मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तरप्रदेश 2021 – इस युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की दर को कम करने एवं प्रदेश में ने रोजगार की स्थापना करने के उधेश्य से शुरू की है आज प्रदेश में शिक्षित युवा साथी बेरोजगार है उनके पास रोजगार का कोई भी विकल्प नही है उनको स्वयं का कारोबार स्थापित करने के लिय उद्यमियों को बैंक लोन ऋण देने की घोषणा की है क्योकि आज उत्तरप्रदेश राज्य के बहुत से ग्रामीण शिक्षित युवा साथी बेरोजगार है उनके लिय राज्य सरकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 25 लाख रुपया तक का बैंक लोन ऋण देने का ऐलान किया है ताकि वे अपने खुद के पेरो पर खड़ा होकर रोजगार स्थापित कर सके |

यह भी पढ़ें – उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना पंजीयन फॉर्म 2021
तो चलिय फ्रेंड्स अब हम जानते है की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना क्या है , उधेश्य , पात्रता , लाभ , विशेषताएँ एवं आवेदन करने की प्रक्रिया इन सभी के बारे में आज विस्तार से चर्चा करेंगे तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर देखना ताकि आपको योजना का लाभ मिल सके |
Uttarpradesh Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2021
Uttar Pradesh Yuva Swarozgar Scheme 2021 यूपी राज्य के मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्य नाथ जी ने प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओ को स्वयम का कारोबार या उद्योग स्थापित करवाने एवं रोजगार की प्राप्ति के उधेश्य से इस युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के वे लाभार्थी ही योग्य समझे जाएँगे जिनके पास शिक्षा की अंकतालिका या डिग्री डिप्लोमा है और उनके पास कुशल कामगार हा हुनर है उन्हें राज्य सरकार द्वारा बैंक लोन ऋण की सुविधा दी जाएगी जिसकी राशी अधिकतम 25 लाख रुपया तक दी जाएगी |
जिससे स्वयम के रोजगार के साथ साथ अपने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओ को भी रोजगार की प्राप्ति मिल सकेगी जिससे उत्तरप्रदेश राज्य की अर्थव्यवस्था में निरंतर वृद्धि होगी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ लेने से लिय योग्य उम्मीदवारों को पहले अधिकारिक वेबसाइट पर online रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके बारे में निचे बताया है |
उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2021 आज उत्तरप्रदेश के शिक्षित युवा लाभार्थी बेरोजगार है उनको स्वयं का उद्योग स्थापित करवाने एवं अपने क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को रोजगार की उपलब्धता करवाने के लिय इस युवा स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के शिक्षित युवाओ के लिय राज्य सरकार ने दो प्रकार के बैंक लोन ऋण की सुविधा प्रदान की है जिसमे जो युवा साथी अति लघु या सीमांत उद्योग की स्थापना करना चाहते है |
उनको राज्य सरकार वितीय सहायता लोन के रूप में 10,000,00 रुपया का लोन प्रदान करेगी और जो शिक्षित युवा साथी लघु या वृहद् उद्योग या व्यवसाय को स्थापित करना चाहते है उनको 25,000,00 रुपया का बैंक लोन ऋण प्रदान करेगी राज्य सरकार नए इन रुपयों को किस्तों में देने तथा कम ब्याज दर पर चुकता करने की स्कीम बनाई है ताकि नए उद्योग स्थपित करने वालो को प्रोबलम न हो ताकि प्रदेश में इन बेरोजगार युवाओ को स्वयं का रोजगार मिल सके जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा भी अपने परिवार तथा मुलभुत आवश्यकताओं की आपूर्ति कर सके |
Mukhya Mantri Gramodyog Rojgar Yojna 2021 | Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana – Highlights
yojana name | उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2021 |
योजना का शुभारम्भ | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा |
उधेश्य | प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को स्वयं का रोजगार स्थापित करवाना है |
लाभार्थी | उत्तरप्रदेश राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवा साथी |
बैंक लोन राशी | 10,000,00 रुपया से 25,000,00 रुपया तक |
किस प्रकार की योजना है | राज्य स्तरीय योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट link | www.upkvib.gov.in |
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म download | cmegp.data-center.co.in |
यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभ कौन-कौन से है
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिय प्रदेश के सभी शिक्षित युवाओ को सामान रूप से अधिकार दिया गया है ताकि प्रदेश के हर युवा को स्वयं का रोजगार मिल सके वे किसी दुसरो पर निर्भर न होकर स्वयं का कारोबार शुरू करे इस योजना के अंतर्गत जो शिक्षित युवाओं को लाभ मिलने वाले है उनके बारे में निचे बताया है
यह भी पढ़ें – उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021
- mukhyamantri yuva swarozgar yojana 2021 का बेनेफिट्स up राज्य के सभी युवको को दिया जाएगा
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उद्यमियों को स्वयं का उद्योग या व्यवसाय स्थापित करने के लिय बैंक से 25 लाख रुपया तक का लोन ऋण दिया जाएगा
- सरकार द्वारा दिए गए इस बैंक लोन ऋण पर राज्य सरकार बिलकुल कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाती है
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में जो युवा साथी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय से है तो उनको कुछ विशेष छुट का भी प्रावधान रखा है
- प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश के शिक्षित पुरुष और महिला दोनों भागीदार होंगे दोनों को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के अधिकार है
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जो युवा साथी कम लगत पर अपना स्वयं का उद्योग या कारोबार शुरू करेगा उनको राज्य सरकार अधिक प्राथमिकता प्रदान करेगी ताकि कम लगत पर रोजगार की उपलब्धता मिल सके
- युवा स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश के शिक्षित युवा साथियों को उद्योग या व्यवसाय स्थापित करने वालो को 25 लाख रुपया का बैंक लोन ऋण देगी तथा सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाले उद्यमियों को 10 लाख रुपया के लोन की सुविधा प्रदान करेगी
- yuva swarozgar yojana 2021 जो युवा साथी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार से है उनको राज्य कड़ी ग्रामो उद्योग की और से 21 % की विशेष छुट देने का प्रावधान भी रखा है
Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2021 के लिय आवश्यक पात्रता क्या है
- इस युवा स्वरोजगार योजना के तहत मिलने वाला लाभ केवल उत्तरप्रदेश राज्य के स्थाई निवासियों को ही दिया जाएगा
- जो आवेदक मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते है उनकी आयु 18 साल से 42 साल के बिच होना अनिवार्य है
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का अवसर प्रदेश के उन शिक्षित युवा नागरिक को वितरण किए जाएँगे जिनके पास कम से कम 12 th पास की अंक तालिका है
- आवेदक परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपया से कम है और वे ग्रामीण क्षेत्र से व्लोग करते है
- उत्तरप्रदेश ग्रामो उद्योग स्वरोजगार योजना के अंतर्गत राज्य सरकार उन कारोबारियों को अधिक महत्त्व देती है जो कम लगत पर व्यवसाय को शुरू करते है
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ उन युवा साथियों को नही दिया जाएगा जो युवा किसी सरकारी सेवा क्षेत्र में कार्य करते है या नोकरी करते है उन्हें इस योजना से वंचित किया जाएगा
- आवेदक कर्ता पहले से राज्य की किसी भी बैंक लों सेवा को ले चुके है उनको दोबारा इस योजना का लों सुविधा नही दी जाएगी
- इस उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले लाभार्थी के पास पहले से बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है
- अभियार्थी के पास गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने एवं ग्रामीण क्षेत्र से होने का प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड होना आवश्यक है
up मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के आवश्यक दस्तावेज ( documents )
- लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट
- अभियार्थी के पास आधार कार्ड
- शेक्षणिक योग्यता ( 12 th पास मार्कशीट )
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र ( अनुसूचित जाती , जनजाति विशेष छुट )
- आय प्रमाण पत्र ( 2.50 लाख रुपया )
- लाभार्थी का पैन कार्ड
- परिवार राशन कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ 4 फोटो
Uttarpradesh Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2021 Online Registration Form
उत्तरप्रदेश राज्य का जो भी शेक्षणिक योग्यता प्राप्त युवा साथी इन उत्तरप्रदेश ग्रामो उद्योग योजना के अंतर्गत योजना का लाभ लेना चाहते है तो उसके लिय पहले आपको राज्य सरकार द्वारा बनाई गई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको online रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद आपके दस्तावेजो को कड़ी ग्रामो उद्योग विकास अधिकारियो द्वारा documents वेरीफाई किए जाएँगे उसके बाद आपको बैंक लों ऋण की सुविधा के लिय आमंत्रण किया जाएगा तो इसके लिय जो राज्य सरकार नए आवेदन प्रक्रिया बनाई है उसके बारे में निचे आपको स्टेप वेज बताया है उसको follow करके आप भी योजना के अंतर्गत online आवेदन करे |
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तरप्रदेश 2021 , Mukhyamantri Swarozgar Yojana Online Registration , Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Avedan Form 2021 , यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2021 , Uttar Pradesh Yuva Swarozgar Scheme 2021 , युवा स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री फॉर्म , Uttar Pradesh Yuva Swarozgar Scheme , उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना आवेदन , युवा स्वरोजगार योजना यूपी ऑनलाइन , यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभ , उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कैसे करें , up खादी ग्रामो उद्योग योजना 2021 ,
उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की online आवेदन प्रक्रिया कैसे करें
up राज्य का जो भी लाभार्थी इस योजना के इच्छुक है तो आप जरुर इस योजना के बारे में बताई गई दिशा निर्देशों को follow करे ताकि आपको आवेदन करते समय फॉर्म प्रक्रिया में गलती ना हो
- लाभार्थी को सबसे पहले उत्तरप्रदेश युवा स्वरोजगार योजना की जो अधिकारिक वेबसाइट है उस link पर click करना होगा

- आप जैसे ही इस link पर click करेंगे तो आपके सामने योजना से समन्धित home page open हो जाएगा
- इस home page पर आपको योजना से जुडी खादी ग्रामो उद्योग से जुडी जो भी जानकारी है उनके बारे में बताया है इस योजना के जो भी आवश्यक तथ्य है उनके बारे में गाइड लाइन होती है उनके बारे में विस्तार से बताया है

- उसके बाद आपके सामने home page पर आपको applicant for the new REGISTRATION का ऑप्शन पर click करना होता है
- आप जैसे ही इस पर click करेंगे तो आपके सामने योजना का home page open हो जाएगा जिसमे आपको लाभार्थी की जानकारी को भरना होता है

- इस फॉर्म में आवेदक कर्ता का नाम , पिता का नाम , आधार number , शेक्षणिक योग्यता मार्कशीट क्रमांक number , बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि जानकारी को भरना होता है
- जब जानकारी अच्छी तरह से पूर्ण हो जाए तब आपको सभी documents को online upload करना होता है
- प्रत्येक दस्तावेज को upload करने के बाद फॉर्म को submit button पर click करना होता है और आपका आवेदन उत्तरप्रदेश खादी ग्रामो उद्योग योजना के अंतर्गत पूर्ण हो जाएगा
up mukhyamantri Khadi Gramo Udhyog Yojana 2021 – check states
up राज्य के जो भी अभिभावक अपने online आवेदन की प्रक्रिया के बारे में online states को देखना चाहते है तो उसके लिय आपको पहले खादी ग्रामो उद्योग योजना की अधिकारिक या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहा पर जाने के बाद आपको अपनी लॉग इन id को इन्टर करना है और साथ में जो आपके password होते है उनको इन्टर करना होता है उसके बाद आपके निचे ok बटन पर click करना होता है तो आपके सामने up खादी ग्रामो उद्योग युवा स्वरोजगार योजना 2021 का deshboard open हो जाएगा जिसमे आपको check states पर click करना होता है तो आपके सामने फॉर्म की सभी डिटेल्स सामने स्क्रीन पर open हो जाएगी |