किसान अनुदान योजना मध्यप्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | MP Krishi Upkaran Sabsidi Yojana

किसान अनुदान योजना मध्यप्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | MP Krishi Upkaran Sabsidi Yojana | MP Kisan Anudan Yojana Application Form | Krishi Sabsidi Yojana Registration 2021 | MP Kisan Anudan Scheme Online Form | कृषि उपकरण सब्सिडी योजना ऑनलाइन | मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना मोबाइल ऍप | MP Kisan Anudan Yojana 2021 |

मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना 2021 – एमपी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के किसानो की आय में वृद्धि करने तथा कृषि के नए आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिय online krishi portal को शुरू किया है आप एमपी कृषि अनुदान योजना 2021 माध्यम से प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानो को आधुनिक कृषि यंत्र की खरीद करने पर 30 % से 50 5 की सब्सिडी देने की घोषणा की है

जिसमे राज्य सरकार यानी 40,000 से 60,000 रुपया की अनुदान सहायता देने का ऐलान किया है जिससे राज्य के किसान अपनी खेती करने के आने आधुनिक तकनिकी को अपना सके |

mp kisan anudan yojana
mp kisan anudan yojana

जिससे किसानो को समय के साथ साथ कार्य करने में भी सरलता हो इसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिय एमपी सरकार ने MP Kisan Anudan Yojana को शुरू किया है राज्य का जो भी किसान अपने खेतो को आधुनिक कृषि उपकरणों के जरीय लाभ लेना चाहते है तो आप इस कृषि पोर्टल से अपना online registration करवाने जिसके बारे में आगे हम इस आर्टिकल में जानने वाले है इसलिय आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक और योजना का लाभ उठाएं |

MP Kisan Anudan Yojana 2021

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानो को नए आधुनिक कृषि यंत्रो को खरीद करने के लिय एक योजना को शुरू किया है जिसका नाम मध्यप्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2021 रखा है इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को आधुनिक उपकरणों की खरीद करने के लिय आर्थिक सब्सिडी प्रदान करेगी जिसमे राज्य सरकार ने बताया है की प्रदेश का कोई भी किसान परिवार जिसके पास अपने स्वयं की 5 हेक्टेयर या उससे अधिक भूमि है वे किसान mp कृषि उपकरण योजना का लाभ उठा सकता है राज्य सरकार उस किसान को 30 % से 50 % की सब्सिडी देगी जैसे कोई भी किसान 80,000 रुपया का कोई भी हार्वेस्टर या अन्य कोई भी तकनीक यंत्र की खरीद करता है तो राज्य सरकार 30,000 से 40,000 रुपया की सब्सिडी प्रदान करेगी यह सब्सिडी की राशी किसान के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रान्सफर करेगी |

मध्यप्रदेश युवा स्वाभिमान योजना ऑनलाइन आवेदन 2021

एक किसान परिवार एक साथ केवल तीन कृषि यंत्र से अधिक की खरीद नही कर सकता है ज्यादा की खरीद करने के लिय राज्य के किसान को लौटरी सिस्टम के अंतर्गत शामिल होना होगा अभी वर्तमान में राज्य सरकार ने किसान अनुदान योजना की online आवेदन की प्रक्रिया को 29 jun २०२१ से शुरू कर दी है अगर आप भी इसका बेनिफिट लेना चाहते है तो आपको MP E Krishi Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा |

एमपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना रजिस्ट्रेशन 2021

MP सरकार ने राज्य के जो किसान कृषि उपकरण की खरीद करना चाहते है अपने खेतो को आधुनिक तकनिकी के माध्यम से अच्छी फसल पैदावार चाहते है तो उसके लिय राज्य सरकार ने E Krishi Portal को शुरू किया है इसके कृषि पोर्टल के मध्यम से आप अपना Online Registration करवा सकते है उसके बाद आप जैसे ही कोई भी आधुनिक तकनिकी उपकरण की खरीद करते है तो राज्य सरकार प्रत्येक उपकरण की खरीद करने पर आपको 40,000 से 60,000 रुपया की आर्थिक सब्सिडी प्रदान करेगी प्रत्येक उपकरण की खरीद करने पर राज्य सरकार 30 % से 50 % की अनुदान सहायता राशी आपके सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करेगी |

MP रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन 2021

लेकिन आपका बैंक अकाउंट number आधार कार्ड से link होना अनिवार्य है इसके पश्चात् आपको खेती करने के आने आधुनिक कृषि यंत्रो की उपलब्धता होगी जिससे राज्य के किसानो का समय की बचत होगी तथा फसल की पैदावार एवं उपज भी काफी मात्रा में बढ़ेगी राज्य सरकार प्रदेश के किसानो को आत्मनिर्भर एवं राज्य की अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार करने के लिय राज्य में किसानो के लिय अनेको योजनाएं शुरू करती रहती है |

MP krishi Upkaran Sabsidi /Anudan Yojana 2021 Highlights

योजना का नाम मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना / mp कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2021
योजना का शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
उधेश्य प्रदेश के किसानो को आधुनिक कृषि उपकरण की खरीद करने पर आर्थिक सब्सिडी प्रदान करना है
लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य के सभी किसान परिवार
आर्थिक सब्सिडी 40,000 से 60,000 रुपया तक ( 30 % से 50 % तक )
शुरू की गईवर्ष 2021
सरकारी विभाग किसान कल्याण एवं कृषि मंत्रालय विभाग
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
कितने किसानो को लाभ प्रदान किया जाएगा 6.50 लाख किसान
अधिकारिक वेबसाइट
https://dbt.mpdage.org/index.htm

एमपी किसान अनुदान योजना लिस्ट 2021

प्रदेश सरकार राज्य के जिन किसान परिवारों ने पिछले समय में आवेदन करवाया था उसकी list को online जारी कर दिया है आप इसका आवेदन list में अपना नाम check कर सकते है और अभी तक आपने मध्य प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही करवाया है तो आप जल्दी से इस योजना का आवेदन कर सकते है राज्य सरकार द्वारा कृषि online portal को शुरू किया है इसमें आवेदन करने के पश्चात् आपको कोई भी new कृषि उपकरण की खरीद करने पर राज्य सरकार 40,000 से 60,000 रुपया की सब्सिडी प्रदान करेगी इस योजना के जरीय एक किसान परिवार एक बार में तीन से अधिक कृषि यंत्र की खरीद नही कर सकता है तीन से अधिक खरीद करने के लिय आपको लौटरी सिस्टम के अंतर्गत शामिल होना होगा

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन 2021

उसमे आपकी किस्मत के आधार पर चयन होगा राज्य सरकार प्रदेश के किसान परिवार जिनके पास आधुनिक तकनिकी के कृषि यंत्र नही है उनको यह कृषि उपकरण उपलब्ध करवाने के लिय इस मुख्यमंत्री कृषि यंत्र सब्सिडी योजना को लागु किया है जिससे इन गरीब किसानो की आय में वृद्शी हो तथा फसल की पैदावार में लगातार बढ़ोतरी हो उसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिय राज्य सरकार नए एमपी किसान अनुदान योजना को शुरू किया है |

कौन-कौन से कृषि उपकरण की खरीद कर सकते है

  • रिपर कम बैंडर
  • सीड ड्रिल
  • लेजर लेंड लेवलर
  • हेरा तोई
  • स्वचालित रिपर
  • 20 hp वाले ट्रेक्टर
  • मल्टी क्रॉप थ्रेसर
  • हेपी सीडर
  • जीरो टिल सीड फ़्र्तिलाइजर ड्रिल
  • पॉवर हेरा
  • तोता पलाऊ
  • डिश तोई पॉवर विडर आदि |

एमपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2021 के लाभ व् विशेषताएँ

  • राज्य सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी किसान परिवारों को दिया जाएगा
  • इस किसान अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य के जो किसान कृषि यंत्र की खरीद करता है तो उसे 40,000 से 60,000 रुपया की आर्थिक सब्सिडी देने का ऐलान किया है
  • प्रदेश के प्रत्येक किसान को नए आधुनिक कृषि उपकरण की खरीद करने पर राज्य सरकार 30 % से 50 % तक की आरती सहायता सब्सिडी प्रदान करेगी
  • एमपी सरकार राज्य के किसानो की आय तथा उनको आत्मनिर्भर बनाने के उधेश्य से राज्य में mp kisan anudan yojana को शुरू किया है |
  • राज्य का एक किसान केवल तीन कृषि यंत्रो से अधिक की खरीद एक साथ नही कर सकता है तीन से अधिक की खरीद करने के लिय आपको लोटरी वाले सिस्टम के अंतर्गत शामिल होना आवश्यक है |
  • जो किसान मुख्यमंत्री कृषि उपकरण सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते है उन किसान की आयु 18 से 60 साल के बिच होना आवश्यक है
  • एमपी किसान अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने किसान अनुदान योजना की list 2021 को जारी किया है आप भी अक्पना नम check कर सकते है |
  • मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ राज्य का कोई भी किसान जैसे महिला एवं पुरुष दोनों कर सकते है सभी को सामान रूप से अधिकार दिया जाएगा राज्य सरकार प्रदेश के किसानो को कृषि करने के आने तरीके उपलब्ध करवाने के उधेश्य से राज्य में mp किसान अनुदान योजना को लागु किया है

मध्यप्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना की पात्रता

  • आवेदक किसान मध्य प्रदेश राज्य का मूलनिवासी होना जरुरी है |
  • किसान परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपया से अधिक नही होनी चाहिए |
  • लाभार्थी किसान की आयु 18 साल से 60 साल के बिच होना अनिवार्य है |
  • जिस किसान परिवार के पास क्र्सिः उपकरण खरीदने की सोच है उनके पास कम कसे कम 5 हेक्टेयर से कम भीमू होना आवश्यक है |
  • किसान परिवार के पास पिछले 5 से 7 साल पहले ट्रेक्टर या अन्य कोई भी कृषि उपकरण खरीदने का परमं तथा उसे चलाने का लाइसेंस होना अनिवार्य है |

mp किसान अनुदान योजना 2021 के documents

  • किसान का आधार कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र राशन कार्ड
  • पहचान पत्र / वोटर कार्ड
  • बैंक अकाउंट number
  • ड्राईवर लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • भूमि के कागजात , खसरा number , जमाबंदी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number

MP Kisan Anudan Yojana 2021 , एमपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना रजिस्ट्रेशन 2021 , एमपी किसान अनुदान योजना लिस्ट 2021 , MP Kisan Anudan Yojana 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? ,

MP Kisan Anudan Yojana 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

मध्य प्रदेश राज्य का जो इच्छुक किसान परिवार अपने खेतो में फसल की पैदावार बढ़ाना चाहते है तो आप ऊपर बताए गए सभी कागजात को लेकर coman service center ( csc portal ) से आप अपना पंजीकरण करवा सकते है उसके बाद आपको राज्य सरकार की और से आर्थिक सब्सिडी प्रदान की जाएगी लेकिन आप ऑनलाइन घर बेठे आवेदन करना चाहते है तो आप निचे बताए गए सभी साधारण स्टेप्स को follow करे |

किसान अनुदान योजना मध्यप्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
  • सबसे पहले किसान आवेदक को मध्य प्रदेश कृषि कल्याण मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आप जैसे ही उस वेबसाइट पर जांएगे तो आपके सामने एक नया page open हो जाएगा जिसमे योजना से समन्धित कुछ सामान्य जानकारिय तथा दिशा निर्देशों के बारे में बताया गया है |
किसान अनुदान योजना मध्यप्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
  • अब आप इसका आवेदन करने के लिय लॉग इन के option पर click करे ताकि आपको योजना के फॉर्म तक पहुँचाने में आसानी हो |
  • लॉग इन करने के लिय आपको user id और password की आश्यकता होगी |
  • उसके बाद आपके सामने एक नया page open हो जाएगा |
किसान अनुदान योजना मध्यप्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
  • इस page में आपको applicant for the new register का option दिखाई देगा उस पर click करना होता है |
  • आप जैसे ही उस पर click कर्नेगे तो आपके सामने स्क्रीन पर एक और नया page open हो जाएगा |
  • इस page में आपको फॉर्म page मिलेगा जिसमे किसान की डिटेल को भरना होता है |
  • जब अप डिटेल्स पूरी तरह से सही से भर लेते हो तो आपको सभी documents को online scen करना होता है |
  • सभी कागजात verify करने के पश्चात् आप निचे की और submit button दिखाई देगा उस प[आर click करना होता है और आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा |

3 thoughts on “किसान अनुदान योजना मध्यप्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | MP Krishi Upkaran Sabsidi Yojana”

Leave a Comment