झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए | Jharkhand E-Shram Card Online Panjiyan 2022

झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए ( Jharkhand E-Shram Card Online Panjiyan 2022 ) :- राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी श्रमिक मजदुर जो अंसगठित क्षेत्रों में काम करते है उनको ई-श्रम कार्ड उपलब्ध करवाने के लिय राज्य में झारखण्ड ई-श्रम कार्ड पोर्टल को शुरू किया है इस jharkhand e-shram card का ऑनलाइन पंजीयन प्रदेश के वे मजदुर परिवार कर सकते है जिनकी आयु सीमा 16 साल से 59 साल के बिच है और वे अपने परिवार की मुलभुत आवश्यकताएं केवल दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करके ही करते है उनको सरकार ने झारखण्ड ई-श्रम कार्ड देने की घोषणा की है |

जब प्रदेश के इन मजदूरों के पास e-shram card बना जाएगा उसके बाद राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा इन श्रमिक मजदूरों के लिय कोई भी सरकारी योजना शुरू की जाएगी या फिर कोई भी भरण पोषण भत्ता दिया जाएगा उसका सीधा लाभ ई-श्रमिक कार्ड मजदूरों के बैंक खातों में पंहुच जाएगा |

झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए
झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए

Jharkhand E-Shram card Download

Jharkhand e-shram card portal | झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए | Jharkhand E-Shram Card Online Panjiyan 2022 | Jharkhand E-Shram card Download | Jharkhand e-Shram Card Online Kaise Banaye | झारखण्ड ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये | झारखण्ड ई-श्रम कार्ड डाउनलोड pdf 2022 | झारखण्ड ई-श्रम कार्ड के फायदे | Benefits of Jharkhand e-shram card in hindi |

जिसके बाद इन श्रमिक मजदूरों को किसी भी सरकारी दफ्तर में चक्कर नही लगाने पड़ेंगे यह सब सुनकर अभी मजदुर परिवार सोच रहें है की झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको jharkhand e-shram card kaise banaye , ई-श्रम कार्ड के फायदे , e-shram card बनवाने के आवश्यक दस्तावेज और ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया इस सभी पर विस्तार से चर्चा करेंगे तो आप जुड़े रहें हमारे साथ |

झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए

अभी आपको बता दें की राज्य में ऐसे बहुत से गरीब परिवार के श्रमिक मजदुर है जिन्होंने ई-श्रम कार्ड का ऑनलाइन पंजीयन नही करवाया है तो उनके लिय सरकार ने एकबार फिर से सुनहरा अवसर दिया है ताकि प्रदेश के सभी श्रमिक मजदूरों की आर्थिक सहायता की जाए उसके लिय आपकी आयु सीमा सरकार ने 16 साल से 59 साल के बिच रखी है इस झारखण्ड ई-श्रम कार्ड का ऑनलाइन पंजीयन एक परिवार से सभी सदस्य कर सकते है चाहे युवा साथी शिक्षित हो या ना हो सभी को ऑनलाइन पंजीयन करने का अधिकार है |

वैसे jharkhand e-shram card का ऑनलाइन पंजीयन आप मोबाइल फोन के माध्यम से भी कर सकते है जिसकी प्रक्रिया भी आपको बताई जाएगी इसलिय आप इस महत्वपूर्ण दस्तावेज की प्राप्ति करें उसके बाद सरकार इन मजदूरों को 2 लाख रुपया की बिमा भी उपलब्ध करवाती है और साथ में श्रमिक भरण पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत हर महीने 500 रुपया की सहायता राशी भी उपलब्ध करवाती है |

Jharkhand e-Shram Card Online Kaise Banaye

झारखण्ड राज्य के जिन मजदूरों के पास ई-श्रम कार्ड उपलब्ध नही है वे अभी jharkhand shram विभाग portal से ऑनलाइन पंजीयन करवाए जिसके लिय आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना जरुरी है वे बहुत ही आसान तरीके से झारखण्ड ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए इस सवाल का जवाब दे सकते है और वो भी अपने मोबाइल फोन से माध्यम से अभी आपको बता दें की राज्य सरकार ने जब से प्रदेश में e-shram card portal को शुरू किया है उसके पीछे उधेश्य रखा है की राज्य के जितने भी श्रमिक मजदुर जो असंगठित क्षत्रों में काम करते है या फिर कोई भी फेक्ट्री , दूकान , बिल्डिंग लाइन या किसी ठेकेदार के काम करते है उन सभी श्रमिक मजदूरों का डाटा एकत्रित करना है उसके बाद सरकार द्वारा जो भी आर्थिक मदद प्रदान की जाए उसका सीधा लाभ श्रमिकों के बैंक अकाउंट में पहुँच जाए |

झारखण्ड ई-श्रम कार्ड डाउनलोड pdf 2022

इस jharkhand e-shram card download करने के लिय आपको श्रम विभाग पोर्टल की official website पर जाना होगा या फिर आप नजदीकी csc portal की दुकान से भी झारखण्ड ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है एकबार जब आपका ई-श्रम कार्ड बना जाएगा उसके बाद सरकार की कोई भी सरकारी योजना शुरू की जाएगी उन सभी का लाभ आपको मिलना शुरू हो जाएगा लेकिन ध्यान रहें प्रदेश के वे युवा साथी जिनकी आयु सीमा 16 साल से 59 साल के बिच है और वे आज भी रेगुलर शिक्षा को ग्रहण कर रहें है उनको झारखण्ड ई-श्रम कार्ड का ऑनलाइन आवेदन नही करना है अगर आप आवेदन करेंगे तो आपको सरकार द्वारा जो छात्रवृति दी जाती है उनका लाभ मिलना बंद हो जाएगा |

Jharkhand e-shram card 2022 Highlights

आर्टिकल नामझारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाये
शुभारम्भ कियाहेमन्त सोरेन द्वारा 2022 में
लाभार्थीराज्य के सभी असंगठित क्षेत्र के मजदुर परिवार
आयु सीमा16 साल से 59 साल के बिच
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट लिंकhttps://eshram.gov.in/
उधेश्यश्रमिक मजदूरों को योग्य प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना
विभागश्रम विभाग मंत्रालय

झारखण्ड ई-श्रम कार्ड के फायदे | Benefits of Jharkhand e-shram card

  • e-shram card परिवार को सरकार फ्री में राशन उपलब्ध करवाती है |
  • झारखण्ड ई-श्रम कार्ड के माध्यम से आप किसी भी सरकारी योजना जो राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जाती है उन सभी का लाभ ले सकते है |
  • जिन मजदूरों के पास ई-श्रम कार्ड उपलब्ध है उनके बच्चों को स्कूल छात्रवृति दी जाती है |
  • jharkhand e-shram card परिवार को 2 लाख रुपया की दुर्घटना बिमा दी जाती है |
  • जिन मजदूरों के घर कच्चे है यानि झुगी-झोपड़ियों में रहते है उनको पक्के घर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है |
  • अपने क्षेत्र की किसी भी फेक्ट्री , दुकान या कोई भी सरकारी कार्यलय में रोजगार दिया जाता है |
  • ई-श्रम कार्ड के माध्यम से 60 साल से अधिक आयु के नागरिको को 3,000 रुपया की पेंशन दी जाती है |
  • झारखण्ड ई-श्रम कार्ड के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन फ्री में दिया जाता है |

ई-श्रम कार्ड बनवाने की आवश्यक पात्रता

  • लाभार्थी आवेदक झारखण्ड राज्य का मूलनिवासी होना आवश्यक है
  • आवेदक की आयु सीमा 16 साल से 59 साल के बिच होना जरुरी है |
  • लाभार्थी के परिवार की सालाना आय 1.50 लाख रुपया से अधिक नही होना चाहिए |
  • आवेदन कर्ता किसी भी प्रकार का सरकारी टेक्स भुगतान करने वाला नही होना चाहिए |
  • लाभार्थी के पास 5 एकड़ से कम भूमि होनी चाहिए |
  • जो मजदुर वास्तव में श्रमिक मजदुर का कार्य करते है उनका ही ई-श्रम कार्ड बनवाया जाएगा |

झारखण्ड ई-श्रम कार्ड का आवेदन कौन-कौन कर सकते है

  • नाई की दुकान
  • दर्जी की दूकान
  • ठेकेदार मजदुर
  • राज मिस्त्री
  • लौहे बेल्डिंग मजदुर
  • पलम्बर मिस्त्री
  • लाइट फिटिंग मिस्त्री
  • भूमि हिन् मजदुर परिवार
  • रेहड़ी पटरी मजदुर
  • किसी दुकान में काम करने वाले मजदुर
  • बिल्डिंग लाइन मजदुर
  • मनरेगा मजदुर
  • लौहार मजदुर
झारखण्ड में लेबर कार्ड कैसे बनवाये
Jharkhand Labour Card Online Panjiyan 2022
झारखण्ड श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीयन 2022
Jharkhand Shramik Card Apply Online
किसानों का कर्जा माफ 2022 की लिस्ट हुई जारी
झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन 2021
झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना झारखण्ड आवेदन 2021

झारखण्ड ई-श्रम कार्ड के लिय आवश्यक दस्तावेज

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • नोमेनी आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Jharkhand e-shram card online panjiyan kaise kare

इस झारखण्ड ई-श्रम कार्ड में ऑनलाइन पंजीयन करवाने के इच्छुक नागरिक आप सभी को निचे बताए गए स्टेप्स को follow करना होगा ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलती ना हो |

झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए
झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए
  • आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने e-shram portal का home पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस home पेज पर आवेदन करने से समन्धित सम्पूर्ण जानकारी को स्टेप्स के अनुसार बताया है |
  • अब आपको new register के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए
झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए
  • आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उनको इंटर करना है |
झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए
झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए
  • इसके पश्चात् आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा उसको इंटर करना होगा |
  • आप जैसे ही उसमें otp इंटर करेंगे तो आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा |
  • अब आपको आधार नंबर को अन्तर करना होगा |
  • आधार नम्बर को इंटर करने के पश्चात् आपके सामने ई-श्रम कार्ड फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे आपको लाभार्थी की डिटेल्स सामने नजर आएगी जो आधार कार्ड में मोजूद है |
  • इसमें आपको किसी प्रकार की गलती नजर आए तो उसको सही कर सकते है |
  • और निचे सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और आपका ई-श्रम कार्ड बनाकर तैयार हो गया |

note :- दोस्तों झारखण्ड ई-श्रम कार्ड बनाने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप निचे दिए गया वीडियों को देख सकते है जिसमे आपको मोबाइल फोन से झारखण्ड ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताई गई है वहां से आप इसका ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है |

झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए , Jharkhand E-Shram Card Online Panjiyan 2022 , Jharkhand E-Shram card Download , Jharkhand e-Shram Card Online Kaise Banaye , झारखण्ड ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये , झारखण्ड ई-श्रम कार्ड डाउनलोड pdf 2022, झारखण्ड ई-श्रम कार्ड के फायदे , Benefits of Jharkhand e-shram card in hindi , ई-श्रम कार्ड बनवाने की आवश्यक पात्रता , झारखण्ड ई-श्रम कार्ड का आवेदन कौन-कौन कर सकते है , झारखण्ड ई-श्रम कार्ड के लिय आवश्यक दस्तावेज , Jharkhand e-shram card online panjiyan kaise kare ,

2 thoughts on “झारखण्ड में ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए | Jharkhand E-Shram Card Online Panjiyan 2022”

Leave a Comment