UP बैंकिंग सखी योजना रजिस्ट्रेशन | BC Sakhi Yojana Online Panjikaran | BC सखी योजना ऑनलाइन पंजीकरण | Uttar Pradesh BC Sakhi Yojana 2021 | UP Banking Sakhi Scheme Online Form | BC सखी योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | बीसी सखी योजना ऑनलाइन फॉर्म 2021 | BC Sakhi Yojana In Hindi | बैंक सखी योजना उत्तरप्रदेश 2021 |
BC सखी योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 – यूपी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को रोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिय राज्य में उत्तरप्रदेश बीसी सखी योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से प्रदेश की 58,000 महिलाओं को रोजगार एवं नोकरी की उपलब्धता करवाई जाएगी इस योजना में इन महिलाओं को 6 महीने तक रोजगार दिया जाएगा जिसमे हर महीने 4,000 रुपया की सहायता राशी राज्य सरकार BC Sakhi Yojana विभाग से दी जाएगी और 6,000 रुपया के लगभग बैंक द्वारा commission के रूप में दिए जाएँगे

इस प्रकार प्रति माह 10,000 रुपया की सहायता राशी इन 58,000 महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में वितरण किए जाएँगे लेकिन इसके लिय महिला कम से कम 10 वीं पास होना अनिवार्य है और साथ में महिला का बैंक अकाउंट भी होना आवश्यक है चलिय आज हम बात करते है की बीसी सखी योजना क्या है , योजना के उधेश्य , पात्रता , लाभ एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे आप जुड़े रहें हमारे साथ लास्ट तक |
Uttar Pradesh BC Sakhi Yojana 2021
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रो में 58,000 महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएँगे यह महिलाऐं राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को घर घर जाकर बैंक की लेनदेन की जाने वाली सेवा देगी जिससे इन ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अब बैंक जाकर लम्बी लाइन में नही खड़ा होना होगा अब आपके घर द्वार पर ही यह महिलाऐं आपको जो भी आपके बैंक अकाउंट में पैसों का लेनदेन है वो आपको घर पर ही उपलब्ध करवाएगी इससे इन महिलाओं का समय का दुरपयोग नही होगा एवं कही जाने की जरूरत नही होगी इससे आपका समय और कार्य दोनों में बचाव होगा |
यूपी जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2021
उत्तर प्रदेश सरकार यूपी बीसी सखी योजना को प्रदेश के हर ग्रामीण क्षेत्रो तक यह सुविधा प्रदान करना चाहती है की प्रत्येक ग्रामीण महिलाओं को बैंक जाने की जरूरत ना हो उनको बैंक की सुविधा घर पर ही मिले और जो महिलाएं इस BC Sakhi Yojana 2021 के अंतर्गत जुड़ना चाहती है वो महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र से होनी चाहिए और कक्षा 10 वीं पास भी हो तभी आप इस योजना के अंतर्गत अपना online registration करवा सकते है
इसके पश्चात् चयनित महिलाओं को 6 महीने के लिय रोजगार दिया जाएगा और उन्हें प्रत्येक माह 4,000 रुपया की सहायता राशी तथा साथ महिलाओं को 50,000 रुपया की लोन राशी उन इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीदने के लिय इस राशी पर इन महिलाओं को किसी प्रकार का ब्याज दर नही देना पड़ेगा |
बीसी सखी योजना ऑनलाइन फॉर्म 2021
यूपी सरकार प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिय राज्य में बीसी सखी योजना 2021 को शुरू किया है इस योजना में उत्तर प्रदेश राज्य की ग्रामीण महिलाएं जिन्होंने कक्षा 10 वीं की परीक्षाओं को पास कर रखा है और साथ में बैंक अकाउंट तथा कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चलाने के बारे में अनुभव है तो उन महिलाओं को राज्य सरकार बीसी सखी योजना के अंतर्गत 6 माह तक का रोजगार उपलब्ध करवाएगी इन महिलाओं को प्रदेश सरकार प्रत्येक माह 4000 रुपया की सहायता राशी दी जाएगी तथा साथ में 6,000 से 8,000 रुपया बैंक द्वारा कमीशन के रूप में सहायता राशी दी जाएगी
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन आवेदन 2021
अगर हम कल राशी की बात करें तो करीब 10,000 से 12,000 रुपया की सहयोग राशी उनके सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करेगी इस BC Sakhi Yojana Uttar Pradesh 2021 के अंतर्गत कोई भी शिक्षित महिला online registration करवाना चाहती है तो वे बीसी सखी योजना की अधिकारिक वेब्सितेव के माध्यम से bc sakhi Application Form को download करना होगा उसके बाद आवेदन फॉर्म को भरना है और नजदीकी बैंक सखा में जमा करवाना होता है |
बैंक सखी योजना उत्तरप्रदेश 2021 का उधेश्य
up सरकार का मुख्य उधेश्य है की राज्य की ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षित महिलाओं को रोजगार एवं नौकरी की उपलब्धता करवाना तथा जो ग्रामीण परिवार की महिलाए है जोकि पैसों के लेनदेन के लिय बांको में जाकर लम्बी लाइन में घंटो धुप में खादी रहती है जिसके कारण काफी ज्यादा समय बर्बाद होता है उन महिलाओं को बैंक की सभी सुविधाएँ घर घर पहुँचाना ताकि इन महिलाओं के साथ किसी प्रकार का शोषण ना हो और समय का दुरपयोग ना हो इसके लिय up सरकार ने बैंक सखी योजना को शुरू किया है पहले चरण में राज्य सरकार ने प्रदेश की 58,000 महिलाओं को BC Sakhi Yojana के अंतर्गत रोजगार देने की घोषणा की है
इस योजना के माध्यम से इन कक्षा 10 वीं पास की महिलाओं को हर महीने 4,000 रुपया की सहायता राशी बीसी सखी योजना के माध्यम से दिया अजेगा तथा 6,000 से 8,000 की सहायता राशी बैंक सखा की और से कमीशन के रूप में मिलेगा कुल राशी प्रति महिला को 10,000 से 12,000 रुपया मिलेंगे जिससे उनको परिवार की आर्थिक दशा को सुधारने एवं जरुरतो को पूर्ण करने में काफी सरलता होगी यही सब करने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिय योगी सरकार ने बीसी सखी योजना को लागु किया है |
यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन 2021
BC Sakhi Yojana 2021 के अंतर्गत कितनी ग्राम पंचायतो को जोड़ा जाएगा
उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 के बाद प्रदेश की लगभग 58,000 से अधिक महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की घोषणा की है इस योजना का लाभ अभी वर्ष 2021 की बात करे तो यूपी राज्य की करीब 682 ग्राम पंचायतो को बीसी सखी योजना के अंतर्गत जोड़ने का फैसला किया है जिसमे से 640 ग्राम पंचायतो को BC Sakhi / Bank Sakhi Yojana 2021 के अंतर्गत शामिल कर दिया है इन सभी ग्राम पंचायतों में इन 58,000 महिलाओं को जरूत के हिसाब से वर्गीकृत किया है उनको आवश्यकतानुसार विभाजित कर दिया है और आने वाले समय में और भी ग्रामीण शिक्षित महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएँगे
जिससे उत्तर प्रदेश राज्य की अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार किया जाएगा | इस बीसी सखी योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 30 महिलाओं का समूह बनाया जाएगा जिन्हें एक ग्राम पंचायत से स्थपित किया जाएगा एक बार जो महिलाएं इस BC Sakhi Yojana 2021 के अंतर्गत रोजगार प्राप्त करेगी उनको स्टाई फण्ड के रूप में 4000 रुपया दिए जाएँगे और साथ में बैंक की और से कमीशन के रूप से 6,000 से 8,000 रुपया की मदद राशी उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जाएगी |
Uttar Pradesh BC Sakhi Yojana 2021 Highlights
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना 2021 |
युजना का शुभारम्भ | योगी आदित्य नाथजी द्वारा |
उधेश्य | प्रदेश की ग्रामीण शिक्षित महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना |
लाभार्थी | up राज्य की सभी ग्रामीण महिलाऐं |
शुरू की गई | 20 अगस्त 2020 को |
वेतन राशी | 4000 + 6,000 = 10,000 प्रतिमाह |
कितनी ग्राम पंचायतो को लाभ प्रदान किया जाएगा | 682 ग्रामपंचायत |
कितनी महिलाओं को रोजगार या नोकरी मिलेगी | 58,000 महिलाओं को |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.up.srlm.bcselection |
उत्तर प्रदेश BC सखी योजना में सिलेक्शन कैसे होगा
यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत राज्य की केवल ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ही नोकरी के अवसर प्रदान किए जाएँगे इस योजना में प्रदेश की जो महिलाए कम से कम 10 वीं की परीक्षा को उत्तिरण किया है उनका ही सिलेक्शन किया जाएगा इस योजना के अंतर्गत चयनित महिलाओं को अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत में 30 महिलाओं का समूह बनाया जाएगा यह समूह राज्य के तैनात किए जाएँगे जिनका कार्य है राज्य की प्रत्येक पंचायत की महिलाओं को घर घर जाकर बैंक की और से जो सहायता मिलती है जैसे बैंक से पैसों को लेनदेन करना यह सुविधा उन गरीब महिलाओं को घर पर ही मिले यही कार्य इन बीसी सखी महिलाओ को इस योजना के अंतर्गत करना होगा

इसके लिय प्रदेश सरकार प्रति माह 4,000 रुपया की सहायता राशी प्रदान करेगी और साथ में जितने पैसों का लेनदेन एकदिन में किया है उन पर कमीशन के रूप में प्रदान किया जाएगा अगर हम कुल राशी की बात करे तो करीब 10,000 से 12,000 रुपया की सहायता राशी मिलेगी इसमें अगर आप भी select होना चाहती है तो आप नजदीकी बैंक सखा इ सम्पर्क करे या फिर coman service center से इन योजना के अंतर्गत apply करने के तरीके को जाने हमने भी इसका ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में बताया है लेकिन इस तरीके को जब आप follow करेंगे तो भी आप इसका आवेदन कर सकते है |
UP BC Sakhi Yojana की महिलाओं की सैलरी कितनी होगी
- प्रदेश सरकार राज्य की प्रत्येक ग्रामीण शिक्षित महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएगी |
- इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार करीब 58,000 से अधिक महिलाओं को बीसी सखी योजना के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध करवाएगी |
- सिलेक्टेड महिलाओं को राज्य सरकार की और से 4,000 रुपया की स्टाई फण्ड दिया जाएगा तथा साथ में बैंक द्वारा जितने रूपये का लेनदेन इन ग्रामीण ग्राम पंचायतो में हुआ है उस पर कमीशन होता है कुल राशी लगभग 10,000 से 12,000 के बिच मिलने वाली है
- इन महिलाओ को साथ में बैंक की लेनदे नए जो जरुरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जरूरत होती है उनके लिय अलग से 50,000 रुपया की मदद राशी भी प्रदान की जाएगी |
यूपी बीसी सखी योजना की कार्यविधि
- इन महिलाओं को प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर हर घर जाकर बैंक की सुविधा प्रदान करना है |
- जिन लोगों को बैंक लोन ऋण की आवश्यकता है उन्हें लोन की प्राप्ति करवाना है
- प्रदेश के जिन ग्रामीण परिआरो ने अभी तक लोन की राशी को समय पर भुगतान नही किया है उन्हें समझाना है |
- जिन महिलाओं का अभी तक बैंक में आकोउंत नही है उनका बैंक खता खुलवाना आवश्यक है |
Uttar Pradesh BC Sakhi Yojana 2021 की पात्रता व् दस्तावेज
- आवेदिका उत्तर प्रदेश राज्य की मूलनिवासी होना आवश्यक है
- महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र से होना जरुरी है |
- जो महिलाएं बीसी सखी योजना में आपली करना चाहती है उनकी शेक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होना आवश्यक है
- महिला का स्वयं का बैंक अकाउंट होना जरुरी है
- बीसी महिला का आधार कार्ड
- मुलनिवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पहह्चन पत्र / वोटर कार्ड
- बैंक अकाउंट number
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल number
UP बैंकिंग सखी योजना रजिस्ट्रेशन , BC Sakhi Yojana Online Panjikaran , BC सखी योजना ऑनलाइन पंजीकरण , Uttar Pradesh BC Sakhi Yojana 2021 , UP Banking Sakhi Scheme Online Form , BC सखी योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021, बीसी सखी योजना ऑनलाइन फॉर्म 2021 , BC Sakhi Yojana In Hindi, बैंक सखी योजना उत्तरप्रदेश 2021 का उधेश्य , उत्तर प्रदेश BC सखी योजना में सिलेक्शन कैसे होगा , UP BC Sakhi Yojana की महिलाओं की सैलरी कितनी होगी , यूपी बीसी सखी योजना की कार्यविधि , यूपी बीसी सखी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? ,
यूपी बीसी सखी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आज उत्तर प्रदेश राज्य की कोई भी इच्छुक महिला जो ग्रामीण क्षेत्र से है तथा जिन्होंने कम से कम 10 वीं की परीक्षा को उत्तिरण किया है और वे इस यूपी बीसी सखी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहती है तो वे निचे दिए गए दिशा निर्देशों को follow करे या फिर ऊपर बताए गए सभी कागजात को लेकर बैंक सखा पर पहुंचे |

आप ऐसा कीजिय की हमारे द्वारा जो link दिया है उस link पर click करे आप जैसे ही उस link पर click करेंगे तो आपको सीधा play store पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा वहां से आप अपे मोबाइल फोन में इस app को इंस्टोल कर लेना है |

उसके पश्चात् पूछी गई जानकारी को सही तरीके से भरना है और आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा एक बार इंस्टोल हो जाएगा सारी जानकारी आपको काफी सरल मिएगी |

3 thoughts on “BC सखी योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 | BC Sakhi Yojana Online Panjikaran”