Snake Bite Treatment in Hindi ( सांप काटने पर क्या करना चाहिए ) :- हमारे हिन्दू समाज के लोग सांप को देवता के रूप में पूजा करते है जब भी नागपंचमी आती है उस दिन सांप को दूध पिलाया जाता है और हमारे समाज में यह परम्परा हजारों सालों से चली आ रही है और यह रुढ़िवादी परम्पराए कुछ गलत बहमियों को भी जन्म देती है अक्सर हमारे कल्चर में सांपों की बहुत सी प्रजातियाँ होती है यह काफी खतरनाक होते है यह हमारी पृथ्वी लोक का सबसे जहरीला प्राणी है यह एक बार जब किसी को बाईट कर ले तो उनका जीना बहुत ही मुश्किल हो जाता है |

Snake Bite Treatment in Hindi
सांप काटने पर क्या करना चाहिए ऐसे में अगर आपके आस पड़ोस में किसी को सांप द्वारा काट लिया जाए तो सामान्य गलतियाँ अक्सर लोग करते है आप इन सांपो के प्रति जो गलत सोच है उसको बदलना है आप इन गलतियों को मत करना नही तो आप पीडिता की जान भी गवां सकते है तो हम आपको 5 ऐसी गलतियाँ है जो अक्सर ग्रामीण तथा जंगल में निवास करने वाले लोग करते है इन गलतियों को आगे से आप कभी भी नही दोहराना है चलिय बात करते है उन गलतियों के बारे में जो अक्सर अनपढ़ , एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा देखने को मिलती है |
सांप के काटने पर क्या गलतियाँ नही करनी चाहिए |
Samp katne ka ilaj
- जिस किसी व्यक्ति को किसी कार्य करते समय या अन्य किसी कारण वश सांप द्वारा कट लिया जाए तो आप काटे गए स्थान पर कभी भी ठंडे पदार्थ जैसे बर्फ , ठंडा पानी का इस्तेमाल नही करना है यह आपके रोगी के अंदर से जो भी खून बाहर निकलता है उसका थका ज़माने में सहायक होता है इसलिय आपको इस काम का विशेष ध्यान देना है
- सांप के बाईट करने के बाद रोगी के उस काटे गए भाग पर कभी भी चिर नही लगाना है क्योकि अक्सर ग्रामीण क्षेत्र के लोग सांप के जहर को बाहर निकालने के लिय चीरे का इस्तेमाल करते है ताकि जो रक्त में सांप का जहर है वो बाहर निकल सके ऐसा कुछ नही है |
- कई बार जब सांप द्वारा काट लिया जाता है तो ग्रामीण क्षेत्र के बूढ़े बुजुर्ग लोग उसके काटे हुए स्थान पर कपड़ा या पट्टी का इस्तेमाल करते है इससे रोगी की बोडी के अंदर सभी अंगो तक रक्त का ऑक्सीजन के साथ परिवहन सही तरीके से नही होता है जिसके कारण सांप द्वारा काटे हुए अंग को काफी ज्यादा प्रभावित होता है जिससे अंग विकृत भी होने के चांस होते है
यह भी पढ़ें – नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय
- सांप काटने वाले रोगी की विशेष ध्यान रखे की उनको शराब की आदत है ओ उनकी शराब पिने की आदत को बिलकुल छोड़ना है क्योकि शराब बोडी की एनर्जी को कम करता है जिसके कारण लीवर पर गहरा असर पड़ता है और साथ में और भी जो नशीले पदार्थों का सेवन होता है उनसे भी वंचित करना है
- आपको किसी भी तांत्रिक या झाड़ – फूंक पर बिलकुल विश्वास नही करना है क्योकि कई बार तांत्रिक विधाकर रोगी को अन्य झाड़ फूंक की दवाइया देता है जिसके कारण रोगी का टाइम निकलता जाता है और धीरे धीरे इस सांप का जहर बोडी के सभी अंगो तक खून के कारण हो जाता है जिससे बोडी के अंदर सांप के जहर का प्रकोप बढ़ जाता है जिसके कारण रोगी की मृत्यु हो जाती है इसलिय आप इन 5 बैटन का विशेष ध्यान रखे ताकि आपके जीवन जी सांसे लम्बी हो सके |
इसे भी जरुर पढ़ें – रोज खाली पेट मेथी खाने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे |
सांप काटने पर क्या करना चाहिए | सांप काटने पर कुछ विशेष जानकारी | snake bite ka ilaj
Snake Bite Treatment in Hindi – सांप काटने पर क्या करना चाहिए जिस किसी व्यक्ति को कोई भी जहरीले सांप द्वारा बाईट कर लिया जाए तो उस रोगी के लिय विशेष बाते है उनके इलाज के लिय आप इन बातों का विशेष ध्यान देना है
- किसी किसी व्यक्ति को सांप द्वारा बाईट कर लिया जाए तो उस व्यक्ति को खुले स्थान पर सीधा स्थति में लेटा देना है
- उसके बाद रोगी को जल्दी से राजकीय hospitalया सरकारी हॉस्पिटल तक ले जाने के लिय वाहन का इंतजाम कीजिये
- साथ में कुछ व्यक्ति सांप बाईट के रोगी को होसला एवं उनकी घबराहट को कम करने के लिय उसे होसला बनाए रखे ताकि उसका दिल घबराए नही और उनकी blood pressure को बढने ना दे
- आपको इस बात का भी ध्यान रखे की बाईट किया हुए सांप किस प्रजाति का है और देखने में कैसा दीखता है इस बात की जानकारी होनी चाहिय ताकि डॉक्टर्स को रोगी का इलाज करने में टाइम की बचत हो सके |
- फ्रेंड्स अगर आप जितना जल्दी हॉस्पिटल में ले जाएँगे उतना ही रोगी जल्दी ठीक होगा बस आपको ध्यान रखना है की जितना जल्दी आप हॉस्पिटल्स पहुचाएंगे उतना ही रोगी का उपचार करने में डॉक्टर्स को आसानी होगी
- फ्रेंड्स आपको बिलकुल घबराए नही क्योकि भारत के जितने भी सरकारी या राजकीय हॉस्पिटल्स है उन सभी में जितने भी जहरीले जानवर जैसे सांप , बिच्छू , गोहिरा , नाग आदि के इलाज की दवाइयां एवं इंजेक्शन उपलब्ध होती है बस आपको विशेष ध्यान रखना है की टाइम की बचत करनी है विलम्ब बिलकुल नही करना है जितना आप विलम्ब करेंगे उतना ही खतरा बढ़ता जाता है |
people also ask | अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सांप काटने पर यह 5 गलतियाँ भूलकर ही कभी ना करे , What to do if Snake Bite in Hindi , Snake Bite Treatment in Hindi , सांप के काटने पर क्या गलतियाँ नही करनी चाहिए , samp katne par kya nhi kare , samp katne par kya karen , snake bite , samp katne ka ilaj , snake katne par ilaj , snake bite ka ilaj , सांप काटने पर क्या करना चाहिए ,
प्रश्न 1 . सांप के काटने पर क्या करना चाहिए ?
उतर – जब भी किसी व्यक्ति को snake द्वारा काट लिया जाए तो सबसे पहले रोगी को राजकीय या सरकारी हॉस्पिटल्स ले जाने का इंतजाम कीजिए और रोगी को नींद लेने से बचाव करे
प्रश्न 2 . सांप के काटने पर सबसे पहले प्राथमिक उपचार क्या करना चाहिए ?
उतर – रोगी को आप खुले स्थान पर सीधा पोजीशन में लेटना है और उसे पानी पिलाए और सरकारी हॉस्पिटल्स तक ले जाने के ली गाडी का इंतजाम कीजिए ताकि समय रहते हुए उसका इलाज हो सके |
प्रश्न 3 . सांप काटने पर क्या होता है ?
उतर – जब किसी व्यक्ति को snake द्वारा काट लिया जाता है तो स्नेक का जहर धीरे धीरे बोडी के सभी अंगो तक खून के साथ मिलकर सभी अंगो को प्रभावित करता है जिससे व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है
प्रश्न 4 . कैसे पता करे की सांप ने काटा है ?
उतर – snake के काटने पर काटे गए अंग में तेज झनझनाहट वाला दर्द होता है और साथ में काटे हुए अंग पर दो बराबर दुरी पर उनके दांतों के निशान हो जाते है तथा बाईट किया गया स्थान काला हो जाता है
प्रश्न 5 . सांप काटने पर कौनसा इंजेक्शन लगाया जाता है ?
उतर – 20 – 20 एंटी स्नेक वेनम नाम का इंजेक्शन लगाना बहुत जरुरी है यह आपके ब्लड के साथ घुलनशील होकार सांप द्वारा काटने पर जो जहर रक्त के साथ अभिक्रिया करता है या संक्रमण होता है उनको मारने में सहायता करता है और यह इंजेक्शन देश के तमाम सरकारी हॉस्पिटल्स में उपलब्ध है ज्यादा कोई लम्बा इलाज नही है आपको एक दिन के भीतर हॉस्पिटल से दिस चार्ज कर दिया जाता है |
प्रश्न 6 . सांप के जहर में कौनसा अम्ल पाया जाता है
उतर – snake के दांतों के अंदर फार्मिक अम्ल की प्रचुरता होती है जिससे सबसे ज्यादा हमारा रक्त संक्रमण होता है जिसके काटने से रोगी को नींद अत्यधिक आती है और blood pressure high हो जाता है
प्रश्न 7 . सबसे जहरीला जिव कौनसा है ?
उतर – उतरी कोरिया में सबसे जहरीला स्नेक है जिसका नाम बॉक्स जेलीफिश है जो अधिकतर पानी के अंदर होता है इसके बाईट करने के बाद व्यक्ति की 20 से 25 मिनट में मृत्यु होना संभव है
प्रश्न 8 . सांप की उम्र कितनी होती है
उतर – सामान्य तौर पर स्नेक की आयु 10 से 12 साल मानी गई है लेकिन जो सांप दक्षिण क्षेत्रो के जगलों में होते है उनकी आयु 25 साल भी होती है इससे बड़े होने के बद्द सांप को चलने रेंगने में बड़ी मुश्किल होती है जिसके कारण उनका भोजन नही होता है जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है |