मुंह के छाले की पतंजलि की दवा ( Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer ) मुंह में छाले होना एक नार्मल बात है ये है व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी होते रहते है और ये कभी तो अपने आप 1 या 2 दिन में अपने आप ठीक भी हो जाते है मगर कई बार ये छाले इतने कष्ट दायक होते है की खाना खाने एवं पानी में भी तकलीफ देते है ये छाले व्यक्ति के मुंह में जिव्हा के चारो और अपना जाल बना लेते है जिससे उनको बहुत ही दर्द होता है उस समय आपको इलाज करवाना जरुरी समझा जाता है छालो की दवाई बाजारों में भी बहुत उपलब्ध लेकिन इन बाजारों वाली द्वइयो से छालो को कम आराम मिलता है |

Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer | मुंह के छाले की पतंजलि की दवा | Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer | मुंह के छाले ठीक करने का घरेलू उपाय | mouth ulcer treatment in hindi | मुंह के छालों के लिए कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए | mouth ulcer home remedies | mouth ulcer | Home Remedies to Cure Mouth Ulcers |
मुंह के छाले की पतंजलि की दवा
मुंह के छाले की पतंजलि की दवा ( Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer ) इन टेबलेट्स से शरीर में गर्मी हो जाती है लेकिन जो में आपके लिय घरेलू देसी नुश्खा लेकर आया हु उसका प्रयोग करने से आपको एक रात में ही इन मुंह के छालो से आराम मिलेगा और न ही कोई भी प्रकार की शरीर में गर्मी होती है छाले मुंह में होने के बाद आपको सब्जी , नमकीन , तल्ले हुए पराठे इन सभी भोज्य पदार्थो से आपको वंचित रहना पड़ता है लेकिन आज के बाद आपको छालो की कोई भी प्रकार की समस्या होगी तो आप हमारे द्वारा जो देसी इलाज घरेलू इलाज है उनका प्रयोग करने के बाद आपको कोई भी परेशानी नही होगी आप बस इन देसी एवं घरेलू उपायों को सही से पढ़ लेना उसके बाद ही आप इनका प्रयोग करे
अक्सर मुंह में छाले क्यों होते है | कारण बताए | Home Remedies to Cure Mouth Ulcers
मुंह के छाले की पतंजलि की दवा ( Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer ) मुंह में छाले होना आम बात ये छाले पेट की गर्मी को वजह से होते है तथा साथ में शरीर के अंदर विटामिन b और b6 काम्प्लेक्स की कमी से हो जाते है ये छाले बहुत ही ज्यादा संख्या में मुख के अंदर अपना जाल बिछा लेते है उसके बाद अपन लोगो को बहुत ही तकलीफ पहुंचाते है फिर हमें किसी भी तीखी नमकीन या गर्म खाने को खाने नही देती है अगर हम इन छालो का इलाज समय पर नही करवाए तो ये बड़े रूप में हो जाते है फिर हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसके लिय दोस्तों हम आपके लिय घरेलू तरीको का बहुत बड़ा इलाज लेकर आए है जिसके लगाने से आपको जल्द ही इन छालो से छुटकारा मिलेगा
Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer
छाले क्या होते है | What are Blisters ?
Mouth के छाले हमारे पेट के अंदर की पाचन क्रिया की वजह से होती है जब हमें कब्ज , गैस , बुखार , पेट दर्द , विटामिन b कोम्प्लेक्स की कमी तथा कठोर ब्रश से दांतों को साफ करने तथा फोलिक एसिड की कमी से , महिलाओ में मासिक धर्म के समय खान – पान में चेंजिंग की वजह से आदि कई कारणों से मुंह में छाले हो सकते है साथ पेट में पित रस के स्राव के कारन भी छाले हो सकते है
Mouth में छाले होने के बहुत से कारण है आप बिना जाने उनका घरेलू उपचार या अन्य कोई मेडिकल द्वइयो का प्रयोग न करे इससे आपको ज्यादा दिक्कतों का समान करना पड़ सकता है दोस्तों वैसे तो छाले होते रहते है और जल्द ही ठीक भी हो जाते है मगर कई बार मुंह में छालो की संख्या इतनी बढ़ जाती है जिससे हमें ताप , बुखार की स्थति बन जाती है ऐसे में आपको घरेलू उपचार न करके आप डॉक्टर की सलाह लेना बेहद फायदेमंद होगा |
मुंह के छाले की पतंजलि की दवा ( Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer )
मुंह के छालो का रामबाण उपाय
नारियल का तेल का उपयोग
मुंह के छाले की पतंजलि की दवा ( Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer ) नारियल का तेल बेहद ही फायदे मंद ओषधि है इसके लगाने से आपको जल्द ही छालो आराम मिलेगा नारियल का तेल माइक्रोब्स का कार्य करता है इसका असर सीधा जहा से छाले बनने शुरू होते है वहां पर असर करता है ये हमारे मुंह के अंदर छालो की वजह से जो इन्फेक्शन होता है उनसे बचने में मदद करता है और ये जो छालो से हमें दर्द या पीड़ा होती है उनसे रहत दिलाने में भी सहायक है नारियल का तेल कोटन (रुई ) के द्वारा मुंह के छालो पर अगर आप दिन में 4 से 5 बार प्रयोग करते हो तो निश्चित ही आपको आराम मिलेगा |
लहसुन लगाने से मुंह के छालो में कैसे आराम मिलता है
फ्रेंड्स अगर आप इन छालो पर 3 – 4 लहसुन की कलियों का पेस्ट बनाकर इन छालो के घाव पर लेपन करते हो तो आपको कुछ ही घंटो में आराम देखने को मिलेगा और लहसुन आपके घर में मिल भी जाता है इसके लिय आपको कहीं जाने की जरूरत नही है क्योकि लहसुन में एंटी बायोटिक गुण होते है जो हमारे इन मुख के छालो को और ज्यादा होने की वजय उनको वहीँ पर सुखाने का कार्य करते है जिनसे हमें बिलकुल आराम मिलेगा लहसुन का लेपन आप दिन में बार बार नही करना है इसको केवल दिन में दो बार ही प्रयोग में लेना है |
Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer
मुंह के छालो के लिय शहद का प्रयोग
मुंह के छाले की पतंजलि की दवा ( Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer ) शहद भी एंटी ओक्सिडेंट का कम करता है शहद हमारी बोडी की जो भी कमिया है उनकी पुरती करने में काफी सहायक है शहद का इस्तेमाल आगे आप इन छालो पर अपनी अंगुली से लगते हो तो आपको ठंडक सी महसूस होगी ये हमारे इन छालो के दर्द एवं पीड़ा को कम करने में फायदेमंद है इसलिय इसको दिन में 3 से 4 बार इसको लगाना है और दिन में बार बार ठन्डे पानी से कुला करना है जिससे आपको जलधि रहत मिलेगी शहद का प्रयोग छालो के लिय आयुर्वेद की ओषधियो में एक है इसको श्रेष्ठ माना गया है |
हल्दी पानी का प्रयोग छालो के लिय बेस्ट माना है
हल्दी वैसे ही हमारे शरीर के लिय बहुत ही लाभदायक मसाला बताया गया है हल्दी के साथ अगर आप गाय के दूध का सेवन करते हो तो आपको किसी भी प्रकार का दर्द हो उस दर्द को कुछ ही दिनों में दूर करने में काफी सहायक है अगर आप हल्दी को गुनगुने पानी के साथ 1 चमच हल्दी पावडर मिलकर उस पानी के कुर्ले करते हो तो आपको 2 से 3 दिनों के अंदर मुंह के छालो को जड़ से ख़त्म कर देगी क्योकि हल्दी में टार्कटिक अम्ल पाया जाता है ये हमारे शरीर को दिटोक्स करने में मदद करती है हल्दी के गुण बहुत ही लाभकारी है |
अदरख का रस मुंह के छालो के लिय कैसे काम करता है
मुंह के छाले की पतंजलि की दवा ( Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer ) अदरख का रस हमारे शरीर के नादर सर्दी जुकाम के साथ साथ मुंह के छालो के लिय भी वरदान साबित है क्योकि अदरख का रस छालो पर लगाने से छालो में जितने भी बेक्टीरिया है उनको मारने का कार्य करती है साथ अदरख के रस को अगर आप पानी के साथ मिलकर उसके कुर्ले करते हो तो ये छालो को सुखाने काकाम करता है अदरख बहुत ही फायदेमंद ओषधियो में से एक है |
गर्दन के कालेपन को कैसे दूर करे | Darkening Of The Neck

मुंह के छालो की आयुर्वेदिक ओषधिया कोनसी है
- तुलसी के पत्ते चबाने से मुंह के छाले ठीक होते है
- अगर आप शहद के साथ मुलेठी को मिलाकर उसके इस तरल पदार्थ का घोल अगर आप अपने मुंह के छालो पर लगाते हो तो आपको बहुत ही जयादा लाभदायक साबित होगा
- मुख के छालो के लिय जो हम पान के साथ प्रयोग में लिया जाने वाला कत्था उसको आप छालो पर लगते हो दिन में 2 से 3 बार तो आपके छालो के लिय बहुत ही मदद करता है
- मुंह के छालो के लिय सबसे बेस्ट है की आप दिन में बार बार ठंडे साफ पानी से बार बार कुर्ले करना चाहिय कुर्ले करने से आपके मुंह के जो बेक्टीरिया है उनको बाहर निकालने में मदद करता है
- फ्रेंड्स आप अपने छालो पर निम्बू रस के साथ शहद को मिलाकर उसके इस पेस्ट को दिन में बार बार प्रयोग करते हो तो आपको जल्द ही आराम देख ने को मिलेगा
- अगर आप मुंह के छालो पर चमेली के पत्तो को बारीक़ पावडर बनाकर उसके लेपन को लगते हो तो आपको जलाग ही छालो पर सूखने का असर मिलेगा
- आवला भी बहुत गुणकारी होता है छालो के लिय क्योकि हमारे शरीर के अंदर पेट की कब्ज एवं गैसे एवं पित जठर के कर्ण ही मुंह में छालो की संख्या बढती है उनके लिय आवले के रस का इस्तेमाल करते हो तो आपको जल्दी से रिजल्ट देखने को मिलेगा
मुंह के छाले की पतंजलि की दवा ( Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer )
छालो के लिय टेबलेट्स कोनसी है
मुंह के छाले की पतंजलि की दवा ( Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer ) मुंह के छालो के लिय सबसे बेस्ट रिजल्ट देने वाली विटामिन b कोम्प्लेक्स है जो छालो को ठंडक प्रदान करने में काफी मददगार है साथ में कुछ एंटीबायोटिक टेबलेट्स होती है इसके साथ कुछ दर्द को आराम दिलाने में पेरासिटामोल या पेनकिलर टेबलेट्स का इस्तेमाल किया जाता है
गल्ले के छालो को कैसे ठीक करे
अगर आपके गले में छाले है तो उसके लिय सबसे बढ़िया तरीका है की आप तुलसी के पत्तो को चबाकर खाना चाहिय आप दिन में 2 से 3 बार इन पतों को चबाए और साथ में मिश्री और कपूर की गोलियों को एक साथ मिलकर उसको गर्म पानी में उबालकर उसके गागरे करने से गल्ले के छालो को आराम मिलता है
मुंह के अंदर सफ़ेद छाले क्यों होते है और इसका इलाज
मुंह के छाले की पतंजलि की दवा ( Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer ) अक्सर मुंह के अंदर जो सफ़ेद चले नशीले पदार्थ या गुटखा , तम्बाकू के सेवन करने से होते है तथा अत्यधिक शराब का सेवन करने से भी मुंह के नादर सफ़ेद दाग धब्बे हो जाते है उनको फिर ठीक करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है ऐसे में आपको एक ही सलाह डी जाती है की आप md doctor की सलाह ले और साथ में जो आप शराब एवं तम्बाकू गुटखे का जो सेवन करते हो उनको छोड़े तभी आपको आराम मिलेगा
छालो की अंग्रेजी टेबलेट का क्या नाम है
मुख के छालो के लिय बेस्ट अंग्रेजी टेबलेट्स का नाम तो कई सरे है मगर आप विटामिन की तथा एंटीबायोटिक , बिकासुल केप्सूल का इस्तेमाल करने से भी मुख के छालो को आराम मिलता है
मुंह के छालो के लिय देशी दावा क्या है
मुंह के छाले की पतंजलि की दवा ( Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer ) muh के छालो के लिय देशी दवा के रूप में आप – ग्लिसरीन , शहद , निम्बू पानी , हल्दी पावडर , आदि को नियमित रूप से इस्तेमाल करते हो तो आपको आराम मिलेगा
mukh के छालो के लिय होमियोपैथिक दवा कोनसी है
छालो के लिय नईट्रिक एसिड , बोरेक्स , मर्कसोल , फोलिक एसिड , सल्फर युक्त दावा भी बिना कारन जाने नही डी जाती है लेकिन नाइट्रिक एसिड को सबसे बेस्ट होमियोपेथिक दावा माना गया है |
मुहं खाने से छाले ठीक होते हैं?
जब गर्मियों का मौसम स्टार्ट होता है तब गर्म खान पान एवं पेट में किसी प्रकार की गर्मी होने से मुहं के अंदर छालें हो जाते है इसे अगर आपको तुरंत ठीक करना है तो आप पान के कत्थे का इस्तेमाल करें या फिर मुहं में ग्लिसरीन के लगातार इस्तेमाल करने से अगले दिन ही मुहं के छले एकदम ठीक हो जाएँगे |
मुंह में छाले किस विटामिन की कमी से होते हैं
जब हमारे शारीर में गर्मियों के मौसम में पानी फोलेट एवं जिंक जैसे पोषक तत्वों की कमी हो जाति है तो पेट में काफी गर्मी बढ़ जाति है इससे बोडी में विटामिन B 12 की कमी हो जाती है जिससे भूख कम हो जाती है एवं बोडी की एनर्जी कम होती है ऐसे में चेहरे पर लाल चखते भी हो सकते है इसको तुरंत ठीक करने में पुरे दिन 8 से 10 गिलास पानी का इस्तेमाल करें और खाने में तेज मसालेदार सब्जियों का परहेज करें काफी आराम रहेगा |
मुंह में सफेद छाले क्यों होते हैं?
अक्सर गलत खान -पान की वजह से भोजन का डाइजेशन सही तरीके से नही होता है जिसके कारण पेट दर्द , गैस , बदहजमी , एसिडिटी आदि की समस्या हो जाती है यह सब हमारे खाने-पिने की गलत आदतों की वजह से होता है ऐसे में आपको मुहं केछालें एवं चेहरे पर फुन्सिया होने का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में एक ही उपाय है की आप ज्यादा सलाद का सेवन करें दिन में बार-बार ताजे पानी का सेवन करें एवं नमक तथा तेज मसालेदार सब्जियों से बच्चे यही उपाय आपको इन सारी समस्याओं से बचाव करेगा |
मुंह के छाले की पतंजलि की दवा , Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer , मुंह के छाले ठीक करने का घरेलू उपाय , mouth ulcer treatment , मुंह के छालों के लिए कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए , mouth ulcer home remedies , mouth ulcer , Home Remedies to Cure Mouth Ulcers , लहसुन लगाने से मुंह के छालो में कैसे आराम मिलता है , मुंह के छालों के लिए कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए , मुंह के छाले कितने प्रकार के होते हैं ,
4 thoughts on “मुंह के छाले की पतंजलि की दवा | Home Remedies patanjali medicine for mouth ulcer | mouth ulcer treatment”