Kanya Sumangla Apply Online | उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला स्कीम फॉर्म | UP Kanya Sumangla Yojana Apply Form | कन्या सुमंगला योजना यूपी रेजिस्ट्रेशन 2021 | UP Kanya Sumangla Yojana Online Application Form | यूपी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना स्टेट्स 2021 | कन्या सुमगला योजना लिस्ट 2021 |
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 – यूपी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी नए प्रदेश की कन्याओं के उत्थान एवं आत्म समान को बनाए रखने के लिय राज्य में कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ किया है यह योजना प्रदेश की सभी बेटियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण प्रदान करने के लिय राज्य सरकार ने इस उत्तरप्रदेश कन्या सुमंगला योजना 2021 की शुरुआत की है इस kanya sumangla yojana के लिय राज्य सरकार ने 12,00 करोड़ रुपया का वितीय बजट पारित किया है जिसका बेनिफिट राज्य की सभी बालिकाओं को वितरण किया जाएगा |

इस बालिका उत्थान योजना का अवसर प्रदेश की करीब 10 लाख बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य को विकसित करने के परपज से शुरू किया है जिसकी online आवेदन की प्रक्रिया अभी यूपी सरकार ने शुरू की है जिस किसी लाभार्थी परिवार को योजना के अंतर्गत online registration करवाना है तो आप हमारे इस आर्टिकल में जुड़े रहें लास्ट तक और योजना का लाभ उठाएं |
Table of Contents
Uttar Pradesh Kanya Sumangla Yojana Registration 2021
प्रदेश सरकार ने राज्य की बालिकाओं के भविष्य को सुधारने एवं उनको शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिय राज्य सरकार की और से 15,000 रुपया की आर्थिक सहायता राशी वितरण की जाएगी इस सहायता राशी को राज्य सरकार ने 6 सामान किस्तों में विभाजित किया है और यह राशी एक परिवार की केवल दो कन्याओं तक ही राज्य सरकार ने सिमित किया है जिससे प्रदेश की इन गरीब परिवार की बेटियों को भी शिक्षा के अवसर मिलेंगे राज्य सरकार ने बेटियों के उत्थान एवं आत्म समान के लिय 12,00 करोड़ रुपया का वितीय बजट 2021 तैयार किया है और राज्य की करीब 9.91लाख बेटियों को लाभंतित किया जाएगा |
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2021
जिससे प्रदेश में बेटियों के साथ अत्याचार जैसे कन्या भूर्ण हत्या , बाल विवाह एवं घटती बल लिंगानिपट में निरंतर वृद्धि देखने को मिलेगी जिससे यूपी राज्य की अर्थव्यवस्था एवं साक्षरता दर दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी राज्य सरकार का यह कदम प्रदेश की बेटियों के लिय सुनहरा अवसर लेकर आई है जिसका लाभ प्रदेश के सभी धर्म समुदाय की बेटियों को दिया जाएगा जिससे इन गरीब परिवार की बेटियों को भी इस देश के लिय कुछ करने के सपने साकार होने के अवसर मिलेंगे |
यूपी कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उधेश्य
up सरकार का मुख्य उधेश्य है की प्रदेश के वे परिवार जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपया से कम है और घर में 2 बेटी है तो उनको राज्य सरकार ने 15,000 रुपुआ की वितीय सहायता देने की घोषणा की है इस योजना से प्रदेश की बेटियों के प्रति को लोगों की गलत भावनाएं है उनको बदलने एवं बेटियों को समाज में आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण प्रदान करने के उधेश्य से शुरू की है इसके लिय राज्य सरकार सालाना 12,00 करोड़ रुपया का बजट पारित करती है जिसका सम्पूर्ण लाभ प्रदेश की 9.90 लाख बालिकाओं को इस योजना से जोड़ने के उधेश्य से शुरू की है
उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
up kanya sumangla yojana के शुरू होने से प्रदेश जो कन्या भ्रूण हत्या , बाल विवाह , बल लिंगानुपात की सख्या में इजाफा करने के लिय सरकार ने इस योजना को प्रदेश में लागु किया है जिससे उन कन्याओं को शिक्षा की और अग्रसर करने के लिय कन्या सुमंगला योजना बनाई है राज्य सरकार ने बालिकाओं के उत्थान के लिय महिला कल्याण विभाग मंत्रलय भी बनाया है जिसमे बालिकाओ के साथ हो रहे क्रूर अत्यचारों की शिकायत आप इस महिला बाल विकास प्राधिकरण में आप रिपोर्ट कर सकते है |
Uttar Pradesh Kanya Sumangla Yojana 2021 – Highlights
आर्टिकल किसके बारे में है | उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना 2021 |
योजना का शुभारम्भ | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा |
उधेश्य | प्रदेश की गरीब बेटियों को वितीय सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | यूपी राज्य की सभी गरीब बेटियां |
वितीय बजट राशी | 12,00 करोड़ रुपया |
बेटी सहायता राशी | 15,000 रुपया |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
किस प्रकार की योजना | राज्य स्तरीय |
योजना कब शुरू हुई | 2021 |
ऑफिसियल वेबसाइट link | यहाँ क्लिक करें |
यूपी कन्या सुमंगला योजना 2021 के लाभ व् विशेषताएँ
- उत्तरप्रदेश सरकार की इस कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत राज्य की सभी गरीब परिवार की बेटियों को वितीय सहायता प्रदान की जाएगी |
- इस कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बेटियों को 6 सामान किस्तों में लाभ प्रदान किए जाएँगे |
- राज्य सरकार की इन यूपी कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत वैसे तो 1 अप्रेल 20219 में की थी लेकिन इसे सुचारू रूप से फिर से जुलाई 2021 किया है |
- इस बालिका उत्थान योजना में गरीब बेटियों को राज्य सरकार 15,000 रुपया की सहायता राशी वितरण करेगी |
- प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाले 15,000 रुपया की सहायता राशी तब दी जाएगी जब बेटी ग्रेजुएशन में अपना दाखिला करवाएगी |
- अगर आपको Uttarpradesh Kanya Sumangla Yojana 2021 के अंतर्गत लाभ लेना चाहते है तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा |
- राज्य सरकार ने अब तक प्रदेश की बेटियों को लगभग 9.90 लाख बेटियों को 15,000 रुपया की सहायता राशी वितरण की जाएगी |
उत्तरप्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू 2021
- जब बेटी का जन्म होगा उस समय राज्य सरकार आर्थिक सहयोग के रूप में प्रथा क़िस्त 2000 रुपया की वितरण करेगी
- और बेटी जब स्कूल की शिक्षा के लिय प्रथम कक्षा में अपना एडमिशन करवाएगी तब उसको दूसरी 2000 रुपया वितरण करेगी
- तीसरी क़िस्त बालिका को तब मिलेगी जब उसका एडमिशन कक्षा 6 ठी में होगा उस समय 2000 रुपया की क़िस्त सहयोग के रूप में मिलेगी
- और अगली क़िस्त जब बालिका कक्षा 9 वीं में होगी उसी समय 3000 रुपया फिर से वितरण किए जाएँगे
- बालिका जब कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा को पूर्ण करेगी उस समय राज्य सरकार एक बार फिर से 3,000 रुपया की मदद राशी वितरण करेगी
- बाटी कोलास्त 6 th क़िस्त तब मिलेगी जब बालिका कॉलेज की शिक्षा ग्रेजुएशन या फिर कोई भी 2 वर्षीय डिप्लोमा करेगी उस समय 5,000 रुपया की क़िस्त वितरण की जाएगी इसी प्रकार राज्य सरकार बेटियों को शिक्षा की और अग्रसर करने के उधेश्य से इस योजना को लागु किया है
- प्रदेश की सरकार राज्य के उन परिवार की बेटियों को दिया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 3,00,000 लाख रुपया से कम होनी चाहिए
- यूपी कन्या सुमंगला योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आपके पास बैंक अकाउंट होगा इसलिय अप पहले बैंक खता खुलवाना है
यूपी कन्या सुमंगला की 6 समान किस्तों के बारे में
क्रमांक संख्या | श्रेणी के प्रकार | क़िस्त राशी |
1 . | जिन बालिकाओं का जन्म 1 अप्रेल 2019 के बाद हुआ है उस समय जन्म पर | 2000 रुपया |
2 . | बालिका के 1 वर्ष के टीकाकरण पूर्ण होने पर | 1,000 रुपया की सहायता राशी |
3 . | बालिका जब कक्षा प्रथम में एडमिशन होने पर | 2000 रुपया |
4 . | बेटी का एडमिशन जब कक्षा 6 th में होने पर | 2000 रुपया |
5 . | कक्षा 9 th में जब दाखिला होगा उस समय | 3,000 रुपया |
6 . | कक्षा 10 वीं और 12 वीं पास करने पर | 3,000 रुपया |
7 . | जब बेटी ग्रेजुएशन या 2 वर्षीय डिप्लोमा में दाखिला लेगी उस समय | 5,000 रुपया |
यूपी कन्या सुमंगला योजना 2021 की आवश्यक पात्रता
- लाभार्थी बालिका उत्तर प्रदेश राज्य की मूलनिवासी होना अनिवार्य है
- कन्या के परिवार की वार्षिक आय 3,00,000 लाख रुपया से कम होनी चाहिए
- यूपी कन्या सुमंगला योजना का लाभ एक परिवार की केवल 2 बेटियों को ही दिया जाएगा
- अभियार्थी बिटिया राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होना चाहिए
- प्रदेशा सरकार कन्या सुमंगला योजना के लिय 15,000 रुपया की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी
- राज्य सरकार प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने एवं सशक्तिकरण प्रदान करने के उधेश्य से शुरू की है
- up kanya sumangla yojana का सम्पूर्ण लाभ तभी मिलेगा जब बिटिया को school की शिक्षा के अवसर प्रदान करेंगे
Uttar Pradesh Kanya Sumangla Yojana के दस्तावेज ( documents )
- लाभार्थी बिटिया का आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र ( 3 लाख रुपया से कम )
- माता-पिता के आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट number
- राशन कार्ड APL / BPL दोनों
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल number
यूपी कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
उत्तरप्रदेश राज्य की कोई भी बालिका परिवार जो ऊपर बताए गए नियमो एवं शर्तो के अनुकूल है और वे इस कन्या सुमगला योजना के अंतर्गत आवेदन करने के इच्छुक है तो आप निचे बताए गए कुछ साधारण स्टेप्स को follow करे ताकि फॉर्म को online apply करते समय गलतियाँ ना हो |

- सबसे पहले आवेदिका बालिका को महिला बाल विकास प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट link पर जाना होगा
- आप जैसे ही उस वेबसाइट वाले link पर click करेंगे तो आपके सामने योजना का डैशबोर्ड open हो जाएगा

- इस डैशबोर्ड में आपको योजना की कुछ सामान्य दिशा निर्देश और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया है
- आप इस page पर CITIZEN FOR SERVICE PORTAL का option दिखाई देगा उस पर click करना होगा

- जैसे ही उस पर click करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर एक नया page फिर से open हो जाएगा जिसमे आपको new Registration का option दिखाई देगा उस पर click करना होता है

- आप जैसे ही रजिस्ट्रेशन वाले option पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म page open हो जाएगा
- इस फॉर्म page में लाभार्थी का नाम , पिता का नाम , आधार number , address और बैंक डिटेल्स को सही तरीके से भरना होता है
- इसके बाद आपको अपने सभी पूछे गए दस्तावेजो को एक एक करके online स्केन करके upload करना होगा इसके बफ आपको फॉर्म प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी


- जब फॉर्म की प्रक्रिया पूर्ण हो जाए उसके बाद निचे submit button पर click कर देना है और आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा
2 thoughts on “उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | UP Kanya Sumangla Yojana Apply Form”