झारखण्ड में लेबर कार्ड कैसे बनवाये | Jharkhand Labour Card Online Panjiyan 2022

झारखण्ड में लेबर कार्ड कैसे बनवाये ( Jharkhand Labour Card Online Panjiyan 2022 ) :- राज्य सरकार ने प्रदेश के श्रमिक मजदूरों को स्थाई तौर पर श्रमिक का कार्य करने का प्रमाण उपलब्ध करवाने के लिय राज्य में लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन 2022 को शुरू किया है जिसका लाभ प्रदेश के जिन मजदूरों के पास अभी तक झारखण्ड लेबर कार्ड नही है वे अब आसानी से अपना labour card का ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है आपको बता दें की झारखण्ड राज्य के वे श्रमिक मजदुर इसका असावेदन कर सकते है जिनकी आयु सीमा 18 साल से 60 साल के बिच है और वे स्थाई तौर पर असंगठित क्षेत्रों में मजदूरी का कार्य करते है उनको Jharkhand Labour Card Online Panjiyan 2022 के तहत पंजीयन करवा सकते है |

झारखण्ड में लेबर कार्ड कैसे बनवाये
झारखण्ड में लेबर कार्ड कैसे बनवाये

jharkhand labour card online apply

झारखण्ड लेबर कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | jharkhand labour card kaise banaye | झारखण्ड लेबर कार्ड से होने वाले फायदे | labour card benefits in jharkhand in hindi | झारखण्ड लेबर कार्ड के ऑनलाइन पंजीयन 2022 | jharkhand labour card online apply | झारखण्ड लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म | लेबर कार्ड झारखण्ड लिस्ट 2022 Labour Card Jharkhand Application Form in Hindi | झारखण्ड में लेबर कार्ड कैसे बनवाये | Jharkhand Labour Card Online Panjiyan 2022 |

जिसके बाद राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा चलिय आज के इस आर्टिकल में झारखण्ड लेबर कार्ड कैसे बनवाये , झारखण्ड लेबर कार्ड के फायदे , लेबर कार्ड बनवाने के लिय आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे आप जुड़ें रहें हमारे साथ लास्ट तक |

झारखण्ड में लेबर कार्ड कैसे बनवाये | jharkhand labour card kaise banaye

राज्य सरकार मजदूरों को जरुरी डाक्यूमेंट्स प्रदान करने के लिय अभी झारखण्ड लेबर कार्ड दिया जा रहा है आप सभी को पता ही की राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर इन लेबर कार्ड मजदूरों को हर महीने रोजगार प्रदान करती है तथा साथ में लेबर कार्ड मजदूरों को भरण पोषण भत्ता योजना के तहत 500 रुपया हर महीने इस कोरोना महामारी के चलते आर्थिक सहायता दी जा रही है तथा साथ में फ्री में राशन सामग्री भी दी जाती है इस प्रकार की तमाम सहायता इन लेबर कार्ड के माध्यम से दी जाती है तो दोस्तों अभी तक आपके दिमाग में सवाल चल रहा है |

की jharkhand labour card kaise banavaye तो आपको बता दे की लेबर कार्ड को आप मोबाइल के माध्यम से भी फ्री में आसानी से बना सकते है लेकिन सभी मजदुर ज्यादा पढ़े-लिखे नही है जिसके कारण लेबर कार्ड का आवेदन फॉर्म सही तरीके से भर नही सकते है और आपको पता है की किसी भी फॉर्म का ऑनलाइन अप्लाई करते समय फॉर्म में एक गलती पुरे फॉर्म को केंसल करवा सकती है इसलिय आप निचे बताए गए साधारण स्टेप्स के अनुसार ही बनाए ताकि आपका Jharkhand Labour Card तुरंत बना जाए |

Jharkhand Labour Card Online Panjiyan 2022

आज ब्न्हारत देश के सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिय हर राज्य की सरकार लेबर कार्ड देने के लिय ऑनलाइन portal की सेवा को शुरू केर रखा है जिसका लाभ देश के सभी श्रमिक मजदुर परिवार उठा सकते है जिनकी आयु 18 साल से 60 साल के बिच है और वे गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है वे अभी ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है उसी प्रकार झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन की शुरुआत की है |

जिसमे प्रदेश के सभी मजदूरों के लिय सुनहरा अवसर दिया है जिन श्रमिक मजदूरों ने अपना लेबर कार्ड बना लिया है उनको सरकार अपने क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार देती है तथा साथ में लेबर कार्ड परिवार को पक्के घर की सुविधा भी प्रदान करती है इसी कारण झारखण्ड सरकार ने labour card portal 2022 की शुरुआत की है |

झारखण्ड श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीयन 2022
किसानों का कर्जा माफ 2022 की लिस्ट हुई जारी, जल्दी से लिस्ट में नाम चेक करें
झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन 2021
झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना झारखण्ड आवेदन 2021
आजीविका संवर्धन हुनर अभियान झारखण्ड ऑनलाइन आवेदन 2021

Jharkhand Labour Card Kaise Banavaye

प्रदेश सरकार मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिय राज्य में झारखण्ड लेबर कार्ड पोर्टल को लोंच किया है अब आप निचे बताए गए सभी कागजात को लेकर CSC Portal की दूकान जाना है वहां से आपका Jharkhand labour card को बनवा सकते है | वैसे लेबर कार्ड को आप मोबाइल फोन के माध्यम से भी बना सकते है लेकिन कुछ प्रोसेस कठिन है जिसके कारण प्रत्येक मजदुर को ऑनलाइन अप्लाई करने में कई सारी परेशानियाँ होती है इसके कारण दोस्तों हम आपको बता नही कसते है क्योकि हमारी इस वेबसाइट पर user को सही जानकारी देने की कोशिश करते है |

आज आप सभी को पता है की ऑनलाइन इन्टरनेट का जमाना है इसमें लोग इन गरीब कम शिक्षित लोगो को गुमराह करते है लेकिन हम आपको जो सही बात है उनकी जानकारी होती है उसी की इनफार्मेशन प्रदान करते है ताकि user को किसी प्रकार की दिकत ना हो इसलिय फ्रेंड्स आप सभी दस्तावेज को लेकर csc portal की दुकान जाए या फिर कोई भी नजदीक में साइबर केफे की दुकान जहाँ से अन्य जरुरी दस्तावेज बनाए जाते है वहां से आप jharkhand labour card बना सकते है |

jharkhand labour card 2022 highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैझारखण्ड लेबर कार्ड कैसे बनवाये 2022
उधेश्यप्रदेश के सभी मजदूरों का लेबर कार्ड / मजदुर कार्ड बनावना
लाभार्थीझारखण्ड के सभी असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदुर
आयु सीमा18 साल से 60 साल के बिच
शुरू की गईवर्ष 2022 में राज्य सरकार द्वारा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट लिंकhttps://shramadhan.jharkhand.gov.in/

Jharkhand Labour Card ke fayde ( झारखण्ड लेबर कार्ड के फायदे )

  • जिन मजदूरों के पास लेबर कार्ड बना हुआ है उनको सरकार द्वारा सालाना 100 दिन का रोजगार मनरेगा योजना के तहत दिया जाता है |
  • labour कार्ड के माध्यम से आपके बच्चों को सरकारी स्कूल में फ्री शिक्षा के साथ-साथ स्कालरशिप भी दी जाती है |
  • अटल पेंशन योजना के तहत लेबर कार्ड धारकों को 60 साल की आयु के बाद 3,000 रुपया मासिक पेंशन भी दी जाती है |
  • Jharkhand Labour Card जिनके पास होगा उनके गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है |
  • लेबर कार्ड परिवार को सरकार उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन योजना का लाभ दिया जाता है |
  • फ्री राशन सामग्री जैसे गेहूं ,चावल , दाल , तेल आदि सामग्री उपलब्ध करवाये जाते है |

झारखण्ड लेबर कार्ड बनवाने की आवश्यक पात्रता

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का मूलनिवासी होना जरुरी है |
  • लाभार्थी की आयु सीमा 18 साल से 60 साल के बिच होनी चाहिए |
  • आवेदन कर्ता गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होना जरुरी है |
  • लेबर कार्ड बनाने के लिय आपके परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रुपया से अधिक नही होनी चाहिए |

jharkhand labour card 2022 बनवाने के आवश्यक दस्तावेज

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • साल भर में 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

झारखण्ड लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये

दोस्तों अगर आप jharkhand labour card को ऑनलाइन बनवाना चाहते है तो आपको ऊपर बताए गए सभी कागजात को लेकर csc portal की दूकान जाना होगा या फिर कोई भी नजदीक में साइबर केफे की दुकान जहाँ पर जरुरी डाक्यूमेंट्स बनाए जाते है वहां से इसका श्रम विभाग portal से आवेदन कर सकते है | या फिर आप मोबाइल के माध्यम से झारखण्ड लेबर कार्ड का ऑनलाइन पंजीयन करवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले झारखण्ड श्रम विभाग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से इसका पंजीयन किया जाता है लेकिन आप csc portal की दूकान से करवाए ताकि आवेदन में किसी प्रकार की गलतियाँ ना हो |

झारखण्ड लेबर कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, jharkhand labour card kaise banaye ,झारखण्ड लेबर कार्ड से होने वाले फायदे, labour card benefits in jharkhand in hindi ,झारखण्ड लेबर कार्ड के ऑनलाइन पंजीयन 2022 , jharkhand labour card online apply, झारखण्ड लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, लेबर कार्ड झारखण्ड लिस्ट 2022, Labour Card Jharkhand Application Form in Hindi , झारखण्ड में लेबर कार्ड कैसे बनवाये , Jharkhand Labour Card Online Panjiyan 2022 , झारखण्ड लेबर कार्ड बनवाने की आवश्यक पात्रता,झारखण्ड लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये ,jharkhand labour card 2022 बनवाने के आवश्यक दस्तावेज , Jharkhand Labour Card ke fayde , झारखण्ड लेबर कार्ड के फायदे ,

2 thoughts on “झारखण्ड में लेबर कार्ड कैसे बनवाये | Jharkhand Labour Card Online Panjiyan 2022”

Leave a Comment