मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | MP Free Laptop Yojana Online Form

मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | MP Free Laptop Yojana Online Form | mp free laptop scheme 2021 | Madhya Pradesh Free Laptop Yojana Online Registration 2021 | mp free laptop scheme 2021 | MP Laptop Scheme Application Form ,

मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 – एमपी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कक्षा 12 th में अच्छे अंको से पास होने वाले मेधावी छात्रों के लिय एक योजना का शुभारम्भ किया है जिसका नाम मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना 2021 है इस योजना की शुरुआत राज्य सरकार ने प्रदेश में 25 सितम्बर 2020 को की थी जिसमे कहा गया है की mp राज्य के सभी जिलो के युवाओं को online डिजिटल शिक्षा की प्राप्ति करने के लिय फ्री लैपटॉप प्रदान किए जाएँगे या फिर उनको 25,000 रुपया की राशी आर्थिक सहयोग के रूप में प्रोत्साहन की जाएगी |

मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

Madhya Pradesh Free Laptop Yojana Online Registration 2021

जिससे उनको online शिक्षा की उपलब्धता मिल सकेगी इस mp free laptop scheme 2021 का लाभ प्रदेश के सभी जिलो के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के स्टूडेंट्स को मिलेगा जो राज्य की सरकारी school में frist division से कक्षा में अवल या प्रथम स्थान की प्राप्ति की है उन सभी को यह वितीय प्रोत्साहन राशी वितरण की जाएगी तो चलिय फ्रेंड्स जानते है madhyapradesh free laptop yojana क्या है , योजना के उधेश्य , लाभ , पात्रता , विशेषताएँ और online रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इन सभी के बारें में विस्तार से चर्चा करेंगे तो जुड़े रहे हमारे साथ लास्ट तक और योजना का लाभ उठाएं |

जैसा की फ्रेंड्स आप सभी जानते है की आज देश में डिजिटल ऑनलाइन शिक्षा दिन प्रतिदिन बढती जा रही है ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने अपने क्षेत्र के युवाओं को भी ऑनलाइन डिजिटल शिक्षा की प्राप्ति के लिय टेबलेट्स , लैपटॉप , स्मार्टफोन , कंप्यूटर आदि की सुविधा वितरण कर रहे है ऐसे में फिर मध्यप्रदेश सरकार क्यों पीछे रहे इसी बात पर ध्यान देकर शिवराजसिंह सरकार ने भी निश्चय किया है की हम भी अपने क्षेत्र के सभी होनहार मेधावी छात्र – छात्राओं को आर्थिक प्रोत्साहन राशी के रूप में 25,000 रुपया की सहायता राशी वितरण करेगी |

यह राशी प्रदेश के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवाओं को दिया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 6,00,000 रुपया से कम है और वे राजकीय सरकारी school में अच्छी शिक्षा की प्राप्ति किए है उनको यह डिजिटल सुविधा देने के लिय शुरू किया है लकिन फ्रेंड्स इसके लिय प्रदेश के प्रत्येक युवा साथी को मध्य प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत ऑनलाइन registration करवाना होगा और साथ में बैंक अकाउंट का होना भी आवश्यक है |

एमपी फ्री लैपटॉप स्कीम ऑनलाइन आवेदन 2021 का मुख्य उधेश्य क्या है

मध्य प्रदेश राज्य का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई इस योजना के पीछे उधेश्य था की प्रदेश में जितने भी युवा साथी जो कक्षा 12 वीं में अच्छे अंको की प्राप्ति किए हाउ उनको आर्थिक सहायता देना इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने कक्षा 12 th में 75 % से अधिक अंको की प्राप्ति कर अपनी कक्षा में प्रथम स्थान की प्राप्ति की है उनको एकमुश्त 25,000 रुपया की राशी दी जाएगी और जो बच्चे general समुदाय के युवा साथी है उनको कक्षा 12 th में 85 % से अधिक अंको की प्राप्ति की है|

उन सभी युवाओं को राज्य सरकार द्वारा 25,000 रुपया की राशी प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा राज्य सरकार चाहती है की प्रदेश के इन मिडल क्लास के बच्चे जिनके परिवार की वार्षिक आय 6,00,000 रुपया से कम है उन सभी को online डिजिटल शिक्षा की प्राप्ति हो ताकि उनको भविष्य में किसी भी online शिक्षा की प्राप्ति करते समय परेशानियाँ ना हो |

टॉप 5 आयुर्वेदिक सैक्स पावर कैप्सूल

Madhya Pradesh Free Laptop Yoajana 2021 – Highlights

आर्टिकल किसके बारे में है मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना 2021
योजना का शुभारम्भमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
उधेश्य प्रदेश के कक्षा 12 th में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले युवाओं को 25,000 रुपया की राशी वितरण करवाना
योजना कब शुरू हुई 25,सितम्बर 2020
लाभार्थी mp राज्य के सभी युवा साथी जो कक्षा 12 th में अच्छे अंक प्राप्त किए है
प्रोत्साहन राशी 25,000 रुपया
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
योजना टाइप्स राज्य स्तरीय योजना
ऑफिसियल वेबसाइट link http://educationportal.mp.gov.in/
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू 2021

एमपी फ्री लैपटॉप योजना की मुख्य विशेषताए और बेनेफिट्स

  • mp मुफ्त लैपटॉप योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश राज्य के जो स्थाई युवा साथी है उनको ही योजना का लाभ दिया जाएगा
  • जिन लाभार्थी युवा छात्र एवं छात्राओं ने कक्षा 12 th में 75 % से 85 % अंको के साथ अपनी कक्षा में प्रथम स्थान की प्राप्ति की है उनको मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप स्कीम के तहत लाभ की उपलब्धता करवाई जाएगी
  • राज्य सरकार ने प्रदेश के उन युवाओं को वितीय सहायता प्रोत्साहन राशी उपलब्ध करवाने की कही है जिन लाभार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 6,00,000 रुपया से कम है
  • जो लाभार्थी अनुसूचित जाति एवं जनजातीय समुदाय से है उनको अपनी कक्षा 12 th में 75 % अंको की प्राप्ति करनी होगी तभी आप एमपी फ्री लैपटॉप स्कीम के तहत बेनेफिट्स की 25,000 रुपया की राशी ले सकते है और जो लाभार्थी छात्र एवं छात्राएं general समुदाय से है उनको कक्षा 12 th में 85 % अंको के साथ होनहार छात्रों की श्रेणी में होगा तभी आप फ्री लैपटॉप योजना का लाभ लेस्कते है
  • madhyapradesh free laptop scheme 2021 का लाभ की उपलब्धता एवं प्रोत्साहन राशी की प्राप्ति करने के लिय online portal के जरीय रजिस्ट्रेशन करवाना होगा
  • जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है उन परिवार के मेधावी बच्चो को mp free laptop scheme 2021 के तहत 25,000 रुपया की प्रोत्साहन राशी उनके बैंक अकाउंट में राज्य सरकार ट्रान्सफर करेगी
  • राज्य सरकार इस योजना को शुरू करने के पीछे उधेश्य है की राज्य की साक्षरता दर एवं बच्चो को शिक्षा की और अग्रसर करने के पर्पज से चलाई जा रही है

Madhy Pradesh Free Laptop Yojana 2021 की आवश्यता योग्यता क्या होनी चाहिए

  • लाभार्थी बच्चें मध्य प्रदेश राज्य के मूलनिवासी होना अनिवार्य है
  • बच्चे के परिवार की वार्षिक आय 6,000,00 रुपया से अधिक नही होनी चाहिए
  • अगर आवेदन कर्ता अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय से है तो उनको कक्षा 12 वीं में 75 % अंको की प्राप्ति करनी आवश्यक है
  • जो लाभार्थी बच्चे general , अन्य पिछड़ा समुदाय से है उनको कक्षा 12 th में 85 % अंको की प्राप्ति करनी आवश्यक है
  • ध्यान देने योग्य बात है की फ्रेंड्स जो लाभार्थी राज्य की सरकारी स्कूल में पढ़ते है उनको ही ऑनलाइन आवेदन करने का अधिकार है

Free Laptop Scheme Madhypradesh 2021 के दस्तावेज ( Documents ) क्या होने आवश्यक है

  • लाभार्थी बच्चे का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र ( अनुसूचित जाति जनजाति विशेष छुट )
  • आय प्रमाण पत्र ( 6,00,000 रुपया के कम )
  • माता-पिता आधार कार्ड
  • लाभार्थी बच्चे का बैंक अकाउंट
  • शेक्षणिक योग्यता मर्षित ( कक्षा 12 th 75 % से 85 % )
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number

मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

mp राज्य के इच्छुक लाभार्थी छात्र – छात्राएं जो इस एमपी फ्री लैपटॉप स्कीम 2021 के अंतर्गत online आवेदन करना चाहते है तो आप निचे बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही आवेदन करें ताकि आपको आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलतियों से नही गुजरना पड़े हम आपकी बेहतर सुविधा के लिय ही इस आर्टिकल को आप तक शेर करते है ताकि किसी भी जानकारी को प्राप्ति करने में आपको सरलता हो तो चलिय शुरू करते है online आवेदन के स्टेप्स को |

मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
  • सबसे पहले अभियार्थी को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई इस अधिकारिक वेबसाट लिंक कर click करना होगा
  • आप जैसे ही इस link पर क्लीक करते है तो आपके लैपटॉप या कंप्यूटर स्क्रीन पर योजना का DESHBOARDया home page open हो जाएगा
  • इस home page पर आपको राज्य सरकार द्वारा बनाई गई इस फ्री लैपटॉप योजना के बारे में दिशा निर्देश एवं आवश्यक शर्तो के बारे में बताया गया है जिसे आपको ध्यान से देख लेना है

MP Laptop Scheme Application Form

मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
  • जब जानकारी देख लेते है तो आपको home स्क्रीन पर शिक्षा पोर्टल का एक link दिखाई देगा उस पर click करना होता है
  • आप जैसे ही इस link पर click करते है तो आपके सामने एक और नया page open हो जाएगा जिसमे आपको LAPTOP का option दिखाई देगा उस पर click करना होता है
  • आप जैसे ही इस laptop वाले option पर click करते है तो फिर एक नया page दुबारा open हो जाएगा जिसमे आपको लाभार्थी युवा की शेक्षणिक योग्यता को select करना होता है
मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
  • फिर आप निचे स्क्रूल करंगे तो आपको छात्र या छात्रा की 12 th कक्षा की मार्कशीट की डिटेल्स को भरना होता है और आपका आवेदन हो जाएगा लेकिन अगर आप अपनी जानकारी तथा अकाउंट number को check करना चाहते है तो इसके लिय फिर से निचे स्टेप्स बताई है उनको follow करना होगा

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद अकाउंट नंबर कैसे देखें

  • लाभार्थी अगर अपने account number को देखना चाहते है तो उसके लिय आप वेबसाइट के home page पर जाना होगा
  • आप जैसे ही home page पर जाएँगे तो आपको LAPTOP वाले option पर फिर से click करना होगा
मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
  • इसके बाद फिर एक नई window open हो जाएगी इसमें आपको पात्रता वाले विकल्प पर click करना होता है
  • आप जैसे ही उस पात्रता वाले option पर click करंगे तो एक बार फिर से एक नया page open हो जाएगा इस page पर आपको अकाउंट नबर देखे वाले option पर click करना होगा
  • और साथ में जो कक्षा 12 th में ROLL NUMBER होते है उनको enter करना होता है तो जैसे ही आप उस पर click करते है
  • तो आपके सामने स्क्रीन पर पूरी जानकारी फिर से open हो जाएगी जिसमे check कर सकते है की अकाउंट number सही है या नही

मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन , मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ,

एमपी फ्री लैपटॉप योजना में ई भुगतान की स्थति कैसे देखें

  • फ्रेंड्स अगर आप अपने फॉर्म में दी गई जानकारी एवं राज्य सरकार द्वारा वहन ई भुगतान स्थति को चेक करना चाहते है तो इसके लिय आपको शिक्षा पोर्टल की जो अधीकारिक वेबसाइट है उस पर जाना होगा
  • आप जैसे ही उस पर click करते है तो आपके सामने वेबसाइट का home page open हो जाएगा
  • इस home page पर आपको ई भुगतान देखे का option दिखाई देगा उस पर click करना होता है
  • इस link पर click करेंगे तो आपके सामने एक नया फॉर्म page जैसे दिखाई देगा जिसमे आपको कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स होती है उनको भरना होता है
  • जब डिटेल्स अच्छी तरह भर देंगे तो निचे save button पर click कर देना है फिर आपको अपने कक्षा 12 th के ROOL NUMBER को enter करना होता है और कुछ सामान्य जानकारी होती है उनको भरने के बाद निचे save या ok बटन पर click कर देना है और आपके सामने ई भुगतान की स्थति दिखाई देगी

Madhyapradesh Free Laptop Yojana 2021 – Helpline Number

फ्रेंड्स हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको अधूरी लगे तो आप निचे बताए गए राज्य सरकार के इन हेल्प लाइन number की सहायता से भी अपने सवाल को क्लियर कर अकते है क्योकि राज्य सरकार की यह TOLL FREE NUMBER हर घंटे उपलब्ध मिलेंगे बिना किसी शुल्क के उम्मीद करता हु फ्रेंड्स हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बेहतर लगी होगी इसलिय आप comment box में अपना जवाब दे

Help Line Number/ हेल्पलाइन नंबर: 0755-2600115

Email/ ईमेल: [email protected]

\\ धन्यवाद //

3 thoughts on “मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | MP Free Laptop Yojana Online Form”

Leave a Comment