वृद्धा पेंशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पंजीयन 2021 | UP Vridha Pension Yojana Avedan Form

वृद्धा पेंशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पंजीयन 2021 – उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय बूढ़े बुजुर्गो की दयनीय स्थति एवं उनकी आवश्यकताओं की आपूर्ति करने के उधेश्य से राज्य में एक नई योजना का शुभारम्भ किया है अभी तक राज्य सरकार ने प्रदेश में कुल 4987054 लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत जोड़ा है जिसकी कुल लगत 3533 करोड़ रुपया राज्य सरकार ने बजट बनाया है जिसका नाम उत्तरप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना 2021 है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के इन बूढ़े बुजुर्गो को राज्य की सामाजिक कल्याण विभाग की और से आर्थिक वितीय सहायता प्रदान की जाएगी |

वृद्धा पेंशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पंजीयन 2021

जिससे इन बूढ़े बुजुर्गो की मुलभुत आवश्यकताओं की आपूर्ति करने में सरलता होगी प्रदेशा सरकार राज्य के इन गरीब बूढ़े नागरिकों को हर महीने पेंशन देने की स्कीम को शुरू किया है |

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के इन असहाय बूढ़े नागरिको को हर महीने पेंशन के रूप में 12,00 रुपया की वितीय सहायता राशी आवटित कर दी जाएगी पर इसके लिय योग्यजन नागरिक को समाज कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से online पंजीकरण करवाना होगा और साथ में आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत होगी जोकि हम आपको निचे इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकरी को विस्तार से बताएँगे इसलिय आप इस आर्टिकल पर शुरू से लेकर टैंक तक जरुर देखना ताकि कोई भी जानकारी अधूरी ना रहें |

Table of Contents

उत्तरप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म 2021

राज्य सरकार नए प्रदेश के बूढ़े बुजुर्गो की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिय वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत की है यह योजना प्रदेश के सभी जिलो के बूढ़े नागरिको के लिय चलाई जा रही है जिसका लाभ पाने के लिय नागरिक को online आवेदन करना होगा आज हमारे देश में बहुत से ऐसे परिवार है जिनके घर में बूढ़े बुजुर्ग मोजूद है लेकिन इनकी सेवा करने वाले बहुत कम है इस बुढापे की उम्र में इनसे अपने परिवार का जीवन यापन कराना बहुत ही मुश्किल हो गया है ऐसे राज्य सरकार ने इन निर्धन गरीब बूढ़े असहाय नागरिकों को वृद्धा पेंशन योजना के तहत जोड़ने के लिय इस up vridha pension yojana 2021 को शुरू किया है |

जिससे प्रदेश के यह बूढ़े नागरिक अपने परिवार तथा स्वयं की मुलभुत आवश्यकताओं को पूर्ण कर सके आज हमारे देश में बहुत से ऐसे परिवार है जो इन बूढ़े लाचार नागरिको को परिवार से अलग कर देते है |

Read More – उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021

जिनका जीवन यापन होना बहुत ही मुश्किल हो जाता है क्योकि प्रदेश में हर दिन बेरोजगारी की दर बढती जा रही है लोगों के पास रोजगार कम होते जा रहे है ऐसे में वे स्वयं का जीवन जीना मुश्किल हो गया है इसी कारण वे अपने परिवार के वृद्धजनों को अलग कर देते है उनके लिय मसीहा बनकर आई है उत्तरप्रदेश सरकार जो इन बूढ़े लाचार नागरिकों को हर महीने पेंशन के रूप में 12,00 रुपया की सहायता राशी देने का ऐलान किया है |

uttarpradesh vridha pension yojana 2021 का मुख्य उधेश्य क्या है

योगी सरकार का योजना शुरू करने के पीछे उधेश्य है की प्रदेश के जितने भी बूढ़े बुजुर्ग नागरिक है उनको वितीय सहायता प्रदान करना एवं उनके परिवार की जो भी आवश्यकताएँ है उनकी आपूर्ति के लिय धन राशी में मदद प्रदान करना है ताकि वे भी अपने जीवन जीने की राशन सामग्री की उपलब्धता कर सके राज्य सरकार ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया है की प्रदेश के जितने भी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के वृद्ध नागरिक है उनको हर तीन महीने के वृद्धा पेंशन के रूप में 12,00 रुपया की सहायता राशी वितरण करना है अगर आपके परिवार में वृद्ध नागरिक है |

Read Also – मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तरप्रदेश 2021 :

वृद्धा पेंशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पंजीयन 2021

जिनकी आयु 60 साल से अधिक आयु के है उनका आवेदन आप वृद्धा पेंशन योजना के तहत करवाना चाहिए इसलिय आप vridha pension yojana 2021 के अंतर्गत online आवेदन करवाए राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष इन वृद्ध नागरिको की पेंशन list जारी करती है जिसमे लाखो बूढ़े नागरिको को वृद्धा पेंशन के तहत जोड़ा जाता है इसलिय आप online आवेदन अवश्य करवाए |

Vridha Pension Yojana Uttarpradesh 2021 Highlights

आर्टिकल किसके बारे में है उत्तरप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना 2021
शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा
लाभार्थी उत्तरप्रदेश राज्य के सभी वृद्ध नागरिक
उधेश्य प्रदेश के बूढ़े नागरिकों को आर्थिक वितीय सहायता राशी प्रदान करना
आवेदक की आयु 58 साल से अधिक
सहायता राशी 12,00 रुपया ( प्रत्येक महिना की )
किस प्रकार की योजना है राज्य स्तरीय योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
योजना में बदलाव कब हुआ वर्ष जून 2021
अधिकारिक वेबसाइट link https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx

और पढ़ें – उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना पंजीयन फॉर्म 2021 |

यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लाभ क्या-क्या है

  • इस बुढा पेंशन योजना का लाभ उत्तरप्रदेश राज्य के सभी महिला एवं पुरुषों को दिया जाएगा जो वृद्ध जन है
  • वृद्धा पेंशन योजना का बेनेफिट्स प्रदेश के ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्र के वृद्ध नागरिकों को दिया जाएगा
  • इस बुढा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के वही नागरिक सेवा का लाभ उठा सकते है जिनकी आयु 58 साल या उससे अधिक है
  • राज्य सरकार ने प्रदेश के उन बूढ़े या वृद्ध नागरिको को पेंशन देने की घोषणा की है जो परिवार आर्थिक रूप से कम्जोर्त्था गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है उनके आर्थिक विकास में मदद करने के लिय शुरू की गई है
  • उओ सरकार ने प्रदेश के वृद्ध तथा बूढ़े नागरिको की हर साल की तरह इस बार भी up vridha pension 2021 की list जारी की है जिसमे जिन नागरिको का list में नामांकन है उनको ही उत्तरप्रदेश बुढा पेंशन योजना के अंतर्गत अभ प्रदान किया जाएगा
  • यूपी राज्य के जितने भी बूढ़े या वृद्ध नागरिक है उनको राज्य सरकार की समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक महीने 12,00 रुपया की आर्थिक सहायता राशी देने का ऐलान किया है
  • इस vridha pension yojana का लाभ लेने के लिय आवेदक कर्ता को पहले समाज कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर online रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद राज्य सरकार नए अधिकारी दस्तावेजो की जाँच कर योग्य नागरिको के आवेदन में सहायता राशी वितरण करेगी
  • राज्य सरकार द्वारा वहन वृद्धा पेंशन योजना की राशी को लाभार्थी के बैंक अकाउंट में हर महीने उपलब्ध न करवाकर एक साथ 3 महीने की 36,00 रुपया की राशी को वितरण करेगी
  • आज प्रदेश में बहुत से गरीब असहाय बूढ़े परिवार है जिनके परिवार का पालन पोषण होना बहुत ही मुश्किल हो गया है इन निर्धन परिवारों को वितीय सहायता योजना की राशी वहन की जाएगी

यूपी वृद्धा पेंशन योजना की आवश्यक पात्रता क्या होनी चाहिए

  • जो आवेदक बुढा पेंशन योजना के अंतर्गत online आवेदन करना चाहते है वो उत्तरप्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • यूपी राज्य का वृद्ध नागरिक यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत online आवेदन करना चाहते है उनकी आयु कम से कम 58 साल होना आवश्यक है अन्यथा आप योजना की आवेदन प्रक्रिया से वंचित हो जाएँगे
  • आवेदक उत्तरप्रदेश के महिला और पुरुष दोनों कर सकते है दोनों को सामान रूप से राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी
  • जो लाभार्थी uttarpradesh vridha pension योजना के अंतर्गत online पंजीकरण कराना चाहते है उनके पास निचे बताए गए सभी दस्तावेज होने अनिवार्य है
  • आवेदक अगर ग्रामीण क्षेत्र से है तो उनकी वार्षिक आय 46235 से अधिक नही होनी चाहिय और अगर लाभार्थी शहरी क्षेत्र से है तो उनकी वार्षिक आय 54320 से अधिक नही होनी चाहिए अधिक होने पर राज्य सरकार उसके आवेदन को केंसल कर देगी
  • यूपी राज्य का जो वृद्ध नागरिक इस वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत online पंजीकरण करवाना चाहते है वे सरकारी नोकरी से रिटायमेंट ना हो या फिर पहले से ही किसी पेंशन स्कीम का लाभ लेने वाला नही होना चाहिए
  • बूढ़े नागरिक के पास bpl या अन्तोदय राशन कार्ड परिवार से होना आवश्यक है
  • जो आवेदक कर्ता up vridha pension yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है उनके पास राज्य स्तरीय या केंद्र स्तरीय बैंक का अकाउंट होना आवश्यक है

उत्तरप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म के आवश्यक दस्तावेज ( Documents )

  • वृद्ध जन के पास अपना आधार कार्ड होना आवश्य है
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मूलनिवासी होने का प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक सहित
  • पहचान पत्र ( वोटर कार्ड )
  • पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो
  • मोबाइल नंबर

उत्तरप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यूपी राज्य का हर ग्रामीण और शहरी नागरिक जिनकी आयु 58 वर्ष से अधिक है और वे इस वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत online आवेदन करने के इच्छुक है तो आप घर बेठे अपने android नए पुराने मोबाइल फोन या लैपटॉप , कंप्यूटर से भी कर सकते है बस इसके लिय आप हमारे द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों को follow करना होगा ताकि आपको आवेदन करने में किसी प्रकार की गलतियाँ ना हो

उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021 |

वृद्धा पेंशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021
  • आवेदन कर्ता को सबसे पहले उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई समाज कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • आप जैसे ही इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट link पर क्लीक करेंगे तो योजना का home page स्क्रीन पर open हो जाएगा
  • इस home page पर वृद्धा पेशन योजना की महत्वपूर्ण जानकारियां बताई है कुछ दिशा निर्देश एवं शर्ते भी है इन शर्तों को आप पहले पढ़ लेना है
वृद्धा पेंशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021
  • इस के बाद page पर आपको ऊपर कीऔर menu bar में बहुत से आइकॉन मिलेंगे जिसमे आपको आवेदन करने का option भी मिलेगा उस पर click करना है
  • आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर एक योजना का new registration form page open हो जाएगा जिसमे लाभार्थी की सम्पूर्ण डिटेल्स को भरना होता है
उत्तरप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021
  • इस फॉर्म page में सबसे पहले अभियार्थी का नाम , पिता का नाम , आधार number , बैंक अकाउंट डिटेल , राशन कार्ड डिटेल्स , address को सही तरीके से भरना होता है
वृद्धा पेंशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021
  • जब आपकी सभी जानकारी पूछी गई भर लेते है तो निचे की और submit button का option मिलेगा उस पर click करना है और आपका आवेदन यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत सफलता पूर्वक हो जाएगा
  • और राज्य सरकार जैसे ही अगली बार उत्तरप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट को जारी करेगी तब आपका नाम इस सूचि में दिखाई देना शुरू हो जाएगा और आपको पेंशन मिलना स्टार्ट हो जाएगी

उत्तरप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना 2021 की लिस्ट कैसे check करे

  • फ्रेंड्स अगर आपने यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत online आवेदन कर दिया है तो आपको अगले 30 दिनों तक इंतजार करना होगा
  • आपके आवेदन को जैसे ही 30 दिन हो जाते है तो समाज कल्याण विभाग के अधिकारी इस योग्य उम्मीदवार का नाम आगे जारी की जाने वाली list में जोड़ देते है
  • और आपने भी यूपी vridha pension yojana में online आवेदन किया है और उसे यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2021 में देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले समाज कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

Old Age Pension List 2021

वृद्धा पेंशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021
  • आप जैसे ही इस वेबसाइट के home page पर जाएँगे तो निचे की तरफ हर साल की जिले वाइज list राज्य सरकार द्वारा जारी की है
वृद्धा पेंशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पंजीयन 2021
  • उस list में आप पहले अपने जिले को select करना होता है
  • आप जैसे ही अपने जिले को select करते है तो आपके सामने जिले के अंदर जितने भी तहसील / ब्लॉक है उसकी list open हो जाएगी
वृद्धा पेंशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021
  • इस list में जिले की जितनी भी तहसील होगी उन सभी की list आपकी स्क्रीन पर open हो जाएगी जिसमे आपको अपनी तहसील का नाम select कर लेना है और उस पर click कर देना है

मुख्यमंत्री पेंशन योजना उत्तर प्रदेश लिस्ट 2021

यूपी वृद्धा पेंशन योजना 2021। Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme List , वृद्धा पेंशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पंजीयन 2021 , उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन लिस्ट 2021 , UP Vridha Pension Yojana in Hindi , यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें , UP Vridha Pension Yojana Avedan Form , Old Age Pension List , uttarpradesh vridha pension yojana 2021 की लिस्ट कैसे check करे , up Old Age Pension List 2021 , मुख्यमंत्री पेंशन योजना उत्तर प्रदेश लिस्ट 2021 ,

  • आप जैसे ही तहसील कर click करेंगे तो आपके सामने उस तहसील के जितने भी ग्रामीण क्षेत्र है उनकी एक लम्बी सी list 2021 open हो जाएगी जिसमे से आपको अपने ग्राम को select करना है और उस पर click करना है जैसे ही आप ग्राम पर क्लीक करंगे तो आपके सामने इस ग्राम के जितने भी वृद्धा पेंशन लेने वाले सदस्य है उनकी संख्या को बताएगा
वृद्धा पेंशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पंजीयन 2021
  • इस प्रकार आप यूपी vridha pension yojana 2021 की list में अपना नाम देख सकते है

uttarpradesh vridha pension yojana 2021 में फॉर्म की स्थति कैसे check करें

  • दोस्तों अगर आपने यूपी वृद्धा पेंशन योजना 2021 में online पंजीकरण किया है और उसके फॉर्म की स्थति को चेक करना चाहते है तो आपको बुढा पेंशन योजना 2021 के home page पर जाना होगा
  • जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बता दी है
  • आप जैसे ही home page पर जाएँगे तो आपके सामने बहुत से विकल्प दिखाई देंगे
  • इसमें आपको check states का option भी मिलेगा उस पर क्लीक करना है
  • इस पर आप जैसे ही click करेंगे तो आपके सामने पहले एक नया dylobox open हो जाएगा
  • इस बॉक्स के अंदर आपको पहले अपनी रजिस्ट्रेशन id और password को इन्टर करना होता है
  • आप जैसे ही id और password को इन्टर करेंगे तो आपके सामने check स्टेट्स का option भी दिखाई देगा उस पर click कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने अपने फॉर्म की जानकारी open हो जाएगी इस प्रकार आप अपने फॉर्म की online आवेदन की स्थति को चेक कर सकते है |

1 thought on “वृद्धा पेंशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पंजीयन 2021 | UP Vridha Pension Yojana Avedan Form”

Leave a Comment