चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम | How to Remove Home Remedies for Facial Hair in Hindi

चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम ( How to Remove Home Remedies for Facial Hair in Hindi ) :- चेहरे की सुन्दरता को कम करने में चेहरे के अनचाहे बाल भी बुरा प्रभाव डालते है चेहरे के बालो से आज कल की लडकियां बहुत परेशान है वे इन बालो को हटाने के लिय चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम से पहले चेहरे की ब्लीच , स्क्रब , फेसिअल , थ्रेडिंग आदि अनेको प्रकार के इलाज करवाती है फिर भी अनचाहे बालो से छुटकारा नही मिलता है उनकी सुन्दरता बिलकुल कम होती है और कई बार इन क्रीमो के लगातार इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा पर इन्फेक्शन भी हो जाता है |

जिससे चेहरे पर बालो के साथ साथ दाग धब्बे व् फुन्सिया तक निकल आती है जिससे लड़कियां बहुत परेशान हो जाती है और फिर गूगल या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर चेहरे के बालो एवं फुंसियो के दूर करने के घरेलू उपचारों के बारे में देखते है लेकिन फ्रेंड्स आभी आप बिलकुल सही जगह आए है |

चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम
चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम

Table of Contents

How to Remove Home Remedies for Facial Hair in Hindi

चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम | How to Remove Home Remedies for Facial Hair in Hindi | चेहरे के बालों को कैसे हटाएँ | चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने के घरेलू उपाय | How to Remove Home Remedies for Facial Hair in Hindi | चेहरे पर अनचाहे बाल क्यों उगते है | चेहरे पर बाल किस कारण से उगते है | Home Remedies for Facial Hair Removal | chehre ke baal | hair remove tips in hindi | permanent hair removal at home | hair removal cream | chehare ke bal hatane vali krim in hindi | anchahe baal hatane vali krim |

यहाँ पर आपको 10 ऐसे घरेलू उपचार बताएँगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे के बालो को बड़ी आसानी से दूर किया जा सकता है इसलिय आप इस आर्टिकल को बड़े ध्यान के साथ पढना उसके बाद ही घरेलू उपचारों को अपनाए और साथ में चेहरे की फुंसियो का इलाज भी घरेलू उपायों के जरीय ठीक कर सकेंगे |

चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम

तुलसी के फायदे और नुकसान क्या है 

चेहरे पर अनचाहे बाल क्यों उगते है , चेहरे के बालो को कैसे हटाएँ

Facial Hair – चेहरे पर बाल उगने के कई कारण है जैसे शरीर में अत्यधिक मात्रा में हार्मोन्स का स्राव होने पर चेहरे एवं त्वचा के सभी भागो पर बाल उगना शुरू हो जाते है और महिलाओ के चेहरे पर अनचाहे बाल उगने में टेस्टस्टेरोंन और एंड्रोजन हार्मोन में वृद्धि होने के कारण ही महिलाओ के चेहरे पर बाल उगना शुरू हो जाते है चेहरे के बाल आनुवाशिकी लक्षणों एवं गुनसुत्रो की वजह से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में भी चेहरे पर बाल निकलना संभव होता है और ज्यादा तेलिय पदार्थो जैसे मिट मछली एवं चिकन का सेवन करने से भी शरीर में वसा एवं एमिनो एसिड का निर्माण होता है जिससे शरीर में हार्मोन्स में बढ़ोतरी होने के कारण भी चेहरे पर बाल उगने शुरू होने का कारण हो सकता है

चेहरे पर बाल किस कारण से उगते है | What Causes Hair to Grow on The Face in Hindi | ( चेहरे के बालों को कैसे हटाएँ )

Facial Hair – हमारी बोडी पर जितने भी बाल नुक्लते है उन सभी का कारण है शरीर में अत्यधिक मात्रा में हार्मोन्स की वृद्धि होने के कारण ही बालो का विकास होता है जब यह हार्मोन्स काफी ज्यादा मात्रा में शरीर में बढ़ जाए तो यह बाल महिलाओ में पुरुषो की तरह चेहरे पर भी निकल जाते है साथ चेहरे के बाल आनुवंशिकी भी होते है जैसे आपके माता – पिता एवं दादा – दादी के चेहरे पर बाल अत्यधिक होंगे तो आपके चेहरे पर भी बाल आने की संभावना होती है |

लकिन ज्यादातर चेहरे के बाल महिलाओ में टेस्टों स्टेरोंन हार्मोन एवं एंड्रोजन हार्मोन की वृद्धि के कारण ही चेहरे पर अनचाहे बालो का उगना संभव होता है तथा खान पान में बदलाव जैसे ज्यादा वसा युक्त पदार्थ जिससे चेहरे एवं गालो पर हलके भूरे रंग के बाल निकल आते है इसलिय चेहरे के बाल उगने के और भी कारण हो सकते है |

डिहाईड्रेशन क्या है ,लक्षण और बचने के उपाय 

हार्मोन्स के असंतुलन के कारण चेहरे पर बाल उगते है | चेहरे के बालों को कैसे हटाएँ

( चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम ) हमारी बोडी में अत्यधिक मात्रा में हार्मोन्स की वृद्धि होने के कारण चेहरे पर पुरुषो की तरह चेहरे पर महिलाओ के हल्के भूरे रंग के बाल निकल आते है जी चेहरे की सुन्दरता को कम कर देते है महिलाओ में टेस्टों स्टेरोंन हार्मोन और एंड्रोजन हार्मोन की संख्या बहुत ज्यादा हो जाए तब चेहरे पर दाढ़ी के समान मुंह पर बाल निकल जाते है लेकिन आप इसका उपचार निचे बताए गए घरेलू उपचार के जरीय ठीक कर सकते है चेहरे के अनचाहे बालो को कुछ ही दिनों में हटा सकते है

चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने के घरेलू उपाय ( चेहरे के बालों को कैसे हटाएँ )

महिलाओ के चेहरे पर उगने वाले अनचाहे बालो को हटाने के लिय आप घरेलू उपचारों के जरीय इन बालो को हटा सकते है फ्रेंड्स ध्यान रहे की घरेलू उपचार आपके बालो को हटाने में कुछ समय जरुर लेते है मगर आपके अनचाहे बाल घरेलू उपचार के माध्यम से हट जेंगे और चेहरा बिलकुल क्लीन हो जाएगा तो चलिय हम बात करते है उन घरेलू उपायों के बारे में |

( चेहरे के बालों को कैसे हटाएँ ) पपीते से चेहरे के अनचाहे बालो को हटाए

( चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम ) पपीता हमारे चेहरे की त्वचा के लिय एंटी ओक्सिडेंट का काम करता है पपीते का रस आपकी चेहरे की कोमल त्वचा पर पेपिन नामक एंजाइम पाया जाता है जो आपके चेहरे या अन्य बालो की वृद्धि को रोकने में सहायता करता है आप पहले पपीते को छीलकर इसका एक कप जूस बना लेना है जूस तैयार होने के पश्चात् उसमे एक चमच हल्दी पावडर को मिक्स कर लेना है इस पेस्ट को आप रात को सोने से पहले या फिर दिन में 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखना है पेस्ट अच्छी तरह से सुख जाए |

जब आप गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लेना है इससे क्या होगा की जो आपके चेहरे पर हल्के भूरे रंग के छोटे छोटे बाल है वो पहले दिन से ही टूटने या गिरना शुरू हो जाएँगे इस पेस्ट को फ्रेंड्स आप लगातार इस्तेमाल नही करना है आप सप्ताह में 3 बार ही प्रयोग करना है अगले 2 से 3 सप्ताह के अंदर चेहरे एवं गर्दन के बाल एक दम क्लीन हो जाएँगे और दुबारा भी बहुत लेट उगने शुरू होंगे इसलिय आप इस प्रक्रिया को दोबारा भी दोहरा सकते है |

जेतुन का तेल और संतरे के छिलके का पेस्ट बालो हटाने का घरेलू उपाय

चेहरे के अनचाहे बाल स्त्रियों की सुन्दरता को बिलकुल कम कर देते है महिलाए चेहरे के बालो को हटाने के लिय अनेको ब्लीच , थ्रेडिंग जैसे स्क्रब आदि का इस्तेमाल करती है लेकिन रिजल्ट इतना अच्छा नही मिल पता है लेकिन अगर आप संतरे के छिलके को धुप में सुखाकर उसे पीसकर जेतुन के तेल के साथ मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बनाते है और इस पेस्ट को सुबह श्याम लगते हो तो आप इन अनचाहे बालो को अगले 10 से 12 दिनों में रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा क्या है |

की हमारी स्किन को मोश्च्युराइज करने में विटामिन c सबसे अच्छा स्रोत माना गया है और संतरे मेवितामिन c की मात्रा होती है तो आपकी स्किन के अंदर जो डेड स्किन जमी हुई है उनको बाहर निकालने में मदद करती है जेतुन का तेल स्किन के लिय एंटी ओक्सिडेंट एवं एंटी बायोटिक होता है जो आपके वृद्धि हार्मोन्स की संख्या में गिरावट लता है |

चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने का घरेलू उपाय बेसन और कच्चा दूध फायदेमंद है

दूध में विटामिन और केल्शियम की मात्रा होती है जो आपकी चेहरे की त्वचा को बेदाग एवं कोमल बनाने में सहायता करता है आप कच्चे दूध को दो चमच बेसन के साथ मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बना है इस पेस्ट को आप चेहरे के ऊपर अच्छी तरह से लेपन करना है इस लेपन को आप अगले 15 से 20 मिनट तक रखना है जब पेस्ट सुख जाए तब आप अपने हाथो से उस पेस्ट को गीली कपडे की सहायता से उसे उतर देना है और बादमे चेहरे को गुनगुने पानी से चेहरे की कोमल त्वचा को धोना है यह प्रक्रिया फ्रेंड्स आप अगले 8 से 10 दिनों तक करेंगे तो आपके चेहरे के अनचाहे बाल एवं चेहरे के दाग धब्बे सब बिलकुल अच्छी तरह से साफ हो जाएँगे |

चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम

शहद और निम्बू का रस चेहरे के बालो को हटाने में सहायक है

निम्बू और शहद दोनों ही त्वचा को निखारे में काफी फायदेमंद है आप जब भी पार्लर में जाते है तो वहा पर अनचाहे बालो को हटाने में हनी वेक्स का इस्तेमाल किया जाता है हनी के ओषधिय गुण हमारी त्व्चाको स्क्रब करने में सहायता करता है और चेहरे के रोमछिद्रो को खोलने में सहायता करता है आप 2 चमच शहद और एक चमच निम्बू का रस , एक चमच हल्दी पावडर इन तीनो का एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है |

इस पेस्ट को आप रात को सोने से पहले आप अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लेपन करना है और सुबह चेहरे को गुनगुने पानी से धोना है आप इस पेस्ट को सुबह श्याम दोनों टाइम भी उपयोग में ले सकते है इससे क्या होगा की फ्रेंड्स आपके चेहरे की त्वचा पर जो डेड स्किन या रोमछिद्र है उनको साफ करता है तथा त्वचा पर जो ऑयली त्वचा है उनको साफ करता है जिससे चेहरे पर वसा एवं हार्मोन्स नजर नही आते है जिससे चेहरे के बालो को तोड़ने का काम करता है |

लाल मसूर की दाल चेहरे के बालो को हटाने में फायदेमंद है

चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने में दाल भी बहुत ही फायदेमंद होती है यह चेहरे की त्वचा को कठोर बनती है और आपके अनचाहे बालो की जड़ो को कमजोर करती है जिससे बाल झड़ना शुरू हो जाएँगे आप मसूर की दाल को पीसकर इसका पावडर बनाकर आप निम्बू के रस के साथ मिलकर उसका पेस्ट बना लेना है उस पेस्ट को आप सुबह श्याम 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखना होता है जब पेस्ट अच्छी तरह से सुख जाएअब आप गुनगुने पानी से चेहरे को दो लेना है |

इस विधि को आप अगले 8 से 10 दिनों तक लगातार करते है तो आपके चेहरे के जितने भी अनचाहे बाल है वे बिलकुल साफ हो जाएँगे और चेहरे का निखार भी आएगा और चेहरे की त्वचा ऑयली चिपचिपी नही होगी एकदम ड्राई नजर आएगी इस बेसन में एंटी ओक्सिडेंट के गुण मोजूद होते है जो हमारी स्किन को स्क्रब करने में सहायता करते है |

नारियल का तेल और हल्दी और बेसन का पेस्ट चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने में फायदेमंद है

नारियल तेल के गुण हमारी त्वचा के निखार को बरक़रार रखने में बहुत ही फायदेमंद होता है तेल के इन्क्रियांस गुण हमारी त्वचा को मोश्च्युराइज करने में सहायता करता है एवं नारियल में एंटी बेक्टिरियल एव एंटी ओक्सिडेंट के गुण होते है जो स्किन के रोमछिद्रो को खोलनेमे सहायता करते है आप नारियल के तेल को गर्म करके उसमे एक चमच बेसन और एक चमच हल्दी के पावडर को मिलकर उसका एक पेस्ट तैयार करना है |

उस पेस्ट को आप चेहरे पर इस प्रकार लेपन करे की आँखों का बचाव करना है बाकि सभी भाग पर गाढ़ा लेपन करना है उस लेपन को तब तक रखे जब तक पेस्ट अच्छी तरह से सुख न जाए पेस्ट सूखने के बाद गिले कपडे से चेहरे पर हल्के हाथो से रगड़न दे जिससे आपके बाल उतरना शुरू हो जाएँगे और त्वचा काफी मुलायम एवं चमकदार हो जाएगी |

शक्कर और निम्बू चेहरे के बालो को हटाने में मदद करता है

निम्बू विटामिन c का स्रोत है इसमें सिट्रिक एमिनो एसिड पाया जाता है जो डेड स्किन को हटाने एवं चेहरे पर जो भी डस्ट धुल मित्त्ती के कण या बेक्टीरिया है उनको दूर करने में सहायता करता है और साथ में त्वचा को निखारने का कार्य भी करता है ज्यादा टार महिलाए चेहरे के अनचाहे बालो से परेशान रहती है उनकी चेहरे पर या उपरी होठ पर मुछ के समान हल्के भूरे रंग के बाल निकल आते है जिनको हटाने के लिय अनेको प्रकार की दवाइयां लेती है मगर समस्या का निवारण नही होता है |

इसके लिय हम आपको रामबाण उपाय लेकर आए है आप एक चमच शक्कर या चीनी को लेना है और एक निम्बू जिसका रस निकालकर चेहरे के बालो पर लेपन करे इससे आपके बाल बिलकुल हट जाएँगे इस लेपन को 15 से 20 मिनट तक लगातार चेहरे पर लगाए रखे पेस्ट सूखने के बाद चेहरे को गिले कपडे से साफ कर लेना है इससे आपके चेहरे के बाल बिलकुल अच्छी तरह से हट जाएँगे

केला व् ओटमील चेहरे के बालो को हटाने में सहायता करते है

आप ओटोमिल के दलीय को पक्के हुए केले के साथ मिक्स कर लेना है और साथ में गाढ़ा ज्यादा है तो आप उसमे निम्बू का रस उपयोग में ले सकते है आप इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिलकर तैयार कर लेना है उस पेट को आप रात को सोने से पहले या सुबह उठने के बाद 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखना होता होता है पेस्ट जब अच्छी तरह से सुख जाए तब आप एक कोटन का कपडा लेना है और एक कटोरी गुनगुना पानी में कपडे को गिला करके चेहरे को रगद से साफ करे इससे चेहरे के जितने भी भूरे रंड के अनचाहे बाल है वो जल्द ही बिलकुल दूर हो जाएँगे

हमेशा के लिय चेहरे के बालो को हटाने की क्रीम कौन सी है

चेहरे के बालो को हमेशा के लिय हटाना चाहते है तो आप एक चमच शहद और एक चमच निम्बू का रस और एक चमच हल्दी पावडर के मिश्रण को आपस में अच्छी तरह से मिलाना है इस पेस्ट को आप चेहरे पर एक दिन बाद दुसरे दिन इस्तेमाल करने से चेहरे के बाल एकदम दूर हो जाएँगे और फिर आप इस पेस्ट को अगले 15 से 20 दिनों तक लगातार उपयोग में लेना है और साथ में ज्यादा ऑयली फ़ूड का इस्तेमाल भी कम करना है जिसके बद्द चेहरे पर बालो का उगना बंद हो जाएगा

अनचाहे बालो को हटाने की शल्य चिकित्सा पद्धति क्या है

चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम | How to Remove Home Remedies for Facial Hair in Hindi |

ब्लीचिंग – ( चेहरे के बालों को कैसे हटाएँ )

आजकल पार्लरो में चेहरे या अन्य भाग जहाँ पर बाल उगना बेहद ही ख़राब लगते है उन बालो को हटाने के लिय बाजार में बहुत सी क्रीम या पेस्ट है जिनका इस्तेमाल करने के बाद बाल हट जाते है मगर 5 से 7 दिनों के भीतर चेहरे के बाल वापिस उग जाते है ब्लीचिंग किसी शादी फंक्शन के लिय बहुत अच्चा उपाय है जो 2 से 3 दिनों तक चेहरे पर बाल बिलकुल नही दीखते है और चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाते है इस ब्लीच से चेरे की चमक एवं त्वचा धिरे धिरे ज्यादा इस्तेमाल सेक्रने चेहरे की त्वचा ख़राब होती है इसलिय आप ब्लीच का ज्यदा प्रयोग ना करे

थ्रेडिंग – | ( चेहरे के बालों को कैसे हटाएँ )

थ्रेडिंग भी ब्लीच की तरह ही होता है इसका उपयोग करके चेहरे के बालो को हटाया जा सकता है इससे चेहरे की त्वचा तो ख़राब होती है मगर आपके चेहरे के बालो को काफी सुंदर बनता है हमारी सलाह है की आप ब्लीच ओर्थ्रेडिंग का इस्तेमाल ना करे इससे चेहरे की त्वचा ख़राब होती है तथा डेड स्किन बढनेका खातर होता है महिलाए अपने आई ब्रो के बालो को ट्रेडिंग के जरीय हतावती है जिससे कुछ दिनों तक आई ब्रो के बाल निकलते नही है यह विधि भी बाली को हटाने में सहायता करती है मगर इसका फ्रेंड्स साइड इफ्फेक्ट होता है इससे त्वचा का ग्लो एवं चमक ख़राब होती है

स्क्रब भी अनचाहे बालो को हटाने में सहायता करता है | ( चेहरे के बालों को कैसे हटाएँ)

चेहरे की त्वचा पर हल्के भूरे रंग के बालो को हटाने में बाजार में स्क्रब की क्रीम मोजूद है जनका इस्तेमाल करके आप चेहरे या अन्य प्राईवेट भागो के बालो को हटा सकते है लगातार स्क्रब करवाने से चेहरे की त्वचा कोमल हो जाती है जिससे चेहरे पर लाल चखते बन जाते है तो ज्यादा तेज धुप में चमड़ी ख़राब होने का खतरा होता है

अनचाहे बालो से बचने में खान पान में बदलाव करना जरुरी है

  • आप खाने में ज्यादा तेल से बनी हुई वस्तुए जैसे मिट मछली और चिकन का परहेज करे
  • वसा युक्त पदार्थो के सेवन करने से बोडी में हार्मोन्स की संख्या में वृद्धि होती है जो आपकी त्वचा पर बालो को बढाने में मदद करती है
  • फाइबर युक्त तथा कार्बोहायड्रेट वाले पदार्थो का सेवन अधिक करे जोकि आपके पाचन तन्त्र को मजबूत बनाने में सहायता करता है
  • दिन में 15 से 20 गिलास पानी का उपयोग करे जो की आपकी इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में सहायता करता है
  • दही छाछ का प्रयोग अत्यधिक करे
  • खाने में हरी सब्जियों का उपयोग करे
  • चेहरे को दिन में 5 से 6 बार ठंडे पानी से धोना है इसे आपके चेहरे पर जमने वाली मिटटी या पोल्यूशन को हटाने में मद्दद करता है

people ask question and answere

प्रश्न 1 चेहरे पर बाल किस कारण से उगते है

उतर – हमारे शरीर में हार्मोन्स का स्राव अत्यधिक होने के कारण तथा आनुवंशिकी लक्षण की वजह से चेहरे पर बाल ज्यादा निकलते है

प्रश्न 2 . चेहरे के बालो को हमेशा के लिय कैसे मिटाए

उतर – चेहरे के बालो को हमेशा के लिय छुटकारा पाने के लिय आप निम्बू , शहद , हल्दी के पावडर इन तीनो को मिक्स करके चेहरे के लेपन से चेहरे के बालो को हमेशा हमेशा के लिय हटाया जा कसता है

प्रश्न 3 . चेहरे के बालो को कितने समय में हटाया जा सकता है

उतर – अनचाहे बालो को अग्ले५ से 7 दिनों के अंदर बड़ी आसानी से हटाया जा कता है क्योकि आयुर्वेद एवं घरेलू उपचार तुरंत रिजल्ट्स नही देता है वे कम इ कम 5 दिन जरुर लेते है

प्रश्न . 4 . क्या चेहरे के बालो को हमेशा के लिय मिटाया जा कसता है

उतर – जी हाँ फ्रेंड्स चेहरे के अनचाहे बालो को आप हमेशा के लिय भी मिटा सकते है इसके लिय आप आर्टिकल में बताए गए घरेलू उपचारों को देखकर दूर किया जा सकता है

प्रश्न 5 . क्या टेबलेट्स के जरीय बाली को हटाया जा सकता है

उतर – अपने चेहरे के बालो को हटाने के लिय बाजार में बहुत ही टेबलेट एवं क्रीम है लेकिन इनका साइड इफ्फेक्ट होता है इसलिय आप doctor की सलाह जरुर ले उसके बाद ही प्रयोग करे

3 thoughts on “चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम | How to Remove Home Remedies for Facial Hair in Hindi”

Leave a Comment