चेहरे के पिम्पल्स हटाने का घरेलू उपाय | Home Remedies to Remove Pimples on Face | Chehre Ke Kil Muhase Hatane Ka Ghrelu Upay

चेहरे के पिम्पल्स हटाने का घरेलू उपाय , Home Remedies to Remove Pimples on Face , Chehre Ke Kil Muhase Hatane Ka Ghrelu Upay , किल मुंहासे कैसे दूर करे , Pimples , kil Munhase , चेहरे के किल मुंहासो का घरेलू उपचार , How To Remove Pimples , Why are There Pimples on The Face ?, पिंपल के दाग हटाने के उपाय , पिंपल हटाने का बेस्ट क्रीम , हल्दी से पिंपल हटाने के उपाय , Munhaso ka Ilaj , Avne Treatment , Pimples Kaise Hatae , Pimples Kyo Hote hai

Table of Contents

white spot cream name in hindi

Pimples – चेहरे के पिम्पल्स , फुन्सिया , कील मुहांसे अक्सर हमारे खान पान से होते है ज्यादा तेलिय पदार्थो के सेवन करने से हमारे चेहरे की सुन्दरता को बिगड़ देते है चेहरे के पिम्पल्स खासकर हमारी बढती उम्र के हिसाब से होते है इन पिम्पल्स की उम्र 12 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बिच होते है जोकि चेहरे पर कई रंगो में उभरते है जिससे हमें कई प्रकार की पीड़ा देते है पिम्पल्स होने पर हमें बहुत दर्द होते है यह पिम्पल्स या फुन्सिया लाल , काले व् सफेद रंग के चेहरे चखातेदर होते है जिनका इलाज करना बड़ा मुश्किल हो जाता है पिम्पल्स को मिटाने के लिय बाजार में बहुत सी क्रीम भी मोजूद है लेकिन इनका साइड effects होने का दार होता है

चेहरे के पिम्पल्स हटाने का घरेलू उपाय

हमारी सलाह के अनुसार फ्रेंड्स आप घरेलू आयुर्वेदिक उपचार पर भरोसा रखना चाहिय क्योकि आयुर्वेदिक व् घरेलू उपचार का कभी भी साइड effects नही होता है और ना ही आपकी त्वचा पर किसी प्रकार की पीड़ा या दर्द होता है स्किन बिलकुल कोमल रहती है चेहरे के पिम्पल्स बोडी के बदलते हार्मोन्स का भी बहुत ज्यदा प्रभाव होता है आइए हम जानते है की हमारे चेहरे पर पिम्पल्स क्यों होते है , पिम्पल्स या फुंसियो से कैसे छुटकारा पाया जाए और इनका घरेलू आयुर्वेदिक उपचार क्या है इन सभी पर आज विशेष रूप से चर्चा करेंगे इसलिय आप बड़े ध्यान से इस लेख को पढना उसके बाद आपके चेहरे पर पिम्पल्स , कील मुहांसे या फुन्सिया कभी नही होंगे

चेहरे के पिम्पल्स हटाने का घरेलू उपाय | Home Remedies to Remove Pimples on Face

Pimples – हमारी बोडी कई प्रकार के पोषक तत्वों से मिलकर बनी होती है जिसमे हार्मोन्स का स्राव होता है जैसे ही हमारी बोडी के अंदर हार्मोन्स की वृद्धि होती है तब चेहरे पर फुन्सिया या पिम्पल्स होने शुरू हो जाते है ये पिम्पल्स अक्सर 12 साल की उम्र के बाद देखने को मिलते है इन पिम्पल्स के होने पर हमें असहनीय दर्द भी होता है पिम्पल्स आपकी 25 साल की उम्र तक लाल ,काले , व् सफेद रंग के होते है जिससे चेहरे की सुन्दरता व् कोमल मुलायम त्वचा को रुखी बेजान कर देते है जिससे चेहरे पर लाल चखते बन जाते है हलाकि इन पिम्पल्स का इलाज बाजार में बहुत सी क्रीम मोजूद है पर इनका इलाज एक बार हो जाता है

फिर दुबारा हो जाते है लेकिन अगर आप आयुर्वेदिक घरेलू उपचार करेंगे तो आपके पिम्पल्स दुबारा कभी नही होंगे आपको बिलकुल इन पिम्पल्स या फुंसियो से आजादी मिल जाएगी

चेहरे पर पिम्पल्स या फुन्सिया क्यों होती है | Why are There Pimples on The Face ?

Pimples – फुन्सिया हमारे चेहरे पर तेलिय पदार्थ तथा त्वचा के अंदर डेडस्किन इक्कठा होकर हमारी के रोमछिद्रो में जमन शुरू हो जाते है जिससे त्वचा से किल मुहांसे या पिम्पल्स बाहर निकलने शुरू हो जाते है साथ में खान पान में फाइबर या चटपटे मसालेदार भोज्य पदार्थो के सेवन करने से भी चेहरे पर दाग धब्बे चेहरे की उपरी त्वचा पर बाहर निकलते है पिम्पल्स होना कोई नुकसान दायक नही है बस इनके निकलने से चेहरे की सुन्दरता को कम करते है कई बार तो ये अपने आप चेहरे पर मिट जाते है और कई बार अत्यधिक मात्रा में हार्मोन्स में वृद्धि होने से बार बार निकलते है जिससे चेहरे की स्किन बिलकुल ख़राब सी हो जाती है और त्वचा कोमल व् मुलायम न होकर हार्ड व् कठोर हो जाती है

वाही दूसरी और आयुर्वेद कहता की पिम्पल्स या फुन्सिया हमारे शरीर के अंदर वात और कफ दोष के कारन होता है जिसका कारन है पेट की गैस या कब्ज के कारन या फिर खान पान में बदलाव होने से भी आपके पेट में हार्मोन्स में वृद्धि हो जाती है जिससे बोडी के अंदर वात और कफ दोष उत्पन्न हो जाता है जिससे चेहरे पर फुन्सिया कील मुहासे होते है पिम्पल्स को एक्ने वल्गेरिस भी कहा जाता है

एलोवेरा जूस के फायदे और नुकसान | Aloevera Juice ke Fayde or Nuksan

पिम्पल्स या एक्ने वल्गेरिस से कैसे बचा जा सकता है | How to Get Rid of Pimples or Acne Vulgaris | Pimplas se kaise bacha ja skta hai

क्या न करे :-

चेहरे के पिम्पल्स से बचने के लिय आप अपने भोज्य पदार्थो के खान पान में परिवर्तन करना होगा साथ प्रोटीन व् विटामिन्स एवं मिनरल्स वाले पोषक तत्वों के इस्तेमाल करना चाहित तथा भोजन में ज्यादा सलाद का प्रयोग करे सलाद में गाजर , मुली , ककड़ी , खीरा , निम्बू , प्याज , टमाटर आदि का सेवन करे जिससे बोडी के लिय जो जरुरी हार्मोन्स है उनकी पूर्ति करने में सलाद बहुत ही आवश्यक है

आप तेलिय पदार्थ जैसे चाट पकोड़े , नमकीन मिट – मछली और चिकन तथा मसाले दार भोजन से दूर रहे तथा मशिले पदार्थो का बिलकुल इस्तेमाल ना करे

क्या करे :-

सुबह आपको खली पेट निम्बू तथा शहद को मिलाकर पीना चाहिय जिससे आपको कब्ज और पेट की गैस प्रोबलम ना रहे क्योकि चेहरे की फुन्सिया व् कील मुहासे होने में पेट के रोग विकार बहुत ज्यादा नुकसान करते है इसलिय आप अपने पेट की सभी समस्याओ को दूर करे चेहरे पर नहाने के बाद किसी भी प्रकार का सुगन्धित तेल का इस्तेमाल ना करे इससे आपकी चेहरे की त्वचा के रोम छिद्र रुक जाते है जिससे पिम्पल्स होने शुरू हो जाते है

शतावरी के फायदे और नुकसान | Shatavari Benefits And Harms

पिम्पल्स हटाने के घरेलू या आयुर्वेदिक उपचार | Home / Ayurvedic Remedies To Remove Pimples

1 . चेहरे के पिम्पल्स को दूर करने में बैकिंग सोडा का इस्तेमाल | Use of Baking Soda to Get Rid Of Pimpes on Face in Hindi

बैकिंग सोडे के अंदर स्किन में मोजूद डेड स्किन या रोम छिद्र को हटाने में काफी सहाय है क्योकि इसमें एसिड की मात्रा भरपूर होती है जिसका कार्य है त्वचा पर जो भी तेलिय पदार्थ या चिकनी सतह को साफ करने में काफी फायदेमंद है आप बैकिंग सोडे को पानी में एक चमच डालना है अब उसमे कुछ निम्बू की बुँदे दाल लेनी है इनको अच्छी तरह मिलकर आप इसके मिश्रण को कोटन या रुई की सहायता से चेहरे के पिम्पल्स या फुंसियो को अच्छी तरह से साफ करना है बाकि बचे हुए मिश्रण को आप चेहरे पर लगाकर छोड़ना है

इस पेस्ट को आप जब तक रखे तब तक पेस्ट अच्छी तरह से सुख जाए खासकर इस पेस्ट को आप रात को सोते समय उपयोग में लेना है और सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को हलके हाथो से साफ कर लेना है ऐसा दोस्तों आप 5 से 7 दिनों तक करोगे तो आपके पिम्पल्स दूर होना शुरू हो जाएँगे

2 . Face चेहरे की फुंसियो के लिय आप विटामिन E के केप्सूल का रस भी उपयोगी है | Vitamin E Capsule Juice Also Useful For Facial Pimples in Hindi

कहते है की आपकी स्किन पर रोम छिद्रों के रुकने से ही चेहरे पर दाग धब्बे हो जाते है इनको दूर करने में आप विटामिन E का इस्तेमाल कर सकते है आप इस विटामिन E के केप्सूल को निकालकर उसमे जो तरल पदार्थ है उसको पिम्पल्स के स्थान पर लेपन करना है इस लेपन को सूखने तक रखना होता है और बाद में साफ पानी से धोकर गुलाब जल की कुछ बूंदों का इस्तेमाल करना है

3 . पिम्पल्स को दूर करने में एलोवेरा का प्रयोग | Use of Aloe Vera to Remove Pimples in Hindi

एलोवेरा भी घरेलू उपचार का रामबाण ओषधि है इसका इस्तेमाल भी आप चेहरे के दाग धब्बो के लिय किया जाता है आप एलोवेरा जेल को चेहरे पर लेपन करना है एलोवेरा के साथ आप एक चुटकी हल्दी पावडर का इस्तेमाल भी कर कसते है इसके लेपन को आप रात को सोते समय करना है और सुबह उठते ही गुनगुने पानी से चेहरे को हल्के हाथो से धोना है फ्रेंड्स इस घरेलू उपचार को आप अगले 10 से 15 दिनों तक करते हो तो आपके चेहरे की सुन्दरता वैसे की वैसी हो जाएगी जिसे पिम्पल्स होने से पहले थी आप एलोवेरा के जूस का इस्तेमाल भी कर सकते है ये भी आपके अपच या पेट के रोग विकार को दूर करने में बहुत ही फायदेमंद है

4 . टूथपेस्ट का इस्तेमाल फुंसियो किल मुहासों के लिय रामबाण उपाय | Use of Toothpaste is a Panacea For Pimples Kill Acne in Hindi

फ्रेंड्स टूथपेस्ट के अंदर भी बहुत से एमिनो एसिड मोजूद होते है जोकि आपकी स्किन या त्वचा के लिय बहुत ही कारगर है क्योकि टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप अपने चेहरे की फुन्सिया कील मुहासे और पिम्पल्स को दूर करने में कर सकते है मगर आपको ध्यान रखना है की जो आप टूथपेस्ट इस्तेमाल करने जा रहे है उसमे किसी प्रकार का रंग ना हो और ना ही जेल टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना है आपको सफ़ेद वाली टूथपेस्ट का इस्तेमाल ही करना है इसको आप रात को सोते समय पिम्पल्स या फुंसी पर लगाना है आप पुरे चेहरे पर इस्तेमाल न करके आप एक या दो पिम्पल्स पर इसका प्रयोग कर सकते है जिससे आपको जल्द ही बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा

5 . निम्बू का रस चेहरे की फुंसियो एवं पिम्पल्स को दूर करता है | Lamon Juice Removes Pimples

आयुर्वेद के अनुसार निम्बू में भी बहुत ओषधिय गुण पाए जाते है जिससे आपकी त्वचा पर जमे बेक्टीरिया व् अशुद्धियो को हटाने का कम करता है क्योकि निम्बू में विटामिन c की मात्रा होती है तथा सिट्रिक एसिड भरपूर होता है जिसका कार्य है हमारी त्वचा या स्किन के लिय मेलेनिन नमक की मात्रा स्किन को बनाए में मदद करता है और निम्बू स्किन के रोमछिद्रो को खोलने का कार्य करता है आप अपने चेहरे के पिम्पल्स व् फुंसियो पर निम्बू का रस और साथ में हल्दी व् एलोवेरा जेल को मिलकर पेस्ट को सुबह श्याम आपके इन दागो पर लेपन करने से अगले 8 से 10 दिनों में आपको इसका बेहतर रिजल्ट्स देखने को मिलेगा

6 . तुलसी के पत्तो का पेस्ट कील मुहांसों के लिय घरेलू उपचार

तुलसी एक बेस कीमती जड़ी बूटी वाला पोधा है तुलसी आपकी स्किन के लिय एंटी ओक्सिडेंट का कार्य करती है साथ में तुलसी स्किन के अंदर फंगल इन्फेक्शन को मरने में बहुत ही सहायक है आप तुलसी के पत्तो को बारीक़ पिस लेना है अब उसमे निम्बू की कुछ बुँदे और साथ में चुटकी भर हल्दी पावडर को मिलकर इसके पेस्ट को पिम्पल्स या फुंसी वाले स्थान पर इसका लेपन करना है आप इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले करना ताकि आपके चेहरे पर कुछ देर तक चिपका रहे जिससे चेरे की कोमलता बिलकुल बरक़रार रहेगी

7 . कच्चा दूध और निम्बू पिम्पल्स से छुटकारा मिलता है

त्वचा के लिय केल्शियम और मैग्नीशियम बहुत ही जरुरी तत्व है और ये दोनों गुण दूध में मोजूद होते है आप चेहरे की अशुद्धियो को हटाने एवं स्किन पर दाग धब्बे होते है उनको साफ करने में आप गाय का कच्चा दूध और उसमे कुछ बुँदे निम्बू की मिलकर इसे कोटन को भिगोकर आप चेहरे के फुंसियो या पिम्पल्स को साफ करने से चेहरे की स्किन पर जम्मे डेडस्किन व् तेलिय चिप्चिपन को दूर करने में बहुत ही लाभदायक है निब्मु आपकी स्किन को तेलिय पदार्थो के सेवन करने से चेहरे पर चिकना सा हो जाता है उनको हटाने में काफी मदद करता है

8 . मुल्तानी मिटटी का प्रयोग चेहरे की फुंसियो व् पिम्पल्स को दूर करने में

फ्रेंड्स आप मुल्तानी मिटटी को भी आप अपने चेहरे की सुन्दरता को बनाए रखने में प्रयोग कर सकते है आप मुल्तानी मिटटी में चुटकी भर हल्दी पावडर और उसमे आप कुछ बुँदे गुलाबजल की मिलकर एक पेस्ट तैयार करना है इस पेस्ट को आप चेहरे की फुंसियो और पिम्पल्स पर लगाना है इसे आप सुबह श्याम दोनों वक्त इस्तेमाल कर सकते है इससे चेहरे के पिम्पल्स जड़ से ख़त्म हो जाएँगे

9 . चेहरे के पिम्पल्स को दूर करने में जीरा का उपयोग

जीरे में भी एंटी ओसिदेंत पाया जाता है इसमें बोडी के अंदर या त्वचा के अंदर मोजूद डेडस्किन या मोश्च्युर को दूर करने एवं चिप्चिपन को हटाने में काफी सहायक है जीरा आपकी स्किन की बनावट के लिय मेलेनिन तत्व की मोजुदगी होनी जरुरी है उनकी शुधि करने में बहुत ही सहायक है आप जीरे को पीसकर एक पेस्ट बनाना है इस पेस्ट में आप गुलाबजल की कुछ बुँदे डालकर चेहरे के पिम्पल्स वाले स्थान पर उसको लगाना है आप इस पेस्ट को रात को सोने से पहले लगाना बेहतर रेसुल्स मिलेगा और सुबह उठाका गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कपडे से पोछ लेना है और बादमे गुलाबजल को हलके हाथो से चेहरे पर लगाना दोस्तों आपको यकीं नही होगा की आपका चेहरा अगले 8 से 10 दिनों के भीतर निखार देखने को मिलेगा

10 . हल्दी का इस्तेमाल चेहरे के पिम्पल्स को दूर करने में

चेहरे की सुन्दरता एवं बेदाग होने से बचाव के लिय बहुत भी गुणकारी ओषधि है हल्दी में कई गुण होते है यह आपके चेहरे के लिय एंटीबायोटिक है इसमें टार्कटिक अम्ल की प्रेअचुर्ता होती है जिसका कार्य है चेरे पर डेड स्किन को हटाना और रोम छिद्रों को बिलकुल अच्छी तरह साफ करना है इससे चेहरे से जो भी तैलीय पदार्थ है उनको आसानी से बाहर निकालता है जिससे त्वचा कोमल और मुलायम हो जाती है

11 . शहद का प्रयोग चेहरे के कील मुहांसों को दूर करने में

शहद में भी बहुत से गुण मोजूद होते है जोकि आपकी त्वचा को कोमल एवं बाहरी पोल्यूशन से चेहरे पर दाग धब्बे जैम जाते है जिससे चेरे की स्किन पर डेडस्किन जैम जाते है जिससे आपकी चेहरे की सुन्दरता बिलकुल कम हो जाती है लेकिन अगर आप चेहरे को बेदाग होने से बचना छते है तो आप शहद के साथ चुटकी भर हल्दी पावडर को मिलकर उस पर लेपन करने से चेहरे की सुन्दरता बिलकुल बच्चे के समान कोमल हो जाएगी

12 . मसूर की दार और हल्दी पिम्पल्स का घरेलू उपचार

दोस्तों आप मसूर की दाल को पीसकर उसका पावडर बना ले उसमे आप थोडा गुलाबजल और चुटकी भर हल्दी पावडर को मिक्स करके एक पेस्ट बना ले इस पेस्ट को आप रात को चेहरे के कील मुहांसे दूर करने में काफी फायदेमंद है

13 . चेहरे के पिम्पल्स का घरेलू उपचार निम् के पत्ते

आप निम् के पत्तो को बारीक़ पीसकर उसे कपडे से छानकर आप चेहरे के किल मुहासों पर लगाने से धीरे धीरे मुहासे बिलकुल ख़त्म हो जाएँगे क्योकि निम् के अंदर कई ओषधिय गन मोजूद होते है जो आपकी त्वचा पर जमे डेडस्किन को हटाने एवं रोमछिद्रो को खोलने में बहुत ही सहायक है

14 . किल मुहासों का घरेलू उपचार टमाटर

आप टमाटर के रस के साथ हल्दी पावडर और शहद व् निम्बू तथा गुलाबजल की कुछ बुँदे मिलकर एक मिश्रण बनाना है इस मिश्रण को आप रात को सोने से पहले चेहरे पर इसका लेपन करना है इस लेपन को आप अगले 8 से 10 दिनों तक लगातार करना है फ्रेंड्स यह पेस्ट आपकी चेहरे की सिकन के लिय बहुत ही फायदेमंद है इससे चेहरे की चमक छोटे बच्चे के समान देखने को मिलेगी चेहरा बिलकुल गोरा हो जाएगा

15 . पिम्पल्स का घरेलू उपाय मैथी दाने

मैथी के दानो को पीसकर पावडर बनाना है इस पावडर में आप निम्बू तथा शहद को मिलकर अच्छी तरह में मिश्रण तैयार करना है इस मिश्रण को आप चेहरे के पिम्पल्स पर लगाने से चेहरे केपिम्पल्स दाग धब्बे बिलकुल जड़ से ख़त्म हो जाएँगे और त्वचा कोमल एवं मुलायम हो जाएगी

Most Popular Question & Answere

चेहरे पर फुन्सिया कैसे मिटाए ? | How to Get Rid of Pimples On Face ?

चेहरे पर अक्सर हमारे खान पान के बदलाव होने की वजह से चेहरे पर दाग धब्बे एवं किल मुहासे होते है इनको हटाने के लिय आप चेहरे पर निम्बू का रस और एलोवेरा जेल तथा मुल्तानी मिटटी को आपस में मिक्स करके एक पेस्ट बनाना है इस पेस्ट को आप रात को सोते समः चेहरे पर लगाने से चेहरे के किल मुहासे बिलकुल जड़ से ख़त्म हो जाएँगे

पिम्पल्स को जड़ से कैसे ख़त्म करे ? | How to Get Rid Of Pimples From The Root ?

पिम्पल्स को जड़ से खत्म करने से अनेको घरेलू उपचार है मगर आपके घर में उपलब्ध सामग्रियों में हल्दी और चन्दन और निम्बू व् गुलाब जल हीन सभी को आप बराबर मात्रा में मिलकर एक लिक्विड घोल बनाना है इस लेपन को सुबह श्याम दोनों टाइम लगाने से चेहरे के पिम्पल्स को दूर करने में काफी सहायक है

चेहरे पर पिम्पल्स क्यों होते है ? | Why do Pimples Happen on Face ?

हमारी स्किन पर पिम्पल्स होने के कई कारन है मगर ज्यदा तेलिय पदार्थ जैसे मिट – मछली व् चिकन और चटपटे मसालेदार भोज्य पदार्थो के कारन चेहरे पर फुन्सिया दाग धब्बे होते है साथ में आपकी जैसे जैसे उम्र 12 से 25 वर्ष के बिच होती है तब बोडी के अंदर हार्मोन्स में बदलाव होता है जिससे चेहरे पर पिम्पल्स और मुहासे होते है

मुहांसे एवं दाग धब्बो को जल्दी कैसे ठीक करे ? | How to Cure Acne And Blemishes Fast ?

इन मुहासों को जल्दी ठीक करने के लिय आप खान पान में ज्यादा तेलिय पदार्थो से बनी वस्तुओ का सेवन बिलकुल कम करे और साथ में एलोवेरा जेल से मुह पर लेपन करने से चेहरे के किल मुहांसे दूर जल्दी होते है

एक्ने कैसे होते है ? | How Does Acne Happen ?

चेहरे पर एक्ने या मुहासे हमारी बोडी के बदलते हार्मोन्स की वजह से होते है जैसे ही आपकी उम्र 12 से 30 वर्ष होती है तब बोडी में हार्मोन्स का स्राव बड़ी तेजी से होता है और साथ में गर्म मसालेदार च्त्पत्ते भोज्य पदार्थ जैसे नमकीन कुकुरे खाने से भी चेहरे पर किल मुहासे व् पिम्पल्स नजर आते है

पिम्पल्स के काले निशान कैसे मिटाए ? | How to Remove Black Marks of Pimples ?

(Face )चेहरे पर काले दाग धब्बो को मिटाने में एलोवेरा और निम्बू तथा हल्दी पावडर बहुत ही फायदेमंद पेस्ट माना गया है इन सभी को आपस में मिश्रण करके एक पेस्ट को बनाकर इसका इस्तेमाल आप रात को सोते समय लगाने से चेहरे के काले निशान जड़ से खत्म हो जाएँगे

चेहरे से किल मुंहासे हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies to Remove Acne From Face

chahre की सुन्दरता को बिगड़ने में किल मुंहासे बहुत ही बुरे होते है इनसे बचने के लिय आप निम्बू और शहद को मुल्तानी मिटटी में मिलकर लगाने से चेहरे के पिम्पल्स दूर हो जाते है और भी कई घरेलू उपाय है जिनको इस्तेमाल करके आप चेहरे की सुन्दरता को बरक़रार रख सकते है

पिम्पल्स हटाने के घरेलू उपाय

चेहरे के पिम्पल्स एवं दाग धब्बे हटाने में आप चन्दन की लकड़ी का पावडर और हल्दी दोनों को आपस में मिक्स कर लेना है उसमे आप एलोवेरा और नारियल के तेल को मिक्स करके मिलाने से चेहरे के पिम्पल्स व् मुंहासे बिलकुल जड़ से खत्म हो जाएँगे

चेहरे की फुंसी हटाने की क्रीम

इसके लिय आप आयुर्वेदिक ओषधि के रूप में विको टर्मरिक का इस्तेमाल करे साथ में एलोवेरा जेल का प्रयोग भी आप सुबह श्याम दोनों टाइम करने से चेहरे के किल मुंहासे बिलकुल दूर होते है और त्वचा पर जो चिकना तेलिय पदार्थ नजर आता है वो भी दूर होता है

सफ़ेद दाग की क्रीम का नाम

हमारे देश के चेहरे या एनी किसी भाग पर सफ़ेद दाग हो जाते है जिसके कारण चेहरे या शरीर की सुन्दरता को नष्ट करते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी क्रीम का नाम बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करने के 15 दिनों के भीतर आपकी चेहरे की या फिर त्वचा का वह भाग जहाँ पर सफ़ेद दाग की समस्या है उससे बिलकुल छुटकारा मिल जाएगा लेकिन इसके साथ साथ इस क्रीम का प्रयोग करने से ना तो किसी प्रकार का साइड इफेक्ट्स होता है बिलकुल नेच्युरल है जिसका नाम है कोर्टिकोस्‍टेरॉइड क्रीम यह क्रीम बाजार की हर मेडिकल पर उपलब्ध होती है तथा

दूसरी क्रीम का नाम है फोटोकीमोथेरेपी के साथ अल्‍ट्रावॉयलेट ए यह दोनों क्रीम बहुत ही फायदेमंद है आप इन क्रीम का इस्तेमाल अगले 5 से 7 दिनों तक करेंगे तो आपके चेहरे के सफ़ेद दाग से बिलकुल आराम मिलेगा चेहरा मुलायम एवं गोरापन दिखाई देना शुरू हो जाएगा

एलोवेरा जूस के फायदे और नुकसान | Aloevera Juice ke Fayde or Nuksan

शतावरी के फायदे और नुकसान | Shatavari Benefits And Harms