Home Remedy For Leucorrhoea in Hindi – Likoria ल्यूकोरिया के घरेलु उपाय आज हमारे देश में लगभग 36 % महिलाए इस Leucorrhea ल्यूकोरिया ( सफ़ेद पानी ) की बीमारी से परेशान है इस बीमारी में महिलाओं की योनी से एक खतरनाक चिपचिपा बहुत ही दुर्गन्ध वाला सफ़ेद पानी गिरता है यह पानी वैसे तो साधारणत: सभी महिलाओ को कुछ सामान्य मात्रा में निकलता रहता है लेकिन कुछ महिलाओ को सफ़ेद पानी पुरे दिन काफी ज्यादा मात्रा में गिरता है जोकि उनके स्वास्थ्य पर काफी गहरा प्रभाव डालता है लिकोरिया के कारण महिलाओ का स्वभाव चिडचिडा हो जाता है , भूख कम लगना , सिर दर्द , कमर ,हाथ पेरो का दर्द , थकान , आलस्य , नींद कम आना , कोई भी कार्य करने में मन नही लगना , चेहरे की त्वचा रुखी बेजान होना , मुहं बिलकुल सुखा रहना , पुरे दिन निराश रहना यह कुछ सामान्य लक्षण होने शुरू हो जाते है |

इस बीमारी के बारे में महिलाए लाज श्रम के मारे किसी दुसरे को बताती नही है और यह ल्यूकोरिया धीरे धीरे एक बड़ी बीमारी धारण कर लेती है जिसके कारण नेको परेशानियाँ हो जाती है लेकिन फ्रेंड्स आप बिलकुल घबराएं नही क्योकि आज हम आपके लिय ऐसे बहुत ही असरदार घरेलू उपाय लेकर आए है जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से अगले 8 से 10 दिनों में ही बिलकुल सफ़ेद पानी को कम कर सकते है इन घरेलु उपायों को हमने स्वयं उपयोग करके देखा है यह काफी फायदेमंद होते है इसलिय आप भी इसे ट्राई जरुर करे तो चलिय जानते है सफ़ेद पानी के घरेलू उपचारों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |
सफ़ेद पानी ( ल्यूकोरिया ) क्या है | What is Leucorrhoea in Hindi
हमारे शरीर में अत्यधिक नमकीन ,खट्टे , चटपटे मसालेदार एवं मीट , मछली और चिकन जैसे खाद्य पदार्थो का सेवन करने वाली महिलाओ को सफ़ेद पानी की समस्या अक्सर देखने को मिलती है यह हमारे खाने पिने की गलत आदतों की वजह से वेजाइना में संक्रमण के बढने से ल्यूकोरिया की समस्या देखने को मिलती है इस सफ़ेद पानी की महिलाओ को पुरे दिन प्राइवेट पार्ट से सफ़ेद चिपचिपा काढ़ा पानी बहता रहता है जिसके कारण योनी के अंदर खुजली होती है यह शुरूआती दिनों में पानी कम गिरता है और जैसे जैसे आप खाद्य सामग्रियों में परिवर्तन न करने की वजह से धीरे धीरे काफी ज्यादा मात्रा में पानी गिरना शुरू हो जाता है जिसके कारण महिलाए बीमार हो जाती है और शरीरिक रूप से भी कमजोर हो जाती है |
ल्यूकोरिया के प्रकार कितने होते है | Types of Leucorrhea in Hindi
महिलाओं में होने वाली यह सफ़ेद पानी की बीमारी को दो भागों में बांटा गया है जो निम्न प्रकार से है
1 . स्वाभाविक ल्यूकोरिया
2 . अस्वाभाविक ल्यूकोरिया
1 . स्वाभाविक ल्यूकोरिया
इस बीमारी से विश्व की सभी महिलाओ को सामान रूप से परेशानी होती है यह बीमारी अक्सर महिलाओ को मासिक धर्म चक्र के दौरान जो 3 से 5 दिनों की जो परेशानी होती है इसमें बोडी के अंदर जो ख़राब मलबा या खून और काढ़ा पानी निकलता है यह एकदम सामान्य होता है यह चक्र तो हर महिला को होता है इसमें जो पानी या गाढ़ा कचरा निकलता है वो तो स्वास्थ्य के लिय लाभदायक है लेकिन यही पानी जब अत्यधिक मात्रा में बहन शुरू हो जाए तो फिर ल्यूकोरिया में बदल जाता है
इसे भी पढ़े दालचीनी वाले दूध के फायदे सुनकर हैरान हो जांएगे
2 . अस्वाभाविक ल्यूकोरिया
इस ल्यूकोरिया की बीमारी में महिलाओ को अत्यधिक मात्रा में सफ़ेद चिपचिपा गाढ़ा सफ़ेद पानी पुरे दिन बहता रहता है रुकने का नाम नही लेता है जिससे महिलाए शरीरिक रूप से कमजोर हो जाती है और इस बीमारी से पीड़ित महिलाओ की भूख बंद हो जाती है , उनका स्वभाव चिडचिडा हो जाता है , आँखों के निचे काले घेरे पड़ना , चलने फिरने में परेशानी , घुटनों जोड़ो का दर्द होना , कमर दर्द होना ये सब बीमारियाँ उत्पन्न हो जाती है |
ल्यूकोरिया के मुख्य लक्षण क्या है | Leucorrhoea Symptoms in Hindi
- सफ़ेद पानी की स्थति में महिलाओ को भूख कम लगती है
- शरीरिक रूप से कमजोर होना
- दिर दर्द होना
- शरीरक रूप से थकान होना
- कम करने में बिलकुल इच्छा नही होना
- कमर में दर्द होना
- आँखों के निचे काले घेरे होना
- चिडचिडा स्वभाव होना
- नींद कम आना
- प्रे दिन हल्का पेट दर्द होना
- बार बार पेशाब करना
- बोडी पुरे दिन डिहाइड्रेशन होना
- मुहं में लार नही होना चेहरे पर उदासी होना
सफ़ेद पानी ( ल्यूकोरिया ) के कारण क्या है | Home Remedies for Leucorrhea in Hindi
फ्रेंड्स अगर आपको हल्का पानी गिरता रहता है तो यह बिलकुल सामान्य बात है लेकिन यही पानी जब अत्यधिक मात्रा में गिरना शुरू हो जाता है तो यह आपकी शरीरिक गतिविधियों में कमी करता है इसके मुख्य कारण निम्न पारकर है जिनके कारण से ही ल्यूकोरिया की प्रोबलम होती है

- अक्सर हमारे खाने पिने की सामग्रियों में अत्यधिक पोषण नही होने के कारण सफ़ेद पानी गिरता है
- खाने की गलत आदतों की वजह से भी ल्यूकोरिया हो जाती है
- खाने में ज्यादा ऑयली फ़ूड का इस्तेमाल करने एवं खाने में जंक फ़ूड या तीखा चटपटा मसालेदार भोजन करने से सफ़ेद पानी गिरने की प्रोबलम हो जाती है
- ज्यादा मात्रा में नशीले पदार्थो के सेवन करने से ल्यूकोरिया होने का खतरा होता है
- मानसिक तनाव की वजह से भी सफ़ेद पानी गिरना सामान्य बात है
- शरीर में जरुरी पोषक तत्व जैसे विटामिन्स , प्रोटीन्स ,मिनरल्स जैसे तत्वों की कमी के कारण भी ल्यूकोरिया को जन्म देता है
- अत्यधिक कमजोर महिलाओ को सफ़ेद पानी गिरना शुरू हो जाता है
- बोडी के अंदर अत्यधिक इन्फेक्शन या फंगस के कारण भी ल्यूकोरिया हो सकता है
- वैसे कुछ सामान्य बाते है जिनका ख्याल रखे तो आप इस बीमारी से बहुत जल्द छुटकारा प् सकते है |
ल्यूकोरिया के घरेलू इलाज Safed pani ko kaise roke
वैसे फ्रेंड्स हमने इस आर्टिकल में आपको सफ़ेद पानी की रोकथाम के लिय 8 से 10 घरेलू उपाय बताए गए है और यह सभी उपाय आपकी ल्यूकोरिया की समस्या को दूर करने में फायदेमंद है इसलिय आपको इन घरेलू उपचार में से जो बढ़िया लगे उसको फॉलो करके आप अपनी बीमारी को आसानी से ठीक कर सकते है |
1 . ल्यूकोरिया का इलाज में आंवले के फायदे | safed pani ko rokne ke deshi ilaj kya hai

आंवला विटामिन c का सबसे अच्छा श्रोत है यह एंटी ओक्सिडेंट की तरह कार्य करता है आप आंवले के चूर्ण को एक गिलास पानी के अंदर एक्च्म्च आंवला चूर्ण डालकर रोजाना इसका सेवन सुबह श्याम करे यह सफ़ेद पानी को रोकने में आपकी मदद करेगा बस ध्यान इस बात का रखना है की खाने में ज्यादा खट्टे पदार्थो का सेवन नही करना है |
और भी पढ़ें खाली पेट आंवला खाने के फायदे
2 . सफ़ेद पानी का इलाज में मैथी लाभदायक है
ल्यूकोरिया के घरेलु उपाय – मेथी भी हमारी बोडी में जमे एसिड था बेक्टीरिया को मारने में बहुत सहायक होती है इसमें एंटी ओक्सिडेंट के गुण हमारी लिकोरिया की समस्या का समाधान करने में हेल्प करती है आप रात को एक गिलास पानी के अंदर दो चमच मैथी के दानो को भिगो देना है और सुबह आप इस पानी तथा फुले हुए मैथी के दानो का खाने में इस्तेमाल करे तो यह आपके सफ़ेद पानी के इलाज से काफी फायदा करेगा यह आपकी बोडी के अंदर के ph मान को कण्ट्रोल करने में सहायता करती है |

3 . सफ़ेद पानी का इलाज कैसे करें केले के द्वारा | safed pani ka ilaj
केले में भी बहुत से औषधीय गुण होते है इसमें कार्बोहायड्रेट तथ फाइबर के गुण मोजूद होते है यह आपकी बोडी के अंदर एनर्जी को विक्सित करने में आपकी सहायता करता है आप नियमित रूपसे दूध के साथ एक केले को डालकर ग्राइंडर के द्वारा बारीक़ जूस बनाना है और उसमे पुराने गुण का इस्तेमाल कर सकते है जिससे लिकोरिया की समस्या को जड़ से ख़त्म कर देगा इस विधि को अगले 15 से 20 दिनों तक लगातार इस्तेमाल करे फ्रेंड्स काफी फायदेमंद इलाज है |
4 . ल्यूकोरिया की दवा में अंजीर फायदेमंद है | lyukoriya ki dva kya hai
अंजीर भी विटामिन , प्रोटीन , मिनरल्स के गुणों से भरपूर होता है यह बोडी के अंदर जरुरी पोषण तत्वों की कमी को काफी जल्दी पूर्ति करता है इसलिय आप रात को एक गिलास पानी के अंदर अंजीर को भिगो देना है और सुबह जब उठे तो खाली पेट अंजीर को पीसकर जूस तैयार कर लेना है उनमे आप एक चमच शक्कर मिलकर रोज पिए यह बोडी की तादुरुस्ती के लिय लाभदायक होता है और यह सफ़ेद पानी के इलाज में भी फायदे करता है
5 . लिकोरिया का घरेलू इलाज में धनिया मसाला फायदेमंद है | likoria ka gharelu ilaj
ल्यूकोरिया के घरेलु उपाय – धनिया अकेला आपके खाने को स्वादिष्ट बनाने में काम नही करता है बल्कि यह बहुत सी बीमारियों में घरेलू इलाज से रूप में भी कार्य करता है उसी प्रकार यह अक्सर महिलाओं में जो लिकोरिया होतिया है उस बीमारी को भी बड़ी आसानी से दूर करने में मदद करता है यह एमिनो एसिड तथा आयरन की भरपूर मात्रा होती है और साथ में इसमें मैग्नीशियम के गुण भी प्रचुर मात्रा में होते है जिसके कारण यह सफ़ेद प्रदर की प्रोबलम में लाभदायक है इसलिय आप रात को एक चमच धनिया पावडर को पानी में भिगो देना है और सुबह उसको शहद के साथ मिक्स करके अगले 10 से 15 दिनों तक लगातार इस्तेमाल करे यह आपकी ल्यूकोरिया की समस्या का समाधान बहुत जल्दी कर देगा |
6 . ल्यूकोरिया का आयुर्वेदिक इलाज में त्रिफला के फायदे | loucorrhoea ka aayurvedik ilaj kya hai
त्रिफला चूर्ण भी बहुत किफायती जड़ी बूटी का बना होता है इसमें एंटी ओक्सिडेंट था एंटी बेक्टिरियल के गुण हमारी स्किन तथा पेट के सभी रोग विकारो को यूरिन के जरीय बाहर निकालने में मदद करता है आप रात को एक चमच त्रिफला चूर्ण को एक गिलास दूध के अंदर मिक्स करके उसमे एक चमच मिश्री पावडर डालकर रोज सुबह श्याम इसका इस्तेमाल करे यह बोडी के अंदर की विषाक्त को बड़ी आसानी से दूर करता है यह नुस्खा काफी असरदार है आप इसका सेवन अगले 12 से 15 दिनों तक लगातार कीजिय आपको रिजल्ट बेहतर ही मिलेगा |
7 . सफ़ेद पानी की रामबाण दवा में दूध और केला फायदेमंद है | safed pani ki ramban dva
ल्यूकोरिया के घरेलु उपाय – दूध केल्शियम , मैग्नीशियम एवं आयरन के गुणों से भरपूर होता है यह आपकी बोडी की थकान को दूर करने एवं एनर्जी बनाने में काफी शक्ति शाली होता है तथा केले के फाइबर तथा कार्बोहायड्रेट के गुण भी प्रचुर मात्रा में होते है इसलिय आप इन दोनों का सुबह श्याम दोनों टाइम जूस बनाकर इस्तेमाल करे यह आपके सफ़ेद पानी या लिकोरिया की प्रोबलम को जड़ से खत्म कर देगा |
8 . सफ़ेद पानी का घरेलू नुस्खा में गुलाब के पत्ते लाभदायक है | safed pani ka gharelu nuskha kya hai
फ्रेंड्स आप अगर ल्यूकोरिया की समस्या से झुझ रहे है तो आप गुलाब के पत्ते होते है उनका इस्तेमाल करे इन पत्तो को आप एक गिलास दूध के साथ डालकर ग्राइंडर के माद्यम से बारीक़ पिस लेना है और इसमें एक चमच मिश्री पावडर डालकर उसे रोजाना पिने से भी सफ़ेद पानी की समस्या अगले 15 से 20 दिनों में खत्म हो जाएगी इस पत्तो में एंटी एम्फ्लेमेट्री के गुण होते है जोकि बोडी के अंदर खून की कमियों एवं एनीमिया जैसे बीमारी के कारण शरीर दुबला पतला हो जाता है उसको हस्त फुसत बनाने में मददगार होता है |
9 . सफ़ेद पानी को कैसे रोकें सौंप और मिश्री | safed pani ko kaise roken
ल्यूकोरिया के घरेलु उपाय – सौंप भी एंटी ओक्सिडेंट की तरह कार्य करती है यह आपके रक्त में हिमोग्लोबिन के स्तर को कण्ट्रोल करने तथा खून में संक्रमण को बढ़ने से रोकने में आपकी सहायता करती है जिससे बोडी में जो भी बेक्टीरिया या फंगल इन्फेक्शन है उसको तुरंत मारने में मदद करता है इसलिय आप सौंप को पीसकर पावडर बना लेना है और इसमें से एक चमच सुबह श्याम मिश्री के साथ मिक्स करके रोजाना दूध के साथ पीना है यह बोडी की थकान तथा कमजोरी को बड़ी आसानी से दूर करने में आपकी सहायता करती है |
ल्यूकोरिया में क्या खाना चाहिय ? | lyukoriya me kya khana chahiy
- जब कभी आपको सफ़ेद पानी की शिकायत हो तो आप खाने में ज्यादा फाइबर युक्त खाद्य पदार्थो को अत्यधिक मात्रा में उपयोग करे
- सुबह श्याम खाने में ज्यादा लिक्विड जैसे निम्बू का रस , सन्तरे का रस आदि का सेवन करे
- जितने भी विटामिन c के श्रोत है उनका जूस और सलाद खाने में इस्तेमाल करे
- आपको दिन में 8 से 10 गिलास पानी पीना बहुत जरुरी है
- खाने में दही और छाछ का सेवन भी सामान्य मात्रा में कर सकते है
- हरी पत्तेदार सब्जियां जिनमे आयरन की भरपूरता है उनका प्रयोग करे
- आप आयुर्वेदिक जड़ी बूटी में सफ़ेद मुसली काफी फायदेमंद है इसका सेवन भी सफ़ेद पानी के रोकथाम में लाभदायक है
- खाने में ड्राई स्नेक्स जैसे बादाम , पिस्ता , कांजू , अखरोट आदि को नाश्ते के रूप में दूध के साथ सेवन करे
- अत्यधिक मात्रा में नींद लेना आपके स्वास्थ्य के लिय बेहतर होगा
ल्यूकोरिया में क्या नही खाना चाहिय ? | likoriya me kya nhi khana chahiy
- लिकोरिया से पीड़ित महिला को खाने पर विशेष ध्यान देना होता है क्योकि यह सभी घरेलू उपचार के साथ साथ खान पान बहुत आवश्यक है
- खाने में ज्यादा नमक का उपयोग न करे तो ही बेहतर होगा
- अत्यधिक मात्रा में शुगर या चीनी का इस्तेमाल भी नही करना है
- ज्यादा ऑयली फ़ूड या तेल से बनी खाद्य सामग्रियों का परहेज करे
- मास , मछली , चिकन से बिलकुल दूर रहना है यह सभी वसा युक्त खाद्य पदार्थ रक्त में संक्रमण पैदा करने के जिम्मेदार होते है
Leucorrhoea Symptoms in Hindi , Home Remedies for Leucorrhea in Hindi , Safed pani ko kaise roke , ल्यूकोरिया के घरेलू इलाज , safed pani ko rokne ke deshi ilaj kya hai , ल्यूकोरिया का आयुर्वेदिक इलाज , ल्यूकोरिया के घरेलु उपाय ,
सफेद पानी से समन्धित प्रश्न – उत्तर
प्रश्न 1 . सफेद पानी को जड़ से खत्म करने की दवा
उत्तर – ल्यूकोरिया की समस्या को जड़ से ख़त्म करना है तो आप सोम्प और मिश्री का इस्तेमाल करें यह काफी जबरदस्त इलाज है और साथ में आप कुछ आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन भी कर सकते है |
प्रश्न 2 . महिलाओं में लिकोरिया क्यों होता है?
उत्तर – आज भारत में हर तीसरी महिला ल्यूकोरिया से परशान है ल्यूकोरिया की प्रोब्लम होने पर महिला की योनि से काफी बदबूदार दुर्गंद आती है और यह सब प्राइवेट पार्ट्स की साफ-सफाई नही रखने की वजह से सफ़ेद पानी गिरने की समस्या हो जाती है कई बार मानसिक तनाव एवं परिवार में किसी प्रकार की स्ट्रेस की समस्या होने से भी ल्यूकोरिया होने के पुरे चांस होते है |
प्रश्न 3 . लिकोरिया से होने वाले नुकसान क्या है?
उत्तर – जब किसी महिला को ल्यूकोरिया की समस्या हो जाती है तो उस महिला का वजन घटना शुरू हो जात है योनि से बदबूदार सफ़ेद पानी गिरना , चेहरे की सुन्दरता क्षीण होना एवं चिडचिडापन आदि जैसे लक्षण देखने को मिलते है |
प्रश्न 4 . लिकोरिया में क्या नहीं खाना चाहिए?
उत्तर – ज्यादा तेल से बनी खाद्य वस्तुए जैसे मसालेदार सब्जियां , कचोरी , समोसा एवं अन्य जितने भी जंक फ़ूड होते है उनका परहेज करना चाहिए |
disclaimer
इस आर्टिकल में दी गई जानकारी कुछ किताबी एवं एनी कानो सुनी के आधार पर बताई गई है यह सभी घरेलू नुस्खे हर किसी के शरीर पर मेच नही खाते है इसलिय इनका इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर से जानकर ही इन घरेलु उपचारों को अपनाए क्योकि फ्रेंड्स हमें पता नही है की आपकी प्रोबलम कितनी ज्यादा है और किस प्रकार की है इस बात की जानकारी आप डॉक्टर के पास ही जाना चाहिय ऐसा नही है की यह घरेलू इलाज आपकी इस लिकोरिया की बीमारी को ठीक नही कर सकते है कर सकते है फ्रेंड्स लेकिन हमें इस बात का अंदाजा होना बहुत जरुरी है की बीमारी कितनी गंभीर है या एकदम नार्मल है इस बात के बारे में आप निचे कमेंट बॉक्स में जरुर पुच सकते है इसके बाद तो हम आपको सही मात्रा में घरेलू उपचार के बारे में बता सकते है |
1 thought on “सफ़ेद पानी से परेशान है तो यह घरेलू नुस्खा 3 दिन में ठीक कर देगा | Safed Pani Ka Gharelu Ilaj”