झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन 2021 | E-Klyan Scholarship Apply Form

Jharkhand e Kalyan Scholarship Scheme Online Application Form | झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन 2021 | Jharkhand e Kalyan Scholarship In Hindi | E-Klyan Scholarship Apply Form | झारखण्ड ई कल्याण छात्रवृति पोर्टल | E Kalyan Scholarship Yojana Avedan Form | E- klyan Scholarship Yojana Registration Form |

झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन 2021

झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना 2021 – राज्य के मुख्यमंत्री प्रदेश की शिक्षा के स्तर को सुधारने एवं राज्य की साक्षरता दर को बढ़ावा देने के लिय राज्य में झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना को शुरू किया है इस E Klyan Scholarship Yojana के माध्यम से प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब व् असहाय परिवार के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिय तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिय ई कल्याण स्कालरशिप के माध्यम से उनको आर्थिक सहयोग राशी के रूप में 19,000 से 90,000 रुपया की मदद राशी उनके सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करने का ऐलान किया है

इस योजना के अंतर्गत राज्य के करीब 68,990 बच्चों को E-Klyan Scholarship Yojana का लाभ मिल चूका है उन्ही युवाओं को छात्रवृति योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा जो लाभार्थी छात्र छात्राएं पिछड़ा वर्ग , ओबीसी , एससी एसटी एवं अनुसूचित जाति व् जनजाति समुदाय से है|

झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन 2021
झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन 2021

और उन्होंने पोस्ट मेट्रिक्स की परीक्षाओं को पास कर लिया है उनको लाभ प्रदान करने की घोषणा की है अगर आप भी झारखण्ड छात्रवृति योजना का लाभ लेने के इच्छुक है तो आपको ई कल्याण स्कालरशिप की अधिकारिक वेबसाइट पर online portal के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा जिसके बारे में आगे विस्तार से चर्चा करेंगे तो जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

Jharkhand E-Klyan Scholarship Yojana 2021

झारखण्ड राज्य की शिक्षा निति में बदलाव एवं वहा के ग्रामीण तथा शहरी परिवार के गरीब व् असहाय परिवार के छात्र छात्राओं को शिक्षा की और अग्रसर करने एवं शिक्षा के महत्त्व की जानकारी देने के लिय राज्य सरकार ने झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत राज्य के उन लाभार्थी बच्चो को बेनिफिट दिया जाएगा जिन्होंने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं को अच्छे नंबर से पास कर ली है उन बच्चो की आर्थिक दशा को देखते हुए राज्य सरकार उनको मदद के रूप में 19,000 से 90,000 रुपया की छात्रवृति देने का ऐलान किया है अब हम आपको यह तो नही बता सकते है की किस बच्चे को कितना मिलेगा उसकी जानकारी आपको आपकी सरकारी school के प्रधानाचार्य से पूछना होगा

झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021

लेकिन राज्य सरकार राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग , sc/st और obc समुदाय के बच्चो को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिय प्रेरित किया है ताकि बच्चो का शिक्षा के प्रति अभिरुचि बनी रहे इससे झारखण्ड राज्य की साक्षरता दर में निरंतर सुधार देखने को मिलेगा तथा प्रदेश के इन गरीब व् असहाय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की सम्भावना भी अत्यधिक होगी राज्य सरकार बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिय अनेको योजनाए प्रत्येक साल निकालती रहती है उनमे से एक योजना ई कल्याण स्कालरशिप योजना है |

ई कल्याण स्कालरशिप योजना झारखण्ड 2021 के मुख्य उधेश्य

राज्य सरकार का मुख्य उधेश्य है की आज राज्य में बहुत से ऐसे युवा छात्र छात्राएं है जिन्होंने कक्षा 10 वीं की परीक्षा को पास कर लिया है लेकिन आगे की उच्च शिक्षा की प्राप्ति कर कर पाए क्योकि परिवार की निर्धनता इतनी ख़राब है की उनके पास बच्चो को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिय धनराशी ही नही है तो उन बच्चो के भविष्य को सुधारने तथा ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा की प्राप्ति के लिय झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना को शुरू किया है इस योजना से जो बच्चे पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति एवं जनजाति , sc/st समुदाय है उनको उच्च शिक्षा के लिय बेहतर सुविधा के अवसर मिलेंगे उन्ही के सपने को पूर्ण करने के उधेश्य से राज्य सरकार छात्रवृति योजना को लेकर आई है

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना झारखण्ड आवेदन 2021

इस योजना से प्रदेश के इन कम पढ़े हुए बच्चो को आगे की उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे जिससे उनको रोजगार की प्राप्ति की सम्भावना अत्यधिक होगी जिससे झारखण्ड राज्य की अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार देखने को मिलेगा और राज्य की साक्षरता दर में भी इजाफा होगा इसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिय प्रदेश सरकार ने झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना 2021 को लागु किया है ताकि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र छात्राएं शिक्षा के अवसर प्राप्त कर सकते |

Jharkhand E-Klyan Scholarship Yojana 2021 Highlights

योजना का नाम झारखण्ड ई कल्याण स्चोल्शिप योजना 2021
योजना का शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री रघुवर दास जी द्वारा
उधेश्यप्रदेश के गरीब व् असहाय परिवार के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना
लाभार्थी झारखण्ड राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के बच्चें
वितीय स्कालरशिप 19,000 से 90,000 के बिच
किन बच्चों को मिलेगा जो बच्चे अनुसूचित जाति जनजाति , पिछड़ा वर्ग, एससी /एसटी और ओबीसी आदि
शुरू की गई वर्ष 2021
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
किन लाभार्थियों को दिया जाएगा पोस्ट मेट्रिक्स पास
ऑफिसियल वेबसाइट link https://ekalyan.cgg.gov.in/Login.do

E-Klyan Scholarship Yojana Jharkhand 2021 के बेनेफिट्स और शर्ते

  • झारखण्ड ई कल्याण छात्रवृति योजना का लाभ झारखण्ड राज्य के सभी युवा छात्र छात्राओं को दिया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के वे बच्चे शामिल किए जाएँगे जिन्होंने कम से कम 10 वीं पास की शिक्षा को पूर्ण किया है |
  • प्रदेश सरकार ई कल्याण छात्रवृति योजना के माध्यम से इन युवा छात्र छात्राओं को 19,000 से 90,000 रुपया की स्कालरशिप देने का ऐलान किया है |
  • जिन लाभार्थी परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख रुपया से कम है और वे ओबीसी केटेगरी के अंतर्गत आते है उनको ई कल्याण छात्रवृति योजना का बेनिफिट दिया जाएगा |
  • राज्य का जो लाभार्थी इन जर्खंड ई कल्याण स्कालरशिप स्कीम के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो उनको jharkhand e klyan scholarship portal पर new panjikaran करवाना होगा |
  • लाभार्थी युवा छात्र छात्राओं के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और अकाउंट आधार कार्ड से link होना चाहिए |
  • प्रदेश सरकार की इस e klyan chhatravriti yojana का लाभ एक गरीब परिवार के केवल दो बच्चो को ही दिया जाएगा |
  • जो बच्चे अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा एससी /एसटी समुदाय से है उनके परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रुपया तक ही सिमित होनी चाहिए |
  • राज्य के सभी छात्रवृति प्राप्त करने बाले लाभार्थी बच्चे राज्य की सरकारी school से पोस्ट मेट्रिक्स की परीक्षा को पास होने चाहिए |
  • बच्चो की शिक्षा के बिच 2 साल से अधिक अन्तराल नही होना चाहिए अगर बच्चे ने 10 वीं की परीक्षा को पास करने के पश्चात् अगले साल school एडमिशन से अलग हो गया है तो आपको योग्य नही समझा जाएगा |

Jharkhand E Klyan Chhatravriti Yojana 2021 की पात्रता

  • लाभार्थी छात्र छात्राएं झारखण्ड राज्य के मूलनिवासी होने आवश्यक है |
  • बच्चों की शिक्षा राज्य की government school से कक्षा 10 वीं पास होना अनिवार्य है |
  • जो बच्चे राज्य के पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति एवं जनजाति , sc/st समुदाय से है तो आपका इसका आवेदन कर सकते है |
  • जो बच्चे ओबीसी समुदाय से है उनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपया से कम होनी चाहिए |
  • लाभार्थी आवेदन कर्ता अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा sc/st समुदाय से विलोंग करते है उनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रपय से कम होनी चाहिए |
  • बच्चो की शिक्षा निरंतर होनी चाहिए आगे बिच में एक साल या उससे अधिक अन्तराल है तो फिर आपको झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना से बाहर कर दिया जाएगा |
  • जिन बच्चो ने 1 जनवरी 2020 के बाद की कक्षा 10 th को पास किया है वो ही बच्चे इसका आवेदन ई कल्याण पोर्टल के माध्यम से कर सकते है |

झारखण्ड फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन 2021

ई कल्याण स्कालरशिप योजना झारखण्ड 2021 के दस्तावेज ( Documents )

  • अभियार्थी युवा छात्र छात्रा का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र ( कास्ट सर्टिफिकेट )
  • आय प्रमाण पत्र ( 1 लाख से 2.50 लाख के बिच )
  • माता-पिता के आधार कार्ड
  • बैंक अच्कोंत number ( आधार कार्ड से link )
  • शेक्षणिक योग्यता अंकतालिका ( कक्षा 10 th पास )
  • मान्यता प्राप्त school प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number

झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस ई कल्याण स्कालरशिप योजना के अंतर्गत जो लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक है तो उनको निचे बताए गए कुछ simple स्टेप्स को follow करे या फिर Coman Service Center में जाकर ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजो को लेकर जाए लेकिन जो दिशा निर्देश है उनको ध्यान से देखे |

Jharkhand e Kalyan Scholarship
झारखण्ड ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना 
  • सर्वप्रथम अभियार्थी युवा छात्र छात्राओं को Jharkhand E Klyan Scholarship Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • आप जैसे ही उस link पर click करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर योजना का home page खुल जाएगा
  • इस home page पर आपको ई कल्याण स्कालरशिप योजना की डिटेल्स एवं कुछ आवश्यक शर्ते मिलेगी जिन्हें आपको पढना बहुत जरुरी है |
झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना आवेदन 2021
  • उसके बाद आपको लॉग इन करना होगा जिसके लिय आपके पास user id और password की आवश्यकता होगी
  • लॉग इन करने के पश्चात् एक new page open हो जाएगा इस page में आपको applicant for the new register का option दिखाई देगा उस पर click करना होता है |
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया page फिर से open हो जाएगा जिसमे आपको फॉर्म page मिलेगा |
Jharkhand e Kalyan Scholarship
  • इस फॉर्म page में लाभार्थी युवा की डिटेल्स को भरना होता है जैसे नाम , address , आधार number , बैंक डिटेल्स और शेक्षणिक योग्यता आदि |
  • इन सभी को भरने के बाद आपको दस्तावेज verify करने का option मिलेगा उस पर click करना होता है |
  • सभी documents verify करने के पश्चात् आप निचे submit button पर क्लिक करदेना है और आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा |

3 thoughts on “झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन 2021 | E-Klyan Scholarship Apply Form”

Leave a Comment