रोजगार पंजीयन मध्य प्रदेश ऑनलाइन फॉर्म | MP रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन 2021 | MP Rojgar Panjiyan Application Form | MP Rojgar Panjiyan Apply Form | रोजगार पंजीयन एमपी आवेदन | MP Rojgar Panjiyan Apply |
MP रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन 2021 – मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर एवं रोजगार तथा नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिय एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल को शुरू किया है इस online portal के जरीय युवाओं को राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की सभी सरकारी एवं गैर सरकारी नोकरी या फिर कोई प्राइवेट , लिमिटेड रोजगार की उपलब्धता करवाने के लिय इस mp rojgar portal को लागु किया है इसके अंतर्गत राज्य के जितने भी युवा साथी जिन्होंने कक्षा 10 वीं , 12 वीं , ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन और अन्य डिग्री डिप्लोमा वाले सभी आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवार के बच्चे इसका ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है

मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2021
आज हम आपको मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे की यह योजना किस प्रकार की है इसके लिय कौन-कौन से documents की आवश्यकता होगी तथा किस प्रकार इसका ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा इन सभी सवालों को डिटेल से चर्चा करेंगे इसलिय आप लास्ट तक जुड़े रहें हमारे साथ और योजना का लाभ उठाएं |
MP Rojgar panjiyan Registration 2021
मध्य प्रदेश राज्य की सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने एवं उनको स्वरोजगार की उपलब्धता करवाने के लिय online rojgar portal को शुरू किया है इस वेबसाइट पर आप अपना new पंजीकरण करवा सकते है जिसके माध्यम से आपको रोजगार मिलने के चान्स अधिक होते है तथा लम्बे समय के लिय रोजगार की उपलब्धता हो सकती है प्रदेश सरकार राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिय इस mp रोजगार वेबसाइट को लोंच किया है इसके माध्यम से आप पहले अपनी शेक्षणिक योग्यता तथा कुछ सामान्य जानकारी को भरना होता है और उसके बाद राज्य में कोई भी सरकारी तथा गैर सरकारी नोकारियों के रिक्त स्थान होंगे उनके लिय आपको आमंत्रित किया जाएगा
इस रोजगार portal के माध्यम से प्रदेश के लाखो युवाओं को हर साल रोजगार के अवसर मिलते है इसलिय आप भी इस वेबसाइट पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं आप जैसे ही एक बार इसका online portal के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेते है तो फिर आपको अगले तीन सालो तक आवेदन करवाने की कोई भी जरूरत नही है आपको तीन साल पूर्ण होने के पश्चात् ही आपको रेन्युवल करवाना होता है |
बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एमपी 2021
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन नवीनीकरण cg कब करवाना होता
एमपी सरकार प्रदेश बच्चों के भविष्य को सुधारने तथा राज्य की बेरोजगारी की दर को कम करने के लिय राज्य में अनेको योजनाओं को हर साल लागु करती रहती है ताकि प्रदेश के जो बच्चे इंटर पास , इंटर मिडियत , ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन और डिग्री डिप्लोमा वाले बच्चे है उनको रोजगार की खास जरूरत है क्योकि आज देश के सभी राज्यों के बच्चो के भविष्य का सवाल है उसी परेशानी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इन गरीब परिवार के बच्चो को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिय mp rojgar portal registration 2021 को शुरू किया है
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना एमपी 2021
इसके लिय सभी अभियार्थी युवाओं को पहले mp रोजगार portal के जरीय अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है इसके बाद आपको जैसे ही राज्य में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की कोई भी सरारी एवं गैर सरकारी वेकेंसी जारी की जाएगी उसकी सुचना आपको online घर बेठे अपने registred मोबाइल number पर मिलती रहेगी इसका आवेदन करवाने के पश्चात् आपको अगले तीन सालो तक नवीनीकरण करवाना होता है mp रोजगार portal में आपको नवीनीकरण के लिय अगले तीन साल तक इंतजार करना होता है इसके माध्यम से राज्य के लाखो युवाओं को अभी तक रोजगार की प्राप्ति हुई है आप भी इसका आवेदन करवाएं |
MP Rojgar Panjiyan Number 2021
फ्रेंड्स आपको पहले online portal के जरीय इस मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल के अंतर्गत online पंजीकरण करवाना होगा जिसके बारे में आपको आगे आर्टिकल में बताया जाएगा इसके पश्चात् राज्य में कोई भी वेकेंसी जारी की जाएगी उसकी नोटिफिकेशन आपके registred मोबाइल number पर जारी कर दी जाएगी अगर आपको mp rojgar panjiyan number की आवश्यकता है तो इसके लिय पहले आपको online रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद आपको एप्लीकेशन id मिलेगी इसid के अंदर आपको रोजगार पंजीयन number की प्राप्ति होगी |
मध्यप्रदेश युवा स्वाभिमान योजना ऑनलाइन आवेदन 2021
Madhy Pradesh Rojgar Panjiyan Form 2021 Highlights
आर्टिकल किसके बारे में है | मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन योजना 2021 |
योजना की शुरुआत | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा |
उधेश्य | प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तथा नोकरी की उपलब्धता करवाना है |
लाभार्थी | प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगार युवा साथी |
आयु सीमा | 18 साल से 35 साल के बिच |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट |
एमपी रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन 2021 के लाभ व् विशेषताएँ
- मध्यप्रदेश रोजगार पंजीयन का लाभ प्रदेश के सभी युवाओं को दिया जाएगा
- इस रोजगार पंजीकरण के जरीय इन शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे जिससे राज्य की बेरोजगारी की दर कम होगी |
- जो लाभार्थी युवा छात्र छात्राएं इस mp rozgar पंजीयन के तहत आवेदन करना चाहते है उनके पास शेक्षणिक योग्यता मार्कशीट होना अनिवार्य है
- प्रदेश के जो बच्चे कक्षा 10 वीं , 12 वीं , ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन , डिग्री डिप्लोमा आदि शिक्षा से परिपूर्ण है उन सभी युवाओं को online portal के माध्यम से आवेदन करना आवश्यक है |
- जो लाभार्थी आवेदन कर्ता इस एमपी रोजगार पंजीयन के तहत एक बार इसका पंजीकरण करवा देता है उसे अगले तीन सैलून तक किसी प्रकार का आवेदन करने की आवश्यकता नही है
- आज प्रदेश के बहुत से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के युवा बच्चे है जिनके पास डिग्री व् डिप्लोमा तो बहुत है लेकिन रोजगार तथा नोकरी बिलकुल नही है उनको लाभार्थी करने के लिय राज्य सरकार ने इस online portal को लोंच किया है
एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल 2021 की आवश्यक पात्रता
- आवेदक कर्ता मध्य प्रदेश राज्य का मूलनिवासी होना आवश्यक है |
- अभियार्थी युवा छात्र छात्राओं की आयु 18 साल से 30 साल के बिच होना आवश्यक है |
- इन बेरोजगार युवाओं की शेक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं , 12 वीं , ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा पूर्ण होना अनिवार्य है |
- इस योजना का लाभ लेने के लिय आपको पहले mp rojgar portal से अपना पंजीकरण करवाना होगा स्ताभी आप इसका online आवेदन तथा नोकरी के अवसर प्राप्त कर सकते है |
- लाभार्थी बच्चे किसी प्रकार के रोजगार तथा नोकरी में पहले से सेवा निवर्त नही होने चाहिए |
mp rozgar panjiyan 2021 के documents
- लाभार्थी युवा साथी का आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शेक्षणिक योग्यता मार्कशीट
- कम से कम 10 वीं पास होना आवश्यक है
- लाभार्थी का जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आयु प्रमाण पत्र बैंक अकाउंट number
- मोबाइल number
MP Rojgar Panjiyan Apply, MP Rojgar panjiyan Registration 2021 , मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन नवीनीकरण cg कब करवाना होता , MP Rojgar Panjiyan Number 2021, मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? ,
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
एमपी राज्य के जो बेरोजगार साथी इस रोजगार पंजीयन के तहत आवेदन करवाने के इच्छुक है तो आप निचे बताए गए सभी स्टेप्स को follow करे या फिर ऊपर बताए गए सभी documents को लेकर नजदीकी csc portal पर जाए वहां से आप इसका आवेदन करवा सकते है लेकिन अगर आप घर बेठे इसका रोजगार पंजीयन करवाना चाहते है तो आप निचे सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से देखना |

- आवेदन कर्ता सबसे पहले mp rozgar portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
- आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो आपके सामने योजना का home page open हो जाएगा |
- इस home page पर आपको लाभार्थी योजना की online आवेदन की प्रक्रिया तथा कुछ आवश्यक शर्तों के बारे में बताया गया है |

- इसके बाद आपको लॉग इन करना होता है लॉग इन करने के लिय आपके पास user id और password की आवश्यकता होती है |
- यह कार्य करने के पश्चात् आपको निचे application फॉर the new registration के विकल्प परे click करना होता है |
- आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो आपके सामने योजना का home page open हो जाएगा |

- इस फॉर्म page में लाभार्थी युवा की डिटेल्स जैसे नाम , पिता का नाम , आधार number , बैंक डिटेल्स और address आदि को भरना होता है यह सभी कार्यवाही होने के बाद आपको सभी documents को verify करना होता है |
- सभी दस्तावेज जब आपके upload हो जाए उसके पश्चात् आपको निचे submit button पर click कर देना है और आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा |