमे भी आपको benefits जरुर मिलता है और चेहरे की समस्या भी बिलकुल दूर होती है चेहरा गोल मटोल चमकदार होगा
6 . बादाम का दूध पिने से कम ब्लड प्रेशर को नार्मल करता है | Drinking Almond Milk Normalizes Low Blood Pressure in Hindi
आप सुबह खली पेट उठने के बाद एक गिलास दूध में 8 से 10 बादाम रोज पीसकर दूध के साथ मिक्स करना है और ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिय आप एक चमच शहद को मिक्स कर लेना है यह शेक आपकी low blood pressure को control करने में सबसे महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक उपचार है ब्लड का प्रेशर 120 / 80 कुछ ही दिनों में देखने को मिलेगा आपकी बोडी को डी हाइड्रेशन होने से सहायता करता है और बोडी में एनर्जी को भरपूर करता है यह आपके ब्लड के परिसंचरण को मेंटेन भी बड़ी चची तरह से करने में सहायक है इसलिय आप बादाम वाला दूध सुबह श्याम जरुर करे इससे बोडी भी आपकी हेल्दी होगी और चेहरे की लालिमा भी बनाए रखने में काफी सहायता करती है
7 . मुन्नका भी ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल करता है | Munnaka Also Controls Blood Pressure in Hindi
बोडी में रक्त के सर्कुलेशन एवं बोडी में रक्त के साथ ऑक्सीजन के लेवल को मेंटेन करने में मुन्नका भी बहुत फायदेमंद है आप रात को सोने पहले मुन्नके को एक गिलास पानी के अंदर भिगो देना है और सुबह आप एक गिलास दूध के साथ मिक्स करके आप नियमित रूप से पिने से आपका blood pressure बिलकुल अच्छी तरह से control करता है और रक्त की शुद्धिकरण करने एवं रक्त को गधा होने से बचाव में भी आप मुन्नके का इस्तेमाल कर सकते है आप की बोडी को हाइड्रेशन करने में बहुत ही लाभदायक है
8 . केफीन का सेवन low blood pressure को नार्मल करने में फायदेमंद है | Caffeine Consumption is Beneficial in Normalizing Low Blood Pressure in Hindi
फ्रेंड्स अगर आपका ब्लड प्रेशर अचानक कम हो जाता है तो आप चाय या कोफ़ी का सेवन करना चाहिय क्योकि चाय और कोफ़ी में केफीन तत्व पाया जाता है जो आपके निम्न रक्त चाप को बढ़ाने से काफी सहायता करता है
9 . दही की छाछ भी ब्लड प्रेशर को नार्मल करती है | Buttermilk Also Normalizes Blood Pressure in Hindi
हमारी बोडी को को हाइड्रेशन करने के लिय बोडी में कम से कम 8 से 10 गिलास रोजाना लिक्विड बोडी के अंदर जाना बहुत ही जरुरी है और लिक्विड फोम में आप छाछ या विटामिन्स c युक्त जितने भी फल फ्रूट है उनका जूस भी ले सकते है जिससे आपके पाचन तन्त्र को मजबूत बनाए रखने में काफी सहायता करता है और बोडी को एक बूस्ट देती है एनर्जी भरपूर होती है
10 . दालचीनी पावडर का प्रयोग रक्त चाप बढ़ाने में मदद करता है | Use of Cinnamon Powder Helps to Increase Blood Pressure in Hindi
दालचीनी के पावडर को आप गुनगुने पानी के साथ सुबह श्याम पिने से आपके low blood pressure को control करती है दालचीनी गर्म प्रकृति का मसाला है जो आपकी बोडी को डी हाइड्रेशन होने से बचाती है और बोडी की पाचन क्रिया है उनको मेंटेन करने में सहायता प्रदान करती है
11 . आंवले का जूस निम्न रक्त चाप को नार्मल करती है | Amla Juice Normalizes Low Blood Pressure in Hindi
रक्त के परिसंचरण के लिय आंवले को अच्चा स्रोत माना है हमारे ब्लड का सर्कुलेशन बनाए रखने में आप विटामिन c के जितने भी फल फ्रूट या अन्य जड़ी बूटिया है उन सब के द्वारा ब्लड का सर्कुलेशन नार्मल करने में सहायत करता है आंवले का जूस आप सुबह खली पेट नियमित रूप से पिने से रक्त का चाप 120 / 80 होने में ज्यादा समय नही लगेगा आप साथ निम्बू के रस का भी सेवन कर सकते है और साथ में आप मोसमी के जूस को भी विटामिन c का सबसे अच्चा स्रोत माना गया है
दाढ़ी और मूंछ उगाने के आसान घरेलू उपाय |
12 . टमाटर का जूस भी low blood pressure को control करता है | Tomato Juice Also Controls Low Blood Pressure in Hindi
निम्न रक्त चाप को बनाए रखने में आप टमाटर के जूस के साथ कालीमिर्च और एक चमच नमक को मिलकर पिने से भी कम ब्लड प्रेशर को नार्मल 120 / 80 करने में सहायत करता है इससे बोडी की पाचन क्रिया भी मजबूत होगी और बोडी में एनर्जी को बनाए रखने का कम भी करता है
अक्सर पूछे जाने वाले question
प्रश्न 1 . बीपी बढ़ाने के लिय क्या खाना चाहिय ?
उतर – ब्लड प्रेशर को बढ़ाने के लिय आप ज्यादा मैग्नीशियम , पोटेशियम ,जिंक फाइबर उक पदार्थ , कार्बोहाईड्रेट पदार्थ , और मिनरल्स के स्रोतों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करना आपके स्वास्थ्य के लिय बहुत ही जरुरी है इनका सेवन आप हर घंटे करना चाहिय जिससे आपका low blood pressure नार्मल करने में ज्यादा समय नही लगेगा
प्रश्न 2 . लो बीपी में कोनसा योग करे ?
उतर – अगर आपका रक्त चाप निम्न है तो आप व्यायाम एवं योग करना बहुत ही जरुरी है योग के रूप में आप अनुलोम विलोम और tadakasan योग करना बहुत ही फायदेमंद है इससे आपकी बोडी के अंदर रक्त का सर्कुलेशन एवं ब्लड के साथ ऑक्सीजन के लेवल को बराबर करने में सहायत करता है
प्रश्न 3 . रक्त दबाव में कोनसा आसन करना बहुत ही जरुरी है ?
उतर – आपको ब्लड प्रेशर से समन्धित कोई भी शिकायत है तो आप पवनमुक्तासन और वज्रासन की स्थति में आसन धारण करना बहुत ही जरुरी है क्योकि इस आसन से आपके पेट में जो गैस या एसिडिटी की समस्या है वो बिलकुल ख़त्म हो जाएगी
प्रश्न 4 . रक्त चाप या low blood pressure में कोनसा अंग प्रभावित होता है ?
उतर – ब्लड प्रेशर में आपका मस्तिष्क , फेफड़े , गुर्दा , किडनी और हृदय सबसे ज्यादा प्रभावित होते है
प्रश्न 5 . सामान्य व्यक्ति का ब्लड प्रेशर कितना होना चाहिय ?
उतर – 120 / 80 के बिच सामान्य माना गया है इससे कम होने पर आपको डी हाइड्रेशन होने में मजबूर करता है थकान महसूस करता है
प्रश्न 6 . हाई ब्लड प्रेशर के क्या कारण है ?
उतर – ब्लड प्रेशर हाई होने के कई कारन हो सकते है जैसे आपके नियमित रूप से खाने में ज्यादा नमक खाने या चाय कोफ़ी तथा बीडी – सिगरेट जैसे नशीले पदार्थो के सेवन करने से भी ब्लड प्रेशर हाई होने के चान्स होते है
प्रश्न 7 . लो ब्लड प्रेशर को तुरंत कण्ट्रोल कैसे करें ?
उतर – अगर आपका ब्लड प्रेशर कम हो जाता है तो आप विटामिन c के जितने भी स्रोत है उनके जूस का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करना चाहिय तथा साथ में नमक और चाय कोफ़ी को बार बार पिटे रहना चाहिय
दाढ़ी और मूंछ उगाने के आसान घरेलू उपाय | How to
प्रश्न 8 . ब्लड प्रेशर की गोली कोनसी है?
उतर जब भी आपको ब्लड प्रेशर की दिकत हो तो आप अपने घर पर बीपी ऐट 5mg/50mg टैबलेट अवश्य रखे यह आपके ब्लड के फ्लो को नियंत्रित करने में बहुत ही सहायक है |
प्रश्न 9 . ब्लड प्रेशर की होम्योपैथिक दवा | हाई ब्लड प्रेशर की अंग्रेजी दवा
उतर – जब किसी व्यक्ति को ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम होती है तो उस समय नाक से खून बहना,साँस लेने में तकलीफ,आँखों में धुंधला दिखाई देना यह कुछ समय लक्षण नजर आते है तो उस समय आप बेरिएटा म्यूरिएटिकम (Baryta Muriaticum ) टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते है यह आपके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है
2 thoughts on “ब्लड प्रेशर कम होने पर क्या करें घरेलू उपचार | Home Remedies For Low Blood Pressure in Hindi | blood preshar kam hone par kya kare”