सूखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा | Sukhi khansi ki aayurvedik dva

सूखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा | Sukhi khansi ki aayurvedik dva | ayurvedic medicine for dry cough in hindi | सुखी खांसी होने के प्रमुख कारण | Causes of dry cough in hindi | सुखी खांसी के प्रमुख लक्षण | Main symptMain symptoms of dry cough |

सूखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा – ( Sukhi khansi ki ayurvedik dva ) खांसी की समस्या अक्सर आपको सर्दी के मौसम में देखने को मिलती है और यह कोई खतरनाक समस्या नही है यह खासकर बच्चे एवं बुजुर्गो को काफी परेशान करती है खांसी भी दो प्रकार की होती है 1 . सुखी खांसी 2 . बलगम ( कफ ) वाली खांसी इन दोनों खांसी में सबसे अधिक परेशान सुखी खांसी करती है जिसमे मरीज के गल्ले बार बार खासने से छाले पड़ जाते है जिसके कारण कोई भी खाने योग्य पदार्थ या पिने की वस्तुओं का इस्तेमाल करते है तो काफी असहनीय दर्द होता है सर्दी के मौसम में जुकाम और खांसी होना एक सामान्य बात है जिसमे जुकाम तो ठीक हो जाती है लेकिन यह खांसी जाने का नाम ही नही लेती है |

Sukhi khansi ki aayurvedik dva
Sukhi khansi ki aayurvedik dva

लेकिन आज जो हम आपको सुखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा बताने जा रहें है इनका इस्तेमाल करेंगे तो अगले 2 से 3 दिनों में बहुत ही आसानी से आपकी खांसी की समस्या जड़ से ख़त्म हो जाएगी इस Sukhi Khansi ki Aayurvedik Dva को आप घर पर ही बना सकते है इसमें काफी आपको पैसे देने की आवश्यकता भी नही रहेगी या फिर आप बाजार से भी आयुर्वेदिक पंतजलि की दुकान से भी खरीद सकते है जो आपको अच्छा लगे उसे अपना लेना है लेकिन हम आपको जो सुखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा है उसको घर पर बनाने की विधि को बताने जा रहें है उसे एकबार जरुर उपयोग में लेना आपको कहीं जाने की आवश्यकता नही रहेगी |

Table of Contents

सूखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा | ayurvedic medicine for dry cough in hindi

जैसे ही मौसम का मिजाज बदलता है तो दोस्तों ( Sukhi khansi ki aayurvedik dva ) खांसी , जुखाम , सिर दर्द , बुखार जैसी बीमारियाँ लगभग 65 % घरों में होना शुरू हो जाती है और यह ऐसा नही है की इन 2-3 सालों में ही खांसी – जुखाम होती है यह समस्या पुराने ज़माने के लोगों को भी तकलीफ देती थी और उस समय लोग अपनी खांसी को आयुर्वेदिक दवाइयों और घरेलू देशी इलाज के जरीय अपनी खांसी को बहुत जल्दी ठीक भी करते थे लेकिन जैसे ही देश में कोरोना महामारी की बीमारी का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में खांसी जुखाम के लक्षण इस कोरोना महामारी के साथ अच्छी तरह से मेल खाते है जिसके कारण लोगों में काफी डर भी बनाता जा रहा है |

दोस्तों आप सभी को पता है की अनेको बीमारियाँ ऐसी भी होती है जिससे व्यक्ति एकदम घबरा जाए तो यह बीमारी ठीक भी नही होती है क्योकि इसके पीछे का कारण है की आपकी मानसिकता काफी कमजोर हो जाती है वहीँ अगर आप अपनी मानसिकता को मजबूत रखेंगे और आप पोजिटिव सोच रखेंगे तो बीमारियाँ ठीक होने में काफी समय भी नही लगता है ऐसे ही आप कोरोना से बिलकुल न घबराए खांसी होने के लक्षण आप कोरोना से मिलान ना करे और आप इन खांसी की आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल करें आपको अगले 2 से 3 दिनों में बिलकुल आराम मिल जाएगा |

यह भी पढ़ें – खांसी का घरेलू इलाज क्या है

सुखी खांसी होने के प्रमुख कारण ( Causes of dry cough in hindi )

  • मौसम परिवर्तन कांसी होने का मुख्य कारण है |
  • ज्यादा तेज ठंड एवं बरसात के मौसम में कोई भी थिल्ड पेय पदार्थ जैसे कोल्ड ड्रिंक , आइसक्रीम खाने के बाद खांसी होना |
  • वातावरण में पोल्यूशन बढ़ जाने से |
  • सर्दी में फ्लू के बढ़ने |
  • पहले से आप अगर सर्दी जुखाम से पीड़ित है और उसके बावजूद आप चिकने , तले हुए भोज्य पदार्थों के सेवन करने से खांसी हो सकती है |
  • जुखाम सर्दी के इलाज को अधुरा ट्रीटमेंट लेने से सुखी खांसी की समस्या हो सकती है |
  • फेक्टरियों एवं धुल-मिट्टी के कारखानों में लम्बेसमय तक कार्य करने से सुखी खांसी की समस्या देखने को मिलती है |
  • अत्यधिक बीडी , सिगरेट , तम्बाकू जैसे नशीले पदार्थो के सेवन करने से खांसी अक्सर मुख्य समस्या बन जाती है |

इसे भी पढ़ें – सर्दी झुकाम के घरेलू इलाज

सुखी खांसी के प्रमुख लक्षण ( Main symptMain symptoms of dry cough )

  • सुखी खांसी होने पर आपकी भूख कम हो जाती है |
  • खांसी के कारण आपको बार बार खांसने से गल्ले छुल ( घाव ) जाते है |
  • लगातार सुखी खांसी से सिर दर्द और पेट दर्द की समस्या सामने आती है |
  • सुखी खांसी में फेफड़ो के द्वारा अंदर साँस लेने में तकलीफ होती है |
  • फेफड़ो से चं चं की अलग आवज भी सुनाई देती है |
  • सुखी खांसी में बलगम सुख जाता है जोकि आपके फेफड़ो से बाहर निकलने के नाम नही लेता है जिसके कारण बोडी में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है |

सुखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा कैसे बनाए | how to make ayurvedic medicine for dry cough

दोस्तों वैसे तो बाजार की हर मेडिकल पर सुखी खांसी और बलगम वाली खांसी की अनेको दवाइयां एवं सिरप आपको बहुत ही आसानी से मिल जाती है और यह दवाइयां ऐसा नही है की आपकी खांसी को ठीक नही कर सकती है लेकिन कई बार इनका रिजल्ट्स नही मिल पता है जिसके कारण अगले 2 से 3 दिनों बाद खांसी वापिस शुरू हो जाती है जिसके कारण हर व्यक्ति के खर्च भी काफी पड़ता है और आराम भी अच्छी तरह से नही मिल पता है लेकिन अगर आप वहीँ अगर सुखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी खांसी का परमानेंट इलाज है |

आप इस आयुर्वेदिक सुखी खांसी की दवा का इस्तेमाल करेंगे तो अगले 2 से 3 दिनों में ही खांसी से छुटकारा मिल सकता है और इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है की दोस्तों बनाने के लिय आपको कहीं जाने की आवश्यकता नही होगी और ना ही इन आयुर्वेदिक दवाइयों का साइड इफेक्ट्स होता है चलिए जानते है की किस प्रकार सुखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा बनाई जाती है |

और पढ़ें – रात को सोने से पहले लहसुन खाने के 5 जबरदस्त फायदे

1 . अदरख और शहद सुखी खांसी में असरदार ( sukhi khasi ki ayurvedik dva )

Sukhi khansi ki aayurvedik dva

दोस्तों सुखी खांसी को ठीक करने में अदरख और शहद काफी किफायती घरेलू औषधि है क्योकि यह दोनों गर्म प्रकति की सामग्री है और इनमे एंटी माइक्रोबियल नामक तत्व खास रूप से पाया जाता है और शहद भी हमारी बोडी में एंटी बेक्टिरियल एवं एंटी ओक्सिडेंट की तरह कार्य करती है |

उपयोग करने की विधि :-

सबसे पहले आप अदरख के रस को निकाल लेना है रस कम से कम 2 छोटा चमच होना आवश्यक है और उसे हल्का गर्म करना है अब आप इसमें 1 चमच शहद भी मिला लेना है इस लिक्विड को अच्छी तरह से मिला लेने के बाद रात को खाना खाने के पश्चात् सोते समय चाटना है ध्यान रहें दोस्तों इस औषधि को लेने के पश्चात् आपको पानी का इस्तेमाल बिलकुल नही करना है |

इसे भी पढना- डेंगू बुखार के टॉप 5 देशी इलाज 

2 . दालचीनी और हल्दी सुखी खांसी में फायदेमंद ( khasi ki ayurvedik dva )

 सूखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा
Sukhi khansi ki aayurvedik dva

आयुर्वेदिक का मानना है की दालचीनी हमारे शरीर में सूखे बलगम को बाहर निकलने में बहुत ही सहायक है क्योकि इसमें एंटी माइक्रोबियल के गुण भरपूर मात्रा में उपलब्ध होते है और साथ में जब आप हल्दी का उपयोग करेंगे तो हल्दी भी आयुर्वेदिक औषधियों में बहुत ही किफायती है यह हमारी खांसी के साथसाथ त्वचा को निखारने में भी काफी असरदार है इसमें भी एंटी ओक्सिडेंट तथा एंटी बेक्टिरियल के गुण प्रचुर होते है और जब आप इन दोनों को विशेष मात्रा में गाढ़ा बनाएंगे तो यह आपकी सुखी खांसी को इतना दूर भेज देगी की दुबारा आने में काफी समय लगेगा |

और पढ़ें – दालचीनी वाले दूध के फायदे सुनकर हैरान हो जांएगे

उपयोग करने की विधि :-

आप सबसे पहले एक गिलास पानी लेना है और इसे अच्व्ह्ची तरह उबालें पानी उबलने के पास इसमें दालचीनी के टुकड़े को उस पानी में डाल देना है और साथ में आधा चमच हल्दी पावडर को भी मिक्स कर देना है तथा 8 से 10 कालीमिर्च के दाने इन सभी को मिलाने के बाद उस पानी को कुछ देर तक उबालें और उसे एक पात्र में छान लेना है अब आप इसमें 1 चमच शहद को मिक्स कर लेना है आप इस काढ़े को अगले 2 दिनों तक सुबह और श्याम दोनों टाइम उपयोग में ले यह आपकी सुखी और बलगम वाली दोनों प्रकार की खांसी को तुरंत आराम देता है |

3 . तुलसी की चाय सुखी खांसी का रामबाण उपाय ( ayurvedic medicine for cough )

 सूखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा
Sukhi khansi ki aayurvedik dva

आयुर्वेदिक औषधि के रूप में तुलसी को बहुत ही गुणकारी औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है आयुर्वेदिक एक्सपर्ट का मानना है की तुलसी में वे पोषक तत्व मोजूद होते है जोकि जुखाम फ्लू आदि के उपचार में बहुत ही सहायक है इस औषधि की चाय में आपको तुलसी के साथसाथ लौंग , कालीमिर्च और दालचीनी के टुकड़े का इस्तेमाल करना है और यह सभी आयुर्वेदिक औषधि गर्म प्रकति के होते है जिसके कारण काफी असरदार है यह हमारे फेफड़ो में जमे हुए बलगम और कफ को तोड़ने का कार्य करते है तथा एंटी बेक्टिरियल की तरह कार्य करता है |

उपयोग करने की विधि :-

दोस्तों अगर आप इन सभी घरेलू आयुर्वेदिक औषधि का इस्तेमाल छोटे बच्चों को देना चाहते है तो आपको इनकी मात्रा का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है क्योकि यह काफी गर्म प्रकति के होते है जिसके कारण बच्चो को पेट दर्द एवं पेशाब में जलन होने की समस्या देखने को मिल सकती है वहीँ अगर आप व्यस्क व्यक्ति को देते है तो आप इनका इस्तेमाल सिमित मात्रा में करे क्योकि यह हमारे शरीर के लिय एंटी ओक्सिडेंट तथा एंटी बेक्टिरियल की तरह कार्य करते है इनकी तासीर भी बनाकर इस्तेमाल कर सकते है |

सूखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा , Sukhi khansi ki aayurvedik dva , ayurvedic medicine for dry cough in hindi , सुखी खांसी होने के प्रमुख कारण , Causes of dry cough in hindi , सुखी खांसी के प्रमुख लक्षण , Main symptMain symptoms of dry cough , सुखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा कैसे बनाए, how to make ayurvedic medicine for dry cough, khasi ki ayurvedik dva , ayurvedic medicine for cough,

1 thought on “सूखी खांसी की आयुर्वेदिक दवा | Sukhi khansi ki aayurvedik dva”

Leave a Comment