सफ़ेद बालों को काला करने का तरीका ( Safed Balo ko Kala Karne ka Tarika ) – हमारे घरों की किचन में ऐसी बहुत ही सामग्रियां है जोकि हमारे स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही फायदेमंद है लेकिन उनका सही मात्रा प्रयोग करने के बारे में सभी को पता नही होता है आज हम आपको सफ़ेद बालों को काला करने का तरीका बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करने से आपके बाल काले एवं मुलायम बन जाएँगे वो भी बिना किसी लगत के सभी सामान आपकी किचन में उपलब्ध हो जाएँगे | दोस्तों यह तो आप सभी को पता है की आज सफ़ेद बालों की समस्या हर छोटे बच्चो , महिलाओं एवं पुरुषो में देखने को मिलती है इसके जिम्मेदार हम स्वयं होते है क्योकि इस प्रकार की प्रोबलम हमारे खाने पिने की गलत आदतों से होता है |

सफ़ेद बालों को काला करने का तरीका | Safed Balo ko Kala Karne ka Tarika | how to darken white hair in hindi | Safed balo ka ilaj | balo ko kala karne ka tarika | safed balo ko kala karne ka oil | balo ko kala kaise kare | bal kale kese kare | bal kale karne ka tarika | heena for hair | kali mehndi | balo ko kala karne ka tel | homemade oil | homemade hair oil for hair growth in hindi | remedy for black hair in hindi |
सफ़ेद बालों को काला करने का तरीका
लोग स्वास्थ्य के प्रति अपना ध्यान कम रखते है और पैसो के चक्कर में मानसिक तनाव का बोझ भी अपने कंधो पर रखते है और इनसे बड़ी कोई बीमारी नही है जिसका असर हमारे स्वास्थ्य पर काफी गहरा असर पड़ता है और दूसरा कारण आज बाजार में उपलब्ध होने वाले केमिकल सेम्पू और हेयर आयल की वजह से इस प्रकार की परेशानियाँ देखने को मिलती है |
लेकिन आप बिलकुल निश्चित रहें हम आपको ऐसे 5 घरेलू टिप्स एवं नुस्खे बताने वाला हूँ जिनका इस्तेमाल करने के बाद आपके सफ़ेद बाल 5 से 7 दिनों में ही इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा वास्तव में इस प्रयोग को हमने अपने बालों पर उपयोग करके देखा है काफी बेहतर रिजल्ट्स देखने को मिलता है आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |
यह भी पढ़ें – सर्दियों में बालों की देखभाल कैसे करें
Safed Balo ko Kala Karne ka Tarika in hindi
सफ़ेद बालों को काला करने के वैसे तो बहुत से आयुर्वेदिक , देशी , होम्योपेथी , अंग्रेजी दवाइयां आदि बाजार में प्रोडक्ट्स उपलब्धहै लेकिन इनका असर कितने दिन रहता है और इनके प्रयोग से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट्स होता है या नही इस बात की कोई गारंटी नही है कई बार यह प्रोडक्ट्स इतना खतरनाक इन्फेक्शन करते है जिससे आपको त्वचा समन्धित रोग उत्पन्न हो जाते है जिससे आपको काफी तकलीफ हो सकती है लेकिन आज जो हम आपके लिय सफ़ेद बालों को काला करने का तरीका लेकर आए है |
यह आपके सफ़ेद बालों को काला करने का तरीका ( Safed Balo ko Kala Karne ka Tarika ) सफ़ेद बालों की समस्या से हमेशा के लिय छुटकारा दिलाता है और इसका ना तो हमारे स्वास्थ्य पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता केवल घरेलू सामग्रियों के जरीय बनाया जाता है बिलकुल नेच्युरल है दूसरी बात बाजार से आप जो प्रोडक्ट्स safed baalo ko kala karne में इस्तेमाल करेंगे यह काफी महंगे भी मिलते है जिसके कारण प्रत्येक व्यक्ति खरीदने में भी असमर्थ भी है लेकिन जो हम आपको बताने वाले है उनका खर्चा भी बिलकुल कम होगा और रिजल्ट्स भी अच्छा मिलेगा चाहे आपकी उम्र 8 साल हो या फिर 60 साल सबके सफ़ेद बाल काले होंगे |
Read More – how to take care of hair in winter in hindi
बाल सफ़ेद होने के मुख्य कारण
- हमारे देनिक जीवन की खान पान की गलत आदतों के कारण |
- अत्यधिक मात्रा में नशीले पदार्थ जैसे बीडी, सिगरेट , तम्बाकू , जर्दा , गुटखा , शराब आदि के सेवन करने से |
- बालों को सफ़ेद करने का मुख्य कारण हमारा मानसिक संतुलन ख़राब होना |
- घर की परिस्थतियाँ ख़राब एवं किसी प्रकार का स्ट्रेस आपके बालों के साथ साथ इसका स्वास्थ्य के सभी अंगो को कमजोर करने में बहुत बड़ा योगदान है |
- नियमित रूप से आपग्र बालों को गुनगुने पानी से धोयेंगे नही तो बल सफ़ेद होना शुरू हो जाते है |
- बालों को धोने के साथ साथ बालों में नियमित रूप से तेल की मालिश नही करने से भी बालों के लिय जरुरी पोषा कम हो जाएँगे जिससे बाल सफ़ेद होना शुरू हो जाते है |
- लम्बे समय तक कड़ी धुप में लगातार कार्य करने से |
- जयादा समय तक बल धुल मिट्टी के सम्पर्क में रहने से बाल समय से पहले सफ़ेद होना शुरू हो जाते है |
सफ़ेद बालों को काला करने के तरीके ( balo ko kala karne ka tel )
आयुर्वेद में बालों को सफ़ेद होने से बचाव में बहुत से कारगर उपाय भी बताए गए है लेकिन अप उन सभी का इस्तेमाल नही कर सकते है क्योकि यह कार्य किसी के लिय भी संभव नही है लेकिन कुछ सामान्य घरेलू नुस्खे है जिनका रिजल्ट्स आपको काफी बेहतर मिलने वाले है उनको आप ध्यान से देखना और उसके बाद अप प्रयोग में लेना है |
यह भी पढ़ें – बालों का झड़ना 3 दिन में बंद कर देता है यह घरेलु नुस्खा
1 . मेहंदी पावडर और नारियल तेल असरदार है ( bal kale kese kare )
आयुर्वेद का कहाँ है की नारियल तेल में एंटी ओक्सिडेंट के गुण होते है और साथ में बालों की जरुरी पोषण ता को पूर्ण करने में काफी मददगार है और मेहंदी एक नेच्युरल पदार्थ है जोकि आपकी त्वचा का रंग भूरा एवं काला कर देता है तो बालों को काला क्यों नही कर सकता है जब इन दोनों पदार्थो का समिश्रण होगा तो असर भी दोगुना बढ़ जाएगा जिससे बाल नेच्युरल काले और मुलायम हो जाएँगे |
बनाने की विधि :-
- सबसे पहले आप 4 से 5 चमच नारियल का तेल लेना है और उस तेल को स्टील के पात्र में डालकर फ्लेम पर अच्छी तरह से गर्म करना है
- जब तेल गर्म हो जाए तो उसमे 2 चमच मेहंदी पावडर को डालना है और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर देना है |
- अब आप इसे पेस्ट को अच्छी तरह से आंच पर गर्म करें |
- इसको इतना गर्म करें की तेल और मेहंदी का रंग काला हो जाए तब आपको गैस की फ्लेम को बंद कर देना है |
- इसके पश्चात् बालों को अच्छी तरह से कंघी की सहायता से सीधे कर लेना है |
- अब आप इसमें इस पेस्ट को बालों की जड़ो में अच्छी तरह से मसाज करें मसाज इतनी करनी है की तेल और महंदी का असर बालों को जड़ो में अच्छी तरह से समा जाए |
- इस पेस्ट को आप पुरे बालों में लगाना है और 30 से 40 मिनट तक बालों को नेच्युरल तरीके से सूखने देना है |
- उसके पश्चात् गुनगुने पानी से अपने बालों को धो लेना है |
- यह विधि आपको अगले 10 से 15 दिनों तक लोज लगातार करें और बालों को घोने के पश्चात् बालों में नारियल तेल का इस्तेमाल करें असर आपको दिखाई देना शुरू हो जाएगा |
2 . आवंला पावडर और नारियल तेल बालों के लिय गुणकारी है ( safed balo ko kala karne ka oil )
हमारे बाल जब छोटी उम्र में ही सफ़ेद होना शुरू हो जाते है तो हमारे बालों की जड़ो में कोलेजन की संख्या में गिरावट हो जाती है तथा शरीर इ वृद्धि हारमोंस की संख्या भी काफी घट जाती है जिसके कारण बालों का सफ़ेद होना शुरू हो जाते है इसके लिय आप आंवले का पावडर और नारियल तेल का लिक्विड पेस्ट काफी असरदार है क्योकि आंवले में विटामिन c की मात्रा भरपूर होती है और साथ में कोलेजन भी काफी मात्रा इ उपलब्ध होता है जिसके कारण बालों को नेच्युरल तरीके से काला करने में सहायक है |
यह भी पढ़ सकते है – एसिडिटी की आयुर्वेदिक पंतजलि दवा
बनाने की विधि :-
- आप सबसे पहले अपे बालों को बना केमिकल वाले सेम्पू से अच्छी तरह से गुनगुने पानी से घो लेना है +
- उसके पश्चात् बालों को अच्छी तरह से सुखाये |
- जब तक बाल सूखे तब तक आप एक पतीले में 3 चमच नारीयल का तेल लेना है |
- इसके पश्चात् आप गैस की फ्लेम पर तेल को गर्म करके पिघलाना है |
- तेल जब अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमे अप आंवले के पावडर की 3 चमच मिलाना है यह पेस्ट आप अपने बालों की संख्या के अधर पर ज्यादा या कम भी ले सकते है जितने ज्यादा बाल है तो तेल और आंवला पावडर भी ज्यादा ले सकते है |
- इसके पश्चात् आप इस पेस्ट को अच्छी तरह से गर्म करें और जब तक गर्म करने तब तक इस पेस्ट का रंग काला न हो जाए |
- इसके पश्चात् आप गैस की फ्लेम को बंद कर देना है और तेल को कुछ समय के लिय ठंडा करें |
- ताल जब गुनगुना बचे तबाप अपने बालों में अच्छी तरह से जड़ो तक लगायें |
- इस पेस्ट को आप सुबह और श्याम दोनों टाइम भी कर सकते है लेकिन सबसे ज्यादा असरदार रात को होता है |
- इसलिय आप इस पेस्ट को रात को सोने से पहले बालों में अच्छी तरह से लेपन करें और सुबह तक लगाए रखें |
- सुबह उठने के बाद बालों को अच्छी तरह से गुनगुने पानी और सेम्पू की मदद से साफ कर सकते है |
- यह विधि भी अप अगले 15 से २०दिनो तक करें देखना फ्रेंड्स आपके सफ़ेद बाल काफी संख्या में काले हो जाएँगे और चमकदार भी दिखाई देना शुरू हो जायेंगे |
3 . जेतुन और सरसों का तेल बालों के लिय लाभकारी है ( bal kale karne ka tarika )
आयुर्वेदिक औषधियों में जतुन का तेल भी काफी असरदार है यह आपके बालों के साथ साथ रुखी बेजान त्वचा को मोश्च्युराइज करने में भी असरदार है इसमें प्रोटीन , विटामिन , जिंक आयरन , केल्शियम और सेलेनियम की मात्रा भरपूर होती है और यही पोषक तत्व आपके बालों की जड़ो को मजबूत बनाए रखने में असरदार है इसलिय आप जेतुं के तेल को सरसों के तेल साथ मिश्रण करके आप अपने बालों की अच्छी तरह से मसाज करते है तो आपको के लिय जरुरी पोषण की आपूर्ति करता है जिससे बाल काले होना शुरू हो जायेंगे |
बनाने की विधि :-
- सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से सुखाये |
- उसके पश्चात् आप एक कटोरी में सरसों का तेल और जेतुं के तेल को बराबर मात्रा में मिश्रण करें |
- उसके पश्चात् हल्का गर्म करें |
- तेल करने के पश्चात् आप अपने बालों की जड़ो में अच्छी तरह से मसाज करें |
- यह मसाज आपको नियमित रूप से 15 से 20 मिनट तक लगातार करें |
- इस विधि को आप 10 से 15 दिनों तक करें काफी असर देखने को मिलेगा |
Safed balo ka ilaj, balo ko kala karne ka tarika, safed balo ko kala karne ka oil, balo ko kala kaise kare, bal kale kese kare, bal kale karne ka tarika, heena for hair, kali mehndi, kalonji oil, methi oil, balo ko kala karne ka tel, homemade oil, homemade hair oil for hair growth, ganjapan ka ilaj in hindi, jhadte balo ko rokne ke upay, double hair growth, how to grow hair, hair growth, hair, balo ko lamba karne ka oil, lambe balo ka tarika, ayurved, desi, gharelu, kale bal , सफ़ेद बालों को काला करने का तरीका , Safed Balo ko Kala Karne ka Tarika , how to darken white hair in hindi ,
1 thought on “सफ़ेद बालों को काला करने का तरीका | Safed Balo ko Kala Karne ka Tarika | how to darken white hair in hindi”