उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021 | How to UP Bhayga Laxmi Yojana Registration

UP Bhayga Laxmi Yojana 2021 – Uttarpradesh Bhagya Laxmi Yojana 2021 उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथजी ने प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवार की बेटियों को वितीय सहायता देने के लिय उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 को शुरू किया है इस यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना पंजीयन फॉर्म 2022 के अंतर्गत प्रदेश की बेटियों के जन्म के उपरांत राज्य सरकार द्वारा निर्मित महिला बाल विकास मंत्रालय विकास प्राधिकरण की और से 50,000 रुपया की आर्थिक वितीय सहायता देने की घोषणा की है ताकि प्रदेश में बढ़ते हुए बाल कन्या भ्रूण हत्या को रोकने एवं बेटियों को समाज में सभी अधिकार प्राप्त करवाने के उधेश्य से शुरू की गई है

उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना पंजीयन फॉर्म 2022

Table of Contents

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना पंजीयन फॉर्म 2022

उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 में बेटियों के साथ – साथ बेटी की माँ को भी जन्म के उपरांत 51,00 रुपया की आर्थिक मदद प्रदान करने की घोषणा की है ताकि वे भी अपने बच्ची के जन्म के बाद अपने शरीरिक एवं मानसिक संतुलन को बनाए रखने के लिय जो जरुरी प्रोटीन , विटामिन्स , मिनरल्स एवं न्यूट्री चार्ज ले सके तो चलिय फ्रेंड्स आज हम जानते है उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना के लाभ , उधेश्य , पात्रता , दस्तावेज एवं आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि आपको online आवेदन करने में किसी प्रकार की प्रोबलम को नही देखना पड़े |

Uttarpradesh Bhagya Laxmi Yojana Online Registration 2021

Uttarpradesh Bhagya Laxmi Yojana 2021 जैसा की आप लोग जानते है की हमारे देश में बेटियों के प्रति जो बहुत सी गलत भावनाए है बेटी के जन्म लेते ही उनकी हत्या कर देते है क्योकि आज के समय में लोगों के पास रोजगार का आभाव है जिसके कारण बेटियों का पालन पोषण एवं उनकी शिक्षा का खर्च उठाना एक गरीब परिवार के लिय कितना मुश्किल है इन सभी बातो को ध्यान में रखकर उत्तरप्रदेश सरकार ने up bhagya laxmi yojana 2021 को शुरू किया है इस योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मकसद है की प्रदेश में जो परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है उनके परिवार में अगर बेटी का जन्म होता है |

Read Also – मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021 |

Uttarpradesh Bhagya Laxmi Yojana 2021

तो उन्हें महिला बाल विकास प्राधिकरण की और से 50,000 रुपया की आर्थिक सहायता राशी सीधे बेटी के बैंक अकाउंट में या उनके माता पिता के बैंक खाते में राज्य सरकार द्वारा वहां किया जाएगा और साथ में बेटी की माता को भी आर्थिक सहायता के रूप में 51,00 रुपया देने का भी ऐलान किया है राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Uttarpradesh Bhagya Laxmi Yojana 2021 में जो राशी 50,000 रुपया राज्य सरकार ने देने की घोषणा की है उस राशी को अलग-अलग भागों एवं चरणों में विभक्त किया गया है जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया है |

उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 की सहायता राशी किस प्रकार वितरण की जाएगी

UP Bhagya Laxmi Yojana 2022 के तहत प्रदेश सरकार द्वारा जो वितीय सहायता राशी है उसको अलग लग चरणों में विभाजित है ताकि एक मुश्त राशी न देकर अलग अलग देना है तो आप भी इस up bhagya laxmi yojana का लाभ लेना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास एक बैंक अकाउंट होना आवश्यक है चाहे अकाउंट आपका किसी भी बैंक से हो उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत दी जाने वाली 50,000 राशी में से जब बेटी कक्षा 1 में प्रवेश करने के उपरांत जब वे कक्षा 6 ठी में एडमिशन लेती है |

उस समय उनके माता – पिता के बैंक अकाउंट में सीधे 3,000 रुपया की राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी और बेटी का एडमिशन जब कक्षा 8 th में हो जाएगा तब दूसरी क़िस्त के रूप में 5,000 रुपया मिलेंगे और तीसरी क़िस्त जब बेटी कक्षा 10 th में एडमिशन करवाएगी तब 7,000 रुपया फिर से मिलेंगे और चोथी क़िस्त के रूप में जब बेटी का एडमिशन कक्षा 12 th में होगा तब उसको बैंक अकाउंट बेटी का सवम का होना आवश्यक है |

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021

उस समय उनको 8,000 रुपया की राशी वितरित की जाएगी इस प्रकार यह योजना लगातार हर साल बेटी के नाम पर राज्य सरकार द्वारा जब बिटिया की आयु 21 वर्ष पूर्ण हो जाएगी तब राज्य सरकार टोटल राशी आर्थिक सहयोग के रूप में 2 लाख रुपया उनके परिवार जनों को मदद के रूप में मिल जाएगी इससे प्रदेश की घटती महिला लिंगानुपात की दर पर रोक लगेगी और बेटियों के प्रति जो लोगों के समाज में गलत विचार है वो भी धीरे -धीरे खत्म हो जाएँगे |

Uttarpradesh Bhagya Laxmi Yojana 2021 Highlights

योजना का नाम उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2022
शुरू की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा
उधेश्य up राज्य के गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है
लाभार्थी उत्तरप्रदेश राज्य की सभी गरीब परिवार की बेटियां
आर्थिक सहयोग राशी 50,000 रुपया बेटी को
माँ को मिलने वाली आर्थिक सहयोग राशी 51,00 रुपया
किसके द्वारा जारी किया जाएगा महिला बाल विकास प्राधिकरण
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट link http://mahilakalyan.up.nic.in

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 आर्थिक सहयोग राशी चार्ट्स

क्रमांक संख्या कक्षा एडमिशन वितीय सहायता राशी
1 .बेटी के जन्म पर 3,000 रुपया
2 .कक्षा 6 th में एडमिशन 3,000 रुपया
3 .कक्षा 8 th में एडमिशन 5,000 रुपया
4 .कक्षा 10 th में एडमिशन 7,000 रुपया
5 .कक्षा 12 th में एडमिशन 8,000 रुपया
6 .आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर टोटल राशी – 2 लाख रुपया

उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 के लाभ क्या है | Uttarpradesh Bhagya Laxmi Yojana 2021

  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई भाग्य लक्ष्मी योजना का बेनिफिट उत्तरप्रदेश राज्य की स्थाई निवासी बेटियों को ही दिया जाएगा
  • इस उतरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको उसके लिय up bhagya laxmi yojana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर online registration करवाना होगा
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के उन परिवारों की बेटियों को वितीय सहायता प्रदान करेगी जो परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यतीत करते है उनकी बेटियों को लाभ प्रदान किया जाएगा
  • up bhagya laxmi yojana में बेटी को महिला बाल विकास प्राधिकरण की और से 50,000 रुपया की सहायता राशी और बेटी की माता को भी 51,00 रुपया की आर्थिक मदद वितरण करेगी
  • इस bhagya laxmi yojana का लाभ लेने के लिय आपको पहले बैंक अकाउंट open करवाना आवश्यक है
  • उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 के तहत जब बेटी का एडमिशन कक्षा 6 th में होगा तब 3,000 रुपया और कक्षा 8 th में 5,000 रुपया और कक्षा 10 th में होने पर 7,000 रुपया तथा कक्षा 12 th में होने पर 8,000 रुपया मिलेंगे
  • भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत जो दी जाने वाली राशी सम्पूर्ण तब मिलेगी जब बिटिया की आयु 21 वर्ष हो जाएगी तब उनको टोटल अमाउंट 2 लाख रुपया वहां किए जाएँगे
  • up सरकार द्वारा शुरू की गई उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियों तक ही सिमित है
  • इस योजना का लाभ उन्ही परिवार की बेटियों को दिया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपया से कम है और वे गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है
  • जिस परिवार के पास bpl राशन कार्ड है उन्ही को bhagya laxmi yojana 2022 में शामिल किया जाएगा

up bhagya laxmi yojana 2022 की आवश्यक पात्रता क्या है

  • उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ उत्तरप्रदेश राज्य की स्थाई निवासी बेटियों को ही दिया जाएगा
  • इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियों को ही दिया जाएगा
  • बेटी का जन्म राजकीय सरकारी हॉस्पिटल्स में होना अनिवार्य है
  • up bhagya laxmi yojana का लाभ उन्ही परिवार की बेटियों को दिया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपया या उससे कम है
  • राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली टोटल राशी लेने के लिय बालिका की शादी आपको 18 साल बाद ही करना होगा तभी आपको सम्पूर्ण राशी मिलेगी
  • भाग्य लक्ष्मी योजना का आवेदन करने से पहले बेटी की आयु कम से कम एक साल होना अनिवार्य है
  • बेटी के सभी टीकाकरण की प्रक्रिया एक साल के पूर्ण होने चाहिए
  • जो परिवार bpl कार्ड से और गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है उनकी बेटियों को शिक्षा एवं प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामलों को खत्म करने के लिय राज्य सरकार ने पहल की है

उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 के आवश्यक दस्तावेज ( documents )

  • बेटी के माता पिता दोनों के आधार कार्ड
  • बेटी के जन्म का हॉस्पिटल्स प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र ( 2 लाख रुपया से कम )
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड ( apl , bpl )
  • माता या पिता का बैंक अकाउंट
  • 12 th पास होने के बाद बेटी का बैंक अकाउंट
  • बेटी की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल number
  • पंजीकरण कार्ड
  • टीकाकरण कार्ड ( ममता कार्ड )

त्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2022 , How to UP Bhayga Laxmi Yojana Registration Form , Uttarpradesh Bhagya Laxmi Yojana 2022 , यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना 2022 , उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन , भाग्यलक्ष्मी योजना यूपी आवेदन फॉर्म , UP Bhagya Laxmi In Hindi , भाग्य लक्ष्मी योजना उत्तर प्रदेश अप्लाई , Uttarpradesh Bhagya Laxmi Yojana Online Registration 2021 | यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना पंजीयन फॉर्म 2022 , UP Bhagya Laxmi Yojana Panjiyan Form 2022 ,

उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कैसे करे

Uttarpradesh Bhagya Laxmi Yojana 2022 up राज्य के कोई भी इच्छुक नागरिक परिवार जो इस up bhagya laxmi yojana 2022 के तहत online registration या पंजीकरण करवाना चाहते है तो आप निचे बताए गए स्टेप्स को follow करे ताकि आवेदन करते समय कोई भी प्रकार की गलतियाँ ना हो

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता को महिला बाल विकास प्राधिकरण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021
  • इसके बाद जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएँगे तो इस वेबसाइट का home page open हो जाएगा जिसमे आपको योजना से जुडी जानकारी एवं कुछ आवश्यक शर्ते एवं documents की जानकारी के बारे में guide लाइन बताई गई है
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर बहुत सी जानकारी है जो इस योजना से जुडी है इसमें से आपको application for the new registration का विकल्प है उस पर click करना होता है
  • इसके बाद आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म page open हो जाएगा जिसमे सभी जानकरी भरने के option मिलते है

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना पंजीयन फॉर्म 2022

उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म 2021
  • इस फॉर्म में आवेदक के नाम , पिता का नाम , अधर number , जन्म तिथि और address आधी को सही तरीके से भरना होता है
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको निचे स्क्रोल करने पर submit button का option दिखाई देगा उस पर click करना है
  • आप जैसे ही submit button पर click करते है तो आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा ओए आपके मोबाइल number पर महिला बाल विकास प्राधिकरण की और से massege दिया जाएगा

उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 हेल्पलाइन नंबर | Uttarpradesh Bhagya Laxmi Yojana 2021

फ्रेंड्स हमने आपको up bhagya laxmi yojana की सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से बताने की कोशिश की है अगर आपको दी गई जानकारी से अलग भी किसी प्रकार से सवालों के जवाब लेने है तो राज्य सरकार नए helpline number की सुविधा भी प्रदान की है यह सेवा 24*7 हर घंटे उपलब्ध है आप जब चाहे इन number पर कॉल करके पूछ सकते है

उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना helpline number 2021