सफेद दाग हटाने की क्रीम का नाम बताइए | Which Whitening Cream in Hindi

Whitening Cream in Hindi – सफेद दाग हटाने की क्रीम अक्सर आपने इस बदलते मौसम एवं हमारे खान पान की वजह से भारत में बहुत से लोगों को सफ़ेद दाग हो जाते है यह सफ़ेद दाग एक प्रकार की स्किन इन्फेक्शन बीमारी है जिससे लोगों को अत्यधिक खुजली एवं यह दाग धीरे धीरे बोडी के अंगो पर फैलना शुरू हो जाते है लेकिन ज्यादातर लोगों को सफ़ेद दाग का किसी प्रकार का दर्द नही होता है और ना ही किसी प्रकार की खाज – खुजली होती है यह एक नोरमल सफ़ेद चिन्ह के रूप में प्रतीत होता है |

सफेद दाग हटाने की क्रीम का नाम बताइए

Table of Contents

और पढ़ें – चर्म रोग के 10 घरेलू इलाज

बस इसकी एक ही प्रोबलम है की यह हमारी सुन्दरता को ख़त्म कर देता है लेकिन आप इस सफ़ेद दाग को ठीक भी कर सकते है यदि आपको भी सफेद्फ़ दाग है तो आज में आपके हमारे एक पडोसी के सफ़ेद दाग थे उनका ट्रीटमेंट करके ठीक किया है इसके लिय आपको हम कुछ क्रीम के बारे में बताएँगे जिनमे से आपको बढ़िया लगे या आपके बाजार के मडिकल स्टोर में उपलब्ध हो उनका इस्तेमाल कर सकते है यह क्रीम्स सभी सफ़ेद दाग को मिटाने में बहुत ही शक्तिशाली है इसमें एंटी ओक्सिडेंट तथा एंटी बेक्टिरियल के गुण होते है तो चलिय हम जाते है उनके बारे में विस्तार से |

सफ़ेद दाग क्यों होते है | Which Whitening Cream in Hindi

Which Whitening Cream – हमारी त्वचा का निर्माण मेलेनिन नामक पोषक तत्वों की मोजुदगी के कारण ही त्वचा का निर्माण संभव है और जब इस तत्व में कमी हो जाती है तो हमारी स्किन पर लाल काले व् सफ़ेद दाग होना शुरू हो जाते है कई बार यह दाग आनुवंशिकी भी होते है यह पीढ़ी दर पीढ़ी भी होते है लेकिन बहुत से लोगों को शरीर में आवश्यक न्यूट्रीशन या पोषण तत्वों की कमी के कारण भी होता है इसके मुख्य जिम्मेदार आप ही है क्योकि आज के समय में लोग ज्यादा तीखा चटपटा मसालेदार भोजन खाना अत्यधिक पसंद करते है और यह सभी तत्व हमारी स्किन पर एलर्जी या इन्फ्रक्षण पैदा करते है |

इसलिय आप शुद्ध पोष्टिक आहार का सेवन करे तथा साथ में विटामिन ,प्रोटीन , मिनरल्स , और आयरन जैसे जरुरी पोषक तत्वों का उपयोग करे ताकि आपकी स्किन के लिय जिन जरुरी पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है उनकी पूर्ति होना संभव हो सके |

सफ़ेद दाग की बीमारी में क्या खाना चाहिए | Diet Plan for Vitiligo ( Leucoderma ) Patient in Hindi

जो रोगी सफ़ेद दाग से पीड़ित है उन रोगियों को हमेशा शुद्ध पोष्टिक आहार का सेवन करवाना चाहिए जिससे हमारी सेहत के लिय जिन जरुरी पोषक तत्वों की आवश्यकता होतीहै उनकी आपूर्ति होना संभव हो सके क्योकि आज के समय में लोग अत्यधिक ऑयली फूड्स या जंक फूड्स का इस्तेमाल अत्यधिक मात्रा में करते है जिससे बोडी के अंदर खून का संक्रमण होना स्वाभाविक है जिसके कारण हमारी त्वचा पर सफ़ेद , काले , लाल दाग धब्बे हो जाते है कई बार तो चेहरे की स्किन पर इतनी फुन्सिया हो जाती है की डॉक्टर्स भी हैरान हो जाते है लेकिन आपको इन खाद्य पदार्थो से बचाव करना होगा तभी आपकी स्किन की रक्षा हो सकती है अब हम आपको सफ़ेद दाग में पीड़ित मरीज को क्या खिलाना चाहिय उनके बारे में विस्तार से बताते है ताकि आगे से यह शियाकत दुबारा से ना हो |

ज्यादा जानकारी के लिय यहाँ click करे – ऑयली स्किन के 10 बेहतरीन घरेलू उपाय

विटामिन C और विटामिन A :– | safed dag hone par kya khana chahiye

जिन लोगों के भोजन या पिने योग्य पदार्थ में यह विटामिन्स स्रोत होंगे उनको स्किन से समन्धित कोई भी समस्या नही होगी क्योकि विटामिन c और विटामिन a में फाइबर तथा कार्बोहायड्रेट के गुण भरपूर होते है जिसके कारण आपके भोजन की चयापचय की क्रिया काफी तेजी से होगी जिससे आपको कभी भी पेट विकार उत्पन्न नहो होंगे अक्सर हमारे चेहरे की फुन्सिया सफ़ेद दाग धब्बे हमारे खाने पिने का अच्छी तरह से डायजेशन नही होने के कारण ही ऐसा होता है इसलिय आप निम्बू , संतरा , आंवला , अनार , सेब के सिरके का जूस इस्तेमाल करे |

आयरन के स्रोत :- | safed dag ki pantjali kream kounsi hai

त्वचा समन्धि इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकने में आयरन भी बहुत ही किफायती आयुर्दिक औषधि है इसमें जो लौह तत्व की मात्रा होती है यह आपके भोजन का अवशोषण करने में सहायक होती है इसलिय आप खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक , गोभी , सरसों की पत्तिय आदि का खाने में इस्तेमाल करे ताकि आपको इन बिमारियों से बचाया जा सके |

अनाज :– | safed dag kaise thik kare

त्वचा की रक्षा करने में अनाज भी बहुत लाभदायक है इसमें आप चावल , गेंहू , बाजरा , जो और मक्का इस्तेमाल कर सकते है इनमे वसा एवं कुछ प्रोटीन की मात्रा होती है जिससे आपकी त्वचा के लिय मेलेनिन नामक पोषक तत्व का निर्माण किया जाता है

प्रोटीन के श्रोत :– | Safed Dag Hatane ki Best Kream Konasi Hai

जिस प्रकार बाकी पोषक तत्वों की पूर्ति करने में विटामिन , मिनरल्स , आयरन एवं जिंक तवो की आवश्य्त्र होती है उसी प्रकार प्रोटीन भी बहुत सहायक है यह आपके भोजन में होने से त्वचा पर जो डेड स्किन या काले घेरे या छावं तथा सफ़ेद दाग धब्बे होते है इनकी संख्या को कम करने में सहायक होते है

सफ़ेद दाग की बीमारी में क्या नही खाना चाहिए | Safed Dag Ka Ilaj

  1. जो रोगी सफ़ेद दाग से पीड़ित है तो उनको ज्यादा मात्रा में चाय व् कोफ़ी का इस्तेमाल ना करे तो ही बेहतर होगा क्योकि इन पेय पदार्थों में केफीन अम्ल पाया जाता है और केफीन तथा मेलेनिन का कोई भी मेल नही है इसलिय यह नुकसान दायक है
  2. खाने में अत्यधिक ऑयली फूड्स तथा जंक फूड्स जो बाहर ठेले एवं रेडियो पर बनाए जाते है उनसे बिलकुल दूर रहना है इन खाद्य पदार्थो में किसी प्रकार के प्रोटीन , विटामिन्स ,एवं मिनरल्स नही पाए जाते है इनसे केवल बीमारियाँ उत्पन्न होती है
  3. आपको तीखा चटपटा मसालेदार भोजन जैसे कचोरी , समौसा , मिर्ची बड़ा इनसे परहेज करना है
  4. आपको शराब , बीडी , सिगरेट , गुटखा , पान आदि निकोटिन वाले तत्वों से दूर रहना है यह आपके स्किन तथा लीवर दोनों को डेमेज करते है
  5. सफ़ेद दाग के रोगियों को कभी भी ज्यादा मात्रा में वस्युक्त खाद्य पदार्थ जैसे मेट , मछली , अंडा , चिकन आदि खाद्य पदार्थो से बचना होगा यह आपके फेट तथा मोटापे को बढने में सहायक होता है जिससे आपको पेट गैस , कब्ज , बदहजमी आदि की समस्या हो जाती है और यह सभी प्रोबलम आपके डायजेशन को ख़राब करते है जिससे स्किन को जरुरी पोषक तत्वों का आभाव होता है

सफ़ेद दाग का इलाज क्या है

देखीय फ्रेंड्स वैसे तो बाजार में बहुत सी क्रिमस उपलब्ध है लेकिन हम आपको सच बताएं तो सफ़ेद दाग का कोई भी दवाइयों के जरीय ठीक करने का कोई भी इलाज नही है क्योकि यह हमारी स्किन पर एक बार हो जाए तो जाते नही बस आप इनको केवल छुपा सकते है सफ़ेद दाग को छुपाने के लिय बाजार में जो क्रीम है उनके बारे में हम बता सकते है लेकिन लेकिन यह ट्रीटमेंट आपको लगातार करना होगा इससे अच्छा है की आप कुछ घरेलू नुस्खो को अपनाए ताकि उनको जड़ से ख़त्म किया जा सके

सफ़ेद दाग की क्रीम का नाम बताइए | Safed dag ki kream ka nam bataye

हम आपको दो ऐसी क्रीम का नाम बताएँगे जिनका इस्तेमाल करके आप इन सफ़ेद दागो को छुपा सकते है

1 . Derma colour camouflage cream or Dr pro london cosmetic cream ( डर्मा रंग छलावरण क्रीम / लंदन कोस्मेटिक क्रीम )

इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आप चेहरे या सफ़ेद दाग से प्रभावित अंग को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से साफ कर लेना है और इसे अच्छी तरह से सुखाना है सूखने के बाद आप हल्के हाथो से थोड़ी मात्रा में प्रभावित अंग पर हल्की मसाज करे यह मसाज आपको दिन में 3 से 4 बार जरुर करे और यह क्रीम आपके नजदीकी बाजार के मडिकल में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी

2.Dermacol ( डर्माकोल ) – यह क्रीम भी आप उसी प्रकार इस्तेमाल करनी है जैसे आपने ऊपर वाली क्रीम को लगाया है बस ध्यान इतना रखना है की आपको कड़ी धुप में काम नही करना है अदर काम भी करना जरुरी है तो आप चेहरे पर मास्क लगाएं ताकि सूर्य की रोशनी सीधा उस स्थान पर ना गिरे और साथ में प्रभावित एंड पर आपको साबुन का इस्तेमाल नही करना है नही तो आपको एलर्जी हो सकती है

सफेद दाग हटाने की क्रीम पतंजलि

सफेद दाग हटाने की क्रीम का नाम बताइए , Which Whitening Cream in Hindi , सफ़ेद दाग क्यों होते है , सफ़ेद दाग की बीमारी में क्या खाना चाहिए , Diet Plan for Vitiligo ( Leucoderma ) Patient in Hindi

आयुर्वेद में भी सफ़ेद दाग धब्बो को ठीक करने के लिय बहुत सी क्रीम तथा आयुर्वेदिक औषधीय चूर्ण या पावडर है जिनका इस्तेमाल करके आप ठीक कर सकते है जैसे आप बकुची चूर्ण फायदेमंद है इसे बकुची के बीजो के अर्क से बनाया जाता है यह सफ़ेद दाग की रामबाण औषधि है आपको दिन में 3 से 4 बार चेहरे या प्रभावित अंग पर इसका लेपन करना है यह लेपन आपको लगाने के बद्द 20 से 25 मिनट तक लगाए रखना है उसके बाद साफ पानी से धोना है |

सफ़ेद दाग के घरेलू उपाय | Safed Dag Ke Gharelu Upay

अगर हम सफ़ेद दाग के घरेलू उपचार की बात करे तो सरसों का तेल और हल्दी पावडर सबसे बेस्ट किफायती घरेलू दवाई है इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की कोमल त्वचा पर जो भी दाग धब्बे है उनको ठीक किया जा सकता है इसलिय आप सबसे पहले एक कटोरी में 2 चमच सरसों का तेल और आधा चमच हल्दी पावडर को मिलाकर एक बढ़िया पतला पेस्ट तैयार कर लेना है उसके बाद प्रभावित अंग पर इसका लेपन करने से आपके चेहरे या अन्य स्थान के दाग धब्बे बसी आसानी से ठीक किये जा सकते है यह स्किन के इन्फेक्शन में एंटी ओक्सिडेंट तथा एंटी बेक्टिरियल की तरह कार्य करती है |

सफ़ेद दाग हटाने की दवा कौनसी है | Safed Dag Hatane ki Dva Konsi hai

आयुर्वेद में सफ़ेद दाग को हटाने में एलोवेरा भी बहुत लाभदायक दवा है इसमें एंटो ओक्सिडेंट तथा एंटी एम्फ्लेमेट्री के गुण भरपूर मात्रा में उपलब्ध होते है और साथ में शहद भी किफायती होते है इसलिय आप चेहरे पर एलोवेरा जेल की मसाज करे और साथ में शहद और हल्दी को मिलाकर लगाने से भी चेहरे की चमक और सुन्दरता बरक़रार रहेगी और चेहरा बिलकुल खिला नजर आएगा इसलिय आप इस विधि को डिम से 3 से 4 बार जरुर इस्तेमाल करे और आपको धुप से बिलकुल बचना है क्योकि सूर्य से आने वाली पेराबेगनी किरने आपके चेहरे की चमक को ख़राब करती है |

सफेद दाग का रामबाण इलाज पतंजलि | Safed Dag ka Ramban Ilaj Pantjali

फ्रेंड्स अगर आपके चेहरे पर सफ़ेद छावं एवं दाग है तो आप पंतजलि की विक्को टर्मरिक नाम की ट्यूब मिलती है उसका इस्तेमाल कर सकते है इसमें हल्दी एवं चन्दन के भरपूर्ण गुण होते है जोकि आपकी त्वचा के अंदर जो डेड स्किन है उसको दूर करता है तथा सफ़ेद दाग को दूर करने में काफी मददगार है |

सफेद दाग हटाने के घरेलू उपाय | Safed Dag Hatane Ke Gharelu Upay

सफ़ेद दाग को दूर करने में देशी घरेलू उपाय की बात करे तो आप हल्दी और बेसन के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है साथ में अगर आप इस पेस्ट के अंदर निम्बू का रस एवं गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर या सफ़ेद दाग से प्रभावित अंग पर लेपर प्रतिदिन करते है तो आपके सफ़ेद दाग को दूर करने में बहुत ही असरदार है

तुलसी से सफेद दाग का इलाज

 तुलसी से सफेद दाग का इलाज
तुलसी से सफेद दाग का इलाज

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर तुलसी काफी लाभदायक होती है इसमें एंटी ओक्सिडेंट तथा एंटी बेक्टिरियल के गुण भरपूर मात्रा में होते है जिसके कारण आपकी त्वचा के अंदर जो भी इन्फेक्शन या बेक्टीरिया होते है उनको मारने में काफी सहायक होती है आप तुलसी के अर्क का भी इस्तेमाल कर सकते है |

सफेद दाग कितने प्रकार के होते है | Types of Whitening in Hindi

हमारी त्वचा पर सफेद दाग दो प्रकार के होते है जिसमे प्रथम जिसमे चेहरे पर सफ़ेद फुन्सिया उभर जाती है और कुछ लोगों के चेहरे पर बिना उभरे हुए है इन सफ़ेद दाग पर खुजली होती है जिससे व्यक्ति काफी परेशान होता है |

सफेद दाग हटाने की दवा

2 thoughts on “सफेद दाग हटाने की क्रीम का नाम बताइए | Which Whitening Cream in Hindi”

Leave a Comment