[ बड़ी खबर ] आईपीएल 2021 में यह खिलाडी नही खेलेंगे तीन टीमों को बड़ा झटका – जानीय पूरी जानकारी | IPL 2021 Second Fase

आईपीएल 2021 में यह खिलाडी नही खेलेंगे | IPL 2021 Second Fase | आईपीएल 2021 | IPL 2021 me kounse khiladi nhi khelenge |

IPL 2021 – भारतीय क्रिकेट एसोशियन ने आईपीएल 2021 के 14 वें सीजन के जो बाकि बचे हुए 31 मैचों की 27 दिन की श्रंखला को पूर्ण करवाने की बड़ी घोषणा की है यह मैच आने वाली 19 सितम्बर 2021 को UAE के तीन बड़े महान ग्राउंड शारजाह , आबुदाबी , दुबई तीनो स्टेडियमो में बाकि के मैच करवाने का ऐलान किया है लेकिन इन बाकि बचे मैच को पूरा करवाने के लिय जो BCCI ने फैसला किया है इस फैसले से भारत आईपीएल 2021 की तीन महान टीमों को बड़ा नुकसान हुआ है

आईपीएल 2021 में कौनसे देश के खिलाडी नही खेलेंगे

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के किस खिलाडी के है

यह नुकसान किन टीमों को हुआ है इसके बारे में निचे विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी इसलिय आप इस आर्टिकल को लास्ट तक देखे और comment बॉक्स में बताइए फ्रेंड्स की इन खिलाडियों के न खेलने से क्या वाकई में नुकसान हुआ है क्या यह तीनो टीम आईपीएल 2021 का ख़िताब नही जीत पाएगी इन सभी सावली के बारे में आप comment सेक्शन में जरुर बताए |

IPL 2021 me kounse khiladi nhi khelenge

इस कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल 2021 के मैच अप्रेल 2021 में शुरू किए गए थे लेकिन दुर्भाग्यवश इस आईपीएल श्रंखला को बिच में ही रोकना पड़ा था क्योकि हमारे क्रिकेट के कुछ महान प्लेयर इन कोरोना महामारी की चपेट में आने से केवल आईपीएल 2021 के 29 मैच की करवा स्की इस आईपीएल श्रंखला को 5 मई २०२१ को रोकना पड़ा स्थगित करना पड़ा उस समय आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 30 मई 2021 को होने वाला था लेकिन इस महामारी ने सभी प्लान ध्वस्त कर दिया |

आईपीएल 2021 में कौनसे देश के खिलाडी नही खेलेंगे

आईपीएल 2021 का फ़ाइनल मैच कब होगा

अब एक बार फिर इस महामारी का कहर कुछ इलाको में शांत हुआ है जिसके कारण BCCI ने फिर से शुरू करने की घोषणा की इसके लिय bcci नए 25 जुलाई 2021 को एक बैठक बुलाई थी जिसमे आईपीएल 2021 को 19 सितम्बर 2021 से शुरू करने की घोषणा की है लेकिन इसी बिच किसी दुर्भाग्य वश कुछ विदेशी खिलाडी इस आईपीएल 2021 के second fase में भाग नही ले सकते क्योकि कुछ कारण है उसके बारे में हम आपको आगे बताएँगे इससे पहले हम आपको इन विदेशी खिलाडी ना खेलने की वजह से किन तीन टीमों को बड़ा नुकसान हुआ 1 . राजस्थान रॉयल्स , 2 . रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु , 3 , पंजाब और चेनई इन टीमों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है |

आईपीएल 2021 में कौनसे देश के खिलाडी नही खेलेंगे

ipl 2021 के second fase के बाकी बचे हुए 31 मैथ जिन्हें अगले 19 सितम्बर से शुरू करके अगले 27 दिनों के बाकी बचे हुआ मचों की श्रंखला को शुरू किया है जिसमे इंग्लेड , आस्ट्रेलिया और न्यूजीलेंड के खिलाडियों के खेलने की आशंका बिलकुल कम है इससे सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान रॉयल्स और बेंगलुरु को हुआ है यह कुछ महान खिलाडी थे जोकि इन टीमो को विजय करवाने में बहुत अच्छा योगदान देते थे आज यह खिलाडी इस कोरोना महामरी के कारण भारत की T20 श्रंखला 2021 में अपना प्रदर्शन नही कर पाएँगे BCCI नए कहा है की इस IPL के बाकि बचे हुए मैचों में विदेशी खिलाडी करीब 30 खिलाडी है जोकि किसी कारण वश इन IPL की टीमों के साथ खेलने में असक्षम है |

आईपीएल 2021 में विदेशी खिलाडी नही खेलने की वजह से किन टीमों को बड़ा नुकसान हुआ है

राजस्थान रॉयल्स –

आईपीएल 2021 में कौनसे देश के खिलाडी नही खेलेंगे

आईपीएल 2021 कब शुरू होगा | When Will IPL Start in 21

इंग्लिश खिलाडी बेन स्टोक्स जो राजस्थान रॉयल्स का सबसे बेस्ट आल राउंडर है जिसने राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिय बहुत अच्छा प्रदर्शन करता है यह बेट और बॉल दोनों के लिय विख्यात है और साथ में अच्छे अच्छे केच पकड़ने में भी लाजवाब खिलाडी है और एक बार आईपीएल के इतिहास में सबसे महँगी बोली इसी खिलाडी को खरीदा गया था दूसरा जोफ्रा आर्चर इंग्लेंड टीम का सबसे किफायती तेज गेंदबाज है यह अपनी बोलिंग से अच्छे अच्छे प्लेयर्स को पवेलियन की राह दिखाई है |

यह बिलकुल स्टिक बोलर है और इसकी बॉल काफी स्विंग भी होती है और काफी तेज गति भी इसके पास है और तीसरा प्लेयर जोस बटलर यह भी इंग्लेंड टीम का सलामी बल्लेबाज है और साथ में विकेट के पीछे भी बेट्समैन को वापिस क्रीज के अंदर घुसने ही नही देता है यह काफी स्पीड वाला विकेट कीपर है और यह अच्छे अच्छे बोलर्स की इकोनोमी को बिगाड़ देता है |

रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु –

बेंगलुरु भी इन विदेशी खिलाडियों के बगेर अधूरी है क्योकि इनकी टीम के allrounder ग्लेन मेक्सवेल बहुत ही किफायती बल्लेबाज है और साथ में एक अच्छे फिल्डर भी है जिन्होंने कई बार rcb को मेच निकालकर दिए है और साथ में एडम जाम्पा भी बेस्ट लेग स्पिनर है जो आस्ट्रेलिया की टीम का सबसे कम उम्र का स्पिन बोलर है यह अपनी गुगली से बड़े बड़े बल्लेबाजो को चकमा दिया है अपनी इस गुगली के जाल में फंसाया है |

चेन्नई सुपर किंग –

चेन्नई की टीम को भी बड़ा नुकसान हुआ है क्योकि इसकी टीम के कुछ महान खिलाडी भी इस कोरोना महामरी एवं साथ में उन देशो में भी क्रिकेट एशोशियान्न कण्ट्रोल बोर्ड ने अपने खिलाडियों को बाहर जाने के लिय NOC देने से इंकार कर दिया है जिसके कारण इन तीनो टीमो को बड़ा नुकसान हुआ है क्या पता इन्ही खिलाडियों की वजह से ही यह टीम IPL 2021 का ख़िताब नही जीत सके अगर IPL 2021 का फाइनल मैच इन टीम्स नए नही जीत लगाई तो यह सवाल उनके मन में हमेशा खटकता रहेगा की कास यह लोक डाउन नही होता तो हम यह 2021 का IPL ख़िताब जीत जाते |

IPL 2021 में कितने विदेशी खिलाडी नही खेलेंगे

इंडिया में जो IPL 2021 का सीजन 14 वें के बाकि बचे हुए मैचों में विदेशी खिलाडी करीब 30 खिलाडी ( player ) इस सीजन के बाकी बचे हुए मैचों में भाग नही ले सकते है यह खिलाडी इंग्लेंड , आस्ट्रेलिया और न्यूजीलेंड के प्लेयर्स नही खेलेंगे क्योकि वहा पर भी अन्य श्रंखलाए चलाई जा रही है |

आईपीएल टाइम टेबल 2021 | IPL 2021 Schedule

आईपीएल स्टार्ट डेट 2021 | IPL second fase 2021 KAB SHURU HOGA

Leave a Comment