झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021 Jharkhand New Ration Card Apply Form

Jharkhand New Ration Card Apply Form | झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021 | Jharkhand New Ration Card Kaise Banaye | ration card application form | राशन कार्ड झारखंड 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Jharkhand NFSA Portal | Jharkhand New Ration Card 2021 |

Table of Contents

झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021

झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021 – राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रदेश के परिवारों को नया राशन कार्ड बनवाने एवं पुराने राशन कार्ड में कुछ बदलाव करने के लिय online portal को शुरू कर दिया है जिसके माध्यम से आप online घर बेठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से झारखण्ड न्यू राशन कार्ड का आवेदन कर सकते है क्योकि आज राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के राशन कार्ड परिवारों को फ्री में खाद्य सुरक्षा विभाग की सरकारी दुकानों से आपको मुफ्त राशन दिया जा रहा है उसका लाभ प्रदेश के सभी राशन कार्ड परिवारों को देने के लिय प्रदेश सरकार ने इस ration card portal को शुरू किया है और साथ में राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में भी कार्य करता है

झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021
Jharkhand New Ration Card Kaise Banaye

Jharkhand New Ration Card Kaise Banaye

आप राशन कार्ड के जरीय नया बिजली कनेक्शन ले सकते है अपने बच्चों का राज्य की सरकारी school में एडमिशन भी करवा सकते है तथा school में पढने वाले मेधावी छात्रों को स्कालरशिप भी इसी राशन कार्ड documents के जरीय दिया जाता है इसमें किसान परिवार की आर्थिक स्थति के बारे में जानने तथा परिवार की वार्षिक आय के बारे में पता चलता है इसलिय आप जल्दी से राशन कार्ड बनवा लिजिय क्योकि हेमन्त सरकार राज्य के ration card परिवारों को पक्के मकान की सुविधा भी प्रदान करती है इसलिय सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक दस्तावेज राशन कार्ड है चलिय आज जानते है की new ration card कैसे बनेगा और इसके लिय कौन कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता होगी और क्या क्या लाभ मिलने वाले है इन सभी पर विस्तार से चर्चा करेंगे आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |

Jharkhand New Ration Card 2021

प्रदेश सरकार झारखण्ड राज्य के सभी परिवारों को राशन कार्ड की सभी सुविधा प्रदान करने के लिय online portal को शुरू किया है यह portal खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा तैयार किया गया है इस पर आपको new ration card बनाने एवं पुराने राशन कार्ड में बदलाव या नवीनीकरण करवाने तथा जैसे आपके राशन कार्ड में नाम मिस प्रिंट या फिर address गलत है तो अब आप इसमें चेंजिंग कर सकते है क्योकि प्रदेश सरकार ने खाद्य सुरक्षा विभाग की ई डिस्ट्रिक्ट सेवा को open कर दिया है आज झारखण्ड राज्य के बहुत से ऐसे परिवार है जिनके पास राशन कार्ड नही है जिसके कारण राज्य सरकार द्वारा जो खाद्य आपूर्ति विभाग की और से दाल , चावल , चीनी , केरोसिन और गेंहू दिया जाता है उनका लाभ नही ले पाते है

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना झारखण्ड आवेदन 2021

क्योकि उनके पास राशन कार्ड नही है लेकिन अब आप नया राशन कार्ड बना सकते है प्रदेश सरकार ने आपकी सालाना आय एवं आर्थिक स्थति को ध्यान में रखकर राशन कार्ड को तीन भागों में विभाजित किया है यह तीनो राशन कार्ड आपकी योग्यता एवं परिस्थति के आधार पर बनाया जाएगा जो निचे विस्तार से बताया गया है आप जिस केटेगरी के अंतर्गत आते है उसके अनुसार ही आप online apply करे |

झारखण्ड न्यू राशन कार्ड 2021

झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई इस राशन कार्ड योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन लाभार्थियों का बनाया जाएगा जिनके पास राशन कार्ड नही है और इन्होने अभी तक केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जो भी अनुदान या आर्थिक सहायता राशी मिलती है वो अभी तक हासिल नही की है उन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने एवं प्रदेश की सभी योजनाओं के अवसर देने के उधेश्य से शुरू की है जो लाभार्थी परिवार राशन कार्ड बनाने के इच्छुक है तो उनको online portal की NFSI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद ही आप झारखण्ड न्यू राशन कार्ड का आवेदन कर सकते है लेकिन पिछले कुछ दिनों से राज्य सरकार की इस सरकारी वेबसाइट में कुछ टेक्नीकल ISSUE है जिसके कारण यह वेबसाइट open नही हो रही है

आजीविका संवर्धन हुनर अभियान झारखण्ड ऑनलाइन आवेदन 2021

आज झारखण्ड राज्य के बहुत स गरीब परिवार है जो सडको के किनारे झोपड़ पटियों में रहते है उनके सिर पर छत नही है क्योकि उनका रिकॉर्ड राज्य सरकार के पास है ही नही क्योकि उन गरीब परिवारों के पस्स ना तो राशन कार्ड है और ना ही आधार कार्ड है फिर इनका डेटा राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के पास कैसे होगा इसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिय राज्य सरकार ने jharkhand new ration card portal को शुरू किया है आप अगर इसका online आवेदन करना चाहते है तो हमारी सलाह है की आप निचे बताए गए सभी दस्तावेजो को लेकर कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC ) में जाइए वहां पर आपको online इसका आवेदन करवाएं अगर आप वहां पर नही जाना चाहते है तो आप घर बेठे भी निचे दिए गए स्टेप्स को follow करके बना सकते है |

झारखण्ड फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन 2021

Jharkhand New Ration Card 2021 Highlights

आर्टिकल किसके बारे में है झारखण्ड new राशन कार्ड योजना 2021
योजना का शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी द्वारा
उधेश्य प्रदेश के उन सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाना है जिनके पास अभी तक राशन कार्ड नही है
लाभार्थी झारखण्ड राज्य के सभी किसान परिवार / गरीब परिवार
राशन कार्ड के लाभ प्रदेश सरकार द्वारा अनेको लाभ प्रदान किए जाते है जिनके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
विभाग का नाम खाद्य आपूर्ति विभाग निगम ( NFSA )
अधिकारिक वेबसाइट link
https://aahar.jharkhand.gov.in/

झारखण्ड राशन कार्ड के प्रकार | Types Of Ration Card 2021

राज्य सरकार ने प्रदेश के बिना राशन कार्ड परिवारों को new राशन कार्ड बनवाने एवं पुराने राशन कार्ड में करेक्शन करवाने के लिय online portal की सुविधा को शुरू किया है इस portal के जरीय आप राशन कार्ड की उपलब्धता कर सकते है जिसके बाद आपको राशन कार्ड के जरीय केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जो भी लाभ प्रदान दिया जाता है उनका बेनिफिट आपको भी मिलना शुरू हो जाएगा इसलिय प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है आप जिस केटेगरी के अंतर्गत आते है उसी केटेगरी के अनुसार आवेदन कर सकते है आप निचे बताई गई योग्यता के अनुसार ही आवेदन करे |

झारखण्ड किसान कर्ज माफ़ी योजना लिस्ट 2021 

1 . ऐपीएल राशन कार्ड ( APL RATION CARD )

इस ऐपीएल राशन कार्ड की श्रेणी के अंतर्गत वे परिवार शामिल होते है जो आर्थिक रूप से कुछ सुधरें हुए है जिनके घर में रोजगार का कार्य करने वाले सदस्य हो जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन को व्यतीत करते है उनको apl ration card की श्रेणी में जोड़ा जाएगा तथा इनके परिवार की सालाना आय भी 50,000 रुपया से अधिक है तो आपको केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की कुछ ही योजनाओं का लाभ मिलेगा

2 . बीपीएल राशन कार्ड ( BPL RATION CARD )

इस बीपीएल राशन कार्ड की श्रेणी के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के वे परिवार शामिल किए जाएँगे जो परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है जिनके घर में रोजगार का कार्य करने वाला कोई भी सदस्य नही है तथा स्वयं की कृषि योग्य भूमि भी 5 हेक्टेयर से कम है तथा परिवार की वार्षिक आय 10,000 रुपया से कम है तो आप फिर झारखण्ड बीपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत online portal के जरीय पंजीकरण करवा सकते है फिर आपको राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला खाद्य सुरक्षा विभाग की और से गेंहू चावल , चीनी , केरोसिन तेल आदि की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी |

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना झारखण्ड 2021

3 . एएवाई राशन कार्ड ( AAY RATION CARD)

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस राशन कार्ड की सूचि के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के वे परिवार शामिल किय जाएँगे जिन परिवारों की वार्षिक आय बिलकुल होती ही नही है यह बहुत ही गरीब होते है इनके पास रहने के लिय छत नही होती है तथा ना ही इनके पास रहने के लिय भूमि है यह राज्य सरकार की सरकारी भूमि पर अपना रहने का स्थान बना रखा है तथा रोजगार के अवसर बिलकुल नही होते है तथा घर में अनाज बहुत ही कम होता है उन परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिय राज्य सरकार ने aay ration card की श्रेणी को शुरू किया है यह परिवार गरीबी रेखा से बहुत निचे जीवन यापन करते है |

Jharkhand Ration Card 2021 के बेनेफिट्स और विशेषताएँ

  • राशन कार्ड की उपलब्धता वाले परिवारों को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा अनेको योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है |
  • राशन कार्ड के सदस्यों को खाद्य आपूर्ति विभाग की और से मुफ्त में गेंहू ,चावल ,चीनी , केरोसिन की सुविधा मिलती है |
  • जिन परिवारों को बीपीएल एवं अन्तोदय परिवार की श्रेणी के राशन कार्ड उपलब्ध हुए है उनको राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्के मकान की सुविधा वितरण की जा रही है |
  • राज्य सरकार इन बीपीएल अन्तोदय एवं सामान्य केटेगरी के परिवारों को 12,000 रुपया की मदद राशी स्वच्छ भारत अभियान के लिय टॉयलेट की सुविधा के लिय आर्थिक मदद प्रदान करती है |
  • राशन राज्य जिन परिवारों के पास है उनको राज्य सरकार बिजली विभाग की और से बिजली का कनेक्शन भी दे रही है |
  • झारखण्ड राज्य में ही नही देश के सभी राज्यों में राशन कार्ड को महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक मुख्य दस्तावेज है है | इस राशन कार्ड के माध्यम से आपके बच्चो को राज्य की सरकारी school में फ्री एडमिशन एवं उच्च शिक्षा के अवसर भी मिलते है
  • बच्चो को ग्रेजुएशन एवं अच्छे अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत भी किया जाता है यह सब राशन कार्ड एवं आधार कार्ड documents के माध्यम से ही संभव है |
  • झारखण्ड सरकार ने राशन कार्ड बनाने के लिय तीन केटेगरी को select किया है उन तीनो को बनाने के लिय आपकी वार्षिक आय के आधार पर बनाया जाएगा |
  • आपके परिवार को फ्री में हॉस्पिटल की सुविधा भी इसी राशन कार्ड के माध्यम से ही संभव है |

झारखण्ड राशन कार्ड बनवाने के मुख्य दस्तावेज

  • सबसे पहले जो लाभार्थी राशन कार्ड की सुविधा लेना चाहता है वो झारखण्ड राज्य का मूलनिवासी होना अनिवार्य है
  • राशन कार्ड बनाने के लिय आधार कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • परिवार की वार्षिक आय का आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • शेक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • address प्रूफ कोई भी documents
  • बिजली कनेक्शन बिल
  • परिवार के सभी सदस्यों का जन्म प्रमाण पत्र
  • ग्रामीण से हो तो सरपंच द्वारा स्थाई निवासी होने का प्रमाण

Jharkhand Ration Card 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो लाभार्थी आज भी झारखण्ड में बगेर राशन कार्ड के है और वे अब इस समय राशन कार्ड बनाने के इच्छुक है तो वे निचे बताए गए स्टेप्स को फोल्लोए करे या फिर आप ऊपर बताए गए सभी documents को लेकर कॉमन सर्विस सेण्टर (csc ) में जाएं वहां से आप इसका NFSA की अधिकारिक वेबसाइट के जरीय बना सकते है लेकिन कुछ साधारण स्टेप्स है उनके अनुसार आवेदन करना चाहते है तो आप सभी दिशा निर्देशों को follow करे

झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021
  • सबसे पहले लाभार्थी परिवार को खाद्य आपूर्ति विभाग जिसे NFSA भी कहा जाता है उसकी वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आप दोस्तों जैसे ही उस वेबसाइट के link पर click करेंगे तो आपके सामने योजना का डैशबोर्ड open हो जाएगा |
Jharkhand New Ration Card Apply Form
  • इस डैशबोर्ड पर आपको योजना की डिटेल्स एवं दिशा निर्देश साधारण स्टेप्स में समझाएं गए है |
  • उसके बाद आपको new राशन कार्ड apply के option पर click करना होगा |
Jharkhand New Ration Card Apply Form
  • आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो आपके सामने ration card का form page open हो जाएगा |
Jharkhand New Ration Card Apply Form
  • इस फॉर्म पेज में आपको लाभार्थी के मुखिया का नाम , पता , मोबाइल number ,आधार number जैसी जानकारी को भरना होता है |
  • सभी जानकारी पूर्ण करने के पशचात आपको documents verify करने का option मिलेगा उस पर click करना होता है |
  • documents upload करने के पश्चात् आपको submit button पर click करना है और आपका आवेदन राशन कार्ड बनाने के लिय पूर्ण हो जाएगा |

झारखण्ड राशन कार्ड में नाम , address ,में सुधार कैसे करें?

फ्रेंड्स अगर आपके राशन कार्ड में कुछ गलती है या मिस्टेक है तो आप ऊपर बताए गए सभी documents को लेकर कॉमन सर्विस सेण्टर में जाए वहां से आप इसका करेक्शन करवा सकते है क्योकि राशन कार्ड में करेक्शन करवाने के लिय आपको online करने में कई सारी परेशानियाँ हो सकती है इसलिय आप हमारी सलाह मने की आप CSC सेण्टर में जाकर करवा सकते है उसके बाद आपका अगले 7 से 10 दिनों के भीतर new राशन कार्ड मिल जाएगा उसके बाद केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का बेनेफिट्स मिलना शुरू हो जाएगा |

3 thoughts on “झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021 Jharkhand New Ration Card Apply Form”

Leave a Comment